Advertisement

कोरोना ने पकड़ी रफ्तार, बीते 24 घंटे में 43,263 नए मामले; 338 लोगों की मौत

Corona Active Cases in India: देश में कोरोना के मामलों में लगातार उछाल देखने को मिल रहा है. बीते 24 घंटे में कोरोना के 43,263 नए मामले सामने आए हैं. वहीं, इस दौरान 338 लोगों की मौत भी हुई है.

Coronavirus in India Latest Updates Today 9 September 2021 Coronavirus in India Latest Updates Today 9 September 2021
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 09 सितंबर 2021,
  • अपडेटेड 11:34 AM IST

Coronavirus in India: देश में कोरोना के नए मामलों में लगातार उतार-चढ़ाव जारी है. एक बार फिर कोरोना के मामलों में भारी उछाल आया है. आज यानी गुरुवार को कोरोना के 43,263 नए मामले सामने आए हैं. हालांकि, एक्टिव केस की संख्या कम है.

फिलहाल देश में कुल मामलों के 1.19% सक्रिय मामले हैं. वहीं, रिकवरी रेट भी पहले से काफी ज्यादा है. फिलहाल, रिकवरी रेट 97.48 प्रतिशत है. 24 घंटों के दौरान कोरोना के कारण 338 लोगों की मौत हुई है.

Advertisement

वहीं, रिकवरी रेट फिलहाल, 97.48 प्रतिशत है. पिछले 24 घंटों में ठीक होने वालों की संख्या 40,567 है. इसी के साथ देश में अब तक   3,23,04,618 लोग ठीक हो गए हैं. पिछले 76 दिनों में साप्ताहिक पॉजिटिविटी रेट 3% (2.43%) से कम ही रहा है. वहीं, पिछले 10 दिनों से पॉजिटिविटी रेट 2.38% है. देखें कोरोना के ताजा आंकड़े...

  • बीते 24 घंटे में आए कुल नए केस- 43,263
  • पिछले एक दिन में हुई कुल मौतें-  338
  • भारत में कुल एक्टिव केसों की संख्या-  3,93,614
  • देश में अब तक कुल संक्रमितों का आंकड़ा-  33,139,981  
  • अब तक ठीक हुए कुल मरीजों की संख्या- 32,304,618
  • देश में कोरोना से मृतकों का कुल आंकड़ा-  4,41,749

देश में तेजी से हो रहा वैक्सीनेशन प्रोग्राम

कोरोना के खिलाफ देश में वैक्सीनेशन प्रोग्राम तेजी से जारी है. अब तक देश में 71.65 करोड़ लोगों को कोरोना की डोज लगाई जा चुकी है. भारत में अब तक कुल 71,57,85,146 वैक्सीन डोज दी गई हैं. इसमें से 54,74,35,320 लोगों को पहली खुराक और 16,85,17,856 लोगों को दूसरी खुराक दी गई है. वहीं, अब तक 53.68 करोड़ कोरोना टेस्ट हो चुके हैं.

Advertisement

जानें राज्यों का हाल

बीते 24 घंटे में कोरोना के सबसे अधिक 30,196 मामले केरल में दर्ज किए गए हैं. केरल के बाद महाराष्ट्र में 4,174, तमिलनाडु में 1,587, आंध्र प्रदेश में 1361, कर्नाटक में 1,102, पश्चिम बंगाल में 751 नए मामले दर्ज किए गए हैं. कोरोना के कारण सबसे ज्यादा मौतें (181) भी केरल में ही हुई हैं. 

ये भी पढ़ें:

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement