Advertisement

Guy को Gaay समझ लिया.... Cow Hug Day को लेकर शशि थरूर की सरकार पर चुटकी

कांग्रेस नेता शशि थरूर ने सरकार पर तंज कसा है. पहले जो Cow Hug Day मनाने की तैयारी की जा रही थी, उसे लेकर पर शशि थरूर ने चुटकी ली है. जयराम रमेश ने भी सवाल उठा दिए हैं.

कांग्रेस नेता शशि थरूर कांग्रेस नेता शशि थरूर
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 11 फरवरी 2023,
  • अपडेटेड 8:18 PM IST

भारतीय पशु कल्याण बोर्ड ने लोगों से 'वेलेंटाइन डे को 'काउ हग डे' मनाने की अपील तो वापस ले ली है, लेकिन इसे लेकर विपक्ष द्वारा लगातार सरकार पर तंज कसा जा रहा है. एक तरफ कांग्रेस नेता जयराम रमेश ने पूछा कि ये आइडिया किसका था तो दूसरी तरफ शशि थरूर ने सीधे-सीधे तंज कस दिया है. यहां तक कहा गया है कि भारतीय पशु कल्याण बोर्ड ने शायद Guy को Gaay समझ लिया होगा. 

Advertisement

शशि थरूर ने ट्वीट कर लिखा कि मुझे लगता है कि असल आदेश ये होगा कि वेलेंटाइन डे पर अपने Guy को हग करें, लेकिन आखिरी शब्द को हिंदू राष्ट्रवादी ने Gaay समझ लिया. अब ये ट्वीट तब सामने आया है जब इस Cow Hug Day वाली अपील को वापस ले लिया गया. असल में इस एक अपील पर इतने मीम्स बन गए थे कि सरकार पर इसे वापस लेने का दबाव था. ये अलग बात रही कि केंद्रीय मंत्री परशोत्तम रूपाला ने कहा था कि लोग अगर इस अपील को सकारात्मक तरीके से लें तो अच्छा रहेगा. नोटिस को लेकर तर्क दिया गया था कि पश्चिमी संस्कृति के बीच वैदिक परंपराएं विलुप्त हो गई हैं.

लेकिन इस अपील का किसी ने भी स्वागत नहीं किया और विपक्ष ने भी तरह-तरह के सवाल उठा दिए. कांग्रेस नेता जयराम रमेश ने कहा कि सबसे पहले तो ये बताओ कि ये आइडिया किसके दिमाग की उपज थी. कांग्रेस के दूसरे नेताओं ने भी तरह-तरह के तंज कसने शुरू कर दिए. कुछ मीम्स में तो अडानी को भी इससे जोड़ दिया गया. लेकिन उस दबाव की वजह से उस नोटिस को ही वापस ले लिया गया. 
 

Advertisement

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement