Advertisement

CPM नेता सीताराम येचुरी का एम्स में इलाज जारी, फेफड़ों के संक्रमण के चलते हुए भर्ती

भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी (मार्क्सवादी) के महासचिव कॉमरेड सीताराम येचुरी का अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान, नई दिल्ली की गहन चिकित्सा इकाई में इलाज चल रहा है. उनके फेफड़ों में गंभीर संक्रमण का इलाज चल रहा है. येचुरी की हालत फिलहाल स्थिर है.

सीताराम येचुरी (फाइल फोटो) सीताराम येचुरी (फाइल फोटो)
मिलन शर्मा
  • नई दिल्ली,
  • 06 सितंबर 2024,
  • अपडेटेड 10:52 AM IST

मार्क्सवादी कम्युनिस्ट पार्टी (माकपा) के महासचिव सीताराम येचुरी का एम्स में इलाज जारी है, जहां उन्हें फेफड़ों के संक्रमण के चलते भर्ती कराया गया है. 72 वर्षीय येचुरी को 19 अगस्त को अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (एम्स) के आपातकालीन वार्ड में भर्ती कराया गया था.

एडमिट करने के तुरंत बाद उन्हें गहन चिकित्सा इकाई (ICU) में शिफ्ट कर दिया गया, जहां उनका इलाज जारी है. सूत्रों ने बताया कि डॉक्टरों की एक टीम उनकी हालत पर नजर रख रही है. फिहलाल इलाज का सकारात्मक असर देखने को मिल रहा है और येचुरी की हालत स्थिर है.

Advertisement

येचुरी को निमोनिया जैसे संक्रमण के इलाज के लिए एम्स में भर्ती कराया गया था. अस्पताल ने उनकी बीमारी की सही प्रकृति का खुलासा नहीं किया है. हाल ही में उनकी मोतियाबिंद की सर्जरी हुई थी.

लेफ्ट के दिग्गज नेता हैं येचुरी

लेफ्ट के दिग्ग्ज नेताओं में शुमार सीताराम येचुरी भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी (मार्क्सवादी) (CPI-M) के महासचिव हैं. 1992 से सीपीआई (एम) के पोलित ब्यूरो के सदस्य भी हैं. इससे पहले, वे 2005 से 2017 तक पश्चिम बंगाल से राज्यसभा के सांसद रहे थे. येचुरी 1974 में स्टूडेंट्स फेडरेशन ऑफ इंडिया (एसएफआई) में शामिल हुए थे और एक साल बाद, वे भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी (मार्क्सवादी) में शामिल हो गए.

उन्होंने प्रेसिडेंट्स एस्टेट स्कूल, नई दिल्ली में दाखिला लिया और केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड उच्चतर माध्यमिक परीक्षा में अखिल भारतीय स्तर पर पहले स्थान पर रहे. इसके बाद, उन्होंने सेंट स्टीफंस कॉलेज, दिल्ली से अर्थशास्त्र में बी.ए. (ऑनर्स) की पढ़ाई की. जवाहरलाल नेहरू विश्वविद्यालय (जेएनयू) से अर्थशास्त्र में एम.ए. किया, दोनों में प्रथम श्रेणी हासिल की. ​​

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement