बिहार में डॉ. राजेंद्र प्रसाद केंद्रीय कृषि विश्वविद्यालय पूसा समस्तीपुर के 8 छात्र हुए कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं. हॉस्टल में रहने वाले छात्र कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं. सभी छात्रों को यूनिवर्सिटी के हॉस्पिटल में आइसोलेट किया गया है. डॉक्टरों की टीम उनकी निगरानी कर रही है.
उत्तराखंड में कोरोना के 293 नए मामले दर्ज किए गए हैं जिसने कुल मामलों की कुल संख्या को 1,00,411 पर पहुंचा दिया है.
कर्नाटक में कोरोना के कुल 4225 नए मामले सामने आए हैं जिसमें बेंगलुरु शहरी से 2928 मामले हैं. 1492 डिस्चार्ज हो चुके हैं और 26 मौतें हुई हैं.
अब तक के कुल मामले: 9,97,004
कुल डिस्चार्ज: 9,56,170
सक्रिय मामले: 28,248
कुल मौतें: 12,567
केरल में आज कोरोना के 2653 नए मामले सामने आए हैं. कुल 25,249 एक्टिव केस हैं वहीं 10, 94, 404 लोगों की रिकवरी हो चुकी है.
<
p>
पिछले 24 घंटों में जम्मू कश्मीर में 373 नए मामले दर्ज किए गए.
पिछले 24 घंटों में उत्तर प्रदेश में कोरोना के 1,230 नए मामले दर्ज किए गए. लखनऊ 361 नए मामलों के साथ सबसे ऊपर है, वाराणसी में भी आकड़ा 100 है.
उत्तर प्रदेश में अब तक कुल 46,75,434 लोग टीके की पहली डोज ले चुके हैं. वहीं 9,90,519 व्यक्तियों को टीके की दूसरी डोज भी लगायी जा चुकी है. अब तक कुल 56,65,953 वैक्सीनेशन हो चुका है. स्वास्थ्य कर्मियों में पहली डोज 8,90,246 लोगों ने तथा दूसरी डोज 5,85,298 लोगों ने ली. फ्रंट लाइन वर्कर्स में पहली डोज 7,59,727 तथा दूसरी डोज 4,05,221 लोगों ने ली.
पिछले 24 घंटे में महाराष्ट्र के नागपुर जिले में 2885 कोरोना के नए मामले सामने आए हैं. 1705 रिकवरी और 58 मौतें दर्ज की गई हैं. अब तक कुल 2, 26, 038 मामले हो चुके हैं. कुल रिकवरी 1,81, 609 हो चुकी है. 39,331 एक्टिव केस हैं और 5,098 कुल मौतें हो चुकी हैं.
BioNTech-Pfizer का कहना है कि कोविड वैक्सीन 12 से 15 वर्ष के बच्चों पर 100% प्रभावी है. फाइजर का कहना है कि कोविड 19 वैक्सीन छोटे बच्चों की सुरक्षा करता है.
नीति आयोग के सदस्य डॉ. वी.के.पॉल ने ट्विट कर सभी नागरिकों से मास्क पहनने का, वैक्सीन लेने का और बचाव के सभी नियमों के पालन करने का अनुरोध किया है, जब तक कि देश को कोविड19 वायरस से मुक्त घोषित नहीं कर दिया जाए.
केंद्रीय स्वास्थ्य सचिव श्री राजेश भूषण और डॉ.आर.एस.शर्मा, सीईओ, एनएचए ने टीकाकरण अभियान और तैयारियों की समीक्षा कर कहा है कि राज्यों में वैक्सीन की कमी नहीं और केंद्र लगातार राज्यों की आपूर्ति की भरपाई करेगा. टीके के वेस्टेज को 1% से कम रखने पर जोर दिया गया है. वैक्सीन को समय पर उपयोग में लाने की बात भी कही गई है ताकि एक्सपाइरी डेट निकल जाने की वजह से वैक्सीन बिना इस्तेमाल के ही बर्बाद न हो. CoWIN और eVIN पोर्टल्स पर भी वैक्सीन के इस्तेमाल का डेटा समय पर अपडेट करने की बात कही गई है. वैक्सीन स्टॉक और इसके खपत की नियमित समीक्षा करना जरूरी है ताकि कहीं भी कोई गैप न आए.
बिहार के स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडे ने ट्विट कर बयाता कि कोविड टेस्ट की संख्या 25,000 से बढ़ाकर 70,000 प्रति दिन कर दी गई है. सभी आवश्यक कदम उठाए जा रहे हैं और वे अलर्ट मोड पर हैं. मंगल पांडे ने कहा कि हमारे पास इतने मामले नहीं हैं कि हम तालाबंदी पर विचार करें.
महाराष्ट्र के स्वास्थ्य मंत्री ने ट्विट कर यह जानकारी दी है कि वे राज्य में टेस्टिंग और ट्रैकिंग बढ़ा रहे हैं. टीकाकरण केंद्रों की संख्या भी बढ़ाने जा रहे हैं. आज बेड, दवाओं, डॉक्टरों की कमी नहीं है पर यदि मामलों की संख्या बढ़ती रहती है, तो निर्णय लेना होगा.
महाराष्ट्र, पंजाब, छत्तीसगढ़, कर्नाटक, तमिलनाडु और केरल वे 6 राज्य हैं जहां से पिछ्ले 24 घंटे में कुल 82 % मौते दर्ज की गई हैं.
पिछले 24 घंटों में राजस्थान, असम, ओडिशा, लद्दाख, दादरा-नगर हवेली, दमन-दीव, मणिपुर, त्रिपुरा, सिक्किम, लक्षद्वीप, मेघालय, मिजोरम, अंडमान और निकोबार द्वीप, नागालैंड और अरुणाचल प्रदेश में कोरोना से एक भी मौत दर्ज नहीं की गई है.
देश के 79% सक्रिय मामले 5 राज्यों से हैं. ये 5 राज्य हैं- महाराष्ट्र, कर्नाटक, केरल, पंजाब और छत्तीसगढ़. अकेले महाराष्ट्र में ही 61% सक्रिय केस हैं.
दिल्ली आपदा प्रबंधन प्राधिकरण ने दिल्ली एयरपोर्ट पर उन राज्यों से आने वाले यात्रियों के कोविड 19 टेस्ट बढ़ा दिए हैं जहां कोरोना के मामले लगातार बढ़ रहे हैं.
पूर्व प्रधानमंत्री और JDS नेता एचडी देवेगौड़ा और उनकी पत्नी चेन्नम्मा कोरोना संक्रमित हुए. उन्होंने ट्विट कर उन सभी से टेस्ट करवाने का अनुरोध किया है जो पिछले कुछ दिनों में उनके साथ संपर्क में आए. साथ ही अपने पार्टी कार्यकर्ताओं और शुभचिंतकों से अनुरोध किया है कि वे घबराएं नहीं.
इन 8 राज्यों में कोरोना के नए मामलों में वृद्धि दर्ज की गई है. ये 8 राज्य हैं - महाराष्ट्र, छत्तीसगढ़, कर्नाटक, केरल, तमिलनाडु, गुजरात, पंजाब और मध्य प्रदेश. केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने ट्विट कर जानकारी दी.
दिल्ली के स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन ने कहा, 'आज से हम रोजाना 80,000 से अधिक टेस्ट करने जा रहे हैं. कल सरकार ने कोविड 19 रोगियों के लिए निजी अस्पतालों में आईसीयू वार्डों में 220 बेड बढ़ाने का आदेश जारी किया था. दिल्ली में निजी और सरकारी अस्पतालों में सिर्फ 25% बेड भरे हुए हैं.'
तेलंगाना में 30 मार्च को कोरोना के 684 नए केस सामने आए और 3 मौतें हुई. 394 मरीज इस वायरस से ठीक भी हो गए. यहां कोरोना के कुल मामले 3,07,889 हो गए हैं, जबकि अभी तक 3,01,227 मरीज ठीक हो चुके हैं, वही मरने वालों की संख्या 1697 हो गई है. राज्य में कोरोना के 4965 एक्टिव केस हैं.
उत्तर प्रदेश में कोरोना संक्रमण के मामले लगातार बढ़ रहे हैं. पिछले एक सप्ताह में सक्रिय मामलो में दोगुने से भी ज्यादा बढ़ोतरी हुई है. 24 मार्च को प्रदेश में सक्रिय मामलों की संख्या 4388 थी जबकि 30 मार्च को यह बढ़कर 9195 हो गई. पिछले 24 घंटों में राज्य में 918 कोरोना के नए मरीज मिले और 10 लोगों की मौत हुई. प्रदेश में कोरोना के सक्रिय मरीजों में सर्वाधिक 2919 सक्रिय मरीज लखनऊ में हैं. बीते 24 घंटों में लखनऊ में 446 कोरोना के नए संक्रमित मरीज सामने आए हैं. लखनऊ के मुकाबले प्रदेश के अन्य जिलों में कोरोना के नए संक्रमित मरीज मिलने का ग्राफ कम रहा. गाजियाबाद में 39 नए केस मिले, कानपुर नगर में 35 नए मामले सामने आए ,प्रयागराज में 36 नए मामले, वाराणसी में 28 नए कोरोना मरीज, प्रतापगढ़ में 24, गोरखपुर में 23 नए मरीज मिले. पिछले 24 घंटों में मेरठ, मुजफ्फरनगर, उन्नाव और औरेया में कोरोना से एक-एक व्यक्ति की मौत हुई है.
देशभर में अभी तक कोरोना वैक्सीन की 6,30,54,353 खुराकें दी जा चुकी हैं. पिछले 24 घंटों में 19,40,499 टीके लगाए गए. महाराष्ट्र में सबसे ज्यादा 59,93,126 टीके लग चुके हैं. राजस्थान में 55,82,172 खुराकें दी जा चुकी हैं. वहीं गुजरात में 54,82,050 टीके लगाए जा चुके हैं.
भारतीय चिकित्सा अनुसंधान परिषद (ICMR) के अनुसार, भारत में कल तक कोरोना वायरस के लिए कुल 24,36,72,940 सैंपल टेस्ट किए जा चुके हैं, जिनमें से 10,22,915 सैंपल कल टेस्ट किए गए.
भारत में पिछले 24 घंटों में कोविड 19 के 53,480 नए मामले आने के बाद कुल पॉजिटिव मामलों की संख्या 1,21,49,335 हुई. 354 नई मौतों के बाद कुल मौतों की संख्या 1,62,468 हो गई है. देश में सक्रिय मामलों की कुल संख्या 5,52,566 है और डिस्चार्ज हुए मामलों की कुल संख्या 1,14,34,301 है.
जोधपुर आईआईटी में 25 स्टूडेंट्स कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं. आईआईटी के ब्लॉक जी 3 को कंटेंटमेंट जोन घोषित किया गया है. सभी को आईआईटी के सुपर आइसोलेशन सेंटर में रखा गया है. आईआईटी जोधपुर के रजिस्ट्रार अमरदीप शर्मा ने ये जानकारी दी है.