Advertisement

Corona Live Updates: कोरोना ने डाला जश्न में भंग, मुंबई में नाइट कर्फ्यू, दिल्ली में 1881 केस

aajtak.in | नई दिल्ली | 28 मार्च 2021, 10:53 PM IST

देश में कोरोना वायरस के नए मामलों पर ब्रेक नहीं लग रहा है. भारत में लगातार दूसरे दिन आज (रविवार) 62 हजार से अधिक पॉजिटिव केस सामने आए हैं. महाराष्ट्र राज्य में संक्रमण की रफ्तार बेकाबू है. राज्य के मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे ने आज कोरोना की स्थिति को लेकर बैठक की. मुख्यमंत्री ने कहा कि अगर लोग नहीं मान रहे हैं तो लॉकडाउन का रोडमैप तैयार किया जाए. दूसरी ओर महाराष्ट्र में आज से नाइट कर्फ्यू (Night Curfew) लगा दिया गया है, वहीं दिल्ली में शादी समारोह के लिए गेस्ट की संख्या तय कर दी गई है. बता दें कि कोरोना के कहर को देखते हुए होली के मौके पर महाराष्ट्र से लेकर दिल्ली तक नई गाइडलाइंस जारी की गई है. कोरोने से जुड़ी हर अपडेट के लिए पेज को रिफ्रेश करते रहें.

हाइलाइट्स

  • भारत में तेजी से बढ़ रही कोरोना संक्रमण की रफ्तार
  • महाराष्ट्र में मास्क नहीं पहनने पर 500 रुपये का जुर्माना
  • कोरोना के कारण कई राज्यों में सख्ती, बढ़ी पाबंदियां
  • महाराष्ट्र में आज से 15 अप्रैल तक नाइट कर्फ्यू लागू
10:53 PM (3 वर्ष पहले)

होली का रंग हुआ फीका 

Posted by :- Ashish Mishra

महाराष्ट्र में कोरोना के कहर को देखते हुए BMC ने 28 और 29 मार्च को निजी एवं सार्वजनिक स्थानों पर होली मनाने पर पाबंदी लगाई है. पुणे जिले में भी सार्वजनिक स्थानों पर होली खेलने पर रोक लगाई गई है. सरकार ने कहा कि कोरोना संक्रमण के बढ़ते मामलों को ध्यान में रखते हुए राज्य के लोगों को होली सादगी से मनानी चाहिए और सार्वजनिक समारोह करने से बचना चाहिए. 

10:46 PM (3 वर्ष पहले)

राजस्थान में सामने आए 1008 नए केस 

Posted by :- Ashish Mishra

राजस्थान में आज कोरोना के 1008 नए मामले सामने आए और दो लोगों की मौत हुई. प्रदेश के 33 में से 30 जिलों में कोरोना के मरीज मिले हैं. रविवार को सबसे ज्यादा 209 संक्रमित जयपुर में मिले

9:58 PM (3 वर्ष पहले)

महाराष्ट्र में आज 40,414 नए कोरोना केस सामने आए

Posted by :- Ashish Mishra

महाराष्ट्र में आज 40,414 नए कोरोना केस सामने आए. वहीं कोरोना से 108 लोगों की मौत हो गई. 17,874 लोग कोरोना से रिकवर भी हुए.

9:05 PM (3 वर्ष पहले)

नाइट कर्फ्यू के मद्देनजर वर्ली में सुरक्षा कड़ी

Posted by :- Ashish Mishra

महाराष्ट्र में नाइट कर्फ्यू के मद्देनजर वर्ली में सुरक्षा कड़ी. वर्ली की सड़क का नजारा. 

वर्ली में सुरक्षा कड़ी (फ़ोटो- विद्या)
Advertisement
8:59 PM (3 वर्ष पहले)

महाराष्ट्र के नांदेड में कोरोना का कहर, 18 लोगों की मौत

Posted by :- Ashish Mishra

महाराष्ट्र के नांदेड में कोरोना का कहर जारी है. नांदेड में आज लॉकडाउन का चौथा दिन है. लॉकडाउन के बावजूद यहां आज 1310 नए कोरोना केस सामने आए, जबकि 18 लोगों की मौत हो गई. जिला प्रशासन से मिली जानकारी के मुताबिक, 28 मार्च को 4,299 लोगो का सैंपल लिया गया, इनमें से 1310 लोग पॉजिटिव पाए गए. नांदेड में 108 मरीजो की हालत गंभीर है. 

8:51 PM (3 वर्ष पहले)

मुंबई में नाइट कर्फ्यू, मरीन ड्राइव एरिया में सन्नाटा

Posted by :- Ashish Mishra

मुंबई में नाइट कर्फ्यू लग चुका है. नाइट कर्फ्यू रात 8 बजे से सुबह 7 बजे तक लागू रहेगा. 5 लोगों से ज्यादा इकट्ठा होने पर पाबंदी है. पब्लिक प्लेस सुबह 7 बजे तक बंद रहेंगे. खाने की होम डिलीवरी जारी रहेगी. मरीन ड्राइव एरिया में सड़कों पर सन्नाटा पसर गया है. 

मरीन ड्राइव (फ़ोटो- विद्या)

8:25 PM (3 वर्ष पहले)

यूपी में आज 1,446 नए कोरोना के केस सामने 

Posted by :- Ashish Mishra

उत्तर प्रदेश में आज 1,446 नए कोरोना के केस सामने आए. साथ ही तीन लोगों की मौत हो गई. यहां लखनऊ में सबसे ज्यादा 439 नए केस मिले. प्रदेश में पिछले कुछ दिनों से हजार से ऊपर कोरोना केस आ रहे हैं.  
 

8:07 PM (3 वर्ष पहले)

दिल्ली में आज कोरोना के 1,881 नए केस सामने आए

Posted by :- Ashish Mishra

दिल्ली में आज कोरोना के 1,881 नए केस सामने आए. 952 रिकवरी दर्ज की गई साथ ही 9 मौतें भी दर्ज़ की गई. दिल्ली में कुल मामले 6,57,715 हैं. कुल रिकवरी 6,39,164 है. कोरोना से दिल्ली में कुल 11,006 लोगों की जान चुकी है. 
 

6:44 PM (3 वर्ष पहले)

नागपुर में 58 लोगों की मौत

Posted by :- Ashish Mishra

नागपुर में पिछले 24 घंटे में कोरोना से 58 लोगों की मौत हो गई. यहां आज 3970 लोग कोरोना पॉजिटिव पाए गए. कुल 16155 लोगो का कोरोना टेस्ट किया गया. 

Advertisement
6:32 PM (3 वर्ष पहले)

उत्तराखंड में आज 366 नए केस मिले 

Posted by :- Ashish Mishra

उत्तराखंड में आज 366 पॉजिटिव केस मिले. कुल एक्टिव केस 1660 हो गए हैं. राज्य में 1709 कुल मौतें हुई. 

पिछले 24 घंटों में किस जिले में कितने नए केस?

देहरादून- 167
हरिद्वार- 59
उत्तरकाशी- 6
उधम सिंह नगर- 20
टिहरी गढ़वाल- 54
रुद्रप्रयाग- 4
पिथौरागढ़- 3
पौड़ी गढ़वाल-16
नैनीताल- 31 
बागेश्वर- 2
अलमोड़ा- 3

6:16 PM (3 वर्ष पहले)

Corona Update: सचिन तेंदुलकर के बाद अब एस बद्रीनाथ भी कोरोना पॉजिटिव

Posted by :- Ayushi Tyagi

महान बल्लेबाज सचिन तेंदुलकर और पूर्व ऑलराउंडर यूसूफ पठान कोरोना पॉजिटिव हो गए. उनके बाद अब पूर्व क्रिकेटर एस बद्रीनाथ भी कोरोना की चपेट में आ गए हैं. 

5:28 PM (3 वर्ष पहले)

Maharashtra Lockdown: सीएम ठाकरे ने दिए महाराष्ट्र में लॉकडाउन लगाने के संकेत

Posted by :- Ayushi Tyagi

महाराष्ट्र में बढ़ते कोरोना मामलों पर मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे ने आज बैठक की और लॉकडाउन लगाने के संकेत दिए. सीएम ठाकरे ने कहा कि अगर लोग नहीं मान रहे तो लॉकडाउन का रोडमैप तैयार किया जाए. साथ ही मामले बढ़ने पर ज्यादा मौतें होने की भी आशंका जताई. उन्होंने  कहा कि बढ़ते मामलों के कारण स्वास्थ सुविधाए कम पड़ने लगी है.

4:58 PM (3 वर्ष पहले)

Corona Vaccination: कांग्रेस ने घोषणा पत्र में किया वैक्सीनेशन का खर्च उठाने का वादा

Posted by :- Ayushi Tyagi

कांग्रेस पार्टी ने रविवार को पुडुचेरी के लिए चुनावी घोषणा पत्र जारी किया, जिसमें उन्होंने वादा करते हुए कहा कि यदि राज्य में उनकी सरकार बनती है तो वह राज्य में कोरोना वैक्सीनेशन का खर्च उठाएंगे.

4:06 PM (3 वर्ष पहले)

Odisha Corona Update: राज्य में कई इंस्टीट्यूट में छात्र कोरोना पॉजिटिव

Posted by :- Ayushi Tyagi

अहमदाबाद के बाद अब ओडिशा के संस्थान में छात्र कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं.  एलेन में करीब 10 छात्र कोरोना पॉजिटिव हैं. वहीं, आईआईटी भुवनेश्वर में झारसुगुड़ा इंजीनियरिंग स्कूल के छात्रों और कर्मचारियों सहित 21 व्यक्ति वायरस से संक्रमित पाए गए हैं. 

Advertisement
2:59 PM (3 वर्ष पहले)

Indore Corona Update: शहर में कोरोना के 603 नए मामले

Posted by :- Ayushi Tyagi

इंदौर में एक बार फिर कोरोना के मरीजों की संख्या में प्रतिदिन बढ़ोतरी देखी जा रही है. शहर में कोरोना के 603 नए मामले सामने आए हैं. 

2:34 PM (3 वर्ष पहले)

Delhi Corona Update: दिल्ली सरकार ने शादी समारोह में लोगों की संख्या पर लगाई रोक

Posted by :- Ayushi Tyagi

देश की राजधानी में बढ़ते कोरोना के बीच सरकार ने शादी समारोह में शामिल होने वाले अधिकतम लोगों की संख्या घटाकर 100 कर दी गयी है. ये नियम बंद जगहों के लिए लागू होंगे. अभी तक बन्द जगह में किसी शादी समारोह में अधिकतम 200 लोग इकट्ठे हो सकते थे. जबकि किसी खुली जगह में शादी समारोह में अब अधिकतम 200 लोग इकट्ठे हो सकते हैं, पहले इस पर कोई लिमिट नहीं थी.

1:59 PM (3 वर्ष पहले)

Corona Vaccination: देश में अब तक 6,02,69,782 लोगों को लगी वैक्सीन

Posted by :- Ayushi Tyagi

देश में अब तक 6,02,69,782 लोगों को कोरोना वायरस (COVID-19) वैक्सीन की खुराक दे दी गई है. वहीं, इंडियन काउंसिल ऑफ मेडिकल रिसर्च (ICMR) के अनुसार, 27 मार्च तक परीक्षण किए गए नमूनों की कुल संख्या 24,09,50,842 है, जिनमें कल टेस्ट किए गए 11,81,289 सैंपल भी शामिल हैं.

12:33 PM (3 वर्ष पहले)

गुजरात: IIT इंस्टीट्यूट के 25 स्टूडेंट्स कोरोना पॉजिटिव

Posted by :- Sana Zaidi

IIM अहमदाबाद में स्टूडेंट्स और प्रोफेसर्स समेत 40 लोग कोरोना संक्रमित हैं. जबकि गांधीनगर के IIT इंस्टीट्यूट के 25 स्टूडेंट्स कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं.

11:29 AM (3 वर्ष पहले)

Bihar Corona Updates: कोविड-19 के प्रदेश में 1115 एक्टिव केस

Posted by :- Sana Zaidi

बिहार में कोविड-19 संक्रमण के मामले लगातार बढ़ते जा रहे हैं. हालत ऐसी हो गई है कि मार्च के महीने में संक्रमित लोगों की संख्या 3 गुना हो गई है.आंकड़ों के मुताबिक 1 मार्च को जहां बिहार में केवल 369 संक्रमण के मामले थे वहीं अब संक्रमित मरीजों की संख्या प्रदेश में बढ़कर 1000 से ज्यादा हो चुकी है. यानी  एक महीने में कोविड-19 ने दोबारा से बिहार में पैर पसारना शुरू कर दिया है. बिहार में 27 मार्च तक 1115 संक्रमण के एक्टिव मामले दर्ज किए गए.

Advertisement
11:24 AM (3 वर्ष पहले)

Active Cases In India: भारत में 4 लाख 86 हजार से अधिक एक्टिव केस

Posted by :- Sana Zaidi
10:49 AM (3 वर्ष पहले)

Posted by :- Sana Zaidi
9:51 AM (3 वर्ष पहले)

Corona cases Updates: देश में पिछले 24 घंटे में कोरोना से गई 312 लोगों की गई जान

Posted by :- Sana Zaidi

केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार भारत में पिछले 24 घंटे में कोरोना के 62,714 नए केस सामने आए हैं. जबकि 312 कोरोना मरीजों की मौत हुई है. वहीं 28,739  कोरोना मरीज ठीक हुए हैं. स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा रविवार सुबह 8 बजे तक का जारी कोरोना के आंकड़ें..

  • देश में अब तक कोरोना मरीजों की कुल संख्या-1,19,71,624
  • भारत में अब तक ठीक हुए मरीजों की संख्या- 1,13,23762 
  • भारत में कोरोना से मरने वालों का आंकड़ा-1,61,552 
  • देश में अब कुल एक्टिव मामलों की संख्या- 4,86,310
  • भारत में कुल वैक्सीनेशन- 6,02,69,782
9:32 AM (3 वर्ष पहले)

Posted by :- Sana Zaidi
8:55 AM (3 वर्ष पहले)

Lockdown Updates: औरंगाबाद में 30 मार्च से 8 अप्रैल तक लॉकडाउन

Posted by :- Sana Zaidi

महाराष्ट्र के कई हिस्सों में लॉकडाउन लागू है, जिसे बढ़ाकर अब 15 अप्रैल तक कर दिया गया है. रात 8 बजे से लेकर सुबह 7 बजे तक 5 से ज्यादा लोगों के इकट्ठा होने पर पाबंदी है. वहीं, औरंगाबाद में 30 मार्च से 8 अप्रैल तक सख्त लॉकडाउन की घोषणा की गई है. 

Advertisement
8:34 AM (3 वर्ष पहले)

Vaccination Updates: भारत में 5.94 करोड़ से अधिक लोगों का टीकाकरण

Posted by :- Sana Zaidi

भारत में कोविड-19 टीके की अब तक कुल 5,94,92,824 खुराक दी जा चुकी हैं. इनमें से 13.83 लाख खुराक शनिवार को दी गईं. केन्द्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार 81,26,776 स्वास्थ्यकर्मियों को टीके की पहली जबकि 51,62,679 को दूसरी खुराक दी गई है. 

8:27 AM (3 वर्ष पहले)

Delhi Corona guidelines: दिल्ली में बढ़ी पाबंदी

Posted by :- Sana Zaidi

महाराष्ट्र ही नहीं दिल्ली में भी कोरोना ने बेचैनी बढ़ा दी है. दिल्ली में लगातार तीसरे दिन शनिवार को 1500 से ज्यादा कोरोना के नए केस सामने आए हैं. कोरोना के बढ़ते खतरे को देखते हुए दिल्ली में नई गाइडलाइंस जारी की गई है. दिल्ली में खुली जगह में होने वाले शादी समारोह में 200 से ज्यादा गेस्ट की इजाजत नहीं है. जबकि बंद जगह में होने वाले शादी समारोह के लिए अधिकतम संख्या 100 की गई है. वहीं, अंतिम संस्कार में 50 लोगों को ही शामिल होने की इजाजत है. दिल्ली में यह आदेश 30 अप्रैल तक लागू रहेंगे. 

8:19 AM (3 वर्ष पहले)

मध्य प्रदेश: भोपाल में 20 कंटेनमेंट जोन

Posted by :- Sana Zaidi

मध्य प्रदेश में लगातार बढ़ते कोरोना के ग्राफ ने एक बार फिर से कंटेनमेंट ज़ोन की वापसी करवा दी है. शनिवार को भोपाल ज़िला प्रशासन ने शहर के 20 इलाक़ों और घरों को कंटेनमेंट ज़ोन घोषित कर दिया है. शनिवार शाम को जारी आदेश के मुताबिक जिन 20 घरों और इलाके को कंटेनमेंट जोन घोषित किया है वहां पर रहने वाले लोगों को होम क्वारंटाइन रहना होगा.

8:09 AM (3 वर्ष पहले)

Madhya Pradesh Corona Updates: 12 शहरों में हर रविवार को लॉकडाउन

Posted by :- Sana Zaidi

मध्य प्रदेश के भोपाल, इंदौर, जबलपुर, रतलाम, खरगोन, छिंदवाड़ा, बैतूल, विदिशा, उज्जैन, ग्वालियर, नरसिंहपुर और सौंसर में हर रविवार टोटल लॉकडाउन रहेगा. बता दें कि शनिवार को मध्य प्रदेश में पिछले 24 घंटे के दौरान कोरोना के 2,142 नए मामले आए सामने आए जबकि 10 लोगों की मौत हो गई है. प्रदेश में अभी कोरोना के 12 हजार 995 एक्टिव केस हैं. तो वहीं पॉजिटिविटी रेट 8% तक पहुंच गया है. 

Advertisement
8:05 AM (3 वर्ष पहले)

उत्तराखंड के CM ने की घर में रहकर होली मनाने की अपील

Posted by :- Sana Zaidi
8:03 AM (3 वर्ष पहले)

Maharashtra Lockdown: कई शहरों में 15 अप्रैल तक बढ़ा लॉकडाउन

Posted by :- Sana Zaidi

महाराष्ट्र में कोरोना के बढ़ते मामलों को देखते हुए लॉकडाउन की तारीख बढ़ा दी गई है. राज्य में अब 15 अप्रैल तक लॉकडाउन रहेगा. महाराष्ट्र में कोरोना संक्रमण को देखते हुए सख्ती बरती जा रही है. अब मास्क नहीं पहनने पर 500 रुपये का जुर्माना लगेगा.

8:03 AM (3 वर्ष पहले)

Maharashtra Corona: महाराष्ट्र में बेकाबू कोरोना की रफ्तार

Posted by :- Sana Zaidi

महाराष्ट्र में कोरोना संक्रमण की रफ्तार बेकाबू होती जा रही है. कोरोना के नए मामलो ने फिर 35 हजार का आंकड़ा पार किया है. जबकि 166 मरीजों ने दम तोड़ा है. देश में शनिवार को जितने कोरोना के संक्रमित मामले 24 घंटे में आए उसमें से करीब 60 फीसदी केस सिर्फ महाराष्ट्र से हैं. महाराष्ट्र में 24 घंटे में 35726 लोग कोरोना संक्रमित हुए जबकि 166 लोगों की जान गई है.