
दिल्ली में कोरोना कोहराम मचा रहा है. अस्पतालों में ऑक्सीजन की किल्लत उत्पन्न हो जा रही है. ऑक्सीजन की किल्लत इतनी हो गई कि अस्पतालों को हाईकोर्ट का रुख करना पड़ा था. दिल्ली के सर गंगाराम अस्पताल में अभी कल यानी 24 अप्रैल की रात को ही ऑक्सीजन को लेकर हायतौबा मच गई थी.
सर गंगाराम अस्पताल में अब ऑक्सीजन उपलब्ध हो गई है. सर गंगाराम अस्पताल के प्रवक्ता ने बयान जारी कर यह जानकारी दी है. सर गंगाराम अस्पताल के प्रवक्ता ने बयान जारी कर कहा है कि आइनॉक्स ने 5 टन ऑक्सीजन की आपूर्ति सुबह 4.15 बजे अस्पताल को की. उन्होंने यह भी कहा है कि ये ऑक्सीजन 11 से 12 घंटे चल जानी चाहिए.
सर गंगाराम अस्पताल के प्रवक्ता ने साथ ही ये भी कहा कि काफी लंबे समय बाद ऑक्सीजन का फ्लो फुल प्रेशर के साथ चल रहा है. गौरतलब है कि अस्पताल में रात के समय ऑक्सीजन की किल्लत हो गई थी. अस्पताल की ओर से यह जानकारी दी गई थी कि उनके पास महज 45 मिनट के लिए ही ऑक्सीजन बची है. इससे ऑक्सीजन सपोर्ट पर चल रहे मरीजों की जान सांसत में आ गई थी. सर गंगाराम अस्पताल में 24 घंटे के अंदर चौथी बार ऐसी आपातकाल की स्थिति उत्पन्न हुई थी.
जमशेदपुर से वाराणसी पहुंचे ऑक्सीजन के दो टैंकर
यूपी के वाराणसी में भी अब ऑक्सीजन संकट से निजात मिलती दिख रही है. जमशेदपुर से दो और टैंकर वाराणसी पहुंचे हैं. पुलिस ने जमशेदपुर से वाराणसी तक ऑक्सीजन लेकर आए इन टैंकरों को एस्कॉर्ट किया और ग्रीन कॉरिडोर दिया. बता दें कि बोकारो से भी ऑक्सीजन वाराणसी मंगवाया गया था.