Advertisement

कोरोना की चपेट में पैरामिलिट्री फोर्सेज के जवान, पिछले 24 घंटे में 301 लोग संक्रमित

पिछले 24 घंटे में सभी अर्धसैनिक बलों में कोरोना संक्रमण के 301 नए केस सामने आए. BSF में सबसे ज़्यादा कोरोना संक्रमण केस सामने आए हैं. पिछले 24 घंटे में BSF के 117 जवान संक्रमित हुए.

प्रतीकात्मक तस्वीर प्रतीकात्मक तस्वीर
जितेंद्र बहादुर सिंह
  • नई दिल्ली ,
  • 15 अप्रैल 2021,
  • अपडेटेड 8:22 PM IST
  • BSF में सबसे ज़्यादा कोरोना संक्रमण के मामले
  • पिछले 24 घंटे में BSF के 117 जवान संक्रमित हुए
  • अर्धसैनिक बलों में कुल 2,915 एक्टिव केस

देश में कोरोना वायरस विकराल रूप लेता जा रहा है. रोजाना नए केस रिकॉर्ड बना रहे हैं. संक्रमण की चपेट में पैरामिलिट्री फोर्सेज़ के जवान भी आ रहे हैं. एक बार फिर पैरामिलिट्री फोर्सेज़ में कोरोना संक्रमण तेजी से फैल रहा है. रिपोर्ट के मुताबिक इस समय अर्धसैनिक बलों में कुल 2,915 एक्टिव कोरोना केस हैं. 

बता दें कि BSF में सबसे ज़्यादा कोरोना संक्रमण केस सामने आए हैं. पिछले 24 घंटे में BSF के 117 जवान संक्रमित हुए. जबकि पिछले 24 घंटे में सभी अर्धसैनिक बलों में 301 कोरोना संक्रमण के नए केस सामने आए.  

Advertisement

CRPF में बीते 24 घंटे में 97 कोरोना के केस सामने आए. जबकि CISF के 57 जवान कोरोना पॉजिटिव हुए. वहीं SSB में कोरोना के सिर्फ 11 केस पिछले 24 घंटे में सामने आए. 

बात अगर ITBP की करें तो यहां पिछले 24 घंटे में 8 जवान कोरोना संक्रमित हुए हैं. जबकि NDRF में 11 जवान कोरोना से संक्रमित हुए. 

गौरतलब है कि देश में कोरोना का संक्रमण तेजी से फैल रहा है. पैरामिलिट्री फोर्सेज़ के साथ राज्य पुलिस के जवान भी संक्रमण की चपेट में आ रहे हैं. एक आंकड़े के मुताबिक महाराष्ट्र में सबसे ज्यादा पुलिसकर्मी कोरोना पॉजिटिव हुए हैं. वहीं कोरोना की इस नई लहर में दिल्ली पुलिस के 388 जवान कोरोना पॉजिटिव हो चुके हैं.

ये सभी पुलिसकर्मी फिलहाल क्वारंटाइन हैं. दिल्ली पुलिस सूत्रों के मुताबिक ये सभी पुलिसकर्मी कोरोना की नई लहर में पॉजिटिव हुए हैं. मालूम हो कि दिल्ली, महाराष्ट्र समेत देश के कई राज्यों में कोरोना बेहद तेजी से फैल रहा है. आलम ये है कि अस्पताल में बेड कमी हो रही है.  

Advertisement

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement