Advertisement

बढ़ेगी CRPF की ताकत, आतंकियों से लड़ने के लिए मिलेंगे 200 से ज्यादा मीडियम बुलेट प्रूफ व्हीकल

बुलेट प्रूफ व्हीकल्स का ज्यादा इस्तेमाल कश्मीर में किया जाएगा. इतना ही नहीं सूत्रों के मुताबिक, 150 MBPV गाड़ियों का और टेंडर निकाला जाएगा. इन मीडियम बुलेट प्रूफ व्हीकल के आने के बाद सीआरपीएफ की क्षमता और अधिक बढ़ जाएगी.

मीडियम बुलेट प्रूफ व्हीकल (फाइल फोटो) मीडियम बुलेट प्रूफ व्हीकल (फाइल फोटो)
जितेंद्र बहादुर सिंह
  • नई दिल्ली,
  • 02 सितंबर 2021,
  • अपडेटेड 3:35 PM IST
  • सीआरपीएफ जवानों को मिलेंगी AK सीरीज की 40 हजार राइफल
  • सीआरपीएफ समेत सभी अर्धसैनिक बलों को आधुनिक बनाने का प्लान

सेंट्रल रिजर्व पुलिस फोर्स CRPF की ताकत में जल्द और इजाफा होने वाला है. दरअसल, आतंकी और नक्सल प्रभाविक इलाकों में ऑपरेशन्स के दौरान जवानों के सुरक्षित मूवमेंट के लिए सीआरपीएफ को जल्द 200 से ज्यादा बुलेट प्रूफ व्हीकल (MBPV) मिलेंगे. इसके लिए मीडियम बुलेट प्रूफ व्हीकल का ऑर्डर भी दिया जा चुका है. बताया जा रहा है कि सीआरपीएफ इन गाड़ियों का इस्तेमाल नक्सल प्रभावित इलाकों में करेगी. 

Advertisement

बुलेट प्रूफ व्हीकल्स का ज्यादा इस्तेमाल कश्मीर में किया जाएगा. इतना ही नहीं सूत्रों के मुताबिक, 150 MBPV गाड़ियों का और टेंडर निकाला जाएगा. इन मीडियम बुलेट प्रूफ व्हीकल के आने के बाद सीआरपीएफ की क्षमता और अधिक बढ़ जाएगी. 

क्या खासियत है CRPF की इस MBPV की?

आधुनिक हथियार और उपकरणों से लैस यह 4×4की मीडियम ड्यूटी बुलेट प्रूफ होगी. इसमें एक साथ 10 लोग बैठ सकते हैं. ड्राइवर के साथ आगे दो जवान बैठ सकते हैं, जबकि पीछे 8 जवानों के बैठने की जगह है. पीछे बैठने वाले जवानों का मुंह एक दूसरे से अपोजिट रहेगा और वे अपनी सीटों के सहारे इस आर्मर गाड़ी के दीवार पर बने दोनों साइड के झरोखों से अपनी पॉजिशन ले सकते हैं. यह एक बुलेट प्रूफ गाड़ी है जो लैंडमाइनिंग के दौरान भी सुरक्षित रहेगी. इसका वजन 10 हजार किलोग्राम है. यह गाड़ी नक्सल और आतंकी इलाकों में बहुत अहम साबित होगी. 

Advertisement

सीआरपीएफ जवानों को मिलेंगे आधुनिक हथियार

जम्मू कश्मीर में मौजूदा चुनौतियों को देखते हुए सीआरपीएफ जवानों को 2 हजार से ज्यादा UBGL (Under Barrel Grenade Launcher) मिलेंगे. इनका इस्तेमाल जवान आतंकियों और नक्सलियों के खिलाफ कर सकेंगे. सूत्रों के मुताबिक, जवानों के लिए 40 हजार AK सीरीज की राइफल खरीदी जा रही हैं. कश्मीर में तैनात जवानों के लिए 25 हजार बुलेट प्रूफ पटका खरीदे जा रहे हैं. हाल ही में सीआरपीएफ जवानों के लिए 10 हजार बुलेट प्रूफ हेलमेट भी खरीदे गए हैं. 


 

CRPF, पुलिस को स्मार्ट बनाने के लिए ये कदम उठा रही है सरकार

सूत्रों के मुताबिक, गृह मंत्रालय ने देश की पुलिस व्यवस्था और अर्धसैनिक बलों में नई तकनीक का इस्तेमाल कर स्मार्ट बनाने के लिए मेगा प्लान तैयार किया है. इसी वजह से सीआरपीएफ समेत अन्य अर्धसैनिक बलों के लिए आधुनिक सामान खरीदा जा रहा है. इसके लिए गृह मंत्रालय ने 5 सालों का खाका भी तैयार कर लिया है. 

सूत्रों ने बताया है कि इसके तहत जहां हर पुलिस फोर्स के अंदर एक स्पेशलाइज्ड यूनिट तैयार की जाएगी, जो कि बेहद मॉडर्न हथियारों, कम्युनिकेशन सिस्टम और सर्विलांस गैजेट से लैस होगी. वहीं बेहतर जांच के लिए पुलिस के जांच अधिकारियों को मॉडर्न इन्वेस्टिगेशन के टूल्स और तकनीक को सिखाया जाएगा. केंद्र सरकार के इस प्लान के मुताबिक, जनता के लिए पुलिसिंग व्यवस्था और सुदृढ़ हो इसके लिए भी प्लान तैयार किया जा रहा है. 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement