Advertisement

कोविड-19 राउंडअप: वैक्सीन पर केंद्र और राज्यों की रार बरकरार, रिकॉर्ड तोड़ आंकड़ों ने बढ़ाई चिंता

देश में कुल एक्टि‍व केसों की संख्या तकरीबन 10 लाख पहुंच गई है. पिछले कुछ दिनों से रोजाना करीब एक लाख केस दर्ज हो रहे हैं. पिछले पांच दिनों में देश में 5 लाख 71 हजार नए केस आए हैं.

कुछ राज्यों ने लगाया वैक्सीन खत्म हो जाने का आरोप (फाइल फोटोः पीटीआई) कुछ राज्यों ने लगाया वैक्सीन खत्म हो जाने का आरोप (फाइल फोटोः पीटीआई)
कृष्णकांत
  • नई दिल्ली,
  • 10 अप्रैल 2021,
  • अपडेटेड 10:06 AM IST
  • देश में कोरोना के 1.31 लाख से ज्यादा नए केस, 780 मौतें
  • कोरोना टीकाकरण का आंकड़ा पहुंचा 10 करोड़ के करीब
  • कुछ राज्यों ने की वैक्सीन का स्टॉक खत्म होने की शिकायत

पिछले कुछ दिनों से कोरोना वायरस हर दिन नए रिकॉर्ड कायम कर रहा है. शुक्रवार को महामारी की शुरुआत से लेकर अब तक का नए केसों का सबसे बड़ा आंकड़ा दर्ज किया गया. देश भर में 24 घंटे में 1 लाख, 31 हजार, 968 नए केस दर्ज हुए और 780 मौतें हुईं. शुक्रवार तक देश में कुल एक्टि‍व केसों की संख्या तकरीबन 10 लाख पहुंच गई है. पिछले कुछ दिनों से रोजाना करीब एक लाख केस दर्ज हो रहे हैं. पिछले पांच दिनों में देश में 5 लाख 71 हजार नए केस आए हैं. शुक्रवार को वैक्सीनेशन के 84वें दिन 32.16 लाख कोरोना डोज दिया गया. इसी के साथ देश में टीकाकरण का आंकड़ा 9.78 करोड़ पहुंच गया है.

Advertisement

पिछले दो दिनों से जारी वैक्सीन की उपलब्धता का विवाद शुक्रवार को भी थमता नजर नहीं आया. विपक्षी कांग्रेस की ओर से राहुल गांधी और आम आदमी पार्टी ने भी वैक्सीन की उपलब्धता को लेकर केंद्र पर हमला बोला. राहुल गांधी ने पीएम नरेंद्र मोदी के नाम पत्र लिखकर निशाना साधा और कहा कि बढ़ते संकट में वैक्सीन उपलब्ध न होना एक समस्या है. गुरुवार को महाराष्ट्र, आंध्र प्रदेश, झारखंड, ओडिशा समेत कुछ राज्यों ने केंद्र सरकार से वैक्सीन की उपलब्धता न होने की शि‍कायत की थी. शुक्रवार को इसमें राजस्थान का भी नाम जुड़ गया. राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को पत्र लिखकर कहा कि राज्य में मौजूद वैक्सीन का स्टॉक दो दिन में खत्म हो जाएगा. उन्होंने 30 लाख वैक्सीन उपलब्ध कराने की मांग की.

Advertisement

हालांकि, झारखंड में शुक्रवार को कोविशील्ड की खेप पहुंच गई. इस बार राज्य को 10 लाख 23 हजार 800 डोज मिली है. इसके पहले गुरुवार को भी राज्य को कोवैक्सीन की 2 लाख डोज उपलब्ध कराई गई थी. सभी जिलों के लिए वैक्सीन की खेप डिस्पैच कर दी गई है.

यूपी के सीएम से राजनाथ ने ली जानकारी

रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने सीएम योगी आदित्यनाथ से कोरोना के कारण बिगड़ते हालात को लेकर बात की. राजनाथ ने सीएम योगी से बेड बढ़ाने को लेकर भी चर्चा की. यूपी के सीएम ने देश के रक्षा मंत्री को यह बताया कि बताया कि बलरामपुर और शकुंतला मिश्रा मेडिकल कॉलेज में बेड बढ़ाए जाएंगे. सीएम ने साथ ही यह भी कहा कि जल्द ही केजीएमसी और पीजीआई में भी बेड बढ़ाने को लेकर अधिकारियों को निर्देश दिए हैं.

ओडिशा को वैक्सीन का इंतजार

ओडिशा में नए केस का आंकड़ा लगातार बढ़ रहा है और राज्य को केंद्र की ओर वैक्सीन की खेप मिलने का इंतजार है. बुधवार को ओडिशा के स्वास्थ्य मंत्री नबकिशोर दास ने केंद्र को पत्र लिखकर कहा था कि वैक्सीन की कमी के चलते राज्य में 700 टीकाकरण केंद्र बंद कर दिए गए हैं. शुक्रवार को राज्य प्रशासन ने कहा कि केंद्र की ओर से अब तक कोई प्रतिक्रिया नहीं आई है. इस बीच ओडिशा में 24 घंटे में 1282 नए केस दर्ज हुए. ओडिशा से छत्तीसगढ़ आने-जाने वाली ट्रेनों को रद्द कर दिया गया है. ओडिशा के स्वास्थ्य निदेशक बिजय पाणि‍ग्रही ने इंडिया टुडे से कहा कि हमने 39,84,878 डोज वैक्सीनेशन कर लिया है. फिलहाल हमारे पास 4.2 लाख डोज हैं. हम हर दिन 2.5 लाख डोज लगा रहे हैं. शनिवार के बाद हमारे यहां कोई स्टॉक नहीं बचेगा.

Advertisement

आप ने पूछा- देशवासियों की सुरक्षा जरूरी है या पाकिस्तान?

आम आदमी पार्टी ने आरोप लगाया है कि देशभर में वैक्सीन के डोज़ की किल्लत हो रही है और केंद्र सरकार पाकिस्तान को वैक्सीन सप्लाई कर रही है. पार्टी प्रवक्ता राघव चड्ढा ने कहा कि किसी राज्य के पास एक दिन की, किसी राज्य के पास 2 दिन की, किसी राज्य के पास चार दिन की वैक्सीन की डोज बची है और कुछ राज्यों में वैक्सीनेशन सेंटर भी बंद हो गए, क्योंकि वैक्सीन के स्टॉक खत्म हैं. लेकिन लोगों तक वैक्सीन नहीं पहुंच रही है. चड्ढा ने महाराष्ट्र, आंध्र प्रदेश, बिहार, राजस्थान, उत्तराखंड, ओडिशा, छत्तीसगढ़, हरियाणा, उत्तर प्रदेश और तेलंगाना में वैक्सनी के सीमित स्टॉक की बात कहते हुए केंद्र सरकार पर हमला बोला.

राघव चड्ढा ने कहा कि जितनी वैक्सीन भारत के लोगों को नहीं नहीं लगाई गई, उससे कहीं ज्यादा केंद्र में बैठी भाजपा सरकार ने दूसरे देशों को निर्यात कर दी. "आने वाले कुछ हफ्तों में भारत सरकार ने अंतर्राष्ट्रीय मंच पर वादा कर दिया है कि भारत में बनने वाली वैक्सीन की 450 लाख डोज भारत पाकिस्तान को देगा. सरकार के लिए कौन जरूरी है. भारत के लोग या पाकिस्तान?" पार्टी का आरोप है कि भारत ने रूस के साथ जो एग्रीमेंट किए हैं, उसके तहत 16 मिलियन डोज जो भारत रूस को देगा, वह वैक्सीन भी रूस से होकर पाकिस्तान जाएंगी.  

Advertisement

महाराष्ट्र में रिकॉर्ड 58,993 नए केस और 301 मौतें

महाराष्ट्र में शुक्रवार को 58,993 नए केस आए और 301 मौतें हुईं. इस वक्त राज्य में करीब 27 लाख लोगों को होमकोरंटाइन में रखा गया है और करीब 24 लाख लोग इंस्टीट्यूशनल कोरंटाइन में हैं. राज्य में कुल 5,34,603 केस एक्ट‍िव हैं. नागपुर में बीते 24 घंटे में 6,489 नए कोरोना मरीज सामने आए और 64 लोगों की जान गई. मुंबई में 9,200 नए केस आए और 35 मौतें हुईं. शहर में कुल 777 इमारतों को सील किया गया है.

महाराष्ट्र में आज से दो दिन का लॉकडाउन होगा. इसे देखते हुए फिल्म और धारावाहिकों की शूटिंग भी दो दिन के लिए रोक दी गई है. फिल्म जगत से जुड़े संगठनों से मुलाकात के बाद ये फैसला लिया गया है.

दिल्ली में 8,521 केस, एम्स के 22 डॉक्टर संक्रमित

राजधानी दिल्ली में पिछले 24 घंटे में 8,521 नए केस दर्ज किए गए और 39 मौतें हुईं. 11 नवंबर 2020 के बाद एक दिन में दर्ज केसों की ये सबसे बड़ी संख्या है. राजधानी में फिलहाल एक्टिव केस 26,631 हैं. दिल्ली में कुल कोरोना केसों की संख्या 7 लाख के पार चली गई है.

देश के सबसे बड़े मेडिकल संस्थान एम्स में 22 डॉक्टरों के संक्रमित पाए जाने के बाद यहां पर जरनल ओटी सेवाओं को भी बंद कर दिया गया है. अब एम्स में ही सिर्फ जरूरी ऑपरेशन ही होंगे. बढ़ रहे कोरोना के खतरे को देखते हुए एक दिन पहले ही एम्स ने OPD सेवाएं बंद की थीं. अब जरनल ओटी सेवा भी अगले आदेश तक के लिए बंद कर दी गई है. इससे सबसे ज्यादा परेशानी दिल्ली के बाहर से इलाज के लिए आने वाले मरीजों को होगी. देश के अलग-अलग राज्यों से रोजाना सैकड़ों मरीज एम्स में इलाज के लिए आते हैं.

Advertisement

यूपी में 10 को नहीं होगा टीकाकरण, सरकार मनाएगी "टीका उत्सव"

यूपी सरकार के नए प्लान के तलब प्रदेश में 10 अप्रैल को टीकाकरण नहीं होगा. सिर्फ मेडिकल कॉलेज और जिला अस्पताओं में टीकाकरण होगा. क्योंकि 10 अप्रैल को "टीका उत्सव" कार्यक्रम की ट्रेनिंग दी जाएगी और 11 से 14 अप्रैल तक "टीका उत्सव" कार्यक्रम का आयोजन होगा. यूपी में 6 हज़ार से 8 हज़ार केंद्रों पर 11 अप्रैल से 14 अप्रैल के बीच में व्यापक स्तर पर टीकाकरण का कार्यक्रम आयोजित होगा और इसे टीका उत्सव के रूप में मनाया जाएगा. इसके अलावा, सरकार ने फैसला लिया है कि अब सरकारी और ग़ैरसरकारी संस्थानों और ऑफिस में पचास प्रतिशत लोग ही काम करेंगे. लखनऊ, कानपुर, वाराणसी और प्रयागराज में वर्क फ्राम होम लागू किया गया है. सभी सरकारी और निजी दफ्तरों में 50 फीसदी उपस्थिति के साथ काम होगा. दफ्तरों में रोस्टर सिस्टम लागू किया गया है.

यूपी में शुक्रवार को पिछले चौबीस घंटों में 9,695 नए केस दर्ज किए गए और 37 मौतें हुईं. राजधानी लखनऊ में 2,934, कानपुर में 522, प्रयागराज में 1,016 और वाराणसी में 845 केस दर्ज हुए. शुक्रवार तक राज्य में एक्टिव केसों की संख्या 48,306 पहुंच गई है. प्रदेश के शुक्रवार से एक और शहर मुरादाबाद में भी नाइट कर्फ्यू लगाया गया है.

Advertisement

केरल में मुख्यमंत्री और पूर्व मुख्यमंत्री कोरोना पॉजिटिव

केरल में विधानसभा चुनाव के लिए वोटिंग के बाद केरल में कोरोना के केस बढ़ रहे हैं. आज शुक्रवार को राज्य में 5,063 नए केस आए और 22 मौतें हुईं. उधर, गुरुवार को केरल के मुख्यमंत्री पिनरई विजयन और पूर्व मुख्यमंत्री ओमान चांडी दोनों ही कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं. गुरुवार को राज्य में 4,353 नए केस दर्ज हुए थे और 18 मौतें हुई थीं. पिनरई विजयन की बेटी वीणा विजयन और उनके पति मोहम्मद रियास भी कोरोना पॉजिटिव हैं. विजयन और उनकी पत्नी को कोझिकोड मेडिकल कॉलेज में रखा गया है. विजयन ने 3 मार्च को वैक्सीन की पहली डोज ली थी. उनके संक्रमित पाए जाने के बाद वैक्सीन के प्रभाव को लेकर सवाल उठ रहे हैं. पूर्व मुख्यमंत्री ओमान चांडी को भी तिरुवनंतपुरम के एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है.

बिहार में स्कूल, कॉलेज बंद, अन्य पाबंदियां

बिहार में पिछले 24 घंटे में कोरोना के 2174 नए मामले सामने आए. राज्य में कुल 9,357 एक्टिव केस हैं. सीएम नीतीश कुमार ने कहा कि हम अभी लॉकडाउन के बारे में नहीं सोच रहे हैं. नाइट कर्फ्यू भी नहीं लगाया है. केवल दुकानें शाम 7 बजे के बाद बंद होंगी.

बिहार सरकार ने फैसला किया है कि 30 अप्रैल तक सभी दुकानें और प्रतिष्ठान शाम 7 बजे तक ही खुलेंगे. सभी धार्मिक स्थल बंद रहेंगे. राज्य के सभी स्कूल, कॉलेज और कोचिंग संस्थान भी 18 अप्रैल तक बंद कर दिए गए हैं. प्राइवेट ऑफिस में 35 प्रतिशत उपस्थिति होगी और पब्लिक ट्रांसपोर्ट में क्षमता का 50 फीसदी ही इस्तेमाल किया जाएगा.

Advertisement

राजस्थान 9 शहरों में नाइट कर्फ्यू, जयपुर में वैक्सीन खत्म

राज्य सरकार ने 30 अप्रैल तक जयपुर सहित 9 शहरी क्षेत्रों में शाम 8 बजे से सुबह 6 बजे तक नाइट कर्फ्यू लगाने का निर्णय लिया है. इनमें अजमेर, अलवर, भीलवाड़ा, चित्तौडगढ़, डूंगरपुर, जयपुर, जोधपुर, कोटा एवं आबूरोड शामिल हैं. इन शहरों में रात 8 बजे से सुबह 6 बजे तक कर्फ्यू रहेगा. इसके लिए बाजार एवं व्यावसायिक प्रतिष्ठान शाम को 7 बजे बंद कर दिए जाएंगे. उदयपुर में बाजार एवं प्रतिष्ठान शाम 5 बजे बंद होंगे. शहरी इलाकों से लगे ग्रामीण क्षेत्रों में 9वीं कक्षा तक के स्कूलों में नियमित कक्षाओं का संचालन बंद रखने के निर्देश भी जारी किए गए हैं.

कोरोना के वैक्सीन ख़त्म होने की वजह से जयपुर में ज़्यादातर वैक्सीनेशन सेंटरों को बंद कर दिया गया है. जयपुर के मुख्य चिकित्सा अधिकारी नरोत्तम शर्मा ने बताया कि उनके पास 10 हज़ार वैक्सीन के डोज बचे हैं, जबकि जयपुर में रोज़ाना 60 हज़ार डोज लगाई जाती हैं. ऐसे में कल दो तीन घंटे के बाद जयपुर में वैक्सीनेसन बंद हो जाएगा. उन्होंने बताया कि हमने राज्य सरकार को बता दिया है कि जयपुर में वैक्सीन ख़त्म है, मगर वैक्सीन कब मिलेगी इस बारे में कोई जानकारी नहीं मिल पाई है. कल जयपुर में ज्यादतर सेंटर बंद कर दिए गए हैं. राजस्थान के कई इलाकों में भी यही स्थिति है.

राजस्थान में आज कोरोना के 3970 मामले आए हैं. जयपुर में सबसे ज़्यादा 767 कोरोना पॉज़िटिव आए हैं. 12 लोगों की मौतें हुई हैं. राज्य में एक्टिव मरीज़ों की संख्या 24 हज़ार से ज्यादा हो गई है. सरकार की ओर से वैक्सीनेशन को लेकर दावा किया गया है कि 5 अप्रैल तक पूरी दुनिया में जितने लोगों को वैक्सीन लगाई गई है, उसमें भारत की भागीदारी 32.48 फीसदी की है. सरकार की ओर से इसे दुनिया का सबसे बड़ा वैक्सीनेशन प्रोग्राम बताते हुए उपलब्धि बताया गया है. दूसरी तरफ, राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने कहा है कि प्रदेश में वैक्सीन की करीब पांच लाख डोजेज ही बची हैं जो आगे वैक्सीनेशन के लिए अपर्याप्त हैं. राजस्थान में 8 अप्रैल को 4.65 लाख, 7 अप्रैल को 5.81 लाख, 6 अप्रैल को 4.8 लाख और 5 अप्रैल को 5.4 लाख डोजेज लगाई गईं. 9 अप्रैल की सुबह प्रदेश में करीब 9.70 लाख वैक्सीन डोजेज शेष थीं. प्रदेश में औसतन वैक्सीन की करीब 5.18 लाख डोज हर रोज लगाई जा रही हैं.

जोधपुर आईआईटी के 11 छात्र कोरोना संक्रमित

जोधपुर आईआईटी में 11 छात्र कोरोना वायरस से संक्रमित पाए गए हैं. इसके साथ ही आईआईटी जोधपुर में अब तक 101 छात्र कोरोना संक्रमण की चपेट में आ चुके हैं. सभी कोरोना संक्रमितों को आईआईटी जोधपुर के आइसोलेशन सेंटर में रखा गया है. सभी कोरोना संक्रमितों को आईआईटी के सुपर आइसोलेशन सेंटर में रखा गया है. जोधपुर के डिप्टी सीएमओ डॉ प्रीतम सिंह सांखला ने इसकी पुष्टि की है.

मध्य प्रदेश में 4882 मामले और 23 मौतें

मध्य प्रदेश में बीते 24 घंटों के दौरान कोरोना के 4882 मामले आए और 23 मौतें हुईं. एक्टिव केस बढ़कर 30,486 हो गए हैं. इंदौर में 887, भोपाल में 686 और जबलपुर में 326 केस आए. भोपाल के एम्स अस्पताल में दो डॉक्टर्स समेत 53 लोग कोरोना वायरस से संक्रमण की चपेट में आ गए हैं. भोपाल में  अगले 60 घंटे तक के लिए लॉकडाउन लगा दिया गया है. भोपाल के डीआईजी और कलेक्टर लॉकडाउन को सफल बनाने के लिए सड़कों पर उतरे. प्रदेश में शुक्रवार शाम से लेकर 60 घंटे तक का लॉकडाउन रहेगा. भोपाल के कोलार इलाके में आज से 9 दिन का लॉकडाउन लगा दिया गया है.

इंदौर में कोरोना के इलाज में इस्तेमाल होने वाले इंजेक्शन रेमिडेसिविर के लिए त्राहिमाम मचा हुआ है. दुकानों पर लंबी लाइनें लग रहीं हैं. इसके लिए शुक्रवार को हंगामा भी हुआ. शहर के आरएनटी मार्ग छावनी स्थित दवा बाजार में हालात इतने बेकाबू हो गए कि लोगों की भीड़ को नियंत्रित करने के लिए पुलिस को बेरिकेड्स लगाने पड़े. क्षेत्र में चक्काजाम की स्थिति पैदा हो गई. 

गुजरात, कर्नाटक, तमिलनाडु व अन्य राज्यों का हाल

गुजरात में शुक्रवार को दिन भर में 4541 नए केस और 42 मौतें हुईं. अहमदाबाद में 1,296, सूरत में 891, राजकोट में 340, वडोदरा में 256 केस दर्ज हुए. राज्य में कुल 22,692 केस एक्टि‍व हैं. अहमदाबाद म्युनिसिपल कोर्पोरेशन ने फैसला किया है कि शहर के 15 प्राइवेट अस्पताल में कोरोना मरीजों के लिए दाम फिक्स होंगे. अब इन अस्पतालों में कोरोना वॉर्ड में भर्ती होने पर 6500 और आईसीयू के लिए 8500 रुपये देने होंगे. इससे अस्पतालों की मनमानी पर लगाम लगेगी.

कर्नाटक में शुक्रवार को कोरोना केसों में भारी उछाल दर्ज किया गया. 24 घंटे में 7,955 केस दर्ज किए गए और 46 मौतें हुईं. इनमें से 5,576 केस सिर्फ बेंगलुरु अर्बन में दर्ज हुए. कर्नाटक के उपमुख्यमंत्री गोविंद करजोल भी कोरोना संक्रमित हो गए हैं. उन्हें बीते सितंबर में भी कोरोना हो चुका है.

तमिलनाडु में आज कुल 5,441 नए केस और 23 मौतें दर्ज हुईं. कुल केस की संख्या 9,20,827 और कुल मौतों की संख्या 12,863 हो गई है. राज्य में कुल 33,659 केस एक्टिव हैं. चेन्नई कॉरपोरेश ने ऐलान किया है कि कमर्शि‍यल संस्थानों में कोरोना गाइडलाइन का उल्लंघन होने पर जुर्माना लगाया जाएगा. इसके अलावा मास्क न पहनने पर 200 और सार्वजनिक जगहों पर थूकने के लिए 500 रुपये का जुर्माना लगाया जाएगा.

उत्तराखंड में 24 घंटे में 748 नए केस आए और 5 मौतें दर्ज हुईं. राज्य में अब तक कुल 1,06,246 केस हो चुके हैं. इनमें से 5,384 केस फिलहाल एक्टि‍व हैं. यहां अब तक कुल 1,749 मौतें हो चुकी हैं. शुक्रवार को देहरादून में 335, हरिद्वार में 229, नैनीताल में 22 और पौड़ी में 30 नए केस दर्ज हुए. तेलंगाना में शुक्रवार को 2,478 नए केस दर्ज हुए और 5 मौतें हुईं.

(दिल्ली से मिलन शर्मा और सुशांत मेहरा, मुंबई से पंकज जायसवाल, नागपुर से योगेश पांडे, चंडीगढ़ से मनजीत सहगल, लखनऊ से शि‍वेंद्र श्रीवास्तव और संतोष शर्मा, जोधपुर से अशोक शर्मा, भोपाल से रवीश पाल सिंह, पटना से सुजीत झा, बेंगलुरु से नोलन पिंटो, तिरुवनंतपुरम से गोपी उन्नीथन पिंटो, भुवनेश्वर से मो सूफियान, जयपुर से शरत कुमार और देव अंकुर, चेन्नई से प्रमोद के इनपुट के साथ)

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement