Advertisement

लोकसभा चुनाव: राज्यों के दौरे से पहले शनिवार को उप चुनाव आयुक्तों के साथ निर्वाचन आयोग करेगा बैठक  

देशभर में होने वाले आम चुनाव की तैयारी निर्वाचन आयोग ने शुरू कर दी है. आंध्र प्रदेश और तमिलनाडु का दौरा करने से पहले निर्वाचन आयोग शनिवार को उप चुनाव आयुक्तों के साथ अहम बैठक करने जा रहा है. इसकी रिपोर्ट के आधार पर चुनाव आयोग अपने दौरे के दौरान अपनी बैठकों में इन्हें आधार बनाएगा. 

प्रतीकात्मक तस्वीर. प्रतीकात्मक तस्वीर.
संजय शर्मा
  • नई दिल्ली ,
  • 04 जनवरी 2024,
  • अपडेटेड 10:41 PM IST

देशभर में आम चुनाव की उल्टी गिनती शुरू हो गई है. सात जनवरी से निर्वाचन आयोग के आंध्र प्रदेश और तमिलनाडु के दौरे से ठीक पहले निर्वाचन आयोग के उपायुक्त आयोग को हाल ही में किए लगभग सभी राज्यों के दौरे की रिपोर्ट देंगे. आयोग अपने दौरे में इस रिपोर्ट को भी अपनी बैठकों का आधार बनाएगा. 

निर्वाचन आयोग 7 जनवरी रविवार से लोकसभा चुनाव के लिए तैयारियों का जायजा लेने के लिए राज्यों के दौरे का शुभारंभ करेगा. निर्वाचन आयोग के उपायुक्तों ने पिछले दो महीनों में लगभग सभी राज्यों में चुनावी तैयारियों और बुनियादी चुनौतियों का जायजा लेने के लिए दौरा पूरा कर लिया है. 

Advertisement

लिहाजा, अब वो मुख्य निर्वाचन आयुक्त राजीव कुमार, आयुक्त अनूप चंद्र पांडेय और अरुण गोयल के दौरे से पहले अपनी रिपोर्ट देते हुए विभिन्न पहलुओं पर चर्चा करेंगे. इस महत्वपूर्ण बैठक के बाद आयोग तमिलनाडु से दौरे की शुरुआत करते हुए आंध्रप्रदेश में चार दिन प्रवास करेगा. 

पहले चरण में इन जगहों पर तैयारियों का लेगा जायजा 

इसके बाद विभिन्न चरणों में आयोग सभी राज्यों और केंद्रशासित प्रदेशों के पुलिस और प्रशासनिक अधिकारियों, सुरक्षा बलों और आला अधिकारियों के साथ चुनावी तैयारियों पर चर्चा करेगा. पहले चरण में आयोग तमिलनाडु की 39, आंध्र प्रदेश की 25 लोकसभा सीटों और 175 विधानसभा सीटों पर चुनावी तैयारियों का जायजा लेगा. 

इन पहलुओं पर विचार करेगा चुनाव आयोग 

मुख्य निर्वाचन आयुक्त राजीव कुमार, अनूप चंद्र पांडेय और अरुण गोयल करेंगे लोकसभा चुनाव के लिए दौरा करेंगे. 7 से 10 जनवरी तक चुनाव आयोग का यह दौरा चलेगा. इस दौरान उनके साथ अन्य आला अधिकारी भी मौजूद होंगे. आयोग राजनीतिक दलों और स्थानीय प्रशासनिक अधिकारियों के साथ बैठक कर सुरक्षा इंतजाम और सुरक्षा बलों की जरूरत, परीक्षाएं, त्योहार, मौसम सहित कई पहलुओं पर विचार करेंगे. 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement