Advertisement

प्राइवेट अस्पतालों के लिए 25 फीसदी वैक्सीन कोटे को कम कर सकती है सरकार, ये है कारण

केंद्र सरकार प्राइवेट अस्पतालों के लिए तय वैक्सीन के 25% कोटे को घटाने पर विचार कर रही है. इतना ही नहीं, सरकार ने प्राइवेट अस्पतालों के पास बची 7 से 9% वैक्सीन को मंगाना शुरू भी कर दिया है.

कंपनियों से कहा है कि जितनी जरूरत, उतनी ही डोज दें. (फाइल फोटो-PTI) कंपनियों से कहा है कि जितनी जरूरत, उतनी ही डोज दें. (फाइल फोटो-PTI)
मिलन शर्मा
  • नई दिल्ली,
  • 04 अगस्त 2021,
  • अपडेटेड 10:30 AM IST
  • 75% वैक्सीन केंद्र सरकार खरीदती है
  • निजी अस्पतालों के लिए 25% कोटा

देश में कोरोना वैक्सीनेशन (Corona Vaccination) का काम तेजी से चल रहा है, लेकिन अभी भी बहुत कम लोग हैं जो प्राइवेट अस्पतालों में जाकर वैक्सीन (Vaccine) लगवा रहे हैं. ऐसे में अब केंद्र की मोदी सरकार (Modi Government) प्राइवेट अस्पतालों के लिए तय वैक्सीन के 25% कोटे को घटाने पर विचार कर रही है. इतना ही नहीं, सरकार ने प्राइवेट अस्पतालों के पास बची 7 से 9% वैक्सीन को मंगाना शुरू भी कर दिया है.

Advertisement

ऐसे में अब माना जा रहा है कि सरकार जल्द ही प्राइवेट अस्पतालों का कोटा कम कर सकती है, जिसके बाद वैक्सीन कंपनियों को निजी अस्पतालों के लिए 25% वैक्सीन बनाना जरूरी नहीं होगा. यानी, ज्यादा से ज्यादा वैक्सीन सरकार को ही मिलेगी. ऐसा इसलिए हो सकता है क्योंकि पिछले दो-तीन महीने से प्राइवेट अस्पतालों में वैक्सीनेशन की रफ्तार धीमी ही है.

बीजेपी सांसद सुशील मोदी के सवाल के जवाब में स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मांडविया (Mansukh Mandaviya) ने राज्यसभा में बताया कि ये जरूरी नहीं कि कोटे में कटौती की जाए. हालांकि, उन्होंने ये भी कहा कि सरकार ने वैक्सीन बनाने वाली कंपनियों से बात की है और उनसे प्राइवेट सेक्टर को उनकी जरूरत के हिसाब से डोज देने को कहा है. 

ये भी पढ़ें-- डेल्टा प्लस वैरिएंट पर भी असरदार है कोवैक्सीन, ICMR की स्टडी में हुआ साफ

Advertisement

इसका मतलब हुआ कि वैक्सीन मैनुफैक्चरर कंपनियों को प्राइवेट सेक्टर के लिए 25% वैक्सीन रिजर्व रखने की जरूरत नहीं होगी और उन्हें जरूरत के हिसाब से ही डोज दिए जाएंगे. बाकी की वैक्सीन सीधे सरकार को ही मिलेगी. 

इससे पहले कई राज्यों के मुख्यमंत्रियों ने भी प्रधानमंत्री मोदी (PM Modi) से प्राइवेट अस्पतालों के कोटे में कटौती करने की अपील की थी. फिलहाल कंपनियां जितनी भी वैक्सीन बनाती हैं, उसका 75% केंद्र सरकार खरीदती है और उसे राज्य सरकारों को देती है. बाकी 25% प्राइवेट सेक्टर को दिया जाता है.

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement