Advertisement

कोरोना: एक हफ्ते में 13 फीसदी कम हुए केस लेकिन कहर जारी, 24 घंटे में 25 हजार मरीज, 389 मौतें

भारत में पिछले 24 घंटों में 25,072 दैनिक नए मामले दर्ज किए गए हैं. केंद्र और राज्यों तथा केंद्र शासित प्रदेशों के निरंतर प्रयासों के परिणामस्वरुप पिछले 57 दिनों से लगातार 50,000 से कम नए दैनिक मामले दर्ज किए जा रहे हैं. वहीं, स्वस्थ होने की दर 97.63 प्रतिशत पर पहुंची गई है.

Coronavirus in India Latest Updates Today 23 August 2021 Coronavirus in India Latest Updates Today 23 August 2021
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 23 अगस्त 2021,
  • अपडेटेड 11:22 AM IST
  • पिछले 24 घंटे में देश में 389 कोरोना मरीजों की मौत
  • देश में बीते 24 घंटे में कोरोना के 25 हजार से अधिक केस

Covid-19 In India: बीते हफ्ते दर्ज हुए कोरोना मामलों के आंकड़े पिछले 2 महीनों में सबसे कम रहे हैं. 22 अगस्त को समाप्त हुए सप्ताह में देश में कोरोना संक्रमण में 13.6 फीसदी की गिरावट दर्ज की गई है. हालांकि, इस संख्या में कमी का दूसरा कारण कम टेस्टिंग भी हो सकता है. बता दें कि बीते सप्ताह त्योहारों के कारण कोरोना टेस्टिंग की रफ्तार कम रही. देश में पिछले 7 दिनों में कोरोना के करीब 2.2 लाख नए मामले दर्ज किए गए. इससे पहले 28 जून से 4 जुलाई वाले सप्ताह में दोहरे अंकों में गिरावट दर्ज की गई थी, उस दौरान एक हफ्ते में कोरोना मामलों में 11.4 फीसदी की गिरावट दर्ज की गई थी.

Advertisement

भारत में कोविड-19 टीकाकरण का कुल आंकड़ा कल 58 करोड़ के पार पहुंच गया है. आज यानी 23 अगस्त को सुबह सात बजे तक प्राप्त अस्थायी रिपोर्ट के अनुसार बीते 24 घंटों में टीके की 7,95,543 डोज देने के साथ ही भारत में कोविड-19 टीकाकरण का कुल कवरेज 58.25 (58,25,49,595) करोड़ के पार पहुंच गया है.

पिछले 24 घंटों में 44,157 कोरोना संक्रमित रोगियों के स्वस्थ होने के साथ ही कुल ठीक होने वाले मरीजों (महामारी की शुरुआत के बाद से) की संख्या बढ़कर 3,16,80,626 हो गई है. वहीं, पिछले 24 घंटे में 389 मरीजों की कोरोना से मौत हुई है.

Daily Covid Cases in India (DIU Report)

भारत में पिछले 24 घंटों में 25,072 दैनिक नए मामले दर्ज किए गए हैं. केंद्र और राज्यों तथा केंद्र शासित प्रदेशों के निरंतर प्रयासों के परिणामस्वरुप पिछले 57 दिनों से लगातार 50,000 से कम नए दैनिक मामले दर्ज किए जा रहे हैं. वहीं, स्वस्थ होने की दर 97.63 प्रतिशत पर पहुंची गई है, जो मार्च 2020 के बाद से अपने उच्च्तम स्तर पर है.

Advertisement

कोरोना संक्रमित मरीजों के तेजी से स्वस्थ होने और नए रोगियों की संख्या में कमी ने सक्रिय मामलों को 3,33,924 तक कम कर दिया है. सक्रिय मामले वर्तमान में देश के कुल पॉजिटिव मामलों का केवल 1.09 प्रतिशत हैं, जो मार्च 2020 के बाद सबसे कम है.

देश भर में कोविड जांच क्षमता लगातार उल्लेखनीय रूप से बढ़ रही है. देश में पिछले 24 घंटों में 12,95,160 नमूनों की जांच की गई. कुल मिला कर भारत में अब तक 50.75 करोड़ से अधिक (50,75,51,399 ) जांच की जा चुकी हैं.

एक तरफ जहां, कोविड जांच क्षमता देश भर बढ़ा दी गई है, वहीं साप्ताहिक पॉजिटिविटी दर वर्तमान में 2.00 प्रतिशत से नीचे, पिछले 59 दिनों से 3 प्रतिशत से कम बनी हुई है. दैनिक पॉजिटिविटी दर फिलहाल करीब 1.95 प्रतिशत है. पिछले 27 दिनों से दैनिक पॉजिटिविटी दर 3 प्रतिशत से नीचे और लगातार 76 दिनों से 5 प्रतिशत से नीचे बनी हुई है.

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement