Advertisement

महाराष्ट्र: NCP नेता की हत्या मामले में चार गिरफ्तार, संजय राउत ने देंवेंद्र फडणवीस पर उठाए सवाल

पुणे में एनसीपी नेता वनराज आंदेकर की हत्या के मामले में पुलिस ने 4 लोगों को गिरफ्तार किया है. प्रॉपर्टी विवाद और घर के अंदरुनी मामलों की वजह से हत्या की आशंका जताई गई है. विपक्ष ने पुलिस और गृहमंत्री देवेंद्र फडणवीस की काम करने की क्षमता पर सवाल उठाए हैं.

एनसीपी नेता की हत्या मामले में चार अरेस्ट एनसीपी नेता की हत्या मामले में चार अरेस्ट
अभिजीत करंडे
  • मुंबई,
  • 02 सितंबर 2024,
  • अपडेटेड 4:48 PM IST

पुणे नगर निगम के पूर्व पार्षद और एनसीपी (अजित पवार) पार्टी के नेता वनराज आंदेकर की हत्या के मामले में पुलिस ने 4 लोगों को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने प्रॉपर्टी विवाद और घर के अंदरुनी मामलों के कारण हत्या की आशंका जताई है. वनराज आंदेकर के पिता सूर्यकांत उर्फ बंडू आंदेकर की शिकायत के आधार पर पुलिस ने उनकी दो बहनों और उनके पतियों के खिलाफ मामला दर्ज किया है.

Advertisement

सीसीटीवी फुटेज में 10 से 12 लोगों को आंदेकर पर हमला करते हुए देखा गया था, जिनमें से चार को गिरफ्तार कर लिया गया है. विपक्षी पार्टियों ने पुणे में हो रही वारदातों के लिए पुलिस और गृहमंत्री देवेंद्र फडणवीस को जिम्मेदार ठहराया. शिवसेना (यूबीटी) के नेता संजय राऊत ने फडणवीस की आलोचना की और कहा कि "पुणे की पावन भूमि पर गुंडाराज चल रहा है, लेकिन गृह मंत्री मौन हैं."

यह भी पढ़ें: पुणे: NCP के पूर्व कॉरपोरेटर की हत्या से सनसनी, कत्ल से पहले इलाके की बिजली हुई गुल, फिर हमलावरों ने बरसाई गोलियां

देवेंद्र फडणवीस पर लगाए आरोप

संजय राउत ने कहा, “गृह विभाग जिनके पास है, वो औरंगजेब फैन क्लब के चेयरमैन देवेंद्र फडणवीस ने अपनी पुलिस फोर्स विरोधी पार्टिंयों को नामोहरम करने के लिए लगाई है. इसलिए पुणे जैसी वारदातें दिखाई दे रहीं हैं. बदलापूर जैसी घटनाएं हो रहीं है. पुणे की भूमी लोकमान्य तिलक और शिवाजी महाराज की पावन भूमी है. वहीं पर कोयता गैंग शुरू है. पुणे मे गुंडाराज चल रहा है. लोगों के खून हो रहे हैं, लेकीन गृहमंत्री इसपर बात नहीं करते.”

Advertisement

पुणे कांड के बाद पुलिस पर उठे थे सवाल

वानवडी पुलिस थाने में काम करने वाले गायकवाड ससानेनगर परिसर में गश्त लगा रहे थे, जब निहालसिंग टाक ने उनपर हमला किया. टाक पर 20 से ज्यादा मामले पहले से दर्ज हैं. 19 मई को पुणे में पोर्शे कार ने एक बाइक को टक्कर मारते हुए दो लोगों को घायल कर दिय दिया था, जिनकी बाद में मौत हो गई थी. नशे में धुत एक नाबालिग लड़का कार चला रहा था, जो एक बड़े बिल्डर का बेटा था. इस घटना में पुलिस की भूमिका पर भी सवाल उठे थे.

यह भी पढ़ें: महाराष्ट्र: पुणे में ATS की बड़ी कार्रवाई, हिरासत में नकली टेलीफोन एक्सचेंज सेंटर बनाने वाला आरोपी

5 जनवरी को हिस्ट्रीशीटर शरद मोहोल की भी हत्या कर दी गई. मुख्य आरोपी गणेश मारणे के साथ 13 लोगों को गिरफ्तार किया गया था. इन मामलों को लेकर भी विपक्षी पार्टियों ने गृहमंत्री फडणवीस की कार्यक्षमता पर सवाल उठाए थे.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement