Advertisement

Coronavirus Latest Updates: कोरोना के मामलों में फिर उछाल, 24 घंटे में 3,780 मौतें, 15 राज्यों में लहर तेज

Coronavirus Live Updates: पिछले 24 घंटे में देश में कोरोना के 3,82,315 नए केस सामने आए हैं और कोरोना के 3,38,439 मरीज ठीक हुए हैं. साथ ही 3,780 लोगों की मौत भी हुई है.

Corona Virus Latest Updates Corona Virus Latest Updates
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 05 मई 2021,
  • अपडेटेड 10:35 AM IST
  • दिल्ली में मंगलवार को करीब 20 हजार नए केस
  • 24 घंटे में कोरोना के 3,38,439 मरीज हुए ठीक

भारत में जानलेवा कोरोना का कहर तेज रफ्तार में जारी है. देश के करीब 15 राज्यों में हालत गंभीर बने हुए हैं. पिछले 24 घंटे में देश में कोरोना के 3,82,315 नए केस सामने आए हैं और कोरोना के 3,38,439 मरीज ठीक हुए हैं. साथ ही 3,780 लोगों की मौत भी हुई है. देश में कोरोना के एक्टिव मामलों की संख्या 34,87,229 है. वहीं, इस महामारी से अभी तक 2.26 लाख से ज्यादा लोग जान गंवा चुके हैं. आइए देखते हैं उन राज्यों के आंकड़े, जहां कोरोना का सबसे ज्यादा कहर है...

Advertisement

महाराष्ट्र में 51 हजार से ज्यादा केस
महाराष्ट्र में पिछले 24 घंटे में कोरोना के 51,880 नए केस सामने आए हैं. 65,934 लोग डिस्चार्ज हुए और 891 लोगों की मृत्यु दर्ज की गई. 

- एक्टिव केस: 6,41,910
- कुल मृत्यु: 71,742

कर्नाटक में 44,631 नए केस
कर्नाटक में पिछले 24 घंटे में कोरोना के 44,631 नए केस सामने आए हैं.  24,714 लोग डिस्चार्ज हुए और 292 लोगों की मृत्यु दर्ज की गई.
 
- कुल केस: 16,90,934
- कुल मृत्यु: 16,538
- एक्टिव केस: 4,64,363
- कुल डिस्चार्ज: 12,10,013

यूपी में कोरोना से तबाही
उत्तर प्रदेश में पिछले 24 घंटे में कोरोना के 25,858 नए केस सामने आए हैं. इस दौरान 352 लोगों की मृत्यु दर्ज की गई. 

- एक्टिव केस: 2,72,568
- कुल केस: 13,68,183
- कुल मृत्यु:  13,798

तमिलनाडु में 21 हजार से ज्यादा नए मामले
तमिलनाडु में पिछले 24 घंटे में कोरोना के 21,228 नए केस सामने आए हैं. 19,112 लोग डिस्चार्ज हुए और 144 लोगों की मृत्यु दर्ज की गई.  

- कुल केस: 12,49,292
- कुल डिस्चार्ज: 11,09,450
- एक्टिव केस: 1,25,230
- कुल मृत्यु: 14,612

Advertisement

आंध्र में 12 लाख के करीब केस
आंध्र प्रदेश में पिछले 24 घंटे में कोरोना के 20,034 नए केस सामने आए हैं. इस दौरान 82 लोगों की मृत्यु दर्ज की गई है. राज्य में कुल पॉजिटिव मामलों की संख्या 11,84,028 है. एक्टिव मामलों की कुल संख्या 8,289 है.

दिल्ली में करीब 20 हजार नए केस
दिल्ली में मंगलवार को कोरोना के 19,953 नए केस सामने आए और इस दौरान 338 कोरोना मरीजों की मौत हो गई. दिल्ली में कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या 12 लाख के पार जा चुकी है. हालांकि, इनमें से 11 लाख ठीक हो चुके हैं.

राजस्थान 17 हजार के करीब नए केस
राजस्थान में पिछले 24 घंटे में कोरोना के 16,974 नए ​​केस सामने आए हैं. 14,146 लोग डिस्चार्ज हुए और 154 लोगों की मृत्यु दर्ज की गई.  

- कुल केस: 6,68,221
- एक्टिव केस: 1,97,045
- कुल डिस्चार्ज: 4,66,310
- कुल मृत्यु: 4,866

हरियाणा में 15 हजार से ज्यादा नए केस
हरियाणा में पिछले 24 घंटे में कोरोना के 15,786 नए केस सामने आए हैं. इस दौरान यहां 11,525 लोग डिस्चार्ज हुए और 153 लोगों की मृत्यु दर्ज की गई. 

- कुल केस: 5,43,559
- कुल डिस्चार्ज: 4,29,950
- कुल मृत्यु: 4,779
- एक्टिव केस: 1,08,830

Advertisement

बिहार में कोरोना के 14794 नए केस
बिहार में कोरोना वायरस संक्रमण के कारण पिछले 24 घंटे के दौरान 105 लोगों की मौत हुई है. इसी के साथ इस महामारी से मरने वालों की संख्या मंगलवार को 2926 हो गई. जबकि पिछले 24 घंटे में 14,794 नए केस सामने आने के साथ ही प्रदेश में संक्रमितों की कुल संख्या बढ़ कर 523841 हो गई है. बिहार में वर्तमान में उपचाराधीन मरीजों की संख्या 110430 है.

गुजरात में कहर
गुजरात में पिछले 24 घंटे में कोरोना के 13,050 नए केस सामने आए हैं. इस दौरान 12,121 लोग डिस्चार्ज हुए और 131 लोगों की मृत्यु दर्ज की गई. 

- कुल केस: 6,20,472
- कुल डिस्चार्ज: 4,64,396
- एक्टिव केस: 1,48,297
- कुल मृत्यु: 7,779

एमपी में 12 हजार से ज्यादा नए केस
मध्य प्रदेश में पिछले 24 घंटे में कोरोना के 12,236 नए केस सामने आए हैं. 11,249 लोग डिस्चार्ज हुए और 98 लोगों की मृत्यु दर्ज की गई.  

- कुल केस: 6,12,666
- कुल मृत्यु: 6,003
- एक्टिव केस: 86,639

बंगाल में कोरोना ने तोड़ा सारे रिकॉर्ड
पश्चिम बंगाल में मंगलवार को कोविड-19 से एक दिन में सर्वाधिक 107 लोगों की मौत हो गई जिससे मृतकों की कुल संख्या 11,744 हो गई है. साथ ही कोरोना वायरस से पीड़ित लोगों की कुल संख्या 8,98,533 हो गई. पिछले 24 घंटे में 16,547 लोग बीमारी से ठीक हुए. राज्य में उपचाराधीन लोगों की संख्या 1,20,946 है.

Advertisement

पंजाब में 173 की मौत
पंजाब में पिछले 24 घंटे में कोरोना के 7,601 नए केस सामने आए हैं. 6,115 लोग डिस्चार्ज हुए और 173 लोगों की मृत्यु दर्ज की गई. 

- एक्टिव केस: 61,935
- कुल डिस्चार्ज: 3,27,976
- कुल मृत्यु: 9,645

उत्तराखंड में नए मामले 7 हजार पार
उत्तराखंड में पिछले 24 घंटे में कोरोना के 7,028 नए केस सामने आए हैं. इस दौरान 85 लोगों की मृत्यु दर्ज की गई. राज्य में कुल मामलों की संख्या 3,015 है. वहीं एक्टिव मामलों की संख्या 56,627 है.

झारखंड में 6889 नए संक्रमित
झारखंड में पिछले 24 घंटों में कोरोना संक्रमण से 129 और लोगों की मौत हो गई जिसे मिलाकर राज्य में इस संक्रमण से मरने वालों की संख्या 3073 तक पहुंच गई है. प्रदेश में संक्रमण के 6899 नए केस सामने आए जिन्हें मिलाकर राज्य में कोरोना संक्रमितों की कुल संख्या बढ़कर 251371 हो गई. राज्य में कोरोना से मरने वालों की संख्या बढ़कर 3073 तक पहुंच गई है. राज्य में कोरोना के 188623 मरीज अब तक ठीक हो चुके हैं और 59675 केस एक्टिव हैं, जिनका इलाज अस्पतालों में जारी है.

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement