Advertisement

महिला को पिता के लिए चाहिए था ऑक्सीजन सिलेंडर, पड़ोसी ने रखी घिनौनी शर्त

जहां एक ओर लाशों का सिलसिला रुकने का नाम नहीं ले रहा है तो वहीं दूसरी ओर इस महामारी ने मानवता का भी गला घोंट दिया है. आए दिन ऐसी घटनाएं सामने आती रहती हैं. ऐसा ही एक मामला सोशल मीडिया पर सामने आया है

देश में ऑक्सीजन सिलिंडर की किल्लत (File Photo: PTI) देश में ऑक्सीजन सिलिंडर की किल्लत (File Photo: PTI)
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 14 मई 2021,
  • अपडेटेड 2:56 PM IST
  • कोरोना काल में मानवता पर भी लगा ग्रहण
  • सोशल मीडिया पर सामने आए कई मामले

कोरोना की त्रासदी ने पूरे देश को हिला दिया है. जहां एक ओर लाशों का सिलसिला रुकने का नाम नहीं ले रहा है तो वहीं दूसरी ओर इस महामारी ने मानवता का भी गला घोंट दिया है. आए दिन ऐसी घटनाएं सामने आती रहती हैं. ऐसा ही एक मामला सोशल मीडिया पर तब सामने आया है जब एक युवती को अपने पिता के लिए ऑक्सीजन सिलिंडर की जरूरत थी तो उसके पड़ोसी ने उसे अपने साथ सोने के लिए कह दिया. 

Advertisement

दरअसल, यह मामला सोशल मीडिया के जरिए सामने आया है. भावरीन कंधारी नाम की एक ट्विटर यूजर ने इसे ट्वीट किया है. उन्होंने लिखा, 'मेरी एक दोस्त की बहन को अपने पिता के लिए ऑक्सीजन सिलिंडर की जरूरत थी. उसके पड़ोसी ने सिलिंडर के बदले अपने साथ सोने को कहा, इस पर क्या कार्रवाई की जा सकती है जबकि वो मना कर देगा कि उसने नहीं बोला है.'

आजतक से बातचीत में भावरीन कंधारी इस मामले की पुष्टि भी की है. जैसे ही यह ट्वीट वायरल हुआ, लोग तरह-तरह की प्रतिक्रियाएं देने लगे. किसी ने कहा कि उसका नाम सार्वजनिक कर दिया जाए ताकि उसे शर्म महसूस हो. किसी ने कहा कि उस शख्स के ऊपर पुलिस में मामला दर्ज कराया जाना चाहिए. 

इतना ही नहीं सोशल मीडिया के माध्यम से ऐसे मामले लगातार सामने आ रहे हैं. इससे मिलता जुलता एक मामला और सामने आया है. एक अन्य लड़की ने ट्वीट करते हुए बताया कि उसने जब कोरोना बीमारी के इलाज के सिलसिले में जानकारी लेने के लिए एक नंबर पर कॉल किया तो उधर से जवाब आया, 'अरे मैडम, मैं तो सिर्फ लड़कियां सप्लाई करता हूं और कोई चीज नहीं.' इसके बाद कॉल डिस्कनेक्ट कर दिया.

Advertisement

हालांकि इस दूसरे मामले में लड़की ने हरियाणा पुलिस में उस नंबर की शिकायत कर दी थी और उसने पुलिस को यह भी बताया कि कॉल करने के बाद जवाब क्या आया था. इसके बाद हरियाणा पुलिस ने मामला दर्ज कर इसकी जांच भी शुरू कर दी है. 

ये भी पढ़ें:

 

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement