Advertisement

कोरोना वैक्सीन: Zydus cadila को DCGI ने दी मंजूरी, तीसरे चरण का ट्रायल होगा शुरू

जायडस कैडिला ने अपने एक बयान में बताया कि उन्होंने देशभर में दूसरे चरण का ट्रायल पूरा कर लिया है. शुक्रवार को डीसीजीआई ने उन्हें तीसरे चरण के ट्रायल की इजाजत दे दी.

जायडस कैडिला को तीसरे चरण के ट्रायल की इजाजत (File Photo) जायडस कैडिला को तीसरे चरण के ट्रायल की इजाजत (File Photo)
गोपी घांघर
  • अहमदाबाद,
  • 04 दिसंबर 2020,
  • अपडेटेड 6:59 PM IST
  • DCGI ने तीसरे चरण के ट्रायल की इजाजत दी
  • देशभर में दूसरे चरण का ट्रायल पूरा

कोरोना के कहर के बाद अब दुनियाभर में वैक्सीन को लेकर चर्चा है. इसी बीच भारत के ड्रग्स कंट्रोरल जनरल (DCGI) ने जायडस कैडिला (Zydus Cadila) को तीसरे चरण के ट्रायल की इजाजत दे दी है. इससे पहले भारत बायोटेक और ऑक्सफोर्ड वैक्सीन को तीसरे चरण के ट्रायल की इजाजत दी गई थी.

दरअसल, जायडस कैडिला ने अपने एक बयान में बताया कि उन्होंने देशभर में दूसरे चरण का ट्रायल पूरा कर लिया है. शुक्रवार को डीसीजीआई ने उन्हें तीसरे चरण के ट्रायल की इजाजत दे दी. दिसंबर में 20 से 25 सेंटर्स पर 250 वॉलेंटियर्स के साथ ट्रायल शुरू कर दिया जाएगा. 

Advertisement

जाइडस कैडिला ने कहा कि दूसरे चरण के मानव परीक्षण के नतीजों के अनुसार, उसकी कोरोना वैक्सीन प्रभावी है. इस वैक्सीन की एक ही खुराक दी जाएगी. जायडस कैडिला के चेयरमैन पंकज पटेल के मुताबिक अभी उनका लक्ष्य मार्च 2021 तक वैक्सीन का ट्रायल पूरा करने का है. इसके बाद उनकी कंपनी एक साल में 100 मिलियन खुराक का उत्पादन कर सकेगी.

बता दें कि बीते शनिवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अहमदाबाद स्थित जायडस कैडिला बॉयोटेक पार्क पहुंचे थे. इसके बाद उन्होंने पीपीई किट पहनकर रिसर्च सेंटर का जायजा लिया. इस दौरान वैज्ञानिकों ने उन्हें कोरोना वैक्सीन के उत्पादन और वितरण से संबंधित जानकारी दी थी. 

देखें- आजतक LIVE TV

अहमदाबाद स्थित जायडस कैडिला के लैब में कोरोना का वैक्सीन ZyCoV-D डेवलप किया जा रहा था. यहां इस वैक्सीन का अब तीसरे चरण का ट्रायल शुरू होगा. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने जायडस बायोटेक पार्क का दौरा करने के बाद कहा था कि वे कोरोना वैक्सीन बनाने के पीछे लगी टीम के कामों की सराहना करते हैं और भारत सरकार वैक्सीन निर्माण की यात्रा में वैज्ञानिकों के साथ मुस्तैदी के साथ खड़ी है.

Advertisement

ये भी पढ़ें

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement