Advertisement

देश में मंकीपॉक्स का पहला मामला आया सामने, केरल के एक मरीज में हुई पुष्टि

केरल के कोल्लम में देश के पहले मंकीपॉक्स के मामले की पुष्टि हुई है. मरीज विदेश में मंकीपॉक्स मरीज के संपर्क में था. स्वास्थ्य मंत्री वीना जॉर्ज ने कहा कि अभी घबराने की जरूरत नहीं है.

फाइल फोटो फाइल फोटो
aajtak.in
  • तिरुवनंतपुरम,
  • 14 जुलाई 2022,
  • अपडेटेड 9:25 PM IST
  • देश में मंकीपॉक्स का पहला मामला
  • केरल के कोल्लम में मरीज की पुष्टि

केरल के कोल्लम में देश के पहले मंकीपॉक्स के मामले की पुष्टि हुई है. स्वास्थ्य मंत्री वीना जॉर्ज ने कहा कि अभी घबराने की जरूरत नहीं है. टीवीएम मेडिकल कॉलेज से मरीज के लक्षणों का पता चला था. मरीज के माता-पिता को तिरुवनंतपुरम मेडिकल कॉलेज में निगरानी में रखा गया है. 

राज्य की स्वास्थ्य मंत्री वीना जॉर्ज ने जानकारी दी थी कि विदेश से लौटे एक व्यक्ति में मंकीपॉक्स के लक्षण दिखने के बाद उसे केरल के एक अस्पताल में भर्ती कराया गया है. उसे तेज बुखार है और शरीर पर छाले हैं. मंत्री ने बताया कि उसका सैंपल ले लिया गया है और परीक्षण के लिए नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ वायरोलॉजी को भेजा गया है. मंत्री ने बताया था कि जिस व्यक्ति में लक्षण दिखे हैं, वो यूएई में एक मंकीपॉक्स रोगी के निकट संपर्क में था.  

Advertisement

27 देशों में 800 से ज्यादा मामले

विश्व स्वास्थ्य संगठन (WHO) के मुताबिक, दुनिया के कई देशों में इस समय कोरोना के अलावा और भी कई गंभीर बीमारियां फैल रहीं हैं. दुनिया के 27 देशों में मंकीपॉक्स (Monkeypox) के करीब 800 मामले सामने आ चुके हैं. 

अब तक नहीं हुई कोई मौत

विश्व स्वास्थ्य संगठन के मुताबिक, 2 जून तक दुनिया के 27 देशों में मंकीपॉक्स के 780 मामले सामने आ चुके हैं. चिंता की बात ये है कि ये बीमारी उन जगहों पर फैल रही है, जहां ये वायरस एंडेमिक स्टेज में नहीं है. ये संक्रमण तेजी से बढ़ रहा है. 29 मई तक 257 मामले सामने आए थे, जबकि 2 जून तक इनकी संख्या बढ़कर 780 पर पहुंच गई. राहत की बात ये है कि अब तक किसी की मौत नहीं हुई है. 

Advertisement

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement