Advertisement

सीरो सर्वेः देश में हर 15 में एक नागरिक कोरोना संक्रमित- आईसीएमआर

ग्रामीण इलाकों में हालात शहरी इलाकों की तुलना में काफी अच्छे हैं. कोरोना वायरस के संक्रमण का प्रसार ग्रामीण इलाकों में कम है.

प्रतीकात्मक तस्वीर (पीटीआई) प्रतीकात्मक तस्वीर (पीटीआई)
मिलन शर्मा
  • नई दिल्ली,
  • 29 सितंबर 2020,
  • अपडेटेड 12:38 AM IST
  • दूसरे सीरो सर्वे की रिपोर्ट जारी
  • आईसीएमआर ने जारी की रिपोर्ट
  • ग्रामीण इलाकों में बेहतर हालात

वैश्विक महामारी कोरोना नासूर बना हुआ है. तेजी से बढ़ते मामलों के बीच भारतीय चिकित्सा एवं अनुसंधान परिषद (आईसीएमआर) ने दूसरे सीरो सर्वे की रिपोर्ट जारी कर दी है. इस रिपोर्ट से खुलासा हुआ है कि देश के हर 15 में से एक नागरिक कोरोना वायरस से संक्रमण की चपेट में आ चुका है.

आईसीएमआर की ओर से जारी दूसरे सीरो सर्वे की रिपोर्ट के मुताबिक शहरी मलिन बस्तियों में कोरोना वायरस से संक्रमण के मामले अधिक सामने आए हैं. रिपोर्ट के मुताबिक कोरोना के 15.6 फीसदी मामले शहरी मलिन बस्तियों से सामने आए हैं. वहीं स्लम से बाहर यानी नगरीय अन्य इलाकों से 8.2 फीसदी मामले सामने आए हैं.

Advertisement

ग्रामीण इलाकों में हालात शहरी इलाकों की तुलना में काफी अच्छे हैं. कोरोना वायरस के संक्रमण के प्रसार की स्थिति ग्रामीण इलाकों में कम है. ग्रामीण इलाकों में संक्रमण की रफ्तार 4.4 फीसदी है. गौरतलब है कि सीरो सर्वे की रिपोर्ट के आधार पर स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से भी यह कहा गया था कि कोरोना वायरस से संक्रमण के खतरे की जद में बड़ी आबादी है.

गौरतलब है कि कोरोना वायरस का संक्रमण तेजी से बढ़ रहे हैं. देश में कोरोना संक्रमितों की तादाद 61 लाख 45 हजार के पार पहुंच चुकी है. देश में कोरोना के कारण जान गंवाने वालों की तादाद भी 96 हजार से अधिक हो चुकी है. हालांकि राहत की बात यह है कि 51 लाख से अधिक संक्रमित उपचार के बाद ठीक भी हो चुके हैं.

Advertisement

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement