Advertisement

कांग्रेस नेताओं राहुल गांधी, सिद्धारमैया और डीके शिवकुमार को कोर्ट का समन, कर्नाटक चुनाव से जुड़ा है मामला

पिछले साल कर्नाटक विधानसभा चुनाव के लिए कांग्रेस ने अपने अभियान में पूर्व मुख्यमंत्री बसवराज बोम्मई की तस्वीर के साथ 'पेसीएम' क्यूआर कोड वाले पोस्टर लगाए थे. क्यूआर कोड स्कैन करने पर कांग्रेस की '40 परसेंट सरकरा' कैम्पेन वेबसाइट खुलती थी. दरअसल, यह वेबसाइट भाजपा के खिलाफ कांग्रेस के चुनावी अभियान का एक हिस्सा थी.

कोर्ट ने कांग्रेस के PayCM और '40 कमीशन सरकारा' कैम्पेन मामले में राहुल गांधी, डीके शिवकुमार और सिद्धारमैया को तलब किया. (PTI Photo) कोर्ट ने कांग्रेस के PayCM और '40 कमीशन सरकारा' कैम्पेन मामले में राहुल गांधी, डीके शिवकुमार और सिद्धारमैया को तलब किया. (PTI Photo)
सगाय राज
  • बेंगलुरु,
  • 24 फरवरी 2024,
  • अपडेटेड 7:49 AM IST

कर्नाटक की पूर्ववर्ती भाजपा सरकार के खिलाफ कांग्रेस के '40 परसेंट कमीशन' कैम्पेन मामले में एक कोर्ट ने राज्य के मुख्यमंत्री सिद्धारमैया, उपमुख्यमंत्री डीके शिवकुमार और राहुल गांधी को समन भेजकर पेश होने के लिए कहा है. पिछले साल कर्नाटक विधानसभा चुनावों से पहले, कांग्रेस ने तत्कालीन भाजपा सरकार पर हमला करने के लिए उस पर राज्य में किसी भी काम के लिए '40 परसेंट कमीशन' लेने का आरोप लगाया था. 

Advertisement

कांग्रेस ने अपने चुनाव अभियान में पूर्व मुख्यमंत्री बसवराज बोम्मई की तस्वीर के साथ 'पेसीएम' क्यूआर कोड वाले पोस्टर भी लगाए थे. क्यूआर कोड स्कैन करने पर कांग्रेस की '40 परसेंट सरकरा' कैम्पेन वेबसाइट खुलती थी. दरअसल, यह वेबसाइट भाजपा के खिलाफ कांग्रेस के चुनावी अभियान का एक हिस्सा थी. इसके जरिए कांग्रेस ने तत्कालीन भाजपा सरकार पर आरोप लगाए थे कि उसके कार्यकाल में 40 प्रतिशत कमीशन कथित तौर पर एक स्टैंडर्ड प्रैक्टिस बन गई थी.

कर्नाटक HC ने दिए 6 हफ्ते के भीतर जांच पूरी करने के निर्देश

बीजेपी लीगल सेल के सदस्य और पेशे से वकील विनोद कुमार ने इस कैम्पेन को लेकर कांग्रेस नेताओं के खिलाफ शिकायत दर्ज की थी. इसी सिलसिले में एक विशेष एमपी/एमएलए कोर्ट ने सीएम सिद्धारमैया, डीके शिवकुमार और राहुल गांधी को 28 मार्च को पेश होने के लिए समन जारी किया है. पिछले हफ्ते, कर्नाटक हाई कोर्ट ने राज्य सरकार से '40 प्रतिशत कमीशन' के आरोपों की जांच 6 सप्ताह के भीतर पूरी करने को कहा था.

Advertisement

कांग्रेस नेता ने अपनी ही सरकार पर लगाए भ्रष्टाचार के आरोप

पिछले साल मई में कर्नाटक में कांग्रेस सरकार के सत्ता में आने के तीन महीने बाद, उसने पिछली भाजपा सरकार के खिलाफ अपने आरोपों की न्यायिक जांच का आदेश दिया था. केंद्रीय मंत्री प्रह्लाद जोशी ने पिछले हफ्ते कांग्रेस पर निशाना साधते हुए कहा था कि सिद्धारमैया के नेतृत्व में कर्नाटक में '50 प्रतिशत कमीशन' सरकार चल रही है. उनकी यह टिप्पणी कांग्रेस नेता और पूर्व मंत्री बी शिवरामू द्वारा अपनी ही पार्टी के खिलाफ भ्रष्टाचार के आरोप लगाने के कुछ दिनों बाद आई थी.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement