देशभर में आज रात 8 बजे तक 12.76 लाख लोगों को कोरोना वैक्सीन की डोज दी गई. अब तक पूरे देश में 7 करोड़ लोगों को टीका लगाया जा चुका है. देश में टीकाकरण का आज 77वां दिन था.
महाराष्ट्र में आज कोरोना के 47,827 नए केस सामने आए हैं. साथ ही आज 202 मरीजों की मौत हो गई. राज्य में मृत्यु दर 1.91 फीसदी है. वहीं मुंबई में कोरोना के 8,832 नए मामले सामने आए जबकि 5,352 मरीज डिस्चार्ज हुए. इस दौरान मुंबई में 20 मरीजों की मौत हो गई.
वाराणसी में कोरोना के 223 नए मामले सामने आए हैं
कोरोना को लेकर इलाहाबाद हाईकोर्ट की व्यवस्था की नई गाइडलाइन जारी की गई है, सिर्फ जरूरी मैटर आनलाइन सुने जाएंगे.
महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे ने कहा कि लॉकडाउन से अर्थव्यवस्था खराब होगी. हमें धैर्य के साथ एकजुट होकर कोरोना से लड़ना होगा. अब 500 लैब में कोरोना की जांच हो सकेगी.
दिल्ली में 3594 नए कोरोना केस, 9 लोगों ने तोड़ा दम, सीएम केजरीवाल बोले- नहीं लगेगा लॉकडाउन
कोरोना के बढ़ते मामले के बीच मुंबई से अहमदाबाद तक चलने वाली तेजस एक्सप्रेस को 30 अप्रैल तक स्थगित कर दिया गया है.
दिल्ली की तिहाड़ जेल में 5 अप्रैल से कैदी अपने परिवारों वालों से मुलाकात नहीं कर पाएंगे. अगले आदेश तक मुलाकात बंद कर दी गई है. कोरोना के बढ़ते प्रकोप को देखते इसे बंद कर दिया गया है.
जम्मू कश्मीर में कोरोना के 517 नए मामले सामने आए हैं. 171 रिकवरी हुई है और 5 मौतें दर्ज की गई हैं. अब तक कुल 1,31,938 मामले सामने आ चुके हैं, कुल रिकवरी 1,26,720 हुई है. सक्रिय मामले 3,215 हैं और 2003 मौतें हो चुकी हैं.
केरल में आज 2506 कोरोना के नए मामले सामने आए हैं. कुल 26,407 एक्टिव केस हैं और अब तक कुल 10,98,526 मरीज रिकवर हो चुके हैं.
आंध्र प्रदेश में पिछले 24 घंटे में कोरोना के 1288 नए मामले सामने आए हैं. 610 रिकवरी हुई है और 5 मौतें दर्ज की गई है. अब तक कुल 9,04,548 मामले हो चुके हैं. 8,88,508 कुल रिकवरी हुई है, कुल सक्रिय मामले 8,815 हैं और 7,225 मौतें दर्ज की गई हैं.
महाराष्ट्र के नागपुर जिले में पिछले 24 घंटे में कोरोना के 4,108 नए मामले सामने आए हैं. 3,214 लोग डिस्चार्ज हुए हैं और 60 लोगों की मौत दर्ज की गई है. अब तक कुल 2,33,776 मामले हो चुके हैं. 1,87,751 कुल डिस्चार्ज हुए हैं, कुल 40,807 सक्रिय मामले हैं और 5,281 मौतें दर्ज की गई हैं.
कोरोना महामारी की वजह से अहमदाबाद और मुंबई सेंट्रल के बीच चलने वाली तेजस एक्सप्रेस (ट्रेन नंबर 82902/82901) को एक महीने के लिए रद्द कर दिया गया है.
दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने कहा कि दिल्ली में लॉकडाउन नहीं लगेगा. उन्होंने कहा कि दिल्ली में कोरोना की चौथी लहर है. 16 मार्च को 425 केस थे, आज 3 हजार 583 केस आएंगे. दिल्ली में तेजी के साथ कोरोना मामले बढ़ रहे हैं, जो चिंता की बात है. इस बार की लहर पिछली लहर से कम गंभीर है. ICU में अक्टूबर के मुकाबले आज कम मरीज भर्ती हो रहे हैं, तब 40 मौतें हो रही थीं, आज 10 मौत हो रही हैं. सरकार लॉकडाउन का विचार नही कर रही है.
सूरत नगर निगम ने कोविड 19 से जुड़े सभी कर्मचारियों की छुट्टी 30 अप्रैल तक कैंसल कर दी है.
DMRC ने ट्वीट कर बताया, 'मेट्रो के दिशानिर्देशों का पालन किया जा रहा है कि नहीं यह सुनिश्चित करने के लिए दिल्ली मेट्रो के फ्लाइंग स्क्वॉड ने 1 अप्रैल 2021 को 529 यात्रियों को फेस मास्क ठीक से न पहनने और सामाजिक दूरियों का पालन करने के लिए दंडित किया है. DMRC ने सभी से सारे प्रोटोकॉल का पालन करने के लिए कहा है.'
उत्तराखंड के कैबिनेट मंत्री गणेश जोशी कोरोना पॉजिटिव हुए.
मुंबई की मेयर किशोरी पेडनेकर ने कहा, 'मुंबई में मामले रोज बढ़ रहे हैं, यह चिंता का विषय है। उछाल के कारण बेड और वेंटिलेटर की कमी भी देखी जा रही है. हम मार्च से लोगों से अपील कर रहे थे लेकिन वे लापरवाही दिखा रहे हैं. कोई भी लॉकडाउन नहीं चाहता है, लेकिन जिस तरह से मामले बढ़ रहे हैं और स्वास्थ्य के बुनियादी ढांचे पर दबाव बना रहे हैं, उसे ध्यान में रखते हुए कुछ सख्त उपाय करने होंगे.'
मुंबई की मेयर किशोरी पेडनेकर ने कहा, 'महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे आज शाम 8:30 बजे राज्य के लोगों को संबोधित करेंगे.'
आज रॉबर्ट वाड्रा कोरोना पॉजिटिव हुए. उनके कोरोना से संक्रमित होने पर उनकी पत्नी कांग्रेस की महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा ने खुद को सेल्फ आइसोलेट किया और टेस्ट करवाया. प्रियंका गांधी की कोरोना रिपोर्ट नेगिटिव आई है. रॉबर्ट वाड्रा ने कहा है कि सौभाग्य से इन दिनों बच्चे हमारे साथ नहीं हैं और घर पर बाकी के सभी लोगों की रिपोर्ट नेगिटिव आई है.
पुणे मंडल के आयुक्त सौरभ राव ने कहा है कि पुणे में कल से यानी 3 अप्रैल से शाम 6 बजे से सुबह 6 बजे तक 12 घंटे का कर्फ्यू रहेगा. अगले शुक्रवार यानी 1 हफ्ते बाद स्थिति की समीक्षा की जाएगी. बार, होटल, रेस्टोरेंट सब बंद रहेंगे. बस होम डिलीवरी की सुविधा चालू रहेगी. अंतिम संस्कार और शादियों को छोड़कर किसी भी सार्वजनिक समारोह की अनुमति नहीं होगी. अंतिम संस्कार में अधिकतम 20 लोग और शादियों में 50 लोगों के शामिल होने की ही अनुमति है.
संभागीय आयुक्त सौरव राव ने कहा कि पुणे जिले में 18 वर्ष और उससे अधिक आयु के 76 लाख लोग हैं और आने वाले 100 दिनों में इनको भी टीका लगाया जाएगा.
पिछले 24 घंटे में जिन 12 जगहों से 1 भी मौत दर्ज नहीं की गई है वे है: ओडिशा, लद्दाख, दमन और दीव, दादरा नगर हवेली, नागालैंड, मणिपुर, त्रिपुरा, सिक्किम, मेघालय, मिजोरम, अरुणाचल प्रदेश, लक्षद्वीप और अंडमान और निकोबार द्वीप.
पिछले 24 घंटे में 5 राज्यों से 78 % एक्टिव केस सामने आए हैं. वे राज्य हैं: महाराष्ट्र, पंजाब, छत्तीसगढ़, केरल और कर्नाटक.
पिछले 24 घंटे में 469 मौतें दर्ज की गई हैं. 83 % मौतें जिन 6 राज्यों से है वे हैं: महाराष्ट्र, पंजाब, छत्तीसगढ़, तमिलनाडु, कर्नाटक और मध्य प्रदेश.
कोरोना के संक्रमण को देखते हुए यूपी सरकार ने बड़ा फैसला किया है. कक्षा 1 से 8 तक के स्कूल 11 अप्रैल तक बंद करने के निर्देश दिए गए हैं. सभी सरकारी और प्राइवेट स्कूल 11 अप्रैल तक बंद रहेंगे. बाकि स्कूलों को कोविड प्रोटोकोल का सख्ती से पालन करने के निर्देश दिए गए हैं. 4 अप्रैल तक बंद की अवधि को 11 अप्रैल तक बढ़ाया गया है.
महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री अजित पवार ने कोरोना की स्थिति पर वरिष्ठ अधिकारियों के साथ पुणे में बैठक की.
कोरोना वायरस से संक्रमित सचिन तेंदुलकर ने ट्वीट कर बताया कि उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है. उन्होंने ट्वीट किया, 'आपकी शुभकामनाओं और प्रार्थनाओं के लिए धन्यवाद. चिकित्सीय सलाह के तहत एहतियात के रूप में मुझे अस्पताल में भर्ती कराया गया है. मुझे कुछ दिनों में घर वापस आने की उम्मीद है. ध्यान रखें और सभी सुरक्षित रहें. विश्व कप जीत की 10वीं वर्षगांठ पर सभी भारतीयों और मेरे साथियों को बधाई.' सचिन ने 27 मार्च को ट्वीट कर जानकारी दी थी कि वो कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं.
कोरोना को लेकर अब तक ये कहा जा रहा था कि बच्चों की इम्युनिटी अच्छी होने की वजह से कोरोना वायरस का संक्रमण बच्चों में कम होता है, लेकिन वडोदरा में अब कोरोना वायरस का संक्रमण बच्चों में भी देखने मिल रहा है, जिस वजह से अब बच्चों के लिए नया कोविड केयर सेन्टर शुरू किया गया है. यहां दिन के 5 से ज्यादा कोरोना संक्रमित बच्चे आ रहे हैं. वडोदरा के सबसे बड़े सरकारी अस्पताल की हेड डॉ. शील का कहना है कि फिलहाल वडोदरा में दो ट्विन्स बच्चे और दूसरे कोरोना संक्रमित बच्चों को लाया गया है.
बिहार में कोरोना वायरस के 488 नए मरीज सामने आए हैं. पटना में सबसे अधिक 174 केस मिले हैं. पिछले ढाई महीने में कोरोना वायरस के मरीजों की ये सबसे बड़ी संख्या है.
लखनऊ में जिला जज व सीजीएम सहित लगभग 20 लोग कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं. इसके बाद लखनऊ के अधीन आने वाली सभी अदालतों को 2 दिन के लिए बंद कर दिया गया है. इसके साथ ही न्यायालय में सैनिटाइजेशन का काम भी शुरू कर दिया गया है. लखनऊ में फौजदारी के 2 और 3 अप्रैल के मामलों की सुनवाई अब 8 और 9 अप्रैल को की जा सकेगी. दीवानी मामलों की सुनवाई 19 और 20 अप्रैल को की जाएगी.
महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे राज्य में कोरोना के बिगड़ते हालात को देखते हुए आज शाम 4:30 बजे अधिकारियों के साथ एक उच्च-स्तरीय बैठक करेंगे.
केंद्रीय कैबिनेट सचिव आज उन 11 राज्यों के प्रतिनिधियों के साथ बैठक करेंगे जिनमें कोरोना वायरस के मामलों में बढ़ोतरी हो रही है.
भारतीय चिकित्सा अनुसंधान परिषद (ICMR) के अनुसार, 1 अप्रैल तक देशभर में कोविड 19 के 24,59,12,587 टेस्ट हो चुके हैं. कल 11,13,966 कोरोना टेस्ट हुए.
देश में कोरोना वायरस टीकाकरण अभियान तेजी से जारी है. अभी तक देश में कोरोना वैक्सीन की 6,87,89,138 खुराकें दी जा चुकी हैं. पिछले 24 घंटे में 36,71,242 डोज दी जा चुकी हैं.
भारत में पिछले 24 घंटे में कोविड 19 के 81,466 नए मामले आने के बाद कुल पॉजिटिव मामलों की संख्या 1,23,03,131 हुई. 469 नई मौतों के बाद कुल मौतों की संख्या 1,63,396 हो गई है. देश में सक्रिय मामलों की कुल संख्या 6,14,696 है और डिस्चार्ज हुए मामलों की कुल संख्या 1,15,25,039 है.