Advertisement

कोरोना के बूस्टर डोज के तौर पर होगा कोवोवैक्स का इस्तेमाल, मिली मंजूरी

चीन सहित दुनियाभर के कई देशों में नए सिरे से कोरोना का प्रकोप फैलने के बाद भारत में भी चिंता साफतौर पर देखी गई. कोवोवैक्स को 18 या इससे अधिक उम्र के लोगों के लिए हेटेरोलोगस बूस्टर के तौर पर मंजूरी मिली है. यह बूस्टर डोज सिर्फ उन्हीं व्यस्कों को लगेगी, जिन्हें पहले कोरोना की दो डोज लग चुकी है. 

सांकेतिक तस्वीर सांकेतिक तस्वीर
मिलन शर्मा
  • नई दिल्ली,
  • 12 जनवरी 2023,
  • अपडेटेड 5:56 PM IST

सीरम इंस्टीट्यूट ऑफ इंडिया की वैक्सीन कोवोवैक्स (Covovax) को हेटेरोलोगस बूस्टर डोज के तौर पर मंजूरी दे दी गई है. एक एक्सपर्ट समिति से मिली मंजूरी के बाद अब बूस्टर डोज के तौर पर इसका इस्तेमाल किया जा सकता है. कोविशील्ड और कोवैक्सीन की दोनों डोज लगने के बाद इसे बूस्टर डोज की तरह इस्तेमाल किया जा सकेगा. 

कुछ देशों में नए सिरे से कोरोना का प्रकोप बढ़ने के मद्देनजर कोवोवैक्स को 18 या इससे अधिक उम्र के लोगों के लिए हेटेरोलोगस बूस्टर के तौर पर मंजूरी मिली है. यह बूस्टर डोज सिर्फ उन्हीं व्यस्कों को लगेगी, जिन्हें पहले कोरोना की दो डोज लग चुकी है. 

Advertisement

बता दें कि हाल ही में ड्रग्स कंट्रोलर जनरल ऑफ इंडिया (DCGI) को पत्र लिखकर 18 साल और उससे अधिक उम्र के लोगों के लिए कोवोवैक्स हेटेरोलोगस बूस्टर खुराक की मंजूरी मांगी थी. सूत्रों के मुताबिक, सीडीएससीओ की विषय विशेषज्ञ समिति (SEC) ने बुधवार को इस मुद्दे पर चर्चा की थी. कोविशील्ड या कोवैक्सीन की दो खुराक लेने वाले वयस्कों के लिए बूस्टर खुराक के रूप में कोवोवैक्स को अब बाजार में उतारा जाएगा.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement