देश में कोरोना वायरस से संक्रमण के 89 हजार 129 नए केस सामने आए हैं. पिछले 24 घंटे में 714 मौतें हुई हैं. इस अवधि में 44 हजार 202 संक्रमित ठीक होकर डिस्चार्ज भी हुए हैं. देश में इस समय 6 लाख 58 हजार 909 एक्टिव केस हैं. कोरोना के कारण अब तक 1 लाख 64 हजार 110 लोगों की मौत हो चुकी है. देश में कोरोना संक्रमितों की तादाद 1 करोड़ 23 लाख 92 हजार 260 पहुंच चुकी है.
इंडियन प्रीमियर लीग के मैचों के लिए तैयारी चल रही है. इस बीच मुंबई क्रिकेट एसोसिएशन के वानखेड़े स्टेडियम के आठ ग्राउंड्समैन कोरोना संक्रमित हो गए हैं.
तेलंगाना में भी कोरोना संक्रमण के नए मामलों ने एक हजार का आंकड़ा पार कर लिया है. पिछले 24 घंटे में कोरोना के 1078 पॉजिटिव केस सामने आए हैं. जीएचएमसी में 283, मेडचल-मलकजगिरी में 113 और रंगारेड्डी में 104 नए मामले सामने आए हैं. पिछले 24 घंटे में कोरोना के कारण 6 मौतें हुई हैं. राज्य में इस समय कुल 6900 एक्टिव केस हैं.
महाराष्ट्र और यूपी से आए 57 मजदूरों को लातेहार प्रशासन ने क्वारनटीन कर दिया है.
देश में एक दिन में 10 लाख से अधिक कोरोना टेस्ट किए गए हैं. इंडियन काउंसिल ऑफ मेडिकल रिसर्च के मुताबिक शुक्रवार को देश में 10 लाख 46 हजार 605 सैंपल्स टेस्ट किए गए. इसके साथ ही देश में अब तक 24 करोड़ 69 लाख 59 हजार 192 सैंपल्स टेस्ट किए जा चुके हैं.
दिल्ली यूनिवर्सिटी के सेंट स्टीफेंस कॉलेज के 13 छात्र और दो कर्मचारी कोरोना से संक्रमित पाए गए हैं. सूत्रों के मुताबिक छात्रों का एक दल एजुकेशनल ट्रिप पर डलहौजी गया था. इनमें हॉस्टल के भी कुछ छात्र शामिल थे. एजुकेशनल ट्रिप से वापस आने के बाद इनमें से कुछ छात्र कोरोना संक्रमित पाए गए.
बिहार में पिछले 24 घंटे के दौरान कोरोना के 662 नए केस सामने आए हैं. राजधानी पटना में सबसे ज्यादा 287 मरीज मिले हैं. प्रदेश में कुल एक्टिव केस बढ़कर 2363 हो गए हैं. इससे पहले 24 नवंबर को राज्य में सबसे ज्यादा 668 केस मिले थे.
मध्य प्रदेश में हालात बेकाबू हो रहे हैं. प्रदेश में कोरोना से संक्रमण के रिकॉर्ड 2777 नए मामले सामने आए हैं. पिछले 24 घंटे में प्रदेश में 16 लोगों की मौत हुई है.