बीजेपी के बाद अब दिल्ली कांग्रेस ने भी मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल पर आरोप लगाते हुए कहा है कि दिल्ली सरकार के सिविल डिफेंस वॉलंटियर्स दिल्ली पुलिस के साथ मिलीभगत करके साजिश के तहत मास्क के चालान को 2,000 रुपये रखकर जनता से बड़े चालान की राशि की जगह गैरकानूनी रुप से छोटी रकम घूस के रुप में वसूल कर भ्रष्टाचार कर रहे हैं. कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष चौधरी अनिल कुमार ने कहा कि दिल्ली सिविल डिफेंस वॉलंटियर्स को मास्क न लगाने पर चालान जारी करने का अधिकार नहीं है, परंतु यह गैर कानूनी काम आम आदमी पार्टी द्वारा नियुक्त किए लोग खुले आम कर रहे हैं.
दिल्ली से सटे नोएडा और गाजियाबाद में आज नाइट कर्फ्यू लगा दिया गया है. नोएडा से दिल्ली आने-जाने वालों को रोका जा रहा है. बहुत से लोगों जानकारी नहीं थी इसलिए लोग पुलिस से बहस भी कर रहे हैं. लोगों और गाड़ियों की चेकिंग की वजह से लंबा जाम भी लग गया है. लोगों को खासी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है. हालांकि आज पहला दिन है लिहाजा कुछ पुलिस लोगों की बात मानकर हिदायत दे कर जाने भी दे रही है. लेकिन नोएडा में एंट्री नहीं है.
लखनऊ में गुरुवार को कोविड-19 गाइडलाइंस की जमकर धज्जियां उड़ाई गई. द ग्लोबल पार्क होटल में खुलेआम सैकड़ों लोग इकट्ठा हो गए जिसके बाद हसनगंज थाने पुलिस ने छह नामजद सहित 100 अज्ञात लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है जिसमें पांच आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार भी कर लिया. इन सभी पर कोविड-19 नियमों का आरोप है. जानकारी के मुताबिक लखनऊ के थाना हसनगंज क्षेत्र के निराला नगर में एक नेटवर्किंग कंपनी स्मार्ट वैल्यू की ओर से बड़ा सेमिनार आयोजित किया जा रहा था. इस सेमिनार में करीब एक हजार लोग एकत्र हुए थे. साथ ही यह भी आरोप है बिना परमिशन सेमिनार आयोजित किया गया था.
दिल्ली के प्रतिष्ठित सर गंगाराम अस्पताल के 37 डॉक्टर कोरोना संक्रमित पाए गए हैं. इन सभी डॉक्टरों को टीका लग चुका है. 32 डॉक्टर होम क्वारटाइन में हैं जबकि 5 को अस्पताल में भर्ती कराया गया है.
कोरोना के बढ़ते मामले के बीच फिर लॉकडाउन की आहट को देखते हुए लोगों का पलायन शुरू हो गया है. दिल्ली में इंडस्ट्री के मालिकों ने प्रवासी मज़दूरों के पलायन की आशंका जताई तो रेलवे ने पलायन को निराधार बताया. मायापुरी इंडस्ट्रियल वेलफेयर एसोसिएशन के जनरल सेक्रेटरी नीरज सहगल ने बताया कि नाइट कर्फ्यू के बाद से ही प्रवासी मजदूरों में डर का माहौल है. लेबर के मन में डर है कि लॉकडाउन कभी भी हो जाएगा. लिहाजा उनमें अफरा-तफरी है. दावा है कि मजदूर पलायन भी कर रहे हैं. सहगल ने सरकार से मांग की है कि इंडस्ट्रियल एरिया में लेबर को वैक्सीन लगने के लिए सरकार की तरफ से कैंप लगाए जाने चाहिए, जिससे कि प्रवासी मजदूरों को भरोसा दिलाया जा सके कि मजदूर पूरी तरह से सुरक्षित हैं. तो वहीं ओखला चैबर ऑफ इंडस्ट्रीज के चैयरमैन अरुण पोपली ने कहा कि मजदूर बहाना बनाकर जाने लगे हैं. अधिकतर उद्योगों में रात में ही काम होता है. ऐसे में नाइट कर्फ्यू से बिजनेस चौपट हो जाएगा.
राजधानी दिल्ली में करोना के बढ़ते मामलों के चलते दिल्ली हाई कोर्ट ने बड़ा फैसला लिया है. कल शुक्रवार से हाई कोर्ट और दिल्ली की सभी जिला अदालतों में फिजिकल सुनवाई बंद कर दी गई है. दिल्ली हाई कोर्ट और दिल्ली की सभी जिला अदालतों में 23 अप्रैल तक सुनवाई वर्चुअल मोड में ही होगी.
मुंबई में पिछले 24 घंटे में कोरोना के 8,938 नए केस सामने आए हैं जबकि इस दौरान 23 मरीजों की मौत हो गई. 4,503 मरीज डिस्चार्ज हुए हैं. मुंबई में इस समय कुल 4,91,698 केस हो गए हैं.
केरल के मुख्यमंत्री पिनाराई विजयन कोरोना संक्रमित हो गए हैं. इससे पहले राज्य में विधानसभा चुनाव के दौरान वोटिंग के दिन विजयन की बेटी भी संक्रमित हो गई थीं. केरल में आज कोरोना के 4,353 नए मामले सामने आए जबकि इस दौरान 18 लोगों की मौत हो गई.
हरिद्वार के जिलाधिकारी सी रविशंकर ने कहा है कि कुंभ मेले में श्रद्धालुओं की भारी भीड़ के मद्देनजर 9 से 15 अप्रैल तक जिले के सभी स्कूल बंद रहेंगे.
बॉलीवुड एक्टर गोविंदा 6 दिन बाद कोरोना नेगिटिव हुए. इन दिनों गोविंदा ने किताबें पढ़ने और फिल्में देखने में अपना समय व्यतीत किया. उन्होंने कहा है कि वे डॉक्टरों के निर्देशन पर नियमित अंतराल पर अपना टेस्ट करेंगे साथ ही उन्होंने सभी से आवश्यक सावधानी बरतने की अपील की है.
आंध्र प्रदेश में पिछले 24 घंटे में कोरोना के 2,558 नए मामले सामने आए हैं. 915 रिकवर हुए हैं और 6 मौतें दर्ज की गई हैं. अब तक कुल 9,15,832 मामले हो चुके हैं. कुल रिकवरी 8,93,651 हुई है. कुल सक्रिय मामले 14,913 हैं और कुल 7,268 मौतें दर्ज की गई हैं.
नोएडा, गाजियाबाद, लखनऊ, वाराणसी, कानपुर के बाद अब मेरठ में भी नाइट कर्फ्यू लगा दिया गया है. यह रात 10 बजे से सुबह 5 बजे तक लागू रहेगा. इस दौरान सड़कों पर आवाजाही बंद रहेगी.
नोएडा और गाजियाबाद के कई बड़े अस्पताल कोविड वैक्सीन की कमी.
कोरोना से होने वाली मौत ने आज राजस्थान में सारे रिकॉर्ड तोड़ दिए हैं. एक दिन में 20 लोगों की मौतें दर्ज हुई हैं.
स्वास्थ्य विभाग के अपर मुख्य सचिव अमित मोहन प्रसाद का कहना है कि कोरोना संक्रमण ने इस साल के सारे रिकॉर्ड तोड़ दिए हैं. उत्तर प्रदेश में बिजली की रफ्तार से कोरोना का ग्राफ बढ़ रहा है. प्रदेश में पिछले 24 घंटे में 8490 कोरोना पॉजिटिव केस मिले है. इनमें से 50 फीसदी मामले लखनऊ, प्रयागराज, वाराणसी और कानपुर से हैं. प्रदेश में अभी भी 39, 338 एक्टिव केस हैं. 26 डॉक्टर और कर्मचारी कोरोना संक्रमित पाए गए हैं. 3 फैकल्टी और 5 रेजिडेंट डाक्टर भी कोरोना संक्रमित हुए हैं.
दिल्ली के स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन ने कहा कि संक्रमण दर महाराष्ट्र में 25%, छत्तीसगढ़ में 18% और बहुत सारे राज्यों में 10% से ऊपर है. दिल्ली में भी यह 6% क्रॉस कर चुका है. पूरा देश एक तरह के ट्रेंड पर चल रहा है, शहरों में ज्यादा है और ग्रामीण इलाकों में थोड़ा कम है. जितने भी शहर है उनमें करीब 1 हफ्ते आगे पीछे का ट्रेंड चल रहा है.
कोरोना के बढ़ते संक्रमण को देखते हुए लखनऊ में 16 अप्रैल तक नाइट कर्फ्यू लगा दिया गया है. कर्फ्यू रात 9 बजे से सुबह 6 बजे तक रहेगा. इस दौरान बस अस्पताल और आवश्यक सुविधाएं खुली रहेंगी.
देश भर में पिछले 24 घंटे में कोरोना के एक लाख 26 हजार से ज्यादा नए केस सामने आए हैं और 685 लोगों की मौत हुई है. कोरोना की लहर बेकाबू हो चुकी है. कोरोना की तेज रफ्तार के साथ भारत में एक्टिव मामलों की संख्या 9 लाख के पार पहुंच गई है.
पूरी खबर जानने के लिए पढ़ें ये...
नोएडा के बाद अब गाजियाबाद में भी 17 अप्रैल तक रात 10 बजे से सुबह 5 बजे तक नाइट कर्फ्यू का एलान. सभी स्कूल कॉलेज भी 17 अप्रैल तक बंद करने के आदेश जारी.
नोएडा में 17 अप्रैल तक रात 10 बजे से सुबह 5 बजे तक नाइट कर्फ्यू का एलान. सभी स्कूल कॉलेज भी 17 अप्रैल तक बंद करने के आदेश जारी.
झारखंड की राजधानी रांची के बाद गढ़वा में भी कोरोना तेजी से अपने पैर पसार रहा है. प्रतिदिन यंहा संक्रमितों की संख्या में इजाफा हो रहा है. जिले को सबसे ज्यादा डर छत्तीसगढ़ से है क्योंकि वहां संक्रमित ज्यादा मिल रहे है. लिहाजा इसे लेकर जिला प्रशासन ने सभी सीमाओं को सील कर दिया गया है. कोविड जांच के बाद ही जिले में प्रवेश की अनुमति है. छत्तसीगढ़, बिहार और यूपी के बॉर्डर पर है गढ़वा जिला.
देहरादून स्थित वन अनुसंधान संस्थान (एफआरआई) में 14 ट्रेनी अफसर कोरोना से संक्रमित पाए गए हैं. एफआरआई को आम लोगों के लिए बंद कर दिया गया है. पिछले साल अकादमी के ट्रेनी आईएफएस अधिकारियों में सबसे पहले कोरोना संक्रमण पाया गया था. ट्रेनी आईएफएस अधिकारियों के लिए बबल सिस्टम लागू किया गया है. एक ग्रुप के अधिकारियों को दूसरे ग्रुप के अधिकारियों से मिलने पर सख्त मनाही है.
कोविड-19 संक्रमण के बढ़ते प्रभाव के चलते गाजियाबाद के जिलाधिकारी अजय शंकर पांडेय ने सभी शिक्षण संस्थाएं, स्कूल, कॉलेज, कोचिंग सेंटर को आगामी 17 अप्रैल तक बंद करने के दिए आदेश दिए हैं. इसके साथ ही जिन शिक्षण संस्थानों में परीक्षा अथवा प्रैक्टिकल चल रहे हैं, वह यथावत परीक्षा के दिन खुलेंगे.
तमिलनाडु में लॉकडाउन के नियमों को 30 अप्रैल तक बढ़ा दिया गया है. यहां 10 अप्रैल से धार्मिक समारोहों और त्योहारों पर प्रतिबंध लगा दिया गया है. कोयम्बेडु बाजार और जिला स्तर पर चलने वाली लघु स्तर की दुकानें 10 अप्रैल से नहीं खुलेंगी. परिवहन बसों में उतने ही यात्री होंगे, जो बैठ सकते हैं. शॉपिंग मॉल, बड़े स्टोर और अन्य दुकानों में केवल 50% की क्षमता तक ही लोगों को अनुमति होगी और रात 11 बजे के बाद बंद करना होगा. ये नियम रेस्तरां और चाय स्टॉल पर भी लागू होगा. मनोरंजन क्लब, पार्क और मल्टीप्लेक्स में भी 50% तक लोगों को अनुमति है. शादी समारोहों में 100 लोग भाग ले सकते हैं. अंतिम संस्कार में 50 लोगों के भाग लेने की अनुमति है. स्विमिंग पूल में केवल खेल प्रशिक्षण की अनुमति है. पूजा स्थल को रात 8 बजे तक खुला रहने दिया गया लेकिन किसी भी प्रकार की भीड़ जमा न हो. अन्य राज्यों और अन्य देशों के यात्रियों के लिए ई-पास अनिवार्य है.
बीड में कोरोना से मरने वाले लोगों के शवों का एकसाथ अंतिम संस्कार किया जा रहा है. बीड जिले में कोविड संक्रमण दिन-प्रतिदिन बढ़ रहा है. बीड का प्रशासन नागरिकों से समय-समय पर एहतियात बरतने की अपील कर रहा है.
पिछले 24 घंटों में 12 राज्यों/केंद्र शासिल प्रदेशों से कोरोना वायरस से मौत का एक भी मामला सामने नहीं आया है. ये राज्य/केंद्र शासित प्रदेश हैं- असम, लद्दाख, दादरा और नगर हवेली और दमन और दीव, नागालैंड, त्रिपुरा, मेघालय, सिक्किम, मणिपुर, लक्षद्वीप, मिजोरम, अंडमान व नोकोबार द्वीप समूह और अरुणाचल प्रदेश.
पिछले 24 घंटे में कोरोना वायरस महामारी से कुल 685 मौतें हुई हैं. सबसे ज्यादा महाराष्ट्र में 322 मौतें हुई हैं. 88% मौत के मामले सिर्फ 10 राज्यों से हैं. ये 10 राज्य हैं- महाराष्ट्र, पंजाब, छत्तीसगढ़, उत्तर प्रदेश, कर्नाटक, गुजरात, दिल्ली, तमिलनाडु, केरल और मध्य प्रदेश.
आज कोरोना के 1,26,789 नए केस सामने आए. हैरानी की और परेशान करने वाली बात है कि 84.21% केस सिर्फ 10 राज्यों से आए हैं. ये 10 राज्य हैं- महाराष्ट्र, छत्तीसगढ़, कर्नाटक, उत्तर प्रदेश, दिल्ली, मध्य प्रदेश, तमिलनाडु, गुजरात, केरल और पंजाब. महाराष्ट्र से सबसे ज्यादा 59,907 नए मामले सामने आए.
देश की राजधानी में दिल्ली में 7 दिन में कोरोना के मामले डबल हो रहे हैं. संक्रमण दर में लगातार बढ़ती ही जा रही है. दिल्ली के स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन ने बताया कि पिछले एक महीने में कोरोना के मामले हर हफ्ते डबल हुए हैं. दिल्ली में 1 अप्रैल को 2,790 मामले कोरोना के दर्ज हुए थे, और बुधवार को जारी हेल्थ बुलेटिन के मुताबिक दिल्ली में पिछले 24 घंटे में 90 हजार से ज्यादा टेस्ट किए गए थे इनमें से 5,506 लोग कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं तो वहीं कोरोना से 20 लोगों की मौत भी हुई है.
पटना के आईआईटी कैंपस में कोरोना पॉजिटिव केस मिलने शुरू हो गए हैं. दो छात्रों के कोरोना पॉजिटिव आने के बाद दूसरे दिन एक छात्र पीएचडी का भी कोरोना पॉजिटिव पाया गया जो उनके संपर्क में आया था. फिर सभी छात्रों की जांच शुरू की गई. पहले दिन 40 छात्रों का टेस्ट कराया जिसमें से 12 पॉजिटिव पाए गए. अभी टेस्ट चल रहे हैं. कल 48 की जांच हुई जिसमें से 6 और छात्र पॉजिटिव पाए गए हैं. अभी तक 21 छात्र पॉजिटिव पाए गए हैं. हालांकि सभी छात्र सामान्य है. सभी को हॉस्टल में आइसोलेट कर दिया गया है.
असम के स्वास्थ्य मंत्री हिमंत बिस्वा सरमा ने कहा है कि असम में फिलहाल लॉकडाउन या नाइट कर्फ्यू की कोई संभावना नहीं है. उन्होंने हर किसी से यह अनुरोध किया है कि यदि किसी को भी लक्षण महसूस होते हैं तो वे खुद का टेस्ट करवाएं. घबराने की जरूरत नहीं है लेकिन सतर्क रहना चाहिए.
भाजपा के वरिष्ठ नेता लालकृष्ण आडवाणी ने आज COVAXIN की दूसरी खुराक ली. उन्होंने पहली खुराक 9 मार्च को ली थी.
असम के सीएम सर्बानंद सोनोवाल ने गुवाहाटी मेडिकल कॉलेज में कोविड 19 वैक्सीन की आज पहली खुराक ली.
दिल्ली मेट्रो के फ्लाइंग स्क्वॉड ने 7 अप्रैल 2021 को 672 यात्रियों को फेस मास्क ठीक से न पहनने और सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करने के लिए दंडित किया.
गुजरात सरकार के एक और केबिनेट मंत्री भूपेन्द्रसिंह चुडासमा कोरोना संक्रमित हुए.
पूरे मध्य प्रदेश के सभी शहरी क्षेत्रों में शनिवार और रविवार को लॉकडाउन रहेगा. यह शुक्रवार को शाम 6 बजे से शुरू होकर सोमवार के सुबह 6 बजे तक लागू रहेगा.
ओडिशा में 7 मार्च को 879 नए मामले सामने आए और 246 रिकवरी हुई.
कुल पॉजिटिव मामले: 3, 45, 526
कुल रिकवरी: 3, 38, 662
सक्रिय मामले: 4, 888
कुल मृत्यु: 1,923
देहरादून के दून स्कूल में कोरोना के 12 नए मामले सामने आए हैं. इसके बाद स्कूल को एक प्रतिबंधित क्षेत्र घोषित कर दिया गया है. प्रवेश और स्कूल से बाहर निकलना प्रतिबंधित है और यहां आवश्यक सामानों की आपूर्ति की जाएगी. कोरोना के टेस्ट भी किए जाएंगे. दून स्कूल के अलावा 4 और क्षेत्र भी प्रतिबंधित क्षेत्र घोषित किए गए हैं.
देश में कोरोना विस्फोट हो चुका है. रिकॉर्डतोड़ एक लाख केस आने लगे हैं. हर दिन नए केस बढ़ते जा रहे हैं और साथ ही मौत का आंकड़ा भी बढ़ रहा है. मुंबई-दिल्ली में कोरोना से हालात बेकाबू हो गए हैं. यूपी में भी 6000 से ज्यादा नए केस सामने आए हैं.
पूरी खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें...
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ आज मुख्यमंत्रियों की बैठक में बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी शामिल नहीं होंगी. चुनाव प्रचार के चलते ममता बनर्जी इस मीटिंग में शामिल नहीं होंगी और उनकी जगह राज्य के मुख्य सचिव इस मीटिंग में शामिल होंगे.
छतीसगढ़ में बीते 24 घंटे में 10,310 नए कोरोना पॉजिटिव मरी मिले हैं. बुधवार को छतीसगढ़ में कोरोना से 53 लोगों की मौत हुई है. रायपुर में 3, 302 नए मरी मिले और 27 लोगों की मौत दर्ज की गई. दुर्ग में 1, 664 नए मरी और 6 लोगों की मौत हुई है. छत्तीसगढ़ में यही दो शहर सबसे ज्यादा प्रभावित हैं.
इंदौर में कोरोना के मामले तेजी से बढ़ रहे हैं. 7 अप्रैल को 898 नए मामले सामने आए. इंदौर में एक बार फिर कोरोना के मरीजों की संख्या में प्रतिदिन बढ़ोतरी देखी जा रही है. कुल 5603 टेस्ट हो चुके हैं. नेगेटिव रिपोर्ट 4, 662 आई है. अब तक कुल 75, 793 पॉजिटिव हैं. कुल मौतें 985 दर्ज की गई हैं और कुल डिस्चार्ज 68, 245 हो चुके हैं.
वाराणसी में कोविड 19 संक्रमण पर प्रभावी नियंत्रण के दृष्टिगत महामारी अधिनियम के अंतर्गत दिनांक 8 अप्रैल से एक सप्ताह के लिए कुछ प्रतिबंध लगाए जाएंगे. रात्रि 9 बजे से सुबह तक नाइट कर्फ्यू लगाया जाएगा. सुबह का समय तय किया जा रहा है. चिकित्सा, नर्सिंग एवं पैरा मेडिकल संस्थानों को छोड़ कर समस्त सरकारी, गैर सरकारी अथवा निजी विद्यालय, महाविद्यालय, शैक्षणिक संस्थान एवम् कोचिंग संस्थान बंद किए जाएंगे. केवल परीक्षा और प्रैक्टिकल परीक्षा के समय मे विद्यालय या महाविद्यालय खोलने की छूट होगी.
देश में कोरोना की बढ़ती रफ्तार को लेकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज (गुरुवार) शाम को सभी राज्य के मुख्यमंत्रियों के साथ बैठक करेंगे. इस दौरान कोरोना की विकराल स्थिति और वैक्सीनेशन पर चर्चा होगी.
पूरी खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें...
कोरोना संक्रमण को लेकर CM योगी आदित्यनाथ ने दिशा निर्देश जारी किए हैं. 13 जिलों की स्थिति पर वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग की गई है. लखनऊ,प्रयागराज,वाराणसी,कानपुर में मरीज बढ़े हैं. गोरखपुर, मेरठ, गौतमबुद्ध नगर, झांसी में भी केस बढ़े हैं. इनके साथ ही बरेली,गाजियाबाद,आगरा, सहारनपुर, मुरादाबाद भी कोरोना से प्रभावित है. योगी ने कहा है कि प्रभावित जिलों में कॉन्टेक्ट ट्रेसिंग बढ़ाई जाए. इंटीग्रेटेड कमांड, कंट्रोल सेंटर की उपयोगिता भी बढ़ाएं. मास्क न लगाने वालों पर जुर्माना लगाया जाएगा. स्कूलों में अवकाश पर डीएम निर्णय लेंगे. ऐसे जिलों में आवागमन पर भी नियंत्रण रखा जाएगा, बस इस बात का ख्याल रखा जाएगा कि दवा, खाद्यान्न का आवागमन बाधित न हो. रोजाना 50% टेस्ट RT-PCR विधि से करने की बात कही है और रेलवे स्टेशन, एयरपोर्ट, बस अड्डों पर भी एंटीजन टेस्ट किया जाएगा.
कोरोना के लगातार आते मामलों को देखते हुए अब प्रयागराज शहर में भी आज रात से 20 अप्रैल तक रात 10 बजे से सुबह आठ बजे तक नाइट कर्फ्यू रहेगा. लखनऊ, कानपुर और वाराणसी में कल ही लगाया गया था नाइट कर्फ्यू.
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने दिल्ली एम्स में कोरोना वायरस वैक्सीन की दूसरी डोज़ लगवाई. बता दें कि पीएम मोदी ने 1 मार्च को भारत बायोटेक के COVAXIN की पहली खुराक ली थी.
ICMR के अनुसार, देश में अभी तक 25,26,77,379 कोरोना वायरस के टेस्ट हो चुके हैं. कल यानी 7 अप्रैल को 12,37,781 कोविड 19 टेस्ट हुए.
देशभर में कोरोना वायरस वैक्सीन की कुल 9,01,98,673 खुराकें दी जा चुकी है. कल यानी 7 अप्रैल को 29,79,292 टीके लगाए गए.
भारत में पिछले 24 घंटे में कोविड 19 के 1,26,789 नए मामले आने के बाद कुल पॉजिटिव मामलों की संख्या 1,29,28,574 हो गई है. 685 नई मौतों के बाद कुल मौतों की संख्या 1,66,862 हो गई है. देश में सक्रिय मामलों की कुल संख्या 9,10,319 है और डिस्चार्ज हुए मामलों की कुल संख्या 1,18,51,393 है.