कोरोना वैक्सीनेश अभियान के 81वें दिन शाम आठ बजे तक 5.62 लाख लोगों को कोरोना वैक्सीन की डोज दी गई. देशभर में अबतक 8.40 करोड़ से ज्यादा लोगों को वैक्सीन की डोज दी जा चुकी है.
झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने ट्वीट किया है. उन्होंने लिखा है,'' कोरोना के बढ़ते संक्रमण को देखते हुए जारी किए गए दिशा-निर्देश. सभी से अपील है कृपया नियमों का कड़ाई से पालन करें. पूर्व में संक्रमण को रोकने में झारखण्ड वासियों की अत्यंत महत्वपूर्ण भूमिका और संवेदनशीलता रही है. मुझे पूरा विश्वास है हम फिर मिलकर कोरोना संक्रमण को मात देंगे.''कोरोना के मद्देनजर राज्य में जारी दिशानिर्देशों के मुताबिक सभी स्कूल और कॉलेजों को बंद रखने को कहा गया है.साथ ही आठ बजे के बाद सभी दुकानों को बंद रखने के आदेश दिए गए हैं.
राजस्थान मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को पत्र लिखा है. उन्होंने पत्र में पीएम मोदी से आग्रह किया है कि 18 वर्ष से अधिक आयु वाले लोगों की कोरोनावायरस वैक्सीनेशन जल्द प्रारंभ हो.
झारखंड में कोरोना के 1264 नए मामले सामने आए हैं. वहीं, रांची में 539 लोग कोरोना संक्रमित पाए गए हैं. इसके साथ ही झारखंड में कुल मामलों की संख्या 129596 हो गई है. राज्य में सक्रिय मामलों की संख्या 6844 है. 121608 लोग ठीक हो चुके हैं. जबिक कोरोना से 1144 लोग अपनी जान गंवा चुके हैं.
राजस्थान सरकार ने निर्देश दिया है कि अप्रैल 9 से सभी निजी अस्पतालों, जिनमें बेडस की संख्या 60 या 60 से ज्यादा है, में 25 फ़ीसदी बेडस कोविड-19 मरीजों के लिए आरक्षित किए जाएंगे. आईसीयूस में भी 25 फ़ीसदी बेड्स कोविड-19 मरीजों के लिए आरक्षित किए जाएंगे.
लखनऊ के केजीएमयू के कुलपति डॉ विपिन पुरी और चिकित्सा अधीक्षक डॉ हिमांशु भी कोरोना संक्रमित पाए गए हैं. उनके अलावा 40 अन्य डॉक्टर भी कोरोना संक्रमित पाए गए हैं. यह सभी डॉक्टर कोरोना वैक्सीन की दोनों डोज़ ले चुके हैं. केजीएमयू के सर्जरी विभाग में 20 डॉक्टर, यूरोलॉजी विभाग में नौ डॉक्टर, क्रिटिकल केयर मेडिसिन विभाग के तीन डॉक्टर, इसके अतिरिक्त अन्य चिकित्सक स्टाफ संक्रमित पाए गए हैं.
उत्तराखंड की राजधानी देहादून के दून स्कूल में 5 बच्चे,7 टीचर कोविड संक्रमित पाए गए हैं. राज्य में कोरोना के बढ़ते मामलों के मद्देनजर शासन द्वारा जारी निर्देशों के अनुरूप दून स्कूल सभी आवश्यक कदम और सुरक्षात्मक उपायों का अनुपालन सुनिश्चित कर रहा है. विद्यालय ने अपने सभी छात्रों, शिक्षकों, कर्मचारियों को महामारी से बचाव के लिए आवासीय डॉक्टर की देख- रेख में महत्त्वपूर्ण कार्य योजना लागू की गई है. विद्यालय ने सभी कर्मचारियों , छात्रों और शिक्षकों की नियमित आर. टी . पी . सी . आर. जांच सुनिश्चित की है. अब तक की जांच में पांच शिक्षक और सात छात्र जो पहले से ही क्वारंटीन थे, कोरोना संक्रमित पाए गए हैं. संक्रमण बढ़े या फैले नहीँ इसके लिए विद्यालय ने प्रभावित लोगों को क्वॉरन्टीन और कान्टैक्ट – ट्रैसिंग की त्वरित प्रक्रिया के माध्यम से सभी उपचरात्मक तरीकों का कठोरतापूर्वक अनुपालन हर स्तर पर करने के हर संभव प्रयास निर्धारित किए हैं.
कोरोना के बढ़ते मामलों के बीच दिल्ली के एम्स अस्पताल ने 8 अप्रैल से ओपीडी बंद करने का फैसला लिया है.
महाराष्ट्र में कोरोना बेकाबू नजर आ रहा है. यहां पिछले 24 घंटे में कोरोना के 55,469 नए मामले सामने आए हैं. वहीं कोरोना के चलते 297 लोगों की मौत हो गई है. राज्य में कोरोना से मृत्यु दर 1.81 प्रतिशत हो गई है. पिछले 24 घंटे में 34,256 लोग ठीक हुए हैं जिसके बाद ठीक हुए लोगों की संख्या 25,83,331 हो गई है. 2,09,17,486 सैंपल्स में से 31,13,354 सैंपल पॉजिटिव पाए गए हैं. मौजूदा समय में 24,55,498 लोग होम क्वारंटीन हैं. जबकि 22,797 लोग इंस्टीट्यूशनल क्वारंटीन हैं. राज्य में सक्रिय मामलों की संख्या 4,72,283 हो गई है.
कोरोना के बढ़ते मामलों के बीच गुजरात के आठ नगर निगमों और 20 शहरों में नाइट कर्फ्यू का फैसला लिया गया है. इन इलाकों में रात आठ बजे से सुबह छह बजे तक नाइट कर्फ्यू जारी रहेगा. जिन आठ नगर निगमों में नाइट कर्फ्यू का फैसला लिया गया है. उनमें अहमदाबाद, सूरत, वडोदरा, राजकोट, भावनगर, जामनगर, जूनागढ़ और गांधी नगर शामिल हैं. इसके अलावा आणंद, भुज, पाटन, अमरेली, मोरबी, मेहसाणा जैसे शहरों में नाइट कर्फ्यू का फैसला लिया गया है.
मध्य प्रदेश में बढ़ते कोरोना मामलों के संबंध में भोपाल में मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने उच्च अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक की है. बता दें कि मध्य प्रदेश में 24 घंटे में कोरोना के 3,722 नए मामले सामने आए हैं. जबकि 18 लोगों की कोरोना के चलते मौत हो गई है.
कोरोना के बढ़ते मामलों के बीच गुजरात हाईकोर्ट ने राज्य में थोड़े समय के लिए लॉकडाउन लगाने की सुझाव दिया है. इस बीच गुजरात के अहमदाबाद में दुकानों पर लोगों की भीड़ नजर आई. हालांकि इस मसले पर केंद्रीय मंत्री अमित शाह और राज्य के मुख्यमंत्री विजय रुपाणी और उप मुख्यमंत्री नितिन पटेल ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए चर्चा की है. लॉकडाउन की आशंका के बीच लोगों ने पैनिक बायिंग शुरू कर दी. लोगों का कहना है कि हालात ऐसे हैं कि राज्य में कभी भी लॉकडाउन लग सकता है ऐसे में घर के सामानों की दिक्कत ना हो इसलिए हम खरीदारी कर रही हैं.
उत्तराखंड में कोरोना वायरस के 791 नए मामले सामने आए हैं. अबतक कुल मामलों की संख्या 103602 हो गई है. राज्य में कुल सक्रिय मामलों की संख्या 3607 हो गई है. वहीं पिछले 24 घंटे में कोरोना के चलते 7 लोगों की मौत हुई है जिसके साथ ही कोरोना से मरने वालों का आंकड़ा 1736 हो गई है.
किन जिलों में कितने मामले
देहरादून - 303
हरिद्वार - 185
नैनिताल - 107
पौड़ी गढ़वाल - 01
पिथौड़ागढ़- 45
रुद्रप्रयाग -05
टिहरी- 75
उधम सिंह नगर में - 41
उत्तरकाशी -07
अल्मोड़ा-06
बागेश्वर -11
चमोली -03
चंपावत -02
पंजाब में कोरोना के 80 प्रतिशत मामलो यूके वेरिएंट वाले पाए गए हैं. जीनोम सिक्वेंसिंग के बाद इस बात की पुष्टि हुई है. यह आयोजनों के चलते हुआ है जिनमें स्थानीय चुनाव, शादियां और किसानों के प्रदर्शन जैसे आयोजन शामिल हैं.
हिमाचल प्रदेश में कोरोना के बढ़ते मामलों के बीच राज्य सरकार ने स्वर्णिम हिमाचल रथ यात्रा को टाल दिया है. यह यात्रा 15 अप्रैल से होनी थी. मुख्यमंत्री ऑफिस से इस संबंध में बयान जारी किया गया है.
दिल्ली में कोरोना के पांच हजार से अधिक नए मामले सामने आए हैं. राज्य में पिछले 24 घंटे में कोरोना के 5100 नए मामले सामने आए हैं. 27 नवंबर के बाद पहली बार एक दिन में 5000 से ज्यादा मामले रिपोर्ट हुए हैं. आज से सूबे में नाइट कर्फ्यू भी लागू हो रहा है. इससे पहले 27 नवंबर को 5482 मामले रिपोर्ट सामने आए थे. वहीं दिल्ली में आज रिकॉर्ड तोड़ टेस्ट भी हुए हैं. सूबे में पहली बार एक लाख से ज्यादा टेस्ट किए गए हैं.
गुजरात में कोरोना के बढ़ते मामलों के बीच केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह से सूबे के मुख्यमंत्री विजय रुपाणी और उप मुख्यमंत्री नितिन पटेल ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए बात की है. कहा जा रहा है कि गुजरात के 6 बड़े शहरों में आंशिक लॉकडाउन लागू करने की घोषणा की जा सकती है. गुजरात में 3280 नए मामले सामने आए हैं. वहीं, 2167 लोग कोरोना से ठीक हो चुके हैं. राज्य में सक्रिय मामलों की संख्या 17,348 है.
गुजरात के मुख्यमंत्री विजय रुपाणी के भाई ललित रुपाणी भी कोरोना संक्रमित पाए गए हैं. सीएम के परिवार के पांच सदस्यों की कोविड रिपोर्ट पॉजिटिव पाई गई है. संक्रमित पाए जाने के बाद इन लोगों को खुद को होम क्वारंटीन कर लिया है.
उत्तर प्रदेश के लखनऊ में एक बार फिर से कोरोना के मामले तेजी से बढ़ने लगे हैं. लखनऊ में पिछले 24 घंटों में 1188 कोरोना संक्रमित लोग पाए गए हैं. वहीं, पिछले 24 घंटों में 7 लोगों की कोरोना से मौत हुई है. जिले में सक्रिय मामलों को संख्या 7981 हो गई है. कानपुर नगर में पिछले 24 घंटों में 306 नए मामले सामने आए हैं. प्रयागराज में 915, वाराणसी में 711, नोएडा में 94 नए मामले सामने आए हैं. वहीं यूपी की बात करें तो यहां पिछले 24 घंटे में कोरोना के चलते 30 लोगों की मौत हुई है जबकि 5928 नए मामले सामने आए हैं. राज्य में सक्रिय मामलों की संख्या बढ़कर 27509 हो गई है.
बिहार में पटना हाईकोर्ट के चीफ जस्टिस संजय करोल भी कोरोना की चपेट में आए गए हैं. उनकी कोरोना टेस्ट रिपोर्ट पॉजिटिव पाई गई है. तबीयत बिगड़ने के बाद उन्हें एम्स में भर्ती कराया गया है.
कोरोना वायरस महामारी के प्रकोप के चलते आने वाले 10 अप्रैल से 18 अप्रैल के बीच बॉम्बे हाईकोर्ट बंद रहेगा. 10 और 11 अप्रैल को वीकेंड है. 12 अप्रैल को पहले से घोषित अवकाश है. 13 को गुड़ी पड़वा है. 14 अप्रैल को अंबेडकर जयंती. कोर्ट के जजों ने फैसला किया है कि 15 और 16 अप्रैल को भी छुट्टी रहेगी. 17 और 18 अप्रैल को वीकेंड है. इन तीन दिनों की छुट्टी के बदले कोर्ट अगले तीन शनिवार को काम करेगा जिसमें 19 जून, 3 जुलाई और 17 जुलाई की तारीख तय की गई है.
तमिलनाडु में मंगलवार को कोरोना संक्रमण के 3,645 नए मामले सामने आए हैं. इसके साथ ही यहां अब कुल संक्रमितों की संख्या 9,07,124 हो गई है. जबकि 15 नई मौतों के साथ कोरोना महामारी से मरने वालों का आंकड़ा 12,804 पहुंच चुका है. राज्य में अब कोरोना के 25,598 एक्टिव केस हैं.
गुजरात में कोरोना के बढ़ते मामलों के बीच सैनेटाइजेशन और सफाई करने को लेकर गुजरात हाईकोर्ट 10 से 14 अप्रैल तक बंद रहेगा.
Maharashtra in tops Vaccination list: देश में कोरोना संक्रमण से सबसे ज्यादा जूझ रहा महाराष्ट्र राज्य कोविड के खिलाफ वैक्सीनेशन में भी सबसे आगे निकल गया है. राज्य में अब तक 80 लाख से ज्यादा लोगों को कोरोना वैक्सीन लगाई जा चुकी है. महाराष्ट्र वैक्सीनेशन के मामले में देश का पहला राज्य बन गया है. वहीं, 76,89,507 के साथ गुजरात दूसरे नंबर पर है.
राजस्थान में कोरोना के बढ़ते मामलों को देखते हुए जोधपुर जिला प्रशासन ने रात 8 बजे से सुबह 6 बजे तक रात्रि कर्फ्यू लगा दिया है. DM ने कहा कि रात 8 बजे से सुबह 6 बजे तक रात्रि कर्फ्यू लागू कर दिया गया है. कोरोना की दूसरी लहर बहुत खतरनाक है. कुछ राज्यों में स्थिति बहुत भयावह है.
देश में लगातार तेजी से बढ़ रहे कोरोना मामलों के बीच केंद्र सरकार ने आदेश जारी करते हुए कहा कि कोरोना महामारी के प्रसार को रोकने के लिए 45 वर्ष या उससे अधिक उम्र के कर्मचारी कोरोना वैक्सीन लगवाएं.
देश में कोरोना वायरस के बढ़ते मामलों के बीच वैक्सीनेशन अभियान (Covid-19 Vaccination) में भी तेजी आ रही है. यूएस में एक दिन में औसतन 30 लाख लोगों को वैक्सीन दी जा रही है. वहीं, भारत में 26 लाख, ब्राजील में 6 लाख और यूनाइटेड किंगडम में 4 लाख लोगों को प्रतिदिन कोरोना का टीका लगाया जा रहा है.
IIT पटना के 15 स्टूडेंट्स कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं. सभी B.Tech 4th year के स्टूडेंट्स हैं.
4 अप्रैल के आंकड़ों के मुताबिक मुंबई के अस्पतालों में बेड्स की स्थिति....
Oxygen beds -10204
Occupancy 7987
Availability 2,217
ICU bed capacity - 1924
Occupancy 1776
Availablity 148
Ventilator bed - 1162
Occupancy 1099
Availability 63
वैक्सीन निर्यात को लेकर केंद्र की नरेंद्र मोदी सरकार और दिल्ली की आम आदमी पार्टी की सरकार आमने सामने है. कल यानी 7 अप्रैल को 12 बजे आम आदमी पार्टी केंद्र सरकार की वैक्सीन निर्यात नीति के खिलाफ प्रदर्शन करेगी और पार्टी दफ्तर से मार्च करते हुए बीजेपी मुख्यालय का घेराव करेगी.
बिहार में बढ़ते कोरोना प्रकोप को देखते हुए राज्य की नीतिश कुमार सरकार ने राज्य के सभी डॉक्टर्स, नर्स और मेडिकल स्टाफ की छुट्टियों को 31 मई तक के लिए रद्द कर दिया है.
सेंट्रल पब्लिक वर्क डिपार्टमेंट ने एसी लगे दफ्तरों के लिए निर्देश जारी करते हुए कहा है कि कोरोना के संकट को देखते हुए दफ्तरों में एसी का तपामान 24 से 30 डिग्री सेल्सियस के बीच रखें.
गुजरात हाईकोर्ट ने गुजरात में बढ़ रहे कोरोना के मामलों को देखते हुए कहा कि राज्य में लॉकडाउन लगाने की जरूरत है. कोर्ट ने राज्य सरकार को वीकेंड पर कर्फ्यू लगाने का निर्देश भी दिया है. बता दें कि गुजरात में पिछले 24 घंटे में 3160 कोरोना मामले सामने आए हैं.
दिल्ली सरकार ने साफ कर दिया है कि राजधानी में इंटर-स्टेट और इंट्रा स्टेट यानी राज्य के अंदर या बाहर से आने वाली किसी भी तरह के माल ढोने वाली गाड़ियों पर किसी प्रकार का प्रतिबंध नहीं होगा. साथ ही इन गाड़ियों को राजधानी में आवाजाही करने के लिए किसी प्रकार की इजाजत या ई-पास लेने की जरूरत नहीं होगी.
केन्द्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार मंगलवार को पिछले 24 घंटे में 446 और मरीजों की मौत के बाद मृतकों की संख्या बढ़कर 1,65,547 हो गई है. आंकड़ों के मुताबिक देश में लगातार 27 दिनों से नए मामलों में बढ़ोतरी के साथ ही एक्टिव मामलों की संख्या भी बढ़कर 7,88,223 हो गई है, जो कुल मामलों का 6.21 प्रतिशत है. आंकड़ों के अनुसार कोरोना मरीजों के ठीक होने की राष्ट्रीय दर में गिरावट आई है. भारत में रिकवरी रेट अब 92.48 प्रतिशत है. वहीं, कोविड-19 से मृत्यु दर 1.30 प्रतिशत है.
दिल्ली-महाराष्ट्र में थम नहीं रहा कोरोना का कहर, इन 11 राज्यों में 90 फीसदी से अधिक नए केस
देश में कुल 8,31,10,926 लोगों को कोरोना वायरस की वैक्सीन लगाई गई है।
देश में पिछले 24 घंटे में 96,982 मामले सामने आए हैं. जबकि इस दौरान 446 लोगों की मौत हुई है. स्वास्थ्य मंत्राल्य द्वारा जारी आंकड़ों के मुताबिक सोमवार को 50,143 कोरोना मरीज ठीक हो गए, जिन्हें डिस्चार्ज कर दिया गया.
दक्षिण भारत के राज्यों में भी कोरोना की रफ्तार तेजी से बढ़ी है. तमिलनाडु में सोमवार को कोरोना वायरस के 3,672 नए मामले सामने आए हैं. वहीं, 1,842 लोग डिस्चार्ज हुए और 11 लोगों की मृत्यु दर्ज़ की गई.
दिल्ली में 24 घंटे में कोरोना वायरस के 3,548 नए मामले सामने आए हैं. साथ ही इस दौरान 2,936 लोग डिस्चार्ज हुए 15 लोगों की मृत्यु हुई.
इसे इस तरह से समझ सकते हैं कि सिर्फ 25 दिन में संक्रमण के मामले एक दिन में 20 हज़ार से एक दिन में एक लाख के पार हो गए. जब पिछले साल सितंबर में जब एक दिन में 98 हज़ार मामलों का पीक आया था तो उस पीक तक पहुंचने में 76 दिन लगे थे. ए स्थिति अगर काबू में नहीं आई, हालात और विस्फोटक हुए, तो फिर लॉकडाउन के अलावा कोई चारा नहीं बचेगा. इसलिए अभी से सख्ती ज़रूरी है. महाराष्ट्र, पंजाब, दिल्ली जैसे राज्य पहले से सख्ती दिखा रहे हैं.
कोरोना का खतरा फिर बढ़ गया है. इस महामारी ने ऐसी स्पीड पकड़ी है, कि सात-आठ महीने का रिकॉर्ड टूट गया है. पहली बार देश में अब एक दिन में एक लाख से ज़्यादा मरीज मिल रहे हैं. महाराष्ट्र, छत्तीसगढ़, पंजाब में हालात बहुत बिगड़ गए हैं. इन तीन राज्यों में केंद्र ने एक्सपर्ट्स की 50 टीमें भेजी हैं. इनमें 30 टीमें महाराष्ट्र में, 11 छत्तीसगढ़ में, 9 टीमें पंजाब गई हैं.
कोरोना से फिर बिगड़े हालात कैसे काबू में किए जाएं. कैसे संक्रमण को रोका जाए. क्या नई रणनीति बनाई जाए. मीटिंग पर मीटिंग बुलाई जा रही हैं. आज ही स्वास्थ्य मंत्री हर्षवर्धन की 11 राज्यों के स्वास्थ मंत्रियों के साथ मीटिंग है. इन राज्यों में महाराष्ट्र, छत्तीसगढ़, दिल्ली, गुजरात, हरियाणा, हिमाचल प्रदेश, झारखंड, कर्नाटक, मध्य प्रदेश, पंजाब और राजस्थान शामिल हैं. खुद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी गुरुवार को सभी राज्यों के मुख्यमंत्रियों से चर्चा करेंगे. इसमें कोराना की स्थिति और वैक्सीनेशन प्रक्रिया दोनों पर बात होगी.
महाराष्ट्र में लगातार बढ़ रहे कोरोना मामलों के संकट को देखते हुए शिरडी के मशहूर साईंबाबा मंदिर को आदेश तक बंद कर दिया गया है. श्री साईंबाबा संस्थान ट्रस्ट के कार्यवाहक मुख्य कार्यकारी अधिकारी रवींद्र ठाकरे ने बताया कि महाराष्ट्र सरकार की अधिसूचना के अनुसार धर्मस्थल कोविड-19 के मामलों में वृद्धि के चलते बंद रहेंगे, इसलिए साईंबाबा मंदिर भी सोमवार रात 8 बजे से अगले आदेश तक बंद रहेगा. उन्होंने कहा कि वैसे तो मंदिर प्रांगण में दैन्दिन अनुष्ठान एवं कामकाज यथावत चलते रहेंगे लेकिन श्रद्धालुओं के ठहरने के स्थान एवं प्रसादालय बंद रहेंगे.
हरिद्वार और देहरादून की सभी अदालतों को दो हफ्ते के लिए बंद करने को कहा गया है.
राजस्थान के जोधपुर में कोरोना के मामलों को बढ़ता देख नाइट कर्फ्यू लगाने का फैसला लिया गया है. राजस्थान में कोरोना वायरस संक्रमण के 2429 नए मामले सोमवार को सामने आए जिससे राज्य में संक्रमितों की अब तक की कुल संख्या 3,41,754 हो गई है. राज्य में संक्रमण में 12 और लोगों की मौत होने से मरने वालों की संख्या 2841 हो गई.