Advertisement

Coronavirus Updates: देश में कोरोना के 89 हजार से अधिक नए केस, पिछले 24 घंटे में 714 मौतें

aajtak.in | नई दिल्ली | 03 अप्रैल 2021, 10:33 AM IST

Covid-19 Cases in India Updates: कोरोना वायरस की महामारी फिर तेजी से फैलने लगी है. हर दिन कोरोना के नये मामले नया रिकॉर्ड बना रहे हैं. देश में एक दिन में 89 हजार 129 नए केस सामने आए हैं. देश में इस समय 6 लाख 58 हजार 909 एक्टिव केस हैं. कोरोना के कारण अब तक 1 लाख 64 हजार 110 लोगों की मौत हो चुकी है. एक दिन पहले भी देश में 81 हजार से अधिक नए मामले सामने आए थे.

हाइलाइट्स

  • कोरोना के मामले हर दिन बना रहे नया रिकॉर्ड
  • एक दिन में आए 89 हजार से ज्यादा नए केस
  • देश में 6 लाख 58 हजार से अधिक एक्टिव केस
  • कोरोना से अब तक 1 लाख 64 हजार से ज्यादा मौतें
10:12 AM (3 वर्ष पहले)

देश में कोरोना के 89 हजार से अधिक नए मामले

Posted by :- Bikesh Tiwari

देश में कोरोना वायरस से संक्रमण के 89 हजार 129 नए केस सामने आए हैं. पिछले 24 घंटे में 714 मौतें हुई हैं. इस अवधि में 44 हजार 202 संक्रमित ठीक होकर डिस्चार्ज भी हुए हैं. देश में इस समय 6 लाख 58 हजार 909 एक्टिव केस हैं. कोरोना के कारण अब तक 1 लाख 64 हजार 110 लोगों की मौत हो चुकी है. देश में कोरोना संक्रमितों की तादाद 1 करोड़ 23 लाख 92 हजार 260 पहुंच चुकी है.

9:59 AM (3 वर्ष पहले)

IPL से पहले वानखेड़े के 8 ग्राउंड्समैन कोरोना संक्रमित

Posted by :- Bikesh Tiwari

इंडियन प्रीमियर लीग के मैचों के लिए तैयारी चल रही है. इस बीच मुंबई क्रिकेट एसोसिएशन के वानखेड़े स्टेडियम के आठ ग्राउंड्समैन कोरोना संक्रमित हो गए हैं.

9:54 AM (3 वर्ष पहले)

तेलंगाना में एक हजार से अधिक नए केस

Posted by :- Bikesh Tiwari

तेलंगाना में भी कोरोना संक्रमण के नए मामलों ने एक हजार का आंकड़ा पार कर लिया है. पिछले 24 घंटे में कोरोना के 1078 पॉजिटिव केस सामने आए हैं. जीएचएमसी में 283, मेडचल-मलकजगिरी में 113 और रंगारेड्डी में 104 नए मामले सामने आए हैं. पिछले 24 घंटे में कोरोना के कारण 6 मौतें हुई हैं. राज्य में इस समय कुल 6900 एक्टिव केस हैं.

9:50 AM (3 वर्ष पहले)

लातेहार में महाराष्ट्र और यूपी के मजदूर क्वारनटीन

Posted by :- Bikesh Tiwari

महाराष्ट्र और यूपी से आए 57 मजदूरों को लातेहार प्रशासन ने क्वारनटीन कर दिया है.

Advertisement
9:29 AM (3 वर्ष पहले)

एक दिन में 10 लाख से ज्यादा कोरोना टेस्ट

Posted by :- Bikesh Tiwari

देश में एक दिन में 10 लाख से अधिक कोरोना टेस्ट किए गए हैं. इंडियन काउंसिल ऑफ मेडिकल रिसर्च के मुताबिक शुक्रवार को देश में 10 लाख 46 हजार 605 सैंपल्स टेस्ट किए गए. इसके साथ ही देश में अब तक 24 करोड़ 69 लाख 59 हजार 192 सैंपल्स टेस्ट किए जा चुके हैं.

9:04 AM (3 वर्ष पहले)

दिल्ली यूनिवर्सिटी के 13 छात्र कोरोना पॉजिटिव

Posted by :- Bikesh Tiwari

दिल्ली यूनिवर्सिटी के सेंट स्टीफेंस कॉलेज के 13 छात्र और दो कर्मचारी कोरोना से संक्रमित पाए गए हैं. सूत्रों के मुताबिक छात्रों का एक दल एजुकेशनल ट्रिप पर डलहौजी गया था. इनमें हॉस्टल के भी कुछ छात्र शामिल थे. एजुकेशनल ट्रिप से वापस आने के बाद इनमें से कुछ छात्र कोरोना संक्रमित पाए गए.

8:16 AM (3 वर्ष पहले)

बिहार में मिले कोरोना के 662 मरीज

Posted by :- Bikesh Tiwari

बिहार में पिछले 24 घंटे के दौरान कोरोना के 662 नए केस सामने आए हैं. राजधानी पटना में सबसे ज्यादा 287 मरीज मिले हैं. प्रदेश में कुल एक्टिव केस बढ़कर 2363 हो गए हैं. इससे पहले 24 नवंबर को राज्य में सबसे ज्यादा 668 केस मिले थे.

8:16 AM (3 वर्ष पहले)

मध्य प्रदेश में बेकाबू हो रहे हालात

Posted by :- Bikesh Tiwari

मध्य प्रदेश में हालात बेकाबू हो रहे हैं. प्रदेश में कोरोना से संक्रमण के रिकॉर्ड 2777 नए मामले सामने आए हैं. पिछले 24 घंटे में प्रदेश में 16 लोगों की मौत हुई है.