Advertisement

Corona: महाराष्ट्र में 27 हजार से ज्यादा केस, शिवसेना नेता आदित्य ठाकरे भी कोरोना पॉजिटिव

aajtak.in | नई दिल्ली | 21 मार्च 2021, 7:20 AM IST

Corona Second Wave: देश में कोरोना संक्रमण की रफ्तार ने एक बार फिर डरा दिया है. पिछले 24 घंटे में करीब 41 हजार नए कोरोना केस सामने आए हैं. कोरोना (Covid) के बढ़ते मामलों को देखते हुए सरकार एक्शन में है. कोरोना के भीषण प्रकोप को देखते हुए मध्य प्रदेश सरकार ने महाराष्ट्र से आने-जाने वाली यात्री बसों पर 20 मार्च यानी आज से रोक लगा दी है. जबकि भोपाल, इंदौर और जबलपुर में 21 मार्च को लॉकडाउन रहेगा. इसके अलावा पंजाब, महाराष्ट्र और मध्य प्रदेश के कई शहरों में 31 मार्च तक स्कूल कॉलेज बंद रहेंगे. ऐसे में सवाल उठ रहा है कि क्या हालात सुधारने के लिए फुल लॉकडाउन (Lockdown) लगाना होगा? कोरोना से जुड़े अपडेट्स के लिए पेज को रिफ्रेश करते रहें.

हाइलाइट्स

  • भारत में तेजी से बढ़ रही कोरोना संक्रमण की रफ्तार
  • कोरोना के कहर के कारण कई राज्यों में लगी पाबंदियां
  • महाराष्ट्र, पंजाब, मध्य प्रदेश के कई शहरों में स्कूल बंद
  • भोपाल-इंदौर-जबलपुर में 21 मार्च को फुल लॉकडाउन
11:00 PM (3 वर्ष पहले)

तमिनाडु में चौबीस घंटे में 1,243 नए कोरोना मामले

Posted by :- Shayam Singh

तमिनाडु में बीते चौबीस घंटे में 1,243 नए कोरोना संक्रमित पाए गए हैं और 8 मौत कोरोना के कारण हुई हैं. इसके साथ ही तमिलनाडु में कोरोना के कुल 8,65,693 मामले पहुंच चुके हैं. साथ ही कुल मौतों का आंकड़ा 12,590 पहुंच चुका है. अगर राज्य की राजधानी चेन्नई की बात करें तो चेन्नई में रविवार के दिन 458 नए कोरोना मामले पाए गए हैं. इसके साथ ही चेन्नई में कोरोना के कुल 2,41,127 मामले हो चुके हैं. राज्य में कोरोना के कुल एक्टिव मामलों की संख्या 7,291 पहुंच चुकी है. जबकि राजधानी चेन्नई में- 2,747 एक्टिव मामले हैं.

9:54 PM (3 वर्ष पहले)

उत्तर प्रदेश में कोरोना के 442 नए मामले पाए गए

Posted by :- Shayam Singh

रविवार के दिन उत्तर प्रदेश में 442 कोरोना संक्रमित पाए गए हैं. अकेले लखनऊ में ही 115 कोरोना संक्रमित पाए गए हैं. राजधानी लखनऊ में पिछले कई दिनों से सौ से अधिक नए कोरोना मामले पाए जा रहे हैं. इसे देखते हुए लखनऊ के जिलाधिकारी अभिषेक प्रकाश ने कोरोना नियमों का सख्ती से पालन करने के निर्देश दिए हैं.

9:07 PM (3 वर्ष पहले)

अब तक कुल 4.36 लोगों को लगी कोरोना वैक्सीन

Posted by :- Shayam Singh

देश भर में चलाए जा रहे कोरोना वैक्सीन के राष्ट्रव्यापी अभियान के 64वें दिन तक करीब 4.36 लोगों को कोरोना वैक्सीन लगाई जा चुकी है. अकेले शनिवार के दिन ही शाम के 7 बजे तक करीब 16 लाख 12 हजार लोगों को कोरोना वैक्सीन लगाई गई है.

8:19 PM (3 वर्ष पहले)

आदित्य ठाकरे कोरोना पॉजिटिव

Posted by :- Tirupati Srivastava

शिवसेना नेता आदित्य ठाकरे कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं. इसकी जानकारी उन्होंने ट्विटर पर दी है. 

Advertisement
8:14 PM (3 वर्ष पहले)

महाराष्ट्रः 27126 नए कोरोना के मामले आए

Posted by :- Tirupati Srivastava

महाराष्ट्र में पिछले 24 घंटों में 27126 नए कोरोना के मामले आए हैं, जबकि 92 लोगों की मौत हुई है. वहीं, मुंबई में 2982 नए केस और 7 लोगों की मौत हुई है.  

कुल मामले: 24,49,147
कुल रिकवरी: 22,03,553
मृत्यु: 53,300
सक्रिय मामले: 1,91,006

7:40 PM (3 वर्ष पहले)

Kerala Coronavirus Update: केरल में कोरोना के 2078 नए मामले

Posted by :- Ayushi Tyagi

केरल में भी कोरोना एक बार फिर अपने पैर पसारने लगा है. यहां  2078 नए कोरोना के मामले सामने आए हैं. इसी के साथ 2211 लोग अब तक ठीक हो चुके हैं. वहीं, कोरोना से राज्य में 15 मौतें भी हो चुकी हैं. 

6:47 PM (3 वर्ष पहले)

Coronavirus Gurugram Update: गुरुग्राम में कोरोना के 144 नए मामले

Posted by :- Ayushi Tyagi

कोरोना वायरस के मामले एक बार फिर तेजी से बढ़ रहे हैं. इसी बीच गुरुग्राम में कोरोना के 144 नए मामले दर्ज किए गए हैं. साथ ही राजस्थान में धारा 144 को अब 21 अप्रैल तक के लिए लागू किया गया है.

6:40 PM (3 वर्ष पहले)

Mumbai corona Update: मुंबई में होंगे रैपिड एंटीजन टेस्ट

Posted by :- Ayushi Tyagi

मुंबई में भीड़-भाड़ वाले स्थानों जैसे मॉल, रेलवे स्टेशन (इनबाउंड ट्रेन), MSRTC बस डिपो,  हॉकर्स, मार्केट प्लेस, टूरिस्ट प्लेस, विभिन्न सरकारी स्थानों पर रैपिड एंटीजन टेस्टिंग (RAT) किए जाएंगे.

6:05 PM (3 वर्ष पहले)

बिहार में खुले रहेंगे स्कूल, जारी रहेगी बच्चों की पढ़ाई

Posted by :- Ayushi Tyagi

 बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने  वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से कोविड-19 को लेकर उच्चस्तरीय समीक्षा बैठक की. कोरोना को लेकर नए दिशा निर्देश जारी किए हैं. बता दें कि बिहार में स्कूल अभी खुले रहेंगे बच्चों की पढ़ाई जारी रहेगी. बाहर से आने वाले लोगों की ट्रैवल हिस्ट्री की जानकारी रखें एवं उनके संपर्क में आने वाले लोगों को भी सचेत करने का आदेश जारी किया गया है.

Advertisement
5:22 PM (3 वर्ष पहले)

Nagpur Coronavirus Update: नागपुर में तीन हजार से अधिक कोरोना के मामलें

Posted by :- Ayushi Tyagi

नागपुर में कोरोना की रफ्तार तेज होती जा रही है. नागपुर में कोरोना के  3,679 नए मामले सामने आए हैं. साथ ही अभी तक 29 लोगों की कोरोना वायरस के कारण मौत भी हो चुकी है.

4:46 PM (3 वर्ष पहले)

Coronavirus Nagpur Update: नागपुर में 31 मार्च तक लॉकडाउन

Posted by :- Ayushi Tyagi

कोरोना के बढ़ते मामलों को देखते हुए नागपुर में लॉकडाउन की अवधि को बढ़ा दिया है. अब नागपुर में 31 मार्च तक लॉकडाउन रहेगा. इस दौरान स्कूल को बंद कर दिया है. दुकानों को भी केवल शाम 4 बजे तक खोलने की अनुमति है. आवश्यक कॉमोडिटीज को छोड़कर मुख्य बाजार बंद रहेंगे. 

4:17 PM (3 वर्ष पहले)

गुजरात में रविवार को कोरोना वायरस वैक्सीनेशन सेंटर की छुट्टियां रद्द

Posted by :- Ayushi Tyagi

कोरोना वायरस के बढ़ते मामलों को देखते हुए रविवार को पूरे गुजरात में कोरोना वायरस वैक्सीनेशन सेंटर काम करेंगे. राज्य में सभी कोरोना वैक्सीनेशन सेंटर की वर्करस की छुट्टियां रद्द कर दी गई है. रविवार को भी राज्य में वैक्सीनेशन अभियान जारी रहेगा.

3:29 PM (3 वर्ष पहले)

वडोदरा सांसद रंजनबेन भट्ट कोरोना पॉजिटिव

Posted by :- Ayushi Tyagi

वडोदरा की सांसद रंजनबेन भट्ट कोरोना पॉजिटिव पाई गई हैं. साथ ही वडोदरा की पूर्व कॉर्पोरेटर शकुंतलादेवी शिंदे की मौत भी कोरोना की वजह से हुई थी. इसी बीच गुजरात विधानसभा के बजट सत्र में 13 से अधिक लोग कोरोनावायरस पॉजिटिव पाए गए हैं.

1:57 PM (3 वर्ष पहले)

Dharavi Corona case: धारावी में मार्च में 62% तक बढ़े केस

Posted by :- Sana Zaidi

मुंबई की सबसे बड़ी झुग्गी बस्ती धारावी (Dharavi) में मार्च में अब तक कोरोना वायरस के 272 मामले आए हैं. जबकि फरवरी में कुल 168 मामले आए थे. इस हिसाब से संक्रमण के मामले 62 प्रतिशत बढ़े हैं. हालांकि, पिछले साल के मुकाबले इस बार स्थिति से निपटने के बेहतर तरीके हैं. जानकारी के मुताबिक धारावी में एक दिन में संक्रमण के मामले इस महीने तेजी से बढ़ रहे हैं. 19 मार्च तक 272 मामले दर्ज किए गए.

Advertisement
12:46 PM (3 वर्ष पहले)

Vaccine Updates: कोरोना वैक्‍सीनेशन में भारत का रिकॉर्ड

Posted by :- Sana Zaidi

स्‍वदेशी वैक्‍सीन से वायरस को मात देते हुए भारत में रिकॉर्ड 4.2 करोड़ लोगों को टीका लगाया जा चुका है. बीते 24 घंटों में ही 27 लाख लोगों का टीकाकरण (Vaccination) किया जा चुका है. पूरी खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें.

 

12:25 PM (3 वर्ष पहले)

State wise Corona Data: कोरोना की रफ्तार ने पूरे देश को डराया

Posted by :- Sana Zaidi

देश में बढ़ती कोरोना की रफ्तार ने पूरे देश में डर का माहौल बना दिया है. 24 घंटे में करीब 41 हजार केस सामने आए हैं. देखें देश के सभी राज्यों में कोरोना की स्थिति....

11:31 AM (3 वर्ष पहले)

कोरोना पर काबू के लिए BMC का ये है प्लान

Posted by :- Sana Zaidi

बृहन्मुंबई नगर निगम (बीएमसी) और पुणे नगर निगम ने अपने यहां कोरोना नियंत्रण के लिए खास तरह की योजना बनाई है. बीएमसी कमिश्नर इकबाल सिंह चहल ने मुंबई के सभी निजी अस्पतालों को हर दिन कम से कम 1,000 लोगों का वैक्सीनेशन करने का निर्देश दिया है. इससे मुंबई में हर दिन 1 लाख नागरिकों को वैक्सीनेशन करने का लक्ष्य हासिल हो सकेगा. पूरी खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें.
 

10:29 AM (3 वर्ष पहले)

Samples tested for COVID-19: अब तक इतने सैंपलों की हुई जांच

Posted by :- Sana Zaidi
10:18 AM (3 वर्ष पहले)

Corona Updates:देश में पिछले 24 घंटे में कोरोना से गई 188 लोगों की गई जान 

Posted by :- Sana Zaidi

केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार भारत में पिछले 24 घंटे में कोरोना के 40,953 नए केस सामने आए हैं. जबकि 188 कोरोना मरीजों की मौत हुई है. वहीं 23,653  कोरोना मरीज ठीक हुए हैं. स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा शनिवार सुबह 8 बजे तक का जारी कोरोना के आंकड़ें..

  • देश में अब तक कोरोना मरीजों की कुल संख्या- 1,15,55,284
  • भारत में अब तक ठीक हुए मरीजों की संख्या- 1,11,07,332 
  • भारत में कोरोना से मरने वालों का आंकड़ा-1,59,558 
  • देश में अब कुल एक्टिव मामलों की संख्या- 2,88,394
  • भारत में कुल वैक्सीनेशन- 4,20,63,392
Advertisement
9:18 AM (3 वर्ष पहले)

Delhi Corona Updates: दिल्ली में इस साल के सर्वाधिक 716 नए केस

Posted by :- Sana Zaidi

दिल्ली में शुक्रवार को कोरोना वायरस के 716 नए मामले सामने आए, जो इस साल अब तक आए सबसे अधिक दैनिक मामले हैं. स्वास्थ्य विभाग द्वारा जारी 
बुलेटिन के अनुसार, एक्टिव मामलों की संख्या बढ़कर 3,165 हो गई है. संक्रमण दर 0.76 प्रतिशत से बढ़कर 0.93 प्रतिशत पहुंच गई है. बता दें कि दिल्ली में गुरुवार को 607 जबकि बुधवार को 536 नए मामले आए थे. 

9:15 AM (3 वर्ष पहले)

Rajasthan Corona:राजस्थान में तेज़ी से पांव पसार रहा कोरोना

Posted by :- Sana Zaidi

राजस्थान में कोरोना के मामले तेज़ी से बढ़ रहे हैं. लेकिन लोग लापरवाही बरतने में कोई कसर नहीं छोड़ रहे हैं. बाज़ार में बिना मास्क के ही लोगों की भारी भीड़ लग रही है. हालांकि, सरकार का दावा है कि पुलिस मुस्तैद है. पिछले पांच दिनों में राजस्थान में कोरोना ने तेज़ी से पांव पसारे हैं. पूरे राजस्थान में पांच दिन पहले ही कोरोना के मामले सौ के नीचे आ गए थे. लेकिन एक बार फिर 400 के ऊपर पहुंच गए हैं. 

9:09 AM (3 वर्ष पहले)

Posted by :- Sana Zaidi
9:00 AM (3 वर्ष पहले)

बढ़ते कोरोना केस पर राज्यों को सरकार की चिट्ठी

Posted by :- Sana Zaidi

केंद्रीय गृह सचिव अजय भल्ला ने सभी राज्यों और केंद्रशासित प्रदेशों को चिट्ठी लिखकर कोविड-19 मामलों में इजाफे को देखते हुए सुरक्षा नियमों के महत्व को दोहराया है. जिसमें उन्होंने मास्क पहनने, सोशल डिस्टेंसिंग का पालन कराए जाने की बात कही. इसके साथ ही उन्होंने कोरोना महामारी को पूरी तरह से दूर करने के लिए कड़ी निगरानी बनाए रखने के निर्देश दिए हैं.

8:13 AM (3 वर्ष पहले)

Delhi Corona Updates: दिल्ली में इस साल के सर्वाधिक 716 नए केस

Posted by :- Sana Zaidi

दिल्ली में शुक्रवार को कोरोना वायरस के 716 नए मामले सामने आए, जो इस साल अब तक आए सबसे अधिक दैनिक मामले हैं. स्वास्थ्य विभाग द्वारा जारी बुलेटिन के अनुसार, एक्टिव मामलों की संख्या बढ़कर 3,165 हो गई है. संक्रमण दर 0.76 प्रतिशत से बढ़कर 0.93 प्रतिशत पहुंच गई है.

Advertisement
8:06 AM (3 वर्ष पहले)

महाराष्ट्र: कोरोना की बेकाबू रफ्तार, नई गाइडलाइंस जारी

Posted by :- Sana Zaidi

कोरोना के बढ़ते मामलों को देखते हुए राज्य सरकार ने एक बार फिर 31 मार्च तक के लिए कोरोना की नई गाइडलाइंस जारी कर दी हैं. जिसके तहत प्राइवेट ऑफिस 50 प्रतिशत क्षमता के साथ काम करेंगे. सभी रेस्तरां, होटल और सिनेमा हॉल में मास्क पहनना, तापमान जांचना और हाथों को सैनेटाइज करना जरूरी होगा. शादी समारोहों में मेहमानों की संख्या 50 से ज्यादा नहीं होगी. इसके अलावा सभी सामाजिक, सांस्कृतिक, राजनीतिक और धार्मिक समारोहों पर पूरी तरह से प्रतिबंध होगा.

8:04 AM (3 वर्ष पहले)

Punjab Corona: पंजाब में 31 मार्च तक बंद स्कूल-कॉलेज

Posted by :- Sana Zaidi

पंजाब में कोरोना के बढ़ते मामले को देखते हुए सभी स्कूल और कॉलेज को 31 मार्च तक बंद कर दिया गया है. इसके साथ की कॉलेज के एग्जाम को भी टाल दिया गया है. मेडिकल और नर्सिंग कॉलेज को छोड़कर सभी शैक्षणिक संस्थान 31 मार्च तक बंद रहेंगे. सिनेमा हॉल में 50 फीसदी की क्षमता को अनुमति दी गई है. सभी सोशल एक्टिविटी को 2 हफ्ते तक के लिए रद्द करने की अपील की गई है.

8:04 AM (3 वर्ष पहले)

Maharashtra Corona:25 हजार 681 नए केस, 70 लोगों की मौत

Posted by :- Sana Zaidi

महाराष्ट्र में कोरोना का कहर जारी है. राज्य में शुक्रवार को 24 घंटे में 25 हजार से ज्यादा नए केस सामने आए हैं. वहीं, 70 लोगों की मौत हुई है. शुक्रवार को 24 घंटे में भारत में कोरोना के करीब 40 हजार केस सामने आए हैं. जिसमें महाराष्ट्र का हिस्सा 25,681 है.