अहमदाबाद नगर निगम ने 15 निजी अस्पतालों के लिए दाम फिक्स कर दिए हैं. नए आदेश के बाद अब आईसीयू वार्ड में भर्ती होने पर 6500 और HDU के लिए 8500 के दाम तय किए गए हैं.
नागपुर के वाडी इलाके में वेल ट्रीट कोविड अस्पताल के आयसीयू मे आग लग गई. आग लगने से वहां पर अफरा-तफरी मच गई. मरीजों को दूसरे अस्पताल में शिफ्ट कराया जा रहा है.
राजस्थान सरकार ने 30 अप्रैल तक राजधानी जयपुर समेत 9 शहरी क्षेत्रों में रात 8 बजे से सुबह 6 बजे तक नाइट कर्फ्यू लगाने का निर्णय लिया है. मुख्यमंत्री अशोक गहलोत की अध्यक्षता में हुई बैठक में यह फैसला लिया गया. अजमेर, अलवर, भीलवाड़ा, चित्तौडगढ़, डूंगरपुर, जयपुर, जोधपुर, कोटा और आबू रोड की शहरी सीमा में रात 8 बजे से सुबह 6 बजे तक नाइट कर्फ्यू रहेगा.
महाराष्ट्र में कोरोना के मामलों में लगातार बढ़ोतरी हो रही है और पिछले 24 घंटे में 58,993 नए मामले सामने आए हैं जबकि इस दौरान 301 मरीजों की मौत हो गई है. राज्य में एक्टिव केस की संख्या 5 लाख को पार कर गई है. अब यहां एक्टिव मरीजों की संख्या 5,34,603 हो गई है.
दिल्ली में पिछले 24 घंटे में कोरोना के 8,521 नए मामले सामने आए हैं और इस दौरान 39 लोगों की मौत भी हो गई है. दिल्ली में अब एक्टिस केस की संख्या बढ़कर 26,631 हो गई है. राष्ट्रीय राजधानी में अब तक कोरोना के कुल मरीजों की संख्या 7 लाख को पार कर गई है.
मुंबई में कोरोना के मामले लगातार बढ़ते जा रहे हैं और आज 9,200 नए मामले दर्ज किए गए हैं. इस दौरान 35 मरीजों की मौत हो गई. मुंबई में कोरोना डबलिंग रेट 34 दिनों का हो गया है. लगातार बढ़ते मामले के बीच मुंबई की 777 बील्डिंग्स को सील कर दिया गया है.
उत्तर प्रदेश में भी कोरोना के मामलों में बढ़ोतरी हुई है. पिछले 24 घंटों में राज्य में कोरोना के 9,695 नए मामले सामने आए जबकि 37 लोगों की मौत हो गई. सबसे ज्यादा प्रभावित जिला राजधानी लखनऊ में 2,934 मामले दर्ज किए गए, उसके बाद प्रयागराज में 1,016, वाराणसी में 845 और कानपुर में 522 केस हैं.
बिहार आपदा प्रबंधन के मुताबिक, सभी स्कूल, कॉलेज और कोचिंग संस्थान 18 अप्रैल तक बंद रहेंगे. 30 अप्रैल तक सभी धार्मिक स्थल , दुकानें और प्रतिष्ठान शाम 7 बजे तक ही खुले रहेंगे. होटल और रेस्टोरेंट इसमें शामिल नहीं है.
केरल में पिछले 24 घंटे में 5063 नए मामले सामने आए हैं और 22 मौतें दर्ज की गई हैं. पॉजिटिविटी रेट 8.01% हो गई है.
यहां जानिए आज यानी 9 अप्रैल दोपहर 1:30 बजे तक के राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों में कोविड 19 वैक्सीन के वितरण की स्थिति. देश में अब तक कुल 11,28,89,290 वैक्सीन पहुंच चुकी हैं.
आंध्र प्रदेश में पिछले 24 घंटे में कोरोना के 2,765 नए मामले सामने आए हैं, 1,245 रिकवरी और 11 मौतें दर्ज की गई हैं. अब तक कुल 9,18,597 मामले हो चुके हैं और 8,94,896 रिकवरी हो चुकी हैं. कुल सक्रिय मामले 16,422 हैं और अब तक 7,279 मौतें हो चुकी हैं.
यूपी में कोरोना के बदतर हालात से निपटने के लिए यूपी सरकार विपक्ष यमेत धर्मगुरूओं से सहयोग लेगी. इसके लिये यूपी सरकार तीन दिन का संवाद कार्यक्रम आयोजित करने जा रही है. यूपी के राज्यपाल की मौजूदगी में तीन दिवसीय संवाद का विशेष कार्यक्रम चलाया जायेगा. 11 अप्रैल को राजनीतिक दलों से संवाद का कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा. इस बैठक में राजनीतिक दलों के अध्यक्ष, विधानमंडल के दोनों सदनों के सभी पार्टियों के प्रमुख नेता मौजूद रहेंगें. 12 अप्रैल को सभी महापौरों, पार्षदों, चेयरमैन सहित स्थानीय निकायों के प्रतिनिधियों के साथ संवाद का विशेष कार्यक्रम रहेगा और 13 अप्रैल को धर्मगुरुओं के साथ विमर्श होगा. कोविड जागरूकता एवं बचाव की दृष्टि से ये कार्यक्रम महत्वपूर्ण होगा. इन लोगों के सहारे लोगों को लापरवाही से बचने, कोविड के कड़े नियमों का पालन करने और दूसरी जरूरतों को सख्ती से पालन करने की कवायद शुरू की जायेगी.
दिल्ली में कोरोना के बढ़ते मामलों को देखते हुए मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने कहा है कि सरकारी और प्राइवेट स्कूलों में सभी कक्षाएं अगले आदेश तक बंद की जा रही हैं.
मध्य प्रदेश में राज्य के सभी शहरी केंद्र शुक्रवार शाम 6 बजे से सोमवार सुबह 6 बजे तक बंद रहेंगे. बैतूल में 9 अप्रैल यानी आज से 19 अप्रैल सुबह 6 बजे तक सब बंद रहेगा. रतलाम, छिंदवाड़ा, खरगोन और कटनी में 19 अप्रैल तक सब बंद रहेगा.
दिल्ली में कोरोना से बिगड़ते हालात के बीच सोमवार 12 अप्रैल से छठा सीरो सर्वे शुरू हो सकता है. छठे सर्वे में 272 वार्ड से 28 हजार सैंपल लिए जाएंगे. हर वार्ड से 100 लोगों के सैंपल लिए जाएंगे. सर्वे में वो लोग भी शामिल होंगे जिन्हें वैक्सीन लग चुकी है. बता दें कि इससे पहले जनवरी में पांचवे सीरो सर्वे में सामने आया था कि दिल्ली की आधी से ज्यादा आबादी कोरोना संक्रमित हो चुकी थी.
राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी को लिखकर यह जानकारी दी है कि राजस्थान में वैक्सीन का वर्तमान स्टॉक अगले 2 दिनों में समाप्त हो जाएगा और टीके के कम से कम अन्य 30 लाख खुराक की तुरंत जरूरत है.
झारखंड में फिलहाल कोरोना वैक्सीन की किल्लत दूर हो गयी है. केंद्र सरकार के द्वारा भेजी गयी दो लाख वैक्सीन की डोज झारखंड को मिल गयी है. कल तक वैक्सीन खत्म होने का रोना रो रहे स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता ने कहा कि सेकंड डोज देने की समस्या फिलहाल खत्म हो गई है. को-वैक्सीन को जिलों में भेजने का काम भी शुरू कर दिया गया है. स्वास्थ्य मंत्री ने यह भी बताया कई 10 लाख वैक्सीन की डोज जल्द ही मिलने की संभावना है. गौरतलब है कि अब तक 18 लाख 59 हजार लोगों को गुरुवार की रात 10 बजे तक वैक्सीन की पहली डोज लग गई है, साथ ही 2 लाख 84 हजार 492 लोगों को दूसरी डोज लगाई जा चुकी है. राज्य में कुल 83 लाख लोगों को कोरोना की वैक्सीन लगाने के लिए चिन्हित किया गया है.
कोरोना के 281 मामलों के बाद आज JNU में 27 नए मामले सामने आए हैं. प्रशासन ने छात्रों, शिक्षकों और विजिटर्स के लिए दिशानिर्देश जारी किए हैं.
छत्तीसगढ़ माध्यमिक शिक्षा मण्डल रायपुर द्वारा राज्य में कोरोना के बढ़ते संक्रमण तथा कई जिलों में लॉकडाउन की स्थिति को ध्यान में रखते हुए कक्षा 10वीं की बोर्ड परीक्षा जो 15 अप्रैल 2021 से शुरू होने जा रही थी, उसे स्थगित कर दिया है.
देहरादून के डीएम आशीष श्रीवास्तव ने कहा है कि कुंभ में शाही स्नान और कोविड की रोकथाम के मद्देनजर 12 से 14 अप्रैल तक सभी अधिकारियों और कर्मचारियों को अपने कार्यक्षेत्र में रहने कहा गया है. किसी को भी अवकाश नहीं दिया जाएगा और न ही मान्य होगा.
जम्मू कश्मीर के पूर्व मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला कोरोना संक्रमित हो गए हैं. उन्होंने कहा कि वे पिछले साल इस वायरस को धोखा दे गए पर इस साल आखिरकार वे चपेट में आ ही गए.
दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल सर गंगा राम अस्पताल के चेयरमैन डॉ.डीएस राणा के साथ करेंगे बैठक. बता दें कि गंगा राम अस्पताल के 37 डॉक्टर्स कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं. सूत्र के मुताबिक मुख्यमंत्री अस्पताल और स्वास्थ्य कर्मियों की स्थिति की जानकारी लेंगे. बैठक शाम 4:00 बजे होगी.
दिल्ली एम्स के 35 डॉक्टर्स कोरोना संक्रमित पाए गए हैं. बता दें कि सभी डॉक्टर वैक्सीन की दूसरी डोज ले चुके थे.
केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री डॉ. हर्षवर्धन ने कहा, 'हमारी मृत्यु दर लगातार कम हो रही है और अभी मृत्यु दर 1.28% है. 89 लाख से ज्यादा हेल्थकेयर वर्कर को कोरोना वैक्सीन की पहली डोज मिली है और 54 लाख से ज्यादा हेल्थकेयर वर्कर को वैक्सीन की दूसरी डोज मिली है.
हरियाणा के गृह मंत्री अनिल विज ने कहा, 'आज हरियाणा के बॉर्डर पर किसानों का इतना बड़ा जमावड़ा लगा हुआ है, कोरोना बहुत तेजी से फैल रहा है. मुझे उनको(किसानों) भी कोरोना से बचाना है. मैं केंद्रीय कृषि मंत्री को पत्र लिखने वाला हूं कि बातचीत का सिलसिला दोबारा शुरू किया जा सके.'
मुरादाबाद जिला प्रशासन ने आज से लेकर 16 अप्रैल तक के लिए मुरादाबाद में नाइट कर्फ्यू लागू किया है. नाइट कर्फ्यू रात 10 बजे से सुबह 6 बजे तक लागू रहेगा.
पिछले 24 घंटे में कोरोना से 780 मौतें हुई हैं. 93% मौत के आंकड़े सिर्फ 10 राज्यों से आए हैं. ये 10 राज्य हैं- महाराष्ट्र, छत्तीसगढ़, पंजाब, उत्तर प्रदेश, कर्नाटक, गुजरात, मध्य प्रदेश , दिल्ली, तमिलनाडु और केरल. महाराष्ट्र में सबसे ज्यादा 376 मौतें हुई हैं.
देश के 73% सक्रिय मामले सिर्फ 5 राज्यों से हैं. ये 5 राज्य हैं- महाराष्ट्र, छ्त्तीसगढ़, कर्नाटक, उत्तर प्रदेश और केरल. महाराष्ट्र में सबसे ज्यादा 53.84% एक्टिव केस हैं.
पिछले 24 घंटे में 12 राज्य और केंद्र शासित प्रदेशों से एक भी मौत दर्ज नहीं की गई है. ये 12 राज्य और केंद्र शासित प्रदेश हैं: राजस्थान, ओडिशा, पड्डुचेरी, लद्दाख, दमन और दीव, दादरा नगर हवेली, नागालैंड, त्रिपुरा, सिक्किम, लक्षद्वीप, मिजोरम, अंडमान और निकोबार द्वीप और अरुणाचल प्रदेश.
यूपी के कुछ जिलों में नाईट कर्फ्यू की घोषणा के बाद सरकारी और गैर सरकारी दफ्तरों में भीड़ कम करने के लिए यूपी सरकार बड़ा ऐलान कर सकती है. लखनऊ, कानपुर, बनारस और प्रयागराज में सरकारी दफ्तरों में 50% सरकारी और गैरसरकारी कर्मचारियों को रोटेशन पर बुलाने की तैयारी कर रही है सरकार. ये उन जिलों में किया जाएगा जहां हर दिन 500 से ज्यादा केस आ रहे है और नाईट कर्फ्यू की घोषणा हो चुकी है. जिलों में आदेश लागू होते ही सभी को इसका पालन करना होगा.
मुंबई में आज से प्लेटफॉर्म टिकटों की बिक्री को तत्काल प्रभाव से रोक दिया गया है.
तेलंगाना में कल यानी गुरुवार को 2478 नए मामले दर्ज किए गए. राज्य में 5 मौतें भी दर्ज की गई हैं. कल 1 लाख से अधिक परीक्षण किए गए थे.
कोरोना से बिगड़े हालातों की समीक्षा करने के लिए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ खुद कई जिलों का दौरा करने वाले हैं. वो प्रदेश की समीक्षा करने के बाद कोविड से सर्वाधिक प्रभावित चार जिलों की विस्तृत समीक्षा करेंगे. लखनऊ की बैठक के बाद सीएम प्रयागराज और फिर वाराणसी जाएंगे सीएम योगी. इसके अलावा स्वास्थ्य मंत्री और चिकित्सा शिक्षा मंत्री को भी 4-4 जिलों के दौरौं पर भेजा गया है. चिकित्सा शिक्षा मंत्री सुरेश खन्ना गाजियाबाद, नोएडा, मेरठ और सहारनपुर जाएंगे. वहीं स्वास्थ्य मंत्री जयप्रताप सिंह जाएंगे कानपुर, आगरा, झांसी और बरेली जाएंगे.
कोविड मरीजों की संख्या में वृद्धि के मद्देनजर, दिल्ली के राजीव गांधी सुपर स्पेशलिटी अस्पताल में गैर-कोविड सेवाओं को अगले आदेश तक तत्काल प्रभाव से रोक दिया गया है.
उत्तराखंड कुंभ मेले में ड्यूटी में तैनात 4 महिला कांस्टेबल कोरोना पॉजिटिव पाई गई हैं. चारों महिलाओं को ऋषिकेश के कोविड केयर सेंटर में भर्ती कराया गया है
पंजाब ने कल गुरुवार को 3,119 नए मामले सामने आए हैं और 56 मौते दर्ज की गई हैं. अब तक 2,63,090 से अधिक लोग संक्रमित हो चुके हैं. राज्य में कुल 7,334 लोग कोरोना से मारे गए हैं. सक्रिय मामलों की संख्या 25,855 से 26,389 तक हो गई है.
देश में टीकाकरण का अभियान भी जारी है. अभी तक 9,43,34,262 खुराकें दी जा चुकी हैं. कल यानी 8 अप्रैल को कुल 36,91,511 टीके लगाए गए. महाराष्ट्र में सबसे ज्यादा 93,38,531 टीके लग चुके हैं. राजस्थान में 88,07,351 टीके लग चुके हैं, वहीं गुजरात में 84,75,305 खुराकें दी जा चुकी हैं.
ICMR के अनुसार, देश में अभी तक 25,40,41,584 कोरोना वायरस टेस्ट हो चुके हैं. कल यानी 8 अप्रैल को 13,64,205 कोरोना टेस्ट हुए.
भारत में पिछले 24 घंटे में कोविड 19 के 1,31,968 नए मामले आने के बाद कुल पॉजिटिव मामलों की संख्या 1,30,60,542 हो गई है. 780 नई मौतों के बाद कुल मौतों की संख्या 1,67,642 हो गई है. देश में सक्रिय मामलों की कुल संख्या 9,79,608 है और डिस्चार्ज हुए मामलों की कुल संख्या 1,19,13,292 है.