Advertisement

कोरोना: महाराष्ट्र और केरल में फिर डरावने आंकड़े, मंकीपॉक्स को लेकर भी टेंशन

कोरोना वायरस के मामले महाराष्ट्र और केरल में डराने लगे हैं. केरल और महाराष्ट्र, कोरोना के नए मामलों के लिहाज से देशभर में शीर्ष पर हैं. इस बीच मंकीपॉक्स ने भी टेंशन बढ़ा दी है.

कोरोना के मामलों में आई तेजी (फाइल फोटोः पीटीआई) कोरोना के मामलों में आई तेजी (फाइल फोटोः पीटीआई)
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 05 जून 2022,
  • अपडेटेड 6:14 PM IST
  • राजेश टोपे ने की मास्क के उपयोग की अपील
  • केरल के स्वास्थ्य मंत्री ने की उच्च स्तरीय बैठक

कोरोना वायरस की रफ्तार फिर से तेज हो रही है. हर दिन कोरोना वायरस से संक्रमण के नए मामलों में इजाफा हो रहा है. कोरोना वायरस के बढ़ते मामलों के बीच राज्य सरकारों ने सख्ती भी शुरू कर दी है. महाराष्ट्र में मास्क को जरूरी कर दिया गया है. दूसरी तरफ, कोरोना की तेज होती रफ्तार के बीच मंकीपॉक्स ने भी टेंशन बढ़ा दी है.

Advertisement

देशभर में जहां कोरोना से संक्रमण के 4270 नए मामले सामने आए, वहीं अकेले महाराष्ट्र से 1357 नए केस आए हैं. एक दिन पहले भी कोरोना 1134 नए मामले सामने आए थे और तीन की मौत हो गई थी. प्रदेश में कोरोना के एक्टिव केस की तादाद 5888 पहुंची तो राज्य सरकार भी एक्शन में आ गई है. कोरोना को काबू करने के लिए सख्त कदम उठाए जाने लगे.

महाराष्ट्र सरकार के स्वास्थ्य मंत्री राजेश टोपे ने लोगों से मास्क का उपयोग करने की अपील की. उन्होंने कहा है कि ऑडिटोरियम और स्कूल-कॉलेजों में लोग मास्क का उपयोग करें. उन्होंने साथ ही ये भी साफ किया कि सरकार अभी मास्क के उपयोग को लेकर सख्ती नहीं करेगी. गौरतलब है कि प्रदेश में कोरोना संक्रमितों की तादाद 78 लाख 91 हजार 703 पहुंच चुकी है. महाराष्ट्र में कोरोना के कारण अब तक 1 लाख 47 हजार 865 लोगों की मौत हो चुकी है.

Advertisement

महाराष्ट्र में सबसे ज्यादा मामले मुंबई से

कोरोना के नए मामलों के लिहाज से देश में दूसरे नंबर पर चल रहे महाराष्ट्र में भी सबसे ज्यादा मामले मुंबई से आ रहे हैं. मुंबई में 4 मई को 889 नए मामले सामने आए. इसके एक दिन पहले मुंबई में 763 नए मामले सामने आए थे. मुंबई में कोरोना के 4294 एक्टिव केस हैं. शहर में कोरोना के अब तक कुल 10 लाख 68 हजार 897 मामले सामने आ चुके हैं. 

केरल में कोरोना ने बढ़ाई चिंता

देशभर में कोरोना के सबसे अधिक नए मामले केरल से सामने आ रहे हैं. केरल में कोरोना के 1544 नए मामले सामने आए हैं. केरल में कोरोना के एक्टिव केस 7972 हो गए हैं जिसने सरकार की चिंता बढ़ा दी है. कोरोना के ताजा हालात को देखते हुए सूबे के स्वास्थ्य मंत्री वीणा जॉर्ज ने उच्चस्तरीय बैठक की है. पिछले पांच दिनों से हर दिन कोरोना के 1000 से अधिक नए मामले सामने आए हैं. केरल सरकार ने कहा है कि हालात पर करीबी नजर रखी जा रही है.

मंकीपॉक्स को लेकर भी टेंशन

कोरोना की महामारी के बीच मंकीपॉक्स ने भी चिंता बढ़ा दी है. यूपी के गाजियाबाद में एक पांच साल की बच्ची में मंकीपॉक्स जैसे लक्षण पाए गए थे. बच्ची के सैंपल कलेक्ट कर स्वास्थ्य विभाग ने एहतियातन जांच के लिए भेज दिया है. कोरोना की महामारी के बीच इस संदिग्ध मामले ने भी टेंशन बढ़ा दी है.

Advertisement

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement