
Coronavirus in India Latest Updates: भारत में कोरोना मरीजों का ग्राफ तेजी से घट रहा है. एक तरफ जहां नए मरीजों की संख्या में कमी आ रही है वहीं, रिकवरी रेट (Recovery Rate) में भी इजाफा हो रहा है. देश में बीते 24 घंटे में कोविड-19 के 24,354 नए मामले सामने आने के बाद संक्रमण के कुल मामलों की संख्या 3,37,91,061 पहुंच गई है. हालांकि, नए मामले शुक्रवार को जारी किए गए आंकड़ों की तुलना में 8.9 फीसदी कम हैं. जबकि एक्टिव मरीजों की संख्या कम होकर 2,73,889 हो गई है.
केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से आज (शनिवार) यानी 02 अक्टूबर को जारी किए गए आंकड़ों के अनुसार, 234 और मरीजों के जान गंवाने के बाद अब कोविड महामारी की चपेट में आकर मरने वालों की संख्या 4,48,573 पहुंच गई है. आंकड़ों के मुताबिक, पिछले 24 घंटे में कोविड के एक्टिव मरीजों की कुल संख्या में 1,335 की गिरावट दर्ज की गई है.
स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक, देश में कोरोना एक्टिव मरीजों (Active Cases) की संख्या संक्रमण के कुल मामलों का 0.81 प्रतिशत है, जो मार्च 2020 के बाद से सबसे कम है. जबकि कोविड-19 से स्वस्थ होने की राष्ट्रीय दर (Recovery Rate) 97.86 प्रतिशत है, जो मार्च 2020 के बाद से सबसे अधिक है. भारत में अब कोरोना मरीजों के ठीक होने की दर यानी रिकवरी रेट 97.86% है.
केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक 5 राज्यों से कोरोना के 86.11% नए मामले सामने आए हैं. जिसमें सबसे अधिक केरल से 56.8% नए केस हैं.
इन 5 राज्यों में सबसे अधिक केस
राज्य का नाम |
नए मामलों की संख्या |
केरल | 13,834 |
महाराष्ट्र | 3,105 |
मिजोरम | 1,626 |
तमिलनाडु | 1,597 |
आंध्र प्रदेश | 809 |
दिल्ली में 0.05% कोरोना संक्रमण दर
दिल्ली में शुक्रवार को कोरोना वायरस संक्रमण के 32 नए मामले दर्ज किए गए. अच्छी बात ये है कि कोविड महामारी से बीते दिन मौत का कोई नया मामला सामने नहीं आया जबकि संक्रमण की दर 0.05 प्रतिशत रही है. स्वास्थ्य विभाग द्वारा जारी आंकड़ों के अनुसार पिछले महीने कोरोना संक्रमण की चपेट में आकर सिर्फ पांच मरीजों की मौत हुई थी, जिनमें से 07 सितंबर, 16 सितंबर और 17 सितंबर को एक-एक व्यक्ति और दो लोगों की मौत 28 सितंबर को जान गई थी. दिल्ली में कोरोना वायरस संक्रमण से मरने वालों की कुल संख्या 25,087 है. बता दें कि देश भर में शुक्रवार तक कोविड-19 रोधी टीकों की 89.67 करोड़ से अधिक खुराक दी जा चुकी है.