Advertisement

पश्चिम बंगालः TMC नेता के घर में फटा देसी बम, 2 लोग गंभीर घायल

पश्चिम बंगाल के डेगंगा में रविवार को TMC नेता के घर में बम धमाका हो गया. बताया जा रहा है कि जब ये धमाका हुआ तो उनके घर में निर्माण कार्य चल रहा है, लिहाजा बम ब्लास्ट में दो लोग घायल हो गए हैं. दोनों को इलाज के लिए बिश्वनाथपुर पिमरी अस्पताल ले जाया गया. पुलिस ने मौके से तीन जिंदा बम बरामद किए हैं.

सांकेकित तस्वीर सांकेकित तस्वीर
aajtak.in
  • डेगंगा,
  • 06 नवंबर 2022,
  • अपडेटेड 12:38 PM IST

पश्चिम बंगाल के डेगंगा में रविवार को TMC नेता के घर में बम धमाका हो गया. बताया जा रहा है कि जब ये धमाका हुआ तो उनके घर में निर्माण कार्य चल रहा है, लिहाजा बम ब्लास्ट में दो लोग घायल हो गए हैं. पुलिस के मुताबिक इमारत में देसी बम ब्लास्ट हुआ है.

पुलिस के मुताबिक रविवार की सुबह कुछ मजदूर स्थानीय टीएमसी नेता के निर्माणाधीन घर काम कर रहे थे. घर में कुछ बम सीढ़ियों के नीचे रखे थे. जब मजदूरों ने उन घातक बमों को देखा तो वह समझ नहीं पाए कि ये क्या है. लेकिन जैसे ही मजदूरों ने बमों के छुआ तो तेज आवाज के साथ जोरदार धमाका हुआ. 

Advertisement

इसमें दोनों मजूदर गंभीर रूप से घायल हो गए. दोनों को इलाज के लिए बिश्वनाथपुर पिमरी अस्पताल ले जाया गया. डॉक्टरों ने कहा कि अब घायलों की हालत स्थिर हैं. पुलिस ने निर्माण स्थल से तीन जिंदा बम बरामद किए हैं.

पश्चिम बंगाल में अगले साल पंचायत चुनाव होने हैं. इन चुनावों से पहले ऐसी घटनाएं चर्चा का विषय बन गई हैं. पिछले मंगलवार को उत्तर 24 परगना में एक और टीएमसी नेता सुकुर अली को पुलिस ने हथियारों के साथ पकड़ा था. इस घटना के कुछ दिनों बाद रविवार की सुबह टीएमसी नेता के घर में हुए बम विस्फोट से हड़कंप मच गया है. (इनपुट- ऋतिक मंडल)
 

ये भी देखें


Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement