Advertisement

दिल्ली में 100 से कम, नोएडा-गाजियाबाद में 1-1 कोरोना केस, मगर देश के ये इलाके बढ़ा रहे चिंता

Coronavirus Updates India: भारत में कोरोना के 46,617 नए मामले आने के बाद कुल पॉजिटिव मामलों की संख्या 3,04,58,251 हो गई है. वहीं, 853 नई मौतों के बाद कुल मौतों की संख्या 4,00,312 हो गई है.

Coronavirus Updates Coronavirus Updates
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 02 जुलाई 2021,
  • अपडेटेड 11:01 AM IST
  • देश में इस समय 1.67 फीसदी एक्टिव केस हैं.
  • रिकवरी रेट बढ़कर 97.01 फीसदी पर पहुंच गया है.

राजधानी दिल्ली में कोरोना के रोजाना दर्ज होने वाले नए मामले लगातार 100 से कम पर बने हुए हैं. देश में भी ताजा मामलों में कमी आई है लेकिन इसके बावजूद कुछ राज्य ऐसे हैं जिनकी वजह से चिंता बढ़ गई है. इनमें सबसे ऊपर केरल और फिर महाराष्ट्र है, जहां रोजाना आने वाले आंकड़ों में कोरोना के नए मामले 10 हजार या ऊपर बने हुए हैं. 

Advertisement

दिल्ली में पिछले 24 घंटे में कोरोना वायरस के 93 नए मामले आए हैं, वहीं, 111 लोग कोरोना वायरस से ठीक हुए और इस दौरान 4 लोगों की इस वायरस के कारण मौत हुई. केरल में पिछले 24 घंटे में कोरोना के 12,868 नए मामले दर्ज किए गए. वहीं, 11,564 मरीज रिकवर भी हुए. इस दौरान 124  मौतें दर्ज की गईं.

देश में 4 लाख से ज्यादा मौतें
भारत में कोरोना के 46,617 नए मामले आने के बाद कुल पॉजिटिव मामलों की संख्या 3,04,58,251 हो गई है. वहीं, 853 नई मौतों के बाद कुल मौतों की संख्या 4,00,312 हो गई है. पिछले 24 घंटे में देश में कोरोना के 59,384 मरीज डिस्चार्ज हुए हैं. जिसके बाद कुल ठीक होने वाले मरीजों की संख्या 2,95,48,302 हो गई है. इस समय देश में सक्रिय मामलों की संख्या 5,09,6374 है. देश में पिछले 24 घंटे में कोरोना वायरस की 42,64,123 वैक्सीन लगाई गईं, जिसके बाद कुल वैक्सीनेशन का आंकड़ा 34,00,76,232 हो गया.

Advertisement

देश में रिकवरी रेट 97 फीसदी से ज्यादा
देश में इस समय 1.67 फीसदी एक्टिव केस हैं. वहीं, रिकवरी रेट बढ़कर 97.01 फीसदी पर पहुंच गया है. साप्ताहिक पॉजिटिविटी रेट की बात करें तो ये वर्तमान में 2.57 फीसदी है. वहीं, रोजाना पॉजिटिविटी रेट 2.48 फीसदी पर है, जो पिछले 25 दिनों से लगातार 5 फीसदी ने नीचे बना हुआ है.

बंगाल में 1501 केस
पश्चिम बंगाल में कोरोना वायरस के 1,501 नए मामले आए, 1,889 लोग डिस्चार्ज हुए और 27 लोगों की कोरोना से मौत हुई.
> कुल सक्रिय मामले: 20,170
> कुल डिस्चार्ज: 14,63,379
> कुल मौतें: 17,735

महाराष्ट्र में 9 हजार से ज्यादा नए मामले
महाराष्ट्र में आज कोरोना वायरस के 9,195 नए मामले सामने आए, 8,634 लोग डिस्चार्ज हुए और 252 लोगों की मौत हुई.
> कुल मामले: 60,70,599
> कुल डिस्चार्ज: 58,28,535
> कुल मौतें: 1,22,197
> कुल सक्रिय मामले: 1,16,667

तमिलनाडु में 4481 कोरोना मामले
तमिलनाडु में आज कोरोना वायरस के 4,481 नए मामले आए, 5,044 रिकवरी हुईं और 102 लोगों की मौत हुई.
> सक्रिय मामले: 37,526
> कुल रिकवरी: 24,13,930
> कुल मौतें: 32,721

कर्नाटक में 32 से ज्यादा नए केस
कर्नाटक में कोरोना वायरस के 3,203 नए मामले ​आए, 14,302 लोग डिस्चार्ज हुए और 94 लोगों की कोरोना से मौत हुई.
> सक्रिय मामले: 65,312
> कुल रिकवरी: 27,46,544
> कुल मौतें:  35,134

Advertisement

आंध्र प्रदेश में 38 लोगों की मौत
आंध्र प्रदेश में पिछले 24 घंटों में कोरोना वायरस के 3,841 नए मामले आए, 3,963 रिकवरी और 38 मौतें हुईं.
> कुल मामले: 18,93,354
> कुल रिकवरी: 18,42,432
> सक्रिय मामले: 38,178
> कुल मौतें: 12,744

नेएडा-गाजियाबाद में कोरोना से राहत
दिल्ली से सटे गौतम बुद्ध नगर और गाजियाबाद में कोरोना के एक्टिव मामलों में कमी आई है. साथ ही पिछले 24 घंटे में दोनों क्षेत्रों में 1-1 नए कोरोना केस ही मिले हैं. वर्तमान में गौतम बुद्ध नगर में 28 मरीज अस्पतालों में भर्ती हैं. वहीं गाजियाबाद में सक्रिय मरीजों की संख्या 32 है.

उत्तर प्रदेश के स्वास्थ्य विभाग द्वारा जारी आंकड़ों के अनुसार, गौतम बौद्ध नगर में कोरोना के कुल मामलों की संख्या 63,055 पहुंच गई है. वहीं, गाजियाबाद में यह आंकड़ा 55,545 है. गौतम बौद्ध नगर में 33 और गाजियाबाद में 11 मरीज गुरुवार को संक्रमण से उबरे, जिसके बाद कुल ठीक होने वाले मरीजों की संख्या क्रमश: 62,561 और 55,052 हो गई. गौतम बुद्ध नगर में कोरोना 466 लोगों की जान ले चुका है. वहीं गाजियाबाद में कोरोना से मरने वालों की संख्या 461 है. आंकड़ों से पता चलता है कि उत्तर प्रदेश में सक्रिय मामलों की संख्या पिछले दिन 2,796 से घटकर 2,671 हो गई, जबकि कुल वसूली 16,80,980 तक पहुंच गई और मरने वालों की संख्या 22,601 हो गई.

Advertisement

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement