Advertisement

Coronavirus Updates: महाराष्ट्र में 47 हजार से ज्यादा नए केस, 202 मरीजों की हुई मौत

aajtak.in | नई दिल्ली | 03 अप्रैल 2021, 12:26 AM IST

Covid-19 Cases in India Updates: देश में कोरोना वायरस के मामले अब काफी तेजी से बढ़ रहे हैं. एक लंबे समय बाद और इस साल पहली बार नए मामले 81,000 से ज्यादा सामने आए हैं. पिछले 24 घंटों में देशभर में कोरोना वायरस से 469 मौतें हुई हैं. ये आंकड़ा भी इस साल पहली बार इतना ऊपर गया है. इसी के देखते हुए पुणे में कल यानी 3 अप्रैल से शाम 6 बजे से सुबह 6 बजे तक 12 घंटे का नाइट कर्फ्यू रहेगा और 1 हफ्ते बाद स्थिति की समीक्षा की जाएगी. कोरोना वायरस से जुड़े अपडेट्स के लिए इस पेज पर बने रहें.

11:55 PM (3 वर्ष पहले)

हरियाणा में 1,861 नए केस

Posted by :- Surendra Verma
10:29 PM (3 वर्ष पहले)

आज 12.76 लाख डोज

Posted by :- Surendra Verma

देशभर में आज रात 8 बजे तक 12.76 लाख लोगों को कोरोना वैक्सीन की डोज दी गई. अब तक पूरे देश में 7 करोड़ लोगों को टीका लगाया जा चुका है. देश में टीकाकरण का आज 77वां दिन था.

9:25 PM (3 वर्ष पहले)

महाराष्ट्र में 47 हजार से ज्यादा केस

Posted by :- Surendra Verma

महाराष्ट्र में आज कोरोना के 47,827 नए केस सामने आए हैं. साथ ही आज 202 मरीजों की मौत हो गई. राज्य में मृत्यु दर 1.91 फीसदी है. वहीं मुंबई में कोरोना के 8,832 नए मामले सामने आए जबकि 5,352 मरीज डिस्चार्ज हुए. इस दौरान मुंबई में 20 मरीजों की मौत हो गई.

9:08 PM (3 वर्ष पहले)

वाराणसी में 223 नए केस

Posted by :- Surendra Verma

वाराणसी में कोरोना के 223 नए मामले सामने आए हैं

Advertisement
8:52 PM (3 वर्ष पहले)

HC में नई गाइडलाइन

Posted by :- Surendra Verma

कोरोना को लेकर इलाहाबाद हाईकोर्ट की व्यवस्था की नई गाइडलाइन जारी की गई है, सिर्फ जरूरी मैटर आनलाइन सुने जाएंगे.

8:39 PM (3 वर्ष पहले)

लॉकडाउन से अर्थव्यवस्था खराब होगीः उद्धव

Posted by :- Surendra Verma

महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे ने कहा कि लॉकडाउन से अर्थव्यवस्था खराब होगी. हमें धैर्य के साथ एकजुट होकर कोरोना से लड़ना होगा. अब 500 लैब में कोरोना की जांच हो सकेगी. 

6:59 PM (3 वर्ष पहले)
6:56 PM (3 वर्ष पहले)

जम्मू-कश्मीर में 500 से ज्यादा कोरोना केस

Posted by :- Surendra Verma
6:55 PM (3 वर्ष पहले)

तेजस एक्सप्रेस 30 तक स्थगित

Posted by :- Surendra Verma

कोरोना के बढ़ते मामले के बीच मुंबई से अहमदाबाद तक चलने वाली तेजस एक्सप्रेस को 30 अप्रैल तक स्थगित कर दिया गया है.

Advertisement
6:47 PM (3 वर्ष पहले)

नागपुर में 4 हजार से ज्यादा केस

Posted by :- Surendra Verma
6:46 PM (3 वर्ष पहले)

तिहाड़ जेल में मुलाकात पर बैन

Posted by :- Surendra Verma

दिल्ली की तिहाड़ जेल में 5 अप्रैल से कैदी अपने परिवारों वालों से मुलाकात नहीं कर पाएंगे. अगले आदेश तक मुलाकात बंद कर दी गई है. कोरोना के बढ़ते प्रकोप को देखते इसे बंद कर दिया गया है.

6:14 PM (3 वर्ष पहले)

J&K Corona Case: 517 नए मामले

Posted by :- Pooja Saha

जम्मू कश्मीर में कोरोना के 517 नए मामले सामने आए हैं. 171 रिकवरी हुई है और 5 मौतें दर्ज की गई हैं. अब तक कुल 1,31,938 मामले सामने आ चुके हैं, कुल रिकवरी 1,26,720 हुई है. सक्रिय मामले 3,215 हैं और 2003 मौतें हो चुकी हैं.

 

6:09 PM (3 वर्ष पहले)

Kerala Corona Case: 2506 नए मामले

Posted by :- Pooja Saha

केरल में आज 2506 कोरोना के नए मामले सामने आए हैं. कुल 26,407 एक्टिव केस हैं और अब तक कुल 10,98,526 मरीज रिकवर हो चुके हैं.

 

6:05 PM (3 वर्ष पहले)

Andhra Pradesh Corona Case: 1288 नए मामले

Posted by :- Pooja Saha

आंध्र प्रदेश में पिछले 24 घंटे में कोरोना के 1288 नए मामले सामने आए हैं. 610 रिकवरी हुई है और 5 मौतें दर्ज की गई है. अब तक कुल 9,04,548 मामले हो चुके हैं. 8,88,508 कुल रिकवरी हुई है, कुल सक्रिय मामले 8,815 हैं और 7,225 मौतें दर्ज की गई हैं.

 

Advertisement
6:01 PM (3 वर्ष पहले)

Nagpur Corona Case: 4,108 नए मामले

Posted by :- Pooja Saha

महाराष्ट्र के नागपुर जिले में पिछले 24 घंटे में कोरोना के 4,108 नए मामले सामने आए हैं. 3,214 लोग डिस्चार्ज हुए हैं और 60 लोगों की मौत दर्ज की गई है. अब तक कुल 2,33,776 मामले हो चुके हैं. 1,87,751 कुल डिस्चार्ज हुए हैं, कुल 40,807 सक्रिय मामले हैं और 5,281 मौतें दर्ज की गई हैं.

 

5:56 PM (3 वर्ष पहले)

तेजस एक्सप्रेस एक महीने के लिए रद्द

Posted by :- Pooja Saha

कोरोना महामारी की वजह से अहमदाबाद और मुंबई सेंट्रल के बीच चलने वाली तेजस एक्सप्रेस (ट्रेन नंबर 82902/82901) को एक महीने के लिए रद्द कर दिया गया है.

5:12 PM (3 वर्ष पहले)

Coronavirus in Delhi: केजरीवाल ने कहा- दिल्ली में नहीं होगा लॉकडाउन

Posted by :- Pooja Saha

दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने कहा कि दिल्ली में लॉकडाउन नहीं लगेगा. उन्होंने कहा कि दिल्ली में कोरोना की चौथी लहर है. 16 मार्च को 425 केस थे, आज 3 हजार 583 केस आएंगे. दिल्ली में तेजी के साथ कोरोना मामले बढ़ रहे हैं, जो चिंता की बात है. इस बार की लहर पिछली लहर से कम गंभीर है.  ICU में अक्टूबर के मुकाबले आज कम मरीज भर्ती हो रहे हैं, तब 40 मौतें हो रही थीं, आज 10 मौत हो रही हैं. सरकार लॉकडाउन का विचार नही कर रही है.

4:49 PM (3 वर्ष पहले)

Surat: कोविड 19 से जुड़े सभी कर्मचारियों की छुट्टी रद्द

Posted by :- Pooja Saha

सूरत नगर निगम ने कोविड 19 से जुड़े सभी कर्मचारियों की छुट्टी 30 अप्रैल तक कैंसल कर दी है.

4:38 PM (3 वर्ष पहले)

DMRC ने ठीक से मास्क न पहनने के लिए 529 यात्रियों को दंडित किया

Posted by :- Pooja Saha

DMRC ने ट्वीट कर बताया, 'मेट्रो के दिशानिर्देशों का पालन किया जा रहा है कि नहीं यह सुनिश्चित करने के लिए दिल्ली मेट्रो के फ्लाइंग स्क्वॉड ने 1 अप्रैल 2021 को 529 यात्रियों को फेस मास्क ठीक से न पहनने और सामाजिक दूरियों का पालन करने के लिए दंडित किया है. DMRC ने सभी से सारे प्रोटोकॉल का पालन करने के लिए कहा है.'

 

 

Advertisement
4:28 PM (3 वर्ष पहले)

कैबिनेट मंत्री गणेश जोशी कोरोना संक्रमित

Posted by :- Pooja Saha

उत्तराखंड के कैबिनेट मंत्री गणेश जोशी कोरोना पॉजिटिव हुए.

3:40 PM (3 वर्ष पहले)

कुछ सख्त उपाय करने होंगे: मुंबई की मेयर

Posted by :- Pooja Saha

मुंबई की मेयर किशोरी पेडनेकर ने कहा, 'मुंबई में मामले रोज बढ़ रहे हैं, यह चिंता का विषय है। उछाल के कारण बेड और वेंटिलेटर की कमी भी देखी जा रही है. हम मार्च से लोगों से अपील कर रहे थे लेकिन वे लापरवाही दिखा रहे हैं. कोई भी लॉकडाउन नहीं चाहता है, लेकिन जिस तरह से मामले बढ़ रहे हैं और स्वास्थ्य के बुनियादी ढांचे पर दबाव बना रहे हैं, उसे ध्यान में रखते हुए कुछ सख्त उपाय करने होंगे.'

3:32 PM (3 वर्ष पहले)

8:30 बजे लोगों को संबोधित करेंगे ठाकरे

Posted by :- Pooja Saha

मुंबई की मेयर किशोरी पेडनेकर ने कहा, 'महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे आज शाम 8:30 बजे राज्य के लोगों को संबोधित करेंगे.'

 

2:05 PM (3 वर्ष पहले)

रॉबर्ट वाड्रा हुए कोरोना पॉजिटिव

Posted by :- Pooja Saha

आज रॉबर्ट वाड्रा कोरोना पॉजिटिव हुए. उनके कोरोना से संक्रमित होने पर उनकी पत्नी कांग्रेस की महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा ने खुद को सेल्फ आइसोलेट किया और टेस्ट करवाया. प्रियंका गांधी की कोरोना रिपोर्ट नेगिटिव आई है. रॉबर्ट वाड्रा ने कहा है कि सौभाग्य से इन दिनों बच्चे हमारे साथ नहीं हैं और घर पर बाकी के सभी लोगों की रिपोर्ट नेगिटिव आई है.

 

1:56 PM (3 वर्ष पहले)

पुणे में कल से 1 हफ्ते के लिए 12 घंटे का कर्फ्यू

Posted by :- Pooja Saha


पुणे मंडल के आयुक्त सौरभ राव ने कहा है कि पुणे में कल से यानी 3 अप्रैल से शाम 6 बजे से सुबह 6 बजे तक 12 घंटे का कर्फ्यू रहेगा. अगले शुक्रवार यानी 1 हफ्ते बाद स्थिति की समीक्षा की जाएगी. बार, होटल, रेस्टोरेंट सब बंद रहेंगे. बस होम डिलीवरी की सुविधा चालू रहेगी. अंतिम संस्कार और शादियों को छोड़कर किसी भी सार्वजनिक समारोह की अनुमति नहीं होगी. अंतिम संस्कार में अधिकतम 20 लोग और शादियों में 50 लोगों के शामिल होने की ही अनुमति है.

 

Advertisement
1:46 PM (3 वर्ष पहले)

पुणे में 18 वर्ष से अधिक लोगों को भी लगेगी वैक्सीन

Posted by :- Pooja Saha

संभागीय आयुक्त सौरव राव ने कहा कि पुणे जिले में 18 वर्ष और उससे अधिक आयु के 76 लाख लोग हैं और आने वाले 100 दिनों में इनको भी टीका लगाया जाएगा.

1:33 PM (3 वर्ष पहले)

इन 12 राज्यों/केंद्र शासित प्रदेशों से एक भी मौत नहीं

Posted by :- Pooja Saha

पिछले 24 घंटे में जिन 12 जगहों से 1 भी मौत दर्ज नहीं की गई है वे है: ओडिशा, लद्दाख, दमन और दीव, दादरा नगर हवेली, नागालैंड, मणिपुर, त्रिपुरा, सिक्किम, मेघालय, मिजोरम, अरुणाचल प्रदेश, लक्षद्वीप और अंडमान और निकोबार द्वीप.

12:39 PM (3 वर्ष पहले)

Corona Active Case: 5 राज्यों से 78% एक्टिव केस

Posted by :- Pooja Saha

पिछले 24 घंटे में 5 राज्यों से 78 % एक्टिव केस सामने आए हैं. वे राज्य हैं: महाराष्ट्र, पंजाब, छत्तीसगढ़, केरल और कर्नाटक.

78% Active Case from these 5 States
12:33 PM (3 वर्ष पहले)

इन 6 राज्यों से 83% मौतें

Posted by :- Pooja Saha

पिछले 24 घंटे में 469 मौतें दर्ज की गई हैं. 83 % मौतें जिन 6 राज्यों से है वे हैं: महाराष्ट्र, पंजाब, छत्तीसगढ़, तमिलनाडु, कर्नाटक और मध्य प्रदेश.

83% New Deaths from these 6 States
12:14 PM (3 वर्ष पहले)

UP: कक्षा 8 तक स्कूल 11 अप्रैल तक बंद

Posted by :- Pooja Saha

कोरोना के संक्रमण को देखते हुए यूपी सरकार ने बड़ा फैसला किया है. कक्षा 1 से 8 तक के स्कूल 11 अप्रैल तक बंद करने के निर्देश दिए गए हैं. सभी सरकारी और प्राइवेट स्कूल 11 अप्रैल तक बंद रहेंगे. बाकि स्कूलों को कोविड प्रोटोकोल का सख्ती से पालन करने के निर्देश दिए गए हैं. 4 अप्रैल तक बंद की अवधि को 11 अप्रैल तक बढ़ाया गया है.

Advertisement
12:00 PM (3 वर्ष पहले)

अजित पवार ने कोरोना की समीक्षा की

Posted by :- Pooja Saha

महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री अजित पवार ने कोरोना की स्थिति पर वरिष्ठ अधिकारियों के साथ पुणे में बैठक की.

 

11:12 AM (3 वर्ष पहले)

सचिन तेंदुलकर अस्पताल में भर्ती

Posted by :- Pooja Saha

कोरोना वायरस से संक्रमित सचिन तेंदुलकर ने ट्वीट कर बताया कि उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है. उन्होंने ट्वीट किया, 'आपकी शुभकामनाओं और प्रार्थनाओं के लिए धन्यवाद. चिकित्सीय सलाह के तहत एहतियात के रूप में मुझे अस्पताल में भर्ती कराया गया है. मुझे कुछ दिनों में घर वापस आने की उम्मीद है. ध्यान रखें और सभी सुरक्षित रहें. विश्व कप जीत की 10वीं वर्षगांठ पर सभी भारतीयों और मेरे साथियों को बधाई.' सचिन ने 27 मार्च को ट्वीट कर जानकारी दी थी कि वो कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं.

 

11:02 AM (3 वर्ष पहले)

वडोदरा: नवजात बच्चे कोरोना से संक्रमित

Posted by :- Pooja Saha

कोरोना को लेकर अब तक ये कहा जा रहा था कि बच्चों की इम्युनिटी अच्छी होने की वजह से कोरोना वायरस का संक्रमण बच्चों में कम होता है, लेकिन वडोदरा में अब कोरोना वायरस का संक्रमण बच्चों में भी देखने मिल रहा है, जिस वजह से अब बच्चों के लिए नया कोविड केयर सेन्टर शुरू किया गया है. यहां दिन के 5 से ज्यादा कोरोना संक्रमित बच्चे आ रहे हैं. वडोदरा के सबसे बड़े सरकारी अस्पताल की हेड डॉ. शील का कहना है कि फिलहाल वडोदरा में दो ट्विन्स बच्चे और दूसरे कोरोना संक्रमित बच्चों को लाया गया है.

10:53 AM (3 वर्ष पहले)

Coronavirus in Bihar: बिहार में कोरोना के 488 नए मरीज

Posted by :- Pooja Saha

बिहार में कोरोना वायरस के 488 नए मरीज सामने आए हैं. पटना में सबसे अधिक 174 केस मिले हैं. पिछले ढाई महीने में कोरोना वायरस के मरीजों की ये सबसे बड़ी संख्या है.

10:42 AM (3 वर्ष पहले)

लखनऊ: कोरोना की वजह से सभी कोर्ट 2 दिन के लिए बंद

Posted by :- Pooja Saha

लखनऊ में जिला जज व सीजीएम सहित लगभग 20 लोग कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं. इसके बाद लखनऊ के अधीन आने वाली सभी अदालतों को 2 दिन के लिए बंद कर दिया गया है. इसके साथ ही न्यायालय में सैनिटाइजेशन का काम भी शुरू कर दिया गया है. लखनऊ में फौजदारी के 2 और 3 अप्रैल के मामलों की सुनवाई अब 8 और 9 अप्रैल को की जा सकेगी. दीवानी मामलों की सुनवाई 19 और 20 अप्रैल को की जाएगी.

Advertisement
10:39 AM (3 वर्ष पहले)

कोरोना को लेकर मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे की आज बैठक

Posted by :- Pooja Saha

महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे राज्य में कोरोना के बिगड़ते हालात को देखते हुए आज शाम 4:30 बजे अधिकारियों के साथ एक उच्च-स्तरीय बैठक करेंगे.

 

10:37 AM (3 वर्ष पहले)

कोरोना को लेकर 11 राज्यों के साथ केंद्र की बैठक

Posted by :- Pooja Saha

केंद्रीय कैबिनेट सचिव आज उन 11 राज्यों के प्रतिनिधियों के साथ बैठक करेंगे जिनमें कोरोना वायरस के मामलों में बढ़ोतरी हो रही है.

 

10:34 AM (3 वर्ष पहले)

Corona Testing in India: कल 11 लाख से ज्यादा कोरोना टेस्ट हुए

Posted by :- Pooja Saha

भारतीय चिकित्सा अनुसंधान परिषद (ICMR) के अनुसार, 1 अप्रैल तक देशभर में कोविड 19 के 24,59,12,587 टेस्ट हो चुके हैं. कल 11,13,966 कोरोना टेस्ट हुए.

 

10:32 AM (3 वर्ष पहले)

Vaccination in India: 7 करोड़ के करीब टीक लगे

Posted by :- Pooja Saha

देश में कोरोना वायरस टीकाकरण अभियान तेजी से जारी है. अभी तक देश में कोरोना वैक्सीन की 6,87,89,138 खुराकें दी जा चुकी हैं. पिछले 24 घंटे में 36,71,242 डोज दी जा चुकी हैं.

10:30 AM (3 वर्ष पहले)

Coronavirus Cases in India: कोरोना के 81,000 से ज्यादा नए मामले, 469 मौतें

Posted by :- Pooja Saha

भारत में पिछले 24 घंटे में कोविड 19 के 81,466 नए मामले आने के बाद कुल पॉजिटिव मामलों की संख्या 1,23,03,131 हुई. 469 नई मौतों के बाद कुल मौतों की संख्या 1,63,396 हो गई है. देश में सक्रिय मामलों की कुल संख्या 6,14,696 है और डिस्चार्ज हुए मामलों की कुल संख्या 1,15,25,039 है.