Advertisement

कब तक आएगी कोरोना वायरस की वैक्सीन? हर्षवर्धन बोले- साल के आखिर तक

डॉक्टर हर्षवर्धन ने कहा है कि अगर सबकुछ ठीक रहा तो भारत इस साल के अंत तक कोरोना की वैक्सीन हासिल कर लेगा. उन्होंने ट्वीट कर यह बात कही.

केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री डॉक्टर हर्षवर्धन केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री डॉक्टर हर्षवर्धन
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 22 अगस्त 2020,
  • अपडेटेड 11:19 PM IST
  • स्वास्थ्य मंत्री ने ट्वीट कर दी जानकारी
  • दो वैक्सीन का ट्रायल अंतिम फेज में 
  • कोवैक्सीन और एक अन्य का चल रहा ट्रायल

कोरोना वायरस की महामारी के बीच दुनिया के कई देश इसकी वैक्सीन पर काम कर रहे हैं. रूस ने दुनिया की सबसे पहली वैक्सीन बनाने का दावा कर दिया है. वहीं, भारत और अमेरिका समेत दुनिया के कई देशों की वैक्सीन अभी क्लीनिकल ट्रायल के दौर में है. वैक्सीन को लेकर लगाई जा रहीं अटकलों के बीच केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री डॉक्टर हर्षवर्धन ने इसे लेकर बड़ा बयान दिया है.

Advertisement

डॉक्टर हर्षवर्धन ने कहा है कि अगर सबकुछ ठीक रहा तो भारत इस साल के अंत तक कोरोना की वैक्सीन हासिल कर लेगा. उन्होंने ट्वीट कर यह बात कही. अपने ट्वीट में स्वास्थ्य मंत्री ने कहा है कि कोरोना वैक्सीन कब तक आएगी, इस सवाल के जवाब में हमने ये कहा है. गौरतलब है कि दुनियाभर में करीब 170 वैक्सीन पर काम चल रहा है. विश्व स्वास्थ्य संगठन के मुताबिक दुनिया की कम से कम 30 वैक्सीन ह्यूमन ट्रायल के अंतिम फेज में हैं.

वैक्सीन आने से ही खत्म नहीं होगा कोरोना, मिलने की भी गारंटी नहीं- WHO

इनमें भारत की भारत बायोटेक की वैक्सीन भी शामिल है, जिसका ह्यूमन ट्रायल अंतिम फेज में है. भारत की दो कंपनियों की वैक्सीन का ह्यूमन ट्रायल चल रहा है. इनमें भारत बायोटेक की कोवैक्सीन और जाइडस की वैक्सीन है. इसके अलावा ब्रिटेन के ऑक्सफोर्ड यूनिवर्सिटी की वैक्सीन कोविशील्ड का भी भारत में ह्यूमन ट्रायल चल रहा है.

Advertisement

वैक्सीन Vs दवा, जानिए दोनों में अंतर, समानता और इनके काम

रूस ने भी अपनी वैक्सीन के बड़े पैमाने पर उत्पादन के लिए भारत से साझेदारी की मंशा जताई है. बता दें भारत बायोटेक और जाइडस की वैक्सीन के क्लीनिकल ट्रायल के नतीजे साल के अंत तक आ जाने की उम्मीद जताई जा रही है. नतीजे आने के बाद वैक्सीन के उपलब्ध होने में एक महीने का समय लग सकता है.

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement