देशभर के कई इलाकों में बढ़ते कोरोना के मामलों के मद्देनजर केंद्र सरकार ने हाई लेवल की पचास टीम गठित की है जो कोरोना प्रभावित राज्यों में निगरानी रखेंगे. इनमें से 30 टीमें महाराष्ट्र जाएंगी. 11 टीमें छत्तीसगढ़ के इलाकों में जाएंगे और वहीं 9 टीमें पंजाब की निगरानी करेंगी. ये टीमें राज्य स्वास्थ्य विभाग और स्थानीय प्रशासन को कोरोना वायरस संक्रमण के रोकथाम में मदद करेंगी.
महाराष्ट्र में कोरोना संक्रमण की रफ्तार बेकाबू होती नजर आ रही है. यहां आज कोरोना के 47,288 नए मामले सामने आए हैं. कोरोना के चलते 155 लोगों की मौत भी हुई है. राज्य में कोरोना से मृत्यु दर 1.83 प्रतिशत हो गई है. 2,07,15,793 सैंपल में से 30,57,885 सैंपल पॉजिटिव पाए गए हैं. मौजूदा समय में 24,16,981 लोग होम क्वारंटीन में हैं और 20,115 लोग इंस्टीट्यूशनल क्वारंटीन किए गए हैं. राज्य में फिलहाल 4,51,375 सक्रिय मामले हैंं.
सीएम उद्धव ठाकरे ने पीएम नरेंद्र मोदी को पत्र लिखकर वैक्सीनेशन की आयु सीमा में छूट देने की मांग की है. उन्होंने कहा कि वैक्सीनेशन के लिए न्यूनतम उम्र 25 साल कर दी जाए. साथ ही उन्होंने कोरोना से बुरी तरह प्रभावित महाराष्ट्र के छह जिलों के लिए 1.5 वैक्सीन डोज की मांग की है.
एमपी में कोरोना संक्रमण के हालात आउट ऑफ कंट्रोल हो चुके हैं. प्रदेश में 24 घंटे में रिकॉर्ड 3398 संक्रमित मरीज आए और 15 की मौत हो गई. इसी के चलते एमपी के सीएम शाम को 6 बजे भोपाल को सड़कों पर निकले और लोगों से मास्क पहनने और सोशल डिस्टेंसिंग के पालन की अपील की.
-इससे पहले मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने अपने परिवार को मास्क लगाकर अभियान की शुरुआत की.
-इसके बाद खुले मिनी ट्रक के जरिये रोड शो की शुरुआत भोपाल के आनंद नगर इलाके से की.
-भोपाल में करीब 50 किलोमीटर तक अलग अलग इलाकों में रोड शो के जरिये मुख्यमंत्री ने जनता को मास्क पहनने का संदेश दिया.
-चार बड़े शहरों भोपाल, इंदौर, जबलपुर और ग्वालियर के हालात ज्यादा खराब हैं. अब संडे लॉक डाउन और नाइट कर्फ़्यू भी बेअसर हो चुका है.
राजस्थान में कोरोना आज कोरोना के रिकॉर्ड मामले सामने आए हैं. सूबे में कोरोना को लेकर इस साल के सभी रिकॉर्ड टूट गए हैं. सूबे में आज 2 हजार 429 नए केस दर्ज किए गए हैं. जबकि कोरोना के चलते 12 लोगों की मौत हुई है. सबसे अधिक 528 जयपुर,जोधपुर 320, कोटा 280,उदयपुर 198,डूंगरपुर 124 चित्तौड़गढ़ 113 मामले दर्ज किए गए हैं. राज्य में कोरोना के एक्टिव केस की संख्या 14 हजार 768 हो गई है.
कोरोना वायरस के बढ़ते मामलों के बीच उत्तराखंड में दोबारा स्कूलों पर ताला लटक सकता है. राज्य के शिक्षा मंत्री अरविंज पांडे ने कहा कि अगर कोरोना के केस और बढ़ें तो राज्य में दोबारा स्कूल बंद करने का फैसला लिया जा सकता है. उन्होंने कहा कि कोरोना के मामलों में कमी आने के बाद स्कूल खोलने का फैसला लिया गया था लेकिन अब अगर संक्रमण और ज्यादा होता है तो फिर से यह फैसला लेना पड़ सकता है.
राजधानी दिल्ली में हालात काबू होने के बाद एक बार फिर से कोरोना के मामले तेजी से बढ़ते नजर आ रहे हैं. राजधानी दिल्ली में इस साल का सबसे अधिक इंफेक्शन रेट दर्ज किया गया है. राजधानी दिल्ली में कोरोना संक्रमण दर 5.54 फीसदी हो गई है. पिछले 24 घंटे में कोरोना के 3538 नए मामले सामने आए हैं. वहीं 15 लोगों की कोरोना के चलते मौत हुई है. राज्य में सक्रिय मामलों की संख्या14589 हो गई है. वहीं राज्य में 3090 कंटेनमेंट जोन हैं.
दिल्ली में कोरोना ने फिर पांव पसारना शुरू कर दिया है. उत्तरी दिल्ली नगर निगम के 4 अलग-अलग स्कूलों के 8 शिक्षक कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं. उत्तरी दिल्ली नगर निगम के मुंडका, रानीबाग, स्वरूपनगर, और शालामार गाँव के निगम स्कूलों के शिक्षक कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं. कोरोना के मामले सामने आने के बाद इन सभी स्कूलों को सैनिटाइज कराया गया है. उत्तरी दिल्ली नगर निगम नगर ने सभी स्कूलों में कोरोना प्रोटोकॉल के नियमों के सख्ती से पालन करने के आदेश दिए गए हैं. उत्तरी दिल्ली नगर निगम ने अपने सभी टीचर्स को कोविड जांच कराने के बाद ही स्कूल आने के निर्देश भी दिए हैं और वैक्सीनेशन के लिए योग्य शिक्षकों या स्टाफ को टीका लगवाने के निर्देश भी दिया गया है.
महाराष्ट्र में कोरोना का कहर बढ़ता जा रहा है. मुंबई में पिछले 24 घंटे में कोरोना के 9857 नए मामले दर्ज किए गए हैं. वहीं कोरोना के चलते 21 लोगों की मौत भी हुई है. 3357 लोग कोरोना से ठीक हो चुके हैं. यहां डबलिंग रेट 40 दिन का हो गया है. उधर गुजरात के सूरत में कोरोना संक्रमितों की संख्या में वृद्धि के साथ-साथ ऑक्सीजन पर रखे गए रोगियों की संख्या लगातार बढ़ती जा रही है. सूरत सिविल और स्मीमेर अस्पताल में ऑक्सीजन सिलेंडर को सप्लाइ करने वालों के मुताबिक, पिछले दो दिनों में शहर में 4,000 से 6,000 छोटे और बड़े सिलेंडर की मांग देखी गई है.सूरत में कोरोना संक्रमति मामले 67 हजार को पार कर गए हैं. ज्यादातर मरीजों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती करवाया गया है. जिसके कारण ऑक्सीजन की मांग भी बढ़ रही है. ऑक्सीजन की मांग लगभग 200 टन है.
सिविल और स्मीमेर अस्पताल के साथ ही साथ कुछ कोरोना संक्रमितों का इलाज उनके घर पर चल रहा है. कोरोना की चपेट में आने पर ज्यादातर लोगों को सांस लेने में दिक्कत होती है. इसलिए इलाज के दौरान भारी मात्रा में ऑक्सीजन की जरूरत पड़ती है.सूरत की अस्पतालों में ऑक्सीजन सिलेंडर की सप्लाइ करने वाले के अनुसार तीन दिन पहले 3500 ऑक्सीजन सिलेंडर की मांग थी. जो अब बढ़कर 4900 के बाद 6000 सिलेंडर तक पहुंच गई है.गौरतलब है कि सूरत सिविल अस्पताल में 388 मरीजों का इलाज चल रहा है. इनमें से 300 मरीजों की हालत गंभीर बताई जा रही है. इनमें से 18 को वेंटिलेटर के सपोर्ट पर रखा गया है.जबकि 82 को बायपोप और 200 को ऑक्सीजन पर रखा गया है. जबकि स्मीमेर अस्पताल में 241 मरीजों का इलाज चल रहा है.जिसमें से 208 मरीजों की हालत गंभीर है. इनमें से 13 वेंटिलेटर पर, 42 बायपोप पर और 154 ऑक्सीजन पर रखा गया है.
उत्तर प्रदेश के अपर मुख्य सचिव गृह अवनीश अवस्थी व उनकी पत्नी मालिनी अवस्थी ने भी कोरोना वैक्सीन की डोज ले ली है. सोमवार को दोनों ने लखनऊ के सिविल अस्पताल में वैक्सीन की डोज ली.
दिल्ली में लगातार बढ़ते कोरोना मामलों के चलते दिल्ली के कुछ अस्पतालों में ICU और वेंटीलेटर की किल्लत की बात सामने आई है. दिल्ली सरकार के सबसे बड़े कोरोना अस्पताल रहे लोक नायक हॉस्पिटल में कोरोना मरीजों के लिए 50 वेंटीलेटर थे जिनमें से इस समय केवल एक वेंटिलेटर खाली है. केंद्र सरकार के एम्स ट्रॉमा सेंटर में 71 वेंटिलेटर में से सिर्फ़ 12 बचे हैं. इसके अलावा कुछ और बड़े सरकारी अस्पतालों की स्थिति कुछ इस तरह है.
1. बुराड़ी हॉस्पिटल- 1 वेंटीलेटर खाली
2- बाबा साहेब अंबेडकर हॉस्पिटल, रोहिणी- 4 वेंटीलेटर खाली
3. बेस हॉस्पिटल, दिल्ली कैंट- 1 वेंटीलेटर खाली
दिल्ली सरकार ने 31 मार्च 2021 को एक आदेश जारी कर दिल्ली के 33 बड़े प्राइवेट अस्पतालों में करीब 230 ICU/वेंटीलेटर बढ़ाये थे. जिसके बाद भी इस समय प्राइवेट अस्पतालों में वेंटीलेटर बेड्स शून्य हो चुके हैं.शून्य वेंटिलेटर वाले प्राइवेट हॉस्पिटल...
1. सर गंगा राम हॉस्पिटल
2. अग्रसेन हॉस्पिटल, रोहिणी
3. मणिपाल हॉस्पिटल, द्वारका
4. होली फैमिली हॉस्पिटल, ओखला
5. बीएल कपूर हॉस्पिटल राजेंद्र नगर
6. जयपुर गोल्डन हॉस्पिटल रोहिणी
7. फोर्टिस, ओखला,वसंत कुंज और शालीमार बाग (तीनों अस्पताल)
8. मैक्स शालीमार बाग
9. वेंकटेश्वर हॉस्पिटल द्वारका
10. आकाश हॉस्पिटल द्वारका
11. महाराजा अग्रसेन हॉस्पिटल पंजाबी बाग
12. श्री बालाजी हॉस्पिटल पश्चिम विहार
13. सरोज सुपर स्पेशलिटी
14. इंडियन स्पाइनल सेंटर वसंत कुंज
15. आयुष्मान हॉस्पिटल, द्वारका
16. कालरा हॉस्पिटल, कीर्ति नगर
17. महाराजा अग्रसेन हॉस्पिटल द्वारका
18. मेट्रो हॉस्पिटल प्रीत विहार
19. नेशनल हार्ट इंस्टीटूट, ईस्ट ऑफ कैलाश
20. प्राइमस हॉस्पिटल चाणक्यपुरी
21. महाराजा अग्रसेन, नरेला
22. मूलचंद हॉस्पिटल लाजपत नगर
23. नवजीवन हॉस्पिटल पीतमपुरा
24. सैनटॉम हॉस्पिटल, पीतमपुरा
कुल 26 प्राइवेट अस्पतालों में एक भी वेंटिलेटर उपलब्ध नहीं है. इसके अलावा दिल्ली में ICU की स्थिति कुछ इस तरह है.दिल्ली सरकार के बाबा साहब अंबेडकर हॉस्पिटल में कुल 9 आईसीयू बेड थे लेकिन इस समय एक भी खाली नहीं है. इसके अलावा प्राइवेट अस्पतालों में ICU बेड्स की किल्लत जारी है. कुल 33 प्राइवेट अस्पतालों में आईसीयू बेड की संख्या शून्य है.
शून्य ICU बेड्स वाले अस्पताल
1. श्री बालाजी हॉस्पिटल पश्चिम विहार
2. महाराजा अग्रसेन हॉस्पिटल पंजाबी बाग
3. जयपुर गोल्डन हॉस्पिटल रोहिणी
4. इंद्रप्रस्थ अपोलो हॉस्पिटल सरिता विहार
5. फॉर्टिस हॉस्पिटल ओखला,शालीमार बाग और वसंत कुंज
6. कालरा हॉस्पिटल कीर्ति नगर
7. मैक्स हॉस्पिटल शालीमार बाग
8. वेंकटेश्वर हॉस्पिटल द्वारका
9. नेशनल हार्ट इंस्टीट्यूट ईस्ट ऑफ कैलाश
10. श्री अग्रसेन इंटरनेशनल हॉस्पिटल रोहिणी
11. होली फैमिली हॉस्पिटल ओखला
12. गोयल हॉस्पिटल कृष्णा नगर
13. मणिपाल हॉस्पिटल द्वारका
14. आकाश हॉस्पिटल द्वारका
15. MGS हॉस्पिटल, पंजाबी बाग
16. संत परमानंद हॉस्पिटल, सिविल लाइंस
17. मेट्रो हॉस्पिटल प्रीत विहार
18. सर गंगा राम हॉस्पिटल
19. आयुष्मान हॉस्पिटल द्वारका
20. बत्रा हॉस्पिटल, तुगलकाबाद
21. मालिक रेडिक्स हॉस्पिटल, निर्माण विहार
22. मेट्रो हॉस्पिटल लाजपत नगर
23. धर्मशिला हॉस्पिटल वसुंधरा एनक्लेव
24. प्राइमस हॉस्पिटल, चाणक्यपुरी
25. पार्क हॉस्पिटल, मीरा बाग
26. माता चानन देवी हॉस्पिटल, जनकपुरी
27 मूलचंद हॉस्पिटल, लाजपत नगर
28. तीरथ राम हॉस्पिटल, सिविल लाइन्स
29. महाराजा अग्रसेन हॉस्पिटल नरेला
30. विकास हॉस्पिटल नजफगढ़
31. महाराजा अग्रसेन हॉस्पिटल द्वारका
5 अप्रैल शाम 5:00 बजे दिल्ली में बेड की तिथि
ओवरऑल- कुल 6229 कोविड बेड्स में से 3140 खाली
वेंटीलेटर- कुल 792 वेंटिलेटर में से 329 खाली
ICU- कुल 1337 में से 671 खाली
अन्य राज्यों में कोरोना के मामलों के बढ़ने के साथ ही उत्तर प्रदेश में भी कोरोना का प्रकोप बढ़ने लगा है. उत्तर प्रदेश में पिछले 24 घंटे में कोरोना के 3999 नए मामले सामने आए हैं. राज्य में सक्रिय मामलों की संख्या भी 20 हजार के पार हो गई है. सूबे की योगी सरकार अब मौजूदा हालात को देखते हुए सख्ती बढ़ाने की तैयारी में है.
कोरोना वायरस के बढ़ते मामलों के मद्देनजर सरकारी अस्पतालों में बेड्स की किल्लत दूर करने के लिए दिल्ली सरकार ने नया फरमान जारी किया है. फरवरी में कोरोना मुक्त हुए 6 सरकारी अस्पतालों में दोबारा कोरोना मरीजों का इलाज शुरू किया जाएगा. कोरोना इलाज़ के लिए बड़े सरकारी अस्पतालों में वेंटिलेटर बेड्स और सामान्य बेड्स बढ़ाए दिए गए हैं. दिल्ली सरकार के स्वास्थ्य विभाग द्वारा जारी 11 सरकारी अस्पतालों में वेंटिलेटर बेड्स और सामान्य बेड्स बढ़ाने के निर्देश दिए गए हैं. आदेश के मुताबिक इन 11 सरकारी अस्पतालों में 1540 सामान्य कोविड बेड और 354 वेंटिलेटर बेड बढ़ाने के निर्देश जारी हुए हैं. इन 11 अस्पतालों में वेंटिलेटर बेड्स की मौजूदा कुल संख्या 276 है जिसे अब बढ़ाकर 630 कर दिया गया है. वहीं सामान्य कोविड बेड्स की कुल संख्या 1370 है जिसे बढ़ाकर 2910 कर दिया गया है. ये आदेश तत्काल प्रभाव से लागू होगा
जिन सरकारी अस्पतालों में बढ़ाये गये हैं बेड्स :
- लोकनायक हॉस्पिटल
- राजीव गांधी सुपर स्पेशियलिटी हॉस्पिटल
- बाबा साहेब अंबेडकर हॉस्पिटल
- बुराड़ी हॉस्पिटल
- अंबेडकर नगर हॉस्पिटल
- GTB हॉस्पिटल
- दीन दयाल उपाध्याय हॉस्पिटल
- दीप चंद बंधु हॉस्पिटल
- संजय गांधी मेमोरियल हॉस्पिटल
- आचार्य श्री भिक्षु हॉस्पिटल
- SRC हॉस्पिटल
इन 11 अस्पतालों में से 6 अस्पताल ऐसे भी हैं जिन्हें 3 फरवरी 2021 को जारी आदेश में नॉन-कोविड हॉस्पिटल घोषित कर दिया गया था, यानी सुधरते हालतों के मद्देनजर कोरोना मरीज़ों का इलाज यहां बन्द कर दिया गया था. हालांकि एक बार फिर कोरोना के रफ़्तार पकड़ते ही अब इन अस्पतालों में कोरोना के इलाज के लिये बेड्स रिज़र्व कर दिये गये हैं.
दिल्ली में वैक्सीनेशन की गति बढ़ाने के लिए सरकार ने बड़ा फैसला लिया है. मंगलवार 6 अप्रैल से दिल्ली सरकार के सभी टीकाकरण केंद्रों में से रोजाना एक तिहाई केंद्र रात के 9:00 बजे से लेकर सुबह 9 बजे तक भी खुले रहेंगे. अभी सुबह 9:00 बजे से लेकर रात के 9:00 बजे तक की टीके लगाए जा रहे हैं.
उत्तर प्रदेश में सक्रिय मामले 20 हजार के पार हो चुके हैं. लोग कोविड प्रोटोकॉल को सार्वजनिक रूप से अनदेखा कर रहे हैं और स्टेशन, मार्केट, अस्पतालों में भीड़ लगी रही है. मानदंडों की अनदेखी करने वाले लोगों के साथ हर दिन मामलों में तेजी से वृद्धि हुई है. इसके साथ अब योगी सरकार द्वारा कड़े फैसले लिए जा रहे हैं. यूपी सरकार ने सख्त कदम उठाए हैं. 20 मार्च 2021 में जहां यूपी में कोरोना वायरस के 442 मामले सामने आए थे वहीं 4 अप्रैल को केवल 15-16 दिनों में मामलों की संख्या बढ़कर 4,164 हो गई है. सक्रिय मामलों की कुल संख्या 20 हजार तक पहुंच गई है. यूपी के 75 जिलों में से कोरोना वायरस के मामलों से राजधानी लखनऊ काफी प्रभावित है.
आंध्र प्रदेश में पिछले 24 घंटे में कोरोना के 1,326 नए मामले सामने आए हैं. 911 रिकवर और 5 मौतें हुई हैं. अब तक कुल 9,09,002 मामले हो चुके हैं और कुल रिकवर 8,91,048 हुए हैं. 10,710 सक्रिय मामले हैं और 7,244 मौतें दर्ज की गई हैं.
प्रधानमंत्री मोदी 8 अप्रैल को शाम 6:30 बजे कोरोना के हालातों की समीक्षा करेंगे. बैठक में सभी सीएम शामिल होंगे.
दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने प्रधानमंत्री मोदी को लिखी चिट्ठी है. केजरीवाल ने लिखा है कि देश भर में नए सिरे से कोरोना के बढ़ते संक्रमण ने नई चिंता और चुनौती पेश कर दी है और ऐसे में टीकाकरण अभियान को और तेजी से आगे बढ़ाना होगा. पत्र के जरिए अरविंद केजरीवाल ने टीकाकरण केंद्र खोलने की शर्तों में छूट और टीकाकरण की उम्र सीमा बढ़ाने की मांग है. उन्होंने कहा कि अगर ऐसा हो जाए तो दिल्ली सरकार सभी दिल्ली वासियों को तीन महीने में टीका लगा सकती है.
राजस्थान के स्वास्थ्य मंत्री डॉ. रघु शर्मा ने केंद्र सरकार से कोरोना वैक्सीनेशन के संबंध में आयु सीमा को हटाने की अपील की. साथ ही उन्होंने यह भी बताया कि 45 वर्ष से अधिक आयु के लोगों को टीका लग चुका है या नहीं इसे सुनिश्चित करने के लिए राजस्थान को रोजाना 7 लाख टीकों की जरूरत होगी. इस पर राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने भी प्रधानमंत्री और केंद्र सरकार से वैक्सीनेशन की आयु सीमा को बढ़ाने की बात कही है.
NCP प्रमुख शरद पवार ने कहा है कि कोरोना की दूसरी लहर पूरे राज्य में फैल गई है.रोगियों की संख्या तेजी से बढ़ रही है और दिन-प्रतिदिन स्थिति बिगड़ती जा रही है. राज्य सरकार, पुलिस और प्रशासनिक विभाग स्थिति पर करीब से नजर बनाए हुए हैं और मरीजों को राहत देने के लिए राज्य स्वास्थ्य विभाग के डॉक्टर, नर्स और पैरामेडिकल कर्मचारी दिन-रात काम कर रहे हैं.
राज्य में रक्त की उपलब्धता में भी भारी कमी आ गई है. इसके लिए, रक्तदान शिविरों को भी बड़े पैमाने पर आयोजित किया जाना चाहिए.
'भाभी जी घर पर हैं' टीवी सीरियल की अंगूरी भाभी यानी शुभांगी आत्रे कोरोना संक्रमित हुईं. शुभांगी आत्रे ने बताया कि होम क्वारंटीन में उनका इलाज चल रहा है. पति और बेटी कोरोना नेगेटिव हैं.
महाराष्ट्र के गवर्नर भगत सिंह कोश्यारी ने मुंबई के सर जेजे ग्रुप ऑफ हॉस्पिटल्स में कोविड वैक्सीन की दूसरी खुराक लीं.
केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री हर्षवर्धन ने कोरोना की स्थिति का जायजा लेने के लिए कल शाम 6 बजे 11 राज्यों और केन्द्र शासित प्रदेशों के स्वास्थ्य मंत्रियों के साथ बैठक करेंगे. 11 राज्य जो चिंता का विषय हैं वे हैं : महाराष्ट्र, पंजाब, कर्नाटक, केरल, छत्तीसगढ़, चंडीगढ़, गुजरात, मध्य प्रदेश, तमिलनाडु, दिल्ली और हरियाणा
चुनाव आयोग ने कहा है कि कोविड 19 पॉजिटिव वोटर 6 अप्रैल को शाम 6 से 7 बजे के बीच पीपीई किट में मतदान कर सकते हैं.
कोरोना वायरस के बढ़ते मामलों को देखते हुए उत्तर प्रदेश में जरूरत पड़ने पर धारा 144 लागू हो सकती है. इसका पंचायत चुनाव प्रचार पर भी असर पड़ेगा. 5 लोग से ज्यादा लोग अब प्रचार नहीं कर सकेंगे. उल्लंघन करने वाले पर कार्यवाही होगी.
मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा, 'नये लोग संक्रमित न हों, इसके लिए लॉकडाउन आवश्यक है, लेकिन मैं लंबा लॉकडाउन नहीं चाहता हूं. एक दिन के लॉकडाउन से भी काम चल सकता है, यह तब संभव है, जब जनता पूरी तरह से सहयोग करे. सहयोग का अर्थ है कि आप मास्क लगायें. संक्रमण रोकने के लिए मास्क सबसे कारगर उपाय है. आज मैं अपने परिवार को शाम 5:30 बजे मास्क लगाकर एक अभियान की शुरुआत करूंगा. आप स्वयं और अपने परिवार को मास्क लगाकर परिवार की सुरक्षा सुनिश्चित करें. हम आज एक और अभियान 'मैं भी कोरोना वालंटियर हूं' प्रारंभ करेंगे. समाज और सरकार साथ काम करेंगे. 181 पर कॉल कर आप वालंटियर के रूप में अपना रजिस्ट्रेशन करवा सकते हैं. वालंटियर अपने क्षेत्र में मास्क लगाने और वैक्सीनेशन स्थल और चिन्हित अस्पतालों में व्यवस्था बनाने में सहयोग करेंगे.'
पिछले 24 घंटे में 12 राज्य और केंद्र शासित प्रदेशों से एक भी मौत दर्ज नहीं की गई है. ये 12 राज्य और केंद्र शासित प्रदेश हैं: पड्डुचेरी, लद्दाख, दमन और दीव, दादरा नगर हवेली, नागालैंड, मेघालय, मणिपुर, त्रिपुरा, सिक्किम, लक्षद्वीप, मिजोरम, अंडमान और निकोबार द्वीप और अरुणाचल प्रदेश.
कोरोना के 84.52% मौतें 8 राज्यों से दर्ज की गई हैं. ये 8 राज्य हैं- महाराष्ट्र, पंजाब, छत्तीसगढ़, उत्तर प्रदेश, दिल्ली कर्नाटक, तमिलनाडु और गुजरात. पिछले 24 घंटे में महाराष्ट्र में सबसे ज्यादा 222 मौतें हुई हैं.
देश के 75.88% सक्रिय मामले सिर्फ 5 राज्यों से हैं. ये 5 राज्य हैं- महाराष्ट्र, कर्नाटक, छ्त्तीसगढ़, केरल और पंजाब. महाराष्ट्र में सबसे ज्यादा 58.23% एक्टिव केस हैं.
अक्षय कुमार, भूमि पेडनेकर के बाद अब विकी कौशल भी कोरोना संक्रमित हुए. उन्होंने कहा कि पूरी सावधानी बरतने के बाद भी वे कोरोना पॉजिटिव हो गए हैं. फिलहाल वे होम क्वारंटीन पर हैं और डॉक्टर द्वारा सुझाई गई सारी दवाइयां ले रहे हैं.
दिल्ली के राजिंदर नगर में स्थित आर्य कन्या गुरुकुल में नौ छात्रों को कोरोना हुआ. अगले आदेश तक स्कूल को बंद कर दिया गया है. जानकारी के मुताबिक सबसे पहले स्कूल की प्रिंसिपल कोरोना पॉजिटिव हुई थीं जिसके बाद बच्चों का टेस्ट हुआ और वो संक्रमित पाए गए. 15 और बच्चों का कोरोना टेस्ट हुआ है जिनकी रिपोर्ट आनी अभी बाकी है. स्कूल को भी फिलहाल सैनिटाइज भी कर दिया गया है.
बॉलीवुड अदाकारा भूमि पेडनेकर कोरोना संक्रमित हुईं.
देश की राजधानी में कोरोना के मामले 4 हजार का आंकड़ा पार कर चुके हैं तो वहीं दिल्ली में अचानक प्लाज़्मा की डिमांड भी बढ़ गयी है. पर प्लाज़्मा दान करने वालों की संख्या में कमी दर्ज की जा रही है. दिल्ली के स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन ने कोरोना से ठीक हो चुके लोगों से प्लाज़्मा दान करने की अपील की है.
कोरोना के मामलों की तेज रफ्तार देखते हुए लुधियाना जिला प्रशासन ने RT-PCR टेस्ट करने के लिए वैक्सीनेशन वैन की स्थापना की है. सिविल सर्जन का कहना है, "200 टीकाकरण वैन जल्द ही स्थापित की जाएंगी. इसके अलावा, मोबाइल टीमें बिना मास्क के देखे गए लोगों के आरटी-पीसीआर टेस्ट कर रही है".
एनसीबी की कस्टडी में एक्टर एजाज खान कोरोना पॉजिटिव हुए. वे अस्पताल में भर्ती हैं. एजाज खान से पूछताछ करने वाली एनसीबी की टीम का भी होगा कोरोना टेस्ट. एजाज खान का 2 दिन पहले कोरोना टेस्ट करवाया गया था जिसमें रिजल्ट पॉजिटिव आया था.
बॉलीवुड एक्टर अक्षय कुमार एहतियात के तहत अस्पताल में एडमिट हुए हैं. बता दें कि कल वे कोरोना पॉजिटिव पाए गए थे. यूनिट के 45 लोग कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं और फिलहाल 'राम सेतु' की शुटिंग रोक दी गई है.
मध्य प्रदेश में रविवार को रिकॉर्ड 3178 नए मामले सामने आए और 11 लोगों की मौत हुई. मध्य प्रदेश में पॉजिटिविटी रेट 11% तक पहुंच चुका है. इसके अलावा कोरोना के एक्टिव मामलों की संख्या भी बढ़कर 21,335 तक पहुंच गई है. इंदौर अभी भी 737 नए मामलों के साथ सबसे ज्यादा प्रभावित है. इसके बाद भोपाल में सबसे ज्यादा 526 नए मामले सामने आए हैं. जबलपुर में शुक्रवार को 224 नए मामले सामने आए हैं तो वहीं ग्वालियर में 120 नए केस रिपोर्ट किए गए हैं.
उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने लखनऊ के सिविल अस्पताल में कोरोना वायरस वैक्सीन की पहली डोज लगवाई. उन्होंने कहा कि देशवासियों को कोरोना वैक्सीन मुफ्त में उपलब्ध कराने के लिए पीएम मोदी जी का आभार. साथ ही उन सभी वैज्ञानिकों का मैं अभिनंदन करता हूं जिन्होंने समय से भारत में दो वैक्सीन लॉन्च की. ये वैक्सीन पूरी तरह सुरक्षित है और हम सभी को ये वैक्सीन लगाना चाहिए.
ICMR के अनुसार, देश में अभी तक 24,90,19,657 कोरोना वायरस के टेस्ट हो चुके हैं. कल यानी 4 अप्रैल को 8,93,749 कोविड 19 टेस्ट हुए.
देश में कोरोना वायरस वैक्सीन की 7,91,05,163 डोज दी जा चुकी हैं. कल यानी 4 अप्रैल को 16,38,464 खुराकें दी गईं. महाराष्ट्र में सबसे ज्यादा 77 लाख के करीब डोज दी जा चुकी है. वहीं गुजरात में 74 लाख के करीब और राजस्थान में 68 लाख से ज्यादा डोज दी जा चुकी हैं.
देश में पहली बार एक दिन में कोरोना वायरस के 1 लाख से ज्यादा नए मामले सामने आए हैं. भारत में पिछले 24 घंटे में कोविड 19 के 1,03,558 नए मामले आने के बाद कुल पॉजिटिव मामलों की संख्या 1,25,89,067 हो गई है. 478 नई मौतों के बाद कुल मौतों की संख्या 1,65,101 हो गई है. अब देश में सक्रिय मामलों की कुल संख्या 7,41,830 है और डिस्चार्ज हुए मामलों की कुल संख्या 1,16,82,136 है.