Advertisement

मणिपुर में CRPF जवान ने दो साथियों की हत्या कर खुद को मारी गोली, आठ घायल

मणिपुर के CRPF कैंप में एक जवान ने अंधाधुंध गोलीबारी कर अपने दो साथियों की हत्या कर दी और फिर खुद को भी गोली मार ली. इस घटना में आठ अन्य जवान घायल हुए हैं. सूत्रों के अनुसार, यह घटना इम्फाल पश्चिम जिले के लाम्फेल में सीआरपीएफ कैंप में रात करीब 8:20 बजे हुई.

घायल जवानों को अस्पताल में कराया गया भर्ती घायल जवानों को अस्पताल में कराया गया भर्ती
अनुपम मिश्रा
  • इंफाल,
  • 13 फरवरी 2025,
  • अपडेटेड 10:03 PM IST

मणिपुर के इम्फाल में  सीआरपीएफ के एक जवान ने अपनो दो साथियों की हत्या कर खुद को भी गोली मार ली. यह सनसनीखेज घटना केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (सीआरपीएफ) के एक कैंप में गुरुवार रात हुई.

जानकारी के मुताबिक एक जवान ने अंधाधुंध गोलीबारी कर अपने दो साथियों की हत्या कर दी और फिर खुद को भी गोली मार ली. इस घटना में आठ अन्य जवान घायल हुए हैं. सूत्रों के अनुसार, यह घटना इम्फाल पश्चिम जिले के लाम्फेल में सीआरपीएफ कैंप में रात करीब 8:20 बजे हुई.

Advertisement

 

आरोपी जवान संजय कुमार, 120वीं बटालियन का हवलदार था. उसने अपनी सर्विस राइफल से अचानक गोलीबारी शुरू कर दी. उसने पहले एक कांस्टेबल और एक सब-इंस्पेक्टर को निशाना बनाया, जिससे दोनों की मौके पर ही मौत हो गई. इसके बाद आरोपी ने खुद को भी गोली मार ली.

आठ जवान घायल, अस्पताल में भर्ती

इस हमले में कुल आठ अन्य जवान भी घायल हो गए. सभी घायलों को तुरंत इम्फाल स्थित रीजनल इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल साइंसेज (RIMS) में भर्ती कराया गया, जहां उनका इलाज चल रहा है. फिलहाल, इस गोलीबारी की वजह का पता नहीं चल सका है. सीआरपीएफ के अधिकारियों ने कहा कि घटना की जांच की जा रही है और जल्द ही इसके कारणों का खुलासा किया जाएगा.

अधिकारियों के मुताबिक, इस मामले में क्या वजह थी, यह जांच पूरी होने के बाद ही स्पष्ट होगा. सीआरपीएफ के वरिष्ठ अधिकारी कैंप में पहुंचकर स्थिति का जायजा ले रहे हैं. जवानों के मानसिक स्वास्थ्य और कार्य क्षेत्र में तनाव को कम करने के उपायों पर भी विचार किया जा सकता है.

Advertisement

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement