Advertisement

गला दबाकर मारा, बोरे में शव के टुकड़े भर नदी में फेंका... दंपति ने की 78 साल की महिला की हत्या

जानकारी के मुताबिक, 78 साल की विजया मायलापुर के एमजीआर नगर में रहती थीं. वह दिहाड़ी मजदूर थीं.  17 जुलाई को विजया काम से नहीं लौटी. इसके बाद उनकी बेटी लोगनयागी ने 19 जुलाई को एमजीआर नगर पुलिस में शिकायत दर्ज कराई थी.

चेन्नई में हत्या का आरोपी दंपति, मृतका बुजुर्ग महिला का फाइल फोटो (दाएं) चेन्नई में हत्या का आरोपी दंपति, मृतका बुजुर्ग महिला का फाइल फोटो (दाएं)
प्रमोद माधव
  • नई दिल्ली,
  • 28 जुलाई 2024,
  • अपडेटेड 11:06 PM IST

तमिलनाडु के राजधानी चेन्नई ने एक दंपति ने बुजुर्ग महिला की हत्या कर दी और फिर शव के कई टुकड़े करके फेंक दिया. आरोपी दंपति पुलिस की गिरफ्त में है. सामने आया है कि 78 वर्षीय महिला विजया चेन्नई के एमजीआर नगर क्षेत्र में रहती थी.

बेटी ने दर्ज कराई थी गुमशुदगी
गत 17 जुलाई को विजया किसी काम के लिए बाहर गई थी, जब वह घर नहीं लौटी तो उनकी बेटी लोगनायकी ने कई जगहों पर तलाश किया. लेकिन कोई सुराग नहीं मिला. इसके बाद बेटी ने 19 जुलाई को एमजीआर नगर पुलिस थाने में मां के लापता होने की शिकायत दर्ज कराई. पुलिस ने मामले में छानबीन शुरू की तो चौंकाने वाले तथ्य सामने आए और फिर आरोपी दंपति को भी पकड़ लिया गया. 

Advertisement

पड़ोसी दंपति पर हुआ था शक
जानकारी के मुताबिक, 78 साल की विजया मायलापुर के एमजीआर नगर में रहती थीं. वह दिहाड़ी मजदूर थीं.  17 जुलाई को विजया काम से नहीं लौटी. इसके बाद उनकी बेटी लोगनयागी ने 19 जुलाई को एमजीआर नगर पुलिस में शिकायत दर्ज कराई थी. एमजीआर नगर पुलिस ने जांच शुरू की और कई सीसीटीवी फुटेज खंगालने के बाद विजया के पड़ोसी पार्थिबन पर शक हुआ. उन्हें 23 जुलाई को पूछताछ के लिए बुलाया गया था लेकिन वह नहीं आए.

दंपति ने कबूली हत्या की बात
पुलिस ने पार्थिबन के सेलफोन सिग्नल को ट्रैक किया, इस दौरान सामने आया कि वह अपनी पत्नी के साथ विरुधुनगर जिले में छिपा हुआ था. दंपति को गिरफ्तार कर लिया गया है. पूछताछ करने पर पार्थिबन और उसकी पत्नी संगीता ने विजया की हत्या करने की बात कबूल कर ली. 

Advertisement

अड्यार नदी में फेंक दिए शव के टुकड़े
उन्होंने कहा कि दोनों ने बुजुर्ग महिला को अपने घर से चोरी करते हुए पकड़ लिया था. चौंकाने वाली बात यह है कि उन्होंने विजया का गला घोंट दिया और हत्या करने के बाद उसके टुकड़े-टुकड़े कर दिए, शव के हिस्सों को एक बोरे में बांध दिया. इसके बाद टुकड़ों को दोपहिया वाहन में ले गए और बोरे को अड्यार नदी में फेंक दिया. पुलिस को संदेह है कि विजया की हत्या उसके गहनों के लिए की गई होगी और आगे की जांच के लिए दंपति को चेन्नई लाए जाने का इंतजार किया जा रहा है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement