Advertisement

Coronavirus Latest Updates: देश में 24 घंटे में 67151 नए केस, 1059 लोगों की मौत

भारत में कोरोना से मरने वालों की संख्या 60 हजार के करीब पहुंच गई है. वहीं, यहां 32.3 लाख लोग इस महामारी के चपेट में आ चुके हैं. पिछले 24 घंटे में 67,151 नए केस सामने आए हैं और 1,059 लोगों की मौत हो गई है.

Coronavirus Outbreak In India Coronavirus Outbreak In India
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 26 अगस्त 2020,
  • अपडेटेड 10:35 AM IST
  • मिजोरम में कोरोना से एक भी मौत नहीं
  • महाराष्ट्र में मौत का आंकड़ा 23 हजार के करीब
  • कई राज्यों में तेजी से बढ़ रहा मौत का आंकड़ा

दुनियाभर में कोरोना वायरस का कहर थमने का नाम नहीं ले रहा. अब तक करीब 2.40 करोड़ से ज्यादा लोग संक्रमित हो चुके हैं. जबकि 8.16 लाख से ज्यादा लोगों की कोरोना संक्रमण के कारण मौत हो चुकी है. अमेरिका, ब्राजील और भारत में कोरोना ने सबसे ज्यादा तबाही मचाई है. 

भारत में कोरोना से मरने वालों की संख्या 60 हजार के करीब पहुंच गई है. वहीं, यहां 32.3 लाख लोग इस महामारी के चपेट में आ चुके हैं. भारत में अभी 7 लाख से ज्यादा केस एक्टिव हैं और 24.67 लाख कोरोना मरीज ठीक होकर घर पहुंच चुके हैं. देश में 10 राज्य ऐसे हैं जहां 1000 से ज्यादा मरीजों की मौत हुई है, इसमें सबसे ऊपर महाराष्ट्र है जहां 22.7 हजार मरीज अपनी जान गंवा चुके हैं. इसके अलावा तमिलनाडु, कर्नाटक, दिल्ली, आंध्र प्रदेश, उत्तर प्रदेश, गुजरात, पश्चिम बंगाल, मध्य प्रदेश और पंजाब शामिल है.

Advertisement

देश में कोरोना ने सबसे ज्यादा कोहराम महाराष्ट्र में मचाई है. महाराष्ट्र में कोरोना वायरस का कोहराम थमने का नाम नहीं ले रहा है. मंगलवार को राज्य में 10.5 हजार नए मरीज सामने आए. इसी के साथ महाराष्ट्र में कुल कोरोना मामले 7 लाख के पार हो गए. वहीं मंगलवार को प्रदेश में 329 मरीजों की मौत हो गई. 

बुधवार सुबह जारी कोरोना के आंकड़े

भारत में मिजोरम अकेला ऐसा राज्य जहां नहीं हुई एक भी मौत...

राज्यवार कोरोना अपडेट

दक्षिण भारत में भी कोरोना संक्रमण रफ्तार में है. आंध्र प्रदेश में मंगलवार को करीब 10 हजार नए मरीज सामने आए. आंध्र प्रदेश में अब तक करीब 3.5 हजार लोगों की मौत हो चुकी है. वहीं कर्नाटक में 24 घंटे में 8 हजार से ज्यादा मरीज सामने आए हैं, जबकि करीब 150 मरीजों की मौत हो गई. तमिलनाडु में 24 घंटे में करीब 6 हजार मामले सामने आए है और 100 से ज्यादा की मौत हो गई. 

Advertisement

उत्तर प्रदेश में कोरोना ने फिर से रफ्तार पकड़ ली है. 24 घंटे में यूपी में 5 हजार से ज्यादा केस सामने आए हैं और 73 मरीजों की मौत हुई है. सबसे ज्यादा 500 मामले लखनऊ में सामने आए हैं. दिल्ली से सटे नोएडा में 90 मरीजों की पुष्टि हुई. केंद्र शासित प्रदेश पुदुच्चेरी में कोरोना के मामले बढ़ने के चलते लगातार दूसरे हफ्ते भी कर्फ्यू लागू कर दिया गया है. इस दौरान जरूरी चीजों की दुकानों को छोड़कर बाजार बंद रहेंगे. आवाजाही पर भी पाबंदी है. 

मध्य प्रदेश में टूटे सारे रिकॉर्ड
मध्य प्रदेश में मंगलवार को कोरोना वायरस संक्रमण के एक दिन में सर्वाधिक 1374 नए मामले सामने आए और इसके साथ ही प्रदेश में संक्रमितों की कुल संख्या 55,695 तक पहुंच गई. राज्य में पिछले 24 घंटों में इस बीमारी से 19 और व्यक्तियों की मौत की पुष्टि हुई है जिससे मरने वालों की संख्या 1,263 हो गई है. राज्य में अब तक कोरोना वायरस से सबसे अधिक 368 मौत इन्दौर में हुई हैं. 

भोपाल में 264, उज्जैन में 78, सागर में 46, जबलपुर में 67, ग्वालियर में 36, बुरहानपुर में 25, खंडवा में 21 एवं खरगोन में 25 लोगों की मौत हुई हैं. मंगलवार को कोविड—19 के सबसे अधिक 265 नये मामले इंदौर जिले में आये हैं, जबकि भोपाल में 128, ग्वालियर में 143, जबलपुर में 140, नीमच में420 एवं झाबुआ में 40 नए मामले आए. यहां कुल 55,695 संक्रमितों में से अब तक 42,247 मरीज स्वस्थ होकर घर चले गये हैं और 12,185 मरीजों का इलाज विभिन्न अस्पतालों में चल रहा है.

Advertisement

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement