Advertisement

Corona Updates: कोरोना का कहर जारी, दिल्ली में 24 घंटे में साढ़े 8 हजार केस, महाराष्ट्र में 58 हजार पार पॉजिटिव

aajtak.in | नई दिल्ली | 10 अप्रैल 2021, 12:24 AM IST

देश में कोरोना वायरस के मामले बेहताशा गति से बढ़ रहे हैं. हर राज्यों से आने वाले नए मामले रिकॉर्ड तोड़ रहे हैं. इसी के चलते प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कल सभी मुख्यमंत्रियों के साथ चर्चा भी की. आज 1 लाख 32 हजार के करीब नए मामले सामने आए हैं, जो कि एक दिन में रिकॉर्ड है. पिछले 24 घंटे में 780 मौतें हुई हैं. कई राज्यों में पाबंदियां लगाई गई हैं. ज्यादातर जगह नाइट कर्फ्यू लगा हुआ है. यूपी के कुछ जिलों में नाईट कर्फ्यू की घोषणा के बाद सरकारी और गैर सरकारी दफ्तरों में भीड़ कम करने के लिए भी यूपी सरकार बड़ा ऐलान कर सकती है. दिल्ली में कोरोना के बढ़ते मामलों को देखते हुए सरकारी और प्राइवेट स्कूलों में सभी कक्षाएं अगले आदेश तक बंद कर दी गई हैं. वहीं टीकाकरण की बात करें तो अभी तक कुल 9,43,34,262 खुराकें दी जा चुकी हैं. कोरोना वायरस से जुड़े हर अपडेट्स के लिए इस पेज पर बने रहें.

12:24 AM (3 वर्ष पहले)

अहमदाबादः 15 निजी अस्पतालों के लिए दाम फिक्स

Posted by :- Surendra Verma

अहमदाबाद नगर निगम ने 15 निजी अस्पतालों के लिए दाम फिक्स कर दिए हैं. नए आदेश के बाद अब आईसीयू वार्ड में भर्ती होने पर 6500 और HDU के लिए 8500 के दाम तय किए गए हैं.
 

11:45 PM (3 वर्ष पहले)

कोरोना से लड़ने में सफल है केजरीवाल का दिल्ली मॉडल

Posted by :- Surendra Verma
10:07 PM (3 वर्ष पहले)

कोविड अस्पताल के ICU में आग

Posted by :- Surendra Verma

नागपुर के वाडी इलाके में वेल ट्रीट कोविड अस्पताल के आयसीयू मे आग लग गई. आग लगने से वहां पर अफरा-तफरी मच गई. मरीजों को दूसरे अस्पताल में शिफ्ट कराया जा रहा है. 

9:25 PM (3 वर्ष पहले)

राजस्थानः 9 शहरों में नाइट कर्फ्यू

Posted by :- Surendra Verma

राजस्थान सरकार ने 30 अप्रैल तक राजधानी जयपुर समेत 9 शहरी क्षेत्रों में रात 8 बजे से सुबह 6 बजे तक नाइट कर्फ्यू लगाने का निर्णय लिया है. मुख्यमंत्री अशोक गहलोत की अध्यक्षता में हुई बैठक में यह फैसला लिया गया. अजमेर, अलवर, भीलवाड़ा, चित्तौडगढ़, डूंगरपुर, जयपुर, जोधपुर, कोटा और आबू रोड की शहरी सीमा में रात 8 बजे से सुबह 6 बजे तक नाइट कर्फ्यू रहेगा.

Advertisement
8:36 PM (3 वर्ष पहले)

महाराष्ट्र में 5 लाख से ज्यादा एक्टिव केस

Posted by :- Surendra Verma

महाराष्ट्र में कोरोना के मामलों में लगातार बढ़ोतरी हो रही है और पिछले 24 घंटे में 58,993 नए मामले सामने आए हैं जबकि इस दौरान 301 मरीजों की मौत हो गई है. राज्य में एक्टिव केस की संख्या 5 लाख को पार कर गई है. अब यहां एक्टिव मरीजों की संख्या 5,34,603 हो गई है.

8:32 PM (3 वर्ष पहले)

दिल्ली में कोरोना के अब तक 7 लाख केस

Posted by :- Surendra Verma

दिल्ली में पिछले 24 घंटे में कोरोना के 8,521 नए मामले सामने आए हैं और इस दौरान 39 लोगों की मौत भी हो गई है. दिल्ली में अब एक्टिस केस की संख्या बढ़कर 26,631 हो गई है. राष्ट्रीय राजधानी में अब तक कोरोना के कुल मरीजों की संख्या 7 लाख को पार कर गई है.

8:15 PM (3 वर्ष पहले)

तमिलनाडु में 5,441 नए मामले

Posted by :- Surendra Verma
7:58 PM (3 वर्ष पहले)

मुंबई में 777 बील्डिंग्स सील

Posted by :- Surendra Verma

मुंबई में कोरोना के मामले लगातार बढ़ते जा रहे हैं और आज 9,200 नए मामले दर्ज किए गए हैं. इस दौरान 35 मरीजों की मौत हो गई. मुंबई में कोरोना डबलिंग रेट 34 दिनों का हो गया है. लगातार बढ़ते मामले के बीच मुंबई की 777 बील्डिंग्स को सील कर दिया गया है.

7:40 PM (3 वर्ष पहले)

यूपी में करीब 10 हजार नए मामले

Posted by :- Surendra Verma

उत्तर प्रदेश में भी कोरोना के मामलों में बढ़ोतरी हुई है. पिछले 24 घंटों में राज्य में कोरोना के 9,695 नए मामले सामने आए जबकि 37 लोगों की मौत हो गई. सबसे ज्यादा प्रभावित जिला राजधानी लखनऊ में 2,934 मामले दर्ज किए गए, उसके बाद प्रयागराज में 1,016, वाराणसी में 845 और कानपुर में 522 केस हैं.

Advertisement
7:35 PM (3 वर्ष पहले)

कर्नाटक में 8 हजार नए केस

Posted by :- Surendra Verma
6:43 PM (3 वर्ष पहले)

नागपुर में 6,489 नए केस

Posted by :- Surendra Verma
6:17 PM (3 वर्ष पहले)

Bihar Covid Update: 18 अप्रैल तक स्कूल और 30 अप्रैल तक सभी धार्मिक स्थल बंद

Posted by :- Pooja Saha

बिहार आपदा प्रबंधन के मुताबिक, सभी स्कूल, कॉलेज और कोचिंग संस्थान 18 अप्रैल तक बंद रहेंगे. 30 अप्रैल तक सभी धार्मिक स्थल , दुकानें और प्रतिष्ठान शाम 7 बजे तक ही खुले रहेंगे. होटल और रेस्टोरेंट इसमें शामिल नहीं है.

6:06 PM (3 वर्ष पहले)

Kerala Corona: 5063 नए मामले

Posted by :- Pooja Saha

केरल में पिछले 24 घंटे में 5063 नए मामले सामने आए हैं और 22 मौतें दर्ज की गई हैं. पॉजिटिविटी रेट 8.01% हो गई है.

6:04 PM (3 वर्ष पहले)

आज तक के वैक्सीन वितरण की स्थिति

Posted by :- Pooja Saha

यहां जानिए आज यानी 9 अप्रैल दोपहर 1:30 बजे तक के राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों में कोविड 19 वैक्सीन के वितरण की स्थिति. देश में अब तक कुल 11,28,89,290 वैक्सीन पहुंच चुकी हैं.

Vaccine Distribution in India

 

Advertisement
5:52 PM (3 वर्ष पहले)

Andhra Pradesh: 2,765 नए मामले

Posted by :- Pooja Saha

आंध्र प्रदेश में पिछले 24 घंटे में कोरोना के 2,765 नए मामले सामने आए हैं, 1,245 रिकवरी और 11 मौतें दर्ज की गई हैं. अब तक कुल 9,18,597 मामले हो चुके हैं और 8,94,896 रिकवरी हो चुकी हैं. कुल सक्रिय मामले 16,422 हैं और अब तक 7,279 मौतें हो चुकी हैं.

 

5:46 PM (3 वर्ष पहले)

UP: कोरोना पर यूपी सरकार करेगी तीन दिवसीय बैठक

Posted by :- Pooja Saha

यूपी में कोरोना के बदतर हालात से निपटने के लिए यूपी सरकार विपक्ष यमेत धर्मगुरूओं से सहयोग लेगी. इसके लिये यूपी सरकार तीन दिन का संवाद कार्यक्रम आयोजित करने जा रही है. यूपी के राज्‍यपाल की मौजूदगी में तीन दिवसीय संवाद का विशेष कार्यक्रम चलाया जायेगा. 11 अप्रैल को राजनीतिक दलों से संवाद का कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा. इस बैठक में राजनीतिक दलों के अध्यक्ष, विधानमंडल के दोनों सदनों के सभी पार्टियों के प्रमुख नेता मौजूद रहेंगें. 12 अप्रैल को सभी महापौरों, पार्षदों, चेयरमैन सहित स्थानीय निकायों के प्रतिनिधियों के साथ संवाद का विशेष कार्यक्रम रहेगा और 13 अप्रैल को धर्मगुरुओं के साथ विमर्श होगा. कोविड जागरूकता एवं बचाव की दृष्टि से ये कार्यक्रम महत्वपूर्ण होगा. इन लोगों के सहारे लोगों को लापरवाही से बचने, कोविड के कड़े नियमों का पालन करने और दूसरी जरूरतों को सख्ती से पालन करने की कवायद शुरू की जायेगी.

5:20 PM (3 वर्ष पहले)

Delhi Covid Update: अगले आदेश तक सभी स्कूल बंद

Posted by :- Pooja Saha

दिल्ली में कोरोना के बढ़ते मामलों को देखते हुए मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने कहा है कि सरकारी और प्राइवेट स्कूलों में सभी कक्षाएं अगले आदेश तक बंद की जा रही हैं.

 

5:09 PM (3 वर्ष पहले)

मध्य प्रदेश में लॉकडाउन की स्थिति

Posted by :- Pooja Saha

मध्य प्रदेश में राज्य के सभी शहरी केंद्र शुक्रवार शाम 6 बजे से सोमवार सुबह 6 बजे तक बंद रहेंगे. बैतूल में 9 अप्रैल यानी आज से 19 अप्रैल सुबह 6 बजे तक सब बंद रहेगा. रतलाम, छिंदवाड़ा, खरगोन और कटनी में 19 अप्रैल तक सब बंद रहेगा.

5:08 PM (3 वर्ष पहले)

Delhi Covid Update: 12 अप्रैल से शुरू हो सकता है छठा सीरो सर्वे

Posted by :- Pooja Saha

दिल्ली में कोरोना से बिगड़ते हालात के बीच सोमवार 12 अप्रैल से छठा सीरो सर्वे शुरू हो सकता है. छठे सर्वे में 272 वार्ड से 28 हजार सैंपल लिए जाएंगे. हर वार्ड से 100 लोगों के सैंपल लिए जाएंगे. सर्वे में वो लोग भी शामिल होंगे जिन्हें वैक्सीन लग चुकी है. बता दें कि इससे पहले जनवरी में पांचवे सीरो सर्वे में सामने आया था कि दिल्ली की आधी से ज्यादा आबादी कोरोना संक्रमित हो चुकी थी.

Advertisement
4:42 PM (3 वर्ष पहले)

Rajasthan: वैक्सीन के 30 लाख डोज की जरूरत

Posted by :- Pooja Saha

राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी को लिखकर यह जानकारी दी है कि राजस्थान में वैक्सीन का वर्तमान स्टॉक अगले 2 दिनों में समाप्त हो जाएगा और टीके के कम से कम अन्य 30 लाख खुराक की तुरंत जरूरत है.

4:40 PM (3 वर्ष पहले)

Jharkhand: वैक्सीन की किल्लत दूर

Posted by :- Pooja Saha

झारखंड में फिलहाल कोरोना वैक्सीन की किल्लत दूर हो गयी है. केंद्र सरकार के द्वारा भेजी गयी  दो लाख वैक्सीन की डोज झारखंड को मिल गयी है. कल तक वैक्सीन खत्म होने का रोना रो रहे स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता ने कहा कि सेकंड डोज देने की समस्या फिलहाल खत्म हो गई है. को-वैक्सीन को जिलों में भेजने का काम भी शुरू कर दिया गया है. स्वास्थ्य मंत्री ने यह भी बताया कई 10 लाख वैक्सीन की डोज जल्द ही मिलने की संभावना है. गौरतलब है कि अब तक 18 लाख 59 हजार लोगों को गुरुवार की रात 10 बजे तक वैक्सीन की पहली डोज लग गई है, साथ ही 2 लाख 84 हजार 492 लोगों को दूसरी डोज लगाई जा चुकी है. राज्य में कुल 83 लाख लोगों को कोरोना की वैक्सीन लगाने के लिए चिन्हित किया गया है.

4:33 PM (3 वर्ष पहले)

JNU: कोरोना के 27 नए मामले

Posted by :- Pooja Saha

कोरोना के 281 मामलों के बाद आज JNU में 27 नए मामले सामने आए हैं. प्रशासन ने छात्रों, शिक्षकों और विजिटर्स के लिए दिशानिर्देश जारी किए हैं.

3:58 PM (3 वर्ष पहले)

Chhatisgarh: बोर्ड परीक्षा स्थगित

Posted by :- Pooja Saha

छत्तीसगढ़ माध्यमिक शिक्षा मण्डल रायपुर द्वारा राज्य में कोरोना के बढ़ते संक्रमण तथा कई जिलों में लॉकडाउन की स्थिति को ध्यान में रखते हुए कक्षा 10वीं की बोर्ड परीक्षा जो 15 अप्रैल 2021 से शुरू होने जा रही थी, उसे स्थगित कर दिया है.

3:41 PM (3 वर्ष पहले)

Dehradun: अधिकारियों और कर्मचारियों के लिए अवकाश नहीं

Posted by :- Pooja Saha

देहरादून के डीएम आशीष श्रीवास्तव ने कहा है कि कुंभ में शाही स्नान और कोविड की रोकथाम के मद्देनजर 12 से 14 अप्रैल तक सभी अधिकारियों और कर्मचारियों को अपने कार्यक्षेत्र में रहने कहा गया है. किसी को भी अवकाश नहीं दिया जाएगा और न ही मान्य होगा.

Advertisement
3:14 PM (3 वर्ष पहले)

उमर अब्दुल्ला कोरोना पॉजिटिव

Posted by :- Pooja Saha

जम्मू कश्मीर के पूर्व मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला कोरोना संक्रमित हो गए हैं. उन्होंने कहा कि वे पिछले साल इस वायरस को धोखा दे गए पर इस साल आखिरकार वे चपेट में आ ही गए.

3:08 PM (3 वर्ष पहले)

केजरीवाल करेंगे गंगा राम अस्पताल के चेयरमैन के साथ बैठक

Posted by :- Pooja Saha

दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल सर गंगा राम अस्पताल के चेयरमैन डॉ.डीएस राणा के साथ करेंगे बैठक. बता दें कि गंगा राम अस्पताल के 37 डॉक्टर्स कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं. सूत्र के मुताबिक मुख्यमंत्री अस्पताल और स्वास्थ्य कर्मियों की स्थिति की जानकारी लेंगे. बैठक शाम 4:00 बजे होगी.

 

3:03 PM (3 वर्ष पहले)

Delhi Covid Update: एम्स के 35 डॉक्टर्स हुए कोरोना पॉजिटिव

Posted by :- Pooja Saha

दिल्ली एम्स के 35 डॉक्टर्स कोरोना संक्रमित पाए गए हैं. बता दें कि सभी डॉक्टर वैक्सीन की दूसरी डोज ले चुके थे.

2:40 PM (3 वर्ष पहले)

54 लाख हेल्थकेयर वर्कर को वैक्सीन की दूसरी डोज मिली

Posted by :- Pooja Saha

केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री डॉ. हर्षवर्धन ने कहा, 'हमारी मृत्यु दर लगातार कम हो रही है और अभी मृत्यु दर 1.28% है. 89 लाख से ज्यादा हेल्थकेयर वर्कर को कोरोना वैक्सीन की पहली डोज मिली है और 54 लाख से ज्यादा हेल्थकेयर वर्कर को वैक्सीन की दूसरी डोज मिली है.

2:28 PM (3 वर्ष पहले)

किसानों को भी कोरोना से बचाना है: अनिल विज

Posted by :- Pooja Saha

हरियाणा के गृह मंत्री अनिल विज ने कहा, 'आज हरियाणा के बॉर्डर पर किसानों का इतना बड़ा जमावड़ा लगा हुआ है, कोरोना बहुत तेजी से फैल रहा है. मुझे उनको(किसानों) भी कोरोना से बचाना है. मैं केंद्रीय कृषि मंत्री को पत्र लिखने वाला हूं कि बातचीत का सिलसिला दोबारा शुरू किया जा सके.'

Advertisement
2:22 PM (3 वर्ष पहले)

UP: मुरादाबाद में आज से नाइट कर्फ्यू

Posted by :- Pooja Saha

मुरादाबाद जिला प्रशासन ने आज से लेकर 16 अप्रैल तक के लिए मुरादाबाद में नाइट कर्फ्यू लागू किया है. नाइट कर्फ्यू रात 10 बजे से सुबह 6 बजे तक लागू रहेगा.

12:51 PM (3 वर्ष पहले)

Corona Deaths: 93% मौतें इन 10 राज्यों से

Posted by :- Pooja Saha

पिछले 24 घंटे में कोरोना से 780 मौतें हुई हैं. 93% मौत के आंकड़े सिर्फ 10 राज्यों से आए हैं. ये 10 राज्य हैं- महाराष्ट्र, छत्तीसगढ़, पंजाब, उत्तर प्रदेश, कर्नाटक, गुजरात, मध्य प्रदेश , दिल्ली, तमिलनाडु और केरल. महाराष्ट्र में सबसे ज्यादा 376 मौतें हुई हैं.

93 % States from these 10 States

 

12:38 PM (3 वर्ष पहले)

देश के 73% एक्टिव केस सिर्फ 5 राज्यों से

Posted by :- Pooja Saha

देश के 73% सक्रिय मामले सिर्फ 5 राज्यों से हैं. ये 5 राज्य हैं- महाराष्ट्र, छ्त्तीसगढ़, कर्नाटक, उत्तर प्रदेश और केरल. महाराष्ट्र में सबसे ज्यादा 53.84% एक्टिव केस हैं.

73% Active Cases from these 5 States
12:35 PM (3 वर्ष पहले)

इन 12 राज्य और केंद्र शासित प्रदेशों से एक भी मौत नहीं

Posted by :- Pooja Saha

पिछले 24 घंटे में 12 राज्य और केंद्र शासित प्रदेशों से एक भी मौत दर्ज नहीं की गई है. ये 12 राज्य और केंद्र शासित प्रदेश हैं: राजस्थान, ओडिशा, पड्डुचेरी, लद्दाख, दमन और दीव, दादरा नगर हवेली, नागालैंड, त्रिपुरा, सिक्किम, लक्षद्वीप, मिजोरम, अंडमान और निकोबार द्वीप और अरुणाचल प्रदेश.

 

12:05 PM (3 वर्ष पहले)

Covid Updates: दफ्तरों में भीड़ कम करने पर गाइडलाइन जारी कर सकती है UP सरकार

Posted by :- Pooja Saha

यूपी के कुछ जिलों में नाईट कर्फ्यू की घोषणा के बाद सरकारी और गैर सरकारी दफ्तरों में भीड़ कम करने के लिए यूपी सरकार बड़ा ऐलान कर सकती है. लखनऊ, कानपुर, बनारस और प्रयागराज में सरकारी दफ्तरों में 50% सरकारी और गैरसरकारी कर्मचारियों को रोटेशन पर बुलाने की तैयारी कर रही है सरकार. ये उन जिलों में किया जाएगा जहां हर दिन 500 से ज्यादा केस आ रहे है और नाईट कर्फ्यू की घोषणा हो चुकी है. जिलों में आदेश लागू होते ही सभी को इसका पालन करना होगा.

Advertisement
11:39 AM (3 वर्ष पहले)

Mumbai Covid Update: प्लेटफॉर्म टिकटों पर रोक

Posted by :- Pooja Saha

मुंबई में आज से प्लेटफॉर्म टिकटों की बिक्री को तत्काल प्रभाव से रोक दिया गया है.

11:28 AM (3 वर्ष पहले)

Telanga Covid Update: नए मामलों में लगातार बढ़ोत्तरी

Posted by :- Pooja Saha

तेलंगाना में कल यानी गुरुवार को 2478 नए मामले दर्ज किए गए. राज्य में 5 मौतें भी दर्ज की गई हैं. कल 1 लाख से अधिक परीक्षण किए गए थे.

 

10:53 AM (3 वर्ष पहले)

प्रयागराज और वाराणसी जाएंगे CM योगी, अन्य मंत्री भी करेंगे कई जिलों का दौरा

Posted by :- Pooja Saha

कोरोना से बिगड़े हालातों की समीक्षा करने के लिए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ खुद कई जिलों का दौरा करने वाले हैं. वो प्रदेश की समीक्षा करने के बाद कोविड से सर्वाधिक प्रभावित चार जिलों की विस्तृत समीक्षा करेंगे. लखनऊ की बैठक के बाद सीएम प्रयागराज और फिर वाराणसी जाएंगे सीएम योगी. इसके अलावा स्वास्थ्य मंत्री और चिकित्सा शिक्षा मंत्री को भी 4-4 जिलों के दौरौं पर भेजा गया है. चिकित्सा शिक्षा मंत्री सुरेश खन्ना गाजियाबाद, नोएडा, मेरठ और सहारनपुर जाएंगे. वहीं स्वास्थ्य मंत्री जयप्रताप सिंह जाएंगे कानपुर, आगरा, झांसी और बरेली जाएंगे.

 

10:37 AM (3 वर्ष पहले)

राजीव गांधी सुपर स्पेशलिटी अस्पताल में रोकी गईं अन्य सेवाएं

Posted by :- Pooja Saha

कोविड मरीजों की संख्या में वृद्धि के मद्देनजर, दिल्ली के राजीव गांधी सुपर स्पेशलिटी अस्पताल में गैर-कोविड सेवाओं को अगले आदेश तक तत्काल प्रभाव से रोक दिया गया है.

10:23 AM (3 वर्ष पहले)

कुंभ: 4 महिला कांस्टेबल कोरोना पॉजिटिव

Posted by :- Pooja Saha

उत्तराखंड कुंभ मेले में ड्यूटी में तैनात 4 महिला कांस्टेबल कोरोना पॉजिटिव पाई गई हैं. चारों महिलाओं को ऋषिकेश के कोविड केयर सेंटर में भर्ती कराया गया है

Advertisement
10:16 AM (3 वर्ष पहले)

Punjab Covid Update: 3, 119 नए मामले

Posted by :- Pooja Saha

पंजाब ने कल गुरुवार को 3,119 नए मामले सामने आए हैं और 56 मौते दर्ज की गई हैं. अब तक 2,63,090 से अधिक लोग संक्रमित हो चुके हैं. राज्य में कुल 7,334 लोग कोरोना से मारे गए हैं. सक्रिय मामलों की संख्या 25,855 से 26,389 तक हो गई है.

 

10:11 AM (3 वर्ष पहले)

Vaccination in India: कल 37 लाख करीब टीके लगे

Posted by :- Pooja Saha

देश में टीकाकरण का अभियान भी जारी है. अभी तक 9,43,34,262 खुराकें दी जा चुकी हैं. कल यानी 8 अप्रैल को कुल 36,91,511 टीके लगाए गए. महाराष्ट्र में सबसे ज्यादा 93,38,531 टीके लग चुके हैं. राजस्थान में 88,07,351 टीके लग चुके हैं, वहीं गुजरात में 84,75,305 खुराकें दी जा चुकी हैं.

 

 

10:10 AM (3 वर्ष पहले)

Corona Testing in India: कल 13 लाख 60 हजार से ज्यादा टेस्ट हुए

Posted by :- Pooja Saha

ICMR के अनुसार, देश में अभी तक 25,40,41,584 कोरोना वायरस टेस्ट हो चुके हैं. कल यानी 8 अप्रैल को 13,64,205 कोरोना टेस्ट हुए.

Coronavirus Testing

 

10:08 AM (3 वर्ष पहले)

Corona Cases in India: 1 लाख 32 हजार के करीब नए केस

Posted by :- Pooja Saha

भारत में पिछले 24 घंटे में कोविड 19 के 1,31,968 नए मामले आने के बाद कुल पॉजिटिव मामलों की संख्या 1,30,60,542 हो गई है. 780 नई मौतों के बाद कुल मौतों की संख्या 1,67,642 हो गई है. देश में सक्रिय मामलों की कुल संख्या 9,79,608 है और डिस्चार्ज हुए मामलों की कुल संख्या 1,19,13,292 है.