Advertisement

Corona: देश में ओमिक्रोन की एंट्री के बीच कोरोना के आंकड़ों ने बढ़ाई चिंता, 24 घंटे में 2,796 मरीजों की मौत

Coronavirus: देश में बढ़ रहे ओमिकॉम के खतरे के बीच कोरोना मरीजों के बढ़ते ग्राफ ने टेंशन बढ़ा दी है. भारत में पिछले 24 घंटे में कोविड-19 के 8,895 नए मामले सामने आए हैं. वहीं, करीब 2800 मरीजों की मौत हुई है. इसी के साथ देश में संक्रमितों की कुल संख्या 3,46,33,255 हो गई है.

Covid 19 in India latest Update today 05 December 2021 Covid 19 in India latest Update today 05 December 2021
aajtak.in
  • नई दिल्ली ,
  • 05 दिसंबर 2021,
  • अपडेटेड 10:40 AM IST
  • देश में 24 घंटे में 2,796 मरीजों की मौत ​ ​
  • भारत में 8,895 नए मामले सामने आए

Covid-19 latest Update: देश में ओमिक्रोन की एंट्री के बीच कोरोना वायरस के आंकड़ों ने एक बार फिर लोगों की चिंता बढ़ा दी है. भारत में पिछले 24 घंटे में कोविड-19 के 8,895 नए मामले सामने आए हैं. जबकि 2,796 मरीजों की मौत हुई है. इसी के साथ देश में संक्रमितों की कुल संख्या 3,46,33,255 हो गई है. वहीं, कोरोना महामारी की चपेट में आकर मरने वालों का कुल आंकड़ा बढ़कर अब 4,73,326 पहुंच चुका है. केंद्र सरकार की ओर से आज (रविवार) यानी 05 दिसंबर 2021 को जारी कोरोना के ताजा आंकड़े...

Advertisement
  • पिछले बीते 24 घंटे में आए कुल नए केस- 8,895
  • पिछले 24 घंटे में हुई कुल मौतें- 2,796
  • देश में अब तक ठीक हुए मरीजों की संख्या- 3,40,60,774
  • कोरोना से मरने वालों का कुल आंकड़ा- 4,73,326
  • भारत में कुल एक्टिव केसों की संख्या- 99,155

केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार, पिछले 24 घंटे में सबसे ज्यादा मौतें बिहार में हुई हैं. बिहार में बीते एक दिन में 2,426 कोविड मरीजों के जान गंवाने की पुष्टि हुई है. वहीं, इसके बाद केरल में 315 मौतें हुई हैं. आंकड़ों के मुताबिक, 137 दिन पहले यानी 21 जुलाई को देश में एक दिन में इतनी ज्यादा मौतें (3,998) देखने को मिली थीं. 


इन 5 राज्यों में बीते 24 घंटे में सबसे अधिक नए केस
> केरल-  4,557 केस
> महाराष्ट्र- 782 केस
> तमिलनाडु- 731 केस
> पश्चिम बंगाल- 621  केस
> कर्नाटक- 397 केस

Advertisement

सबसे अधिक प्रभावित राज्य
सबसे अधिक प्रभावित राज्यों की बात करें तो महाराष्ट्र में अब तक 66,38,071 लोगों को संक्रमित पाया जा चुका है और 1,41,149 लोगों की मौत हुई है. वहीं, इसके बाद केरल का नंबर आता है. केरल में अबतक  51,61,471 ​लोगों को संक्रमित पाया गया है और 41,439 मौतें हुई हैं. 

Daily Covid Cases in India (DIU Report)

कहां तक पहुंचा वैक्सीनेशन का आंकड़ा?
देश में शनिवार को एक दिन में कोविड-19 के एक करोड़ से अधिक टीके लगाए गए. जिसके साथ अभी तक वैक्सीनेशन का आंकड़ा 127.5 करोड़ पहुंच चुका है. इस बीच भारत में अब तक ओमिक्रोन वैरिएंट के अब तक 4 मामले सामने आए हैं.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement