Advertisement

मणिपुर में दो छात्रों की हत्या के मुख्य आरोपी गिरफ्तार, सीएम बीरेन सिंह ने किया ट्वीट

मणिपुर में जुलाई से लापता दो छात्रों के मर्डर की फोटो सोशल मीडिया पर वायरल हो रही थी. ये दोनों 6 जुलाई से लापता थे. तस्वीरों से लग रहा है कि इसे दोनों की हत्या के बाद क्लिक किया गया है. मणिपुर के मुख्यमंत्री एन बीरेन सिंह ने रविवार को बताया कि अपहृत दो छात्रों की मौत के जिम्मेदार दो मुख्य आरोपियों को चुराचांदपुर जिले से गिरफ्तार कर लिया गया है.

मणिपुर में छात्रों के हत्यारोपी गिरफ्तार (फाइल फोटो) मणिपुर में छात्रों के हत्यारोपी गिरफ्तार (फाइल फोटो)
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 01 अक्टूबर 2023,
  • अपडेटेड 11:10 PM IST

मणिपुर के मुख्यमंत्री एन बीरेन सिंह ने रविवार को बताया कि अपहृत दो छात्रों की मौत के जिम्मेदार दो मुख्य आरोपियों को चुराचांदपुर जिले से गिरफ्तार कर लिया गया है. छात्र फिजाम हेमजीत (20) और छात्रा हिजाम लिनथोइनगांबी (17) की मौत का खुलासा तब हुआ जब कथित तौर पर उनकी हत्या से पहले और बाद की तस्वीरें सोशल मीडिया पर सामने आईं. मुख्यमंत्री ने कहा कि हत्या के दोषियों को इस मामले में सख्त से सख्त सजा (मृत्युदंड) दिलवाई जाएगी. सीएम एन बीरेन सिंह ने रविवार को X पर ट्वीट करके मामले की जानकारी दी. 

Advertisement

 

मणिपुर हिंसा मामले में आरोपी सेइमिनलुन गंगटे की गिरफ्तारी पर मणिपुर CM एन. बिरेन सिंह ने कहा, " NIA ने इस मामले को अपने हाथ में लेने के बाद, जांच में यह भी सामने आ रहा है कि मणिपुर में हुई घटना म्यांमार और बांग्लादेश के कुकी उग्रवादियों द्वारा भारत के कुछ उग्रवादियों के साथ मिलकर भारतीय संघ के खिलाफ छेड़ा गया युद्ध है. 

 

जुलाई से लापता छात्रों (एक छात्र-एक छात्रा) की तस्वीर वायरल
बता दें कि, मणिपुर में जुलाई से लापता दो छात्रों के मर्डर की फोटो सोशल मीडिया पर वायरल हो रही थी. ये दोनों 6 जुलाई से लापता थे. तस्वीरों से लग रहा है कि इसे दोनों की हत्या के बाद क्लिक किया गया है. पहली तस्वीर में दोनों घास के एक मैदान में बैठे नजर आ रहे हैं. वहीं, दूसरी तस्वीर में उनकी हत्या का आभास हो रहा था. इस फोटो में उनके पीछे दो हथियारबंद लोग भी नजर आ रहे हैं. स्टूडेंट्स की पहचान 17 साल की लड़की हिजाम लिनथोइनगांबी और 20 साल के लड़के फिजाम हेमजीत के रूप में हुई थी. 

Advertisement

सीएम ने कही थी एक्शन लेने की बात
सोशल मीडिया पर तस्वीरें आने के बाद मणिपुर के मुख्यमंत्री एन बीरेन सिंह ने वारदात में शामिल लोगों के खिलाफ सख्त एक्शन लेने की बात कही थी. मुख्यमंत्री ने कहा था कि सरकार जुलाई 2023 से लापता दो छात्रों के मर्डर की तस्वीर सोशल मीडिया में वायरल होने की बात सामने आई है. इस केस को पहले ही CBI को सौंपा जा चुका था.

27 सितंबर को बंद किया गया था इंटरनेट
मणिपुर में 3 मई को कुकी और मैतेई समुदाय के बीच शुरू हुआ संघर्ष अभी जारी ही है. मणिपुर में इंटरनेट सेवाएं बहाल करने के 2 दिन बाद ही बीते 27 सितंबर को इस पर फिर से पाबंदी लगा दी गई थी. ये फैसला 6 जुलाई से लापता 2 छात्रों की हत्या के बाद लिया गया था.

1 अक्टूबर तक के लिए बैन का आदेश
सरकार की ओर से जारी आदेश में कहा गया था कि मणिपुर में मोबाइल इंटरनेट डेटा सेवाओं और इंटरनेट सेवाओं पर 1 अक्टूबर शाम 7:45 बजे तक पांच दिनों तक पाबंदी रहेगी. बीते मंगलवार को इंफाल में 2 मैतेई छात्रों के शवों की तस्वीर सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर वायरल होने के बाद बड़े पैमाने पर आक्रोश फैल गया था. इसके बाद मणिपुर सरकार ने राज्य में इंटरनेट सेवाओं को अस्थायी रूप से बंद करने का आदेश दिया था.

Advertisement

150 से ज्यादा लोगों की हो चुकी है मौत 
बता दें कि मणिपुर में 3 मई को पहाड़ी जिलों में 'आदिवासी एकजुटता मार्च' आयोजित किए जाने के बाद भड़की जातीय हिंसा में अब तक 150 से ज्यादा लोगों की मौत हो चुकी है. इस हिंसा में 3 हजार से ज्यादा लोग घायल हो चुके हैं. हिंसा को कंट्रोल करने और राज्य में हालात ठीक करने के लिए मणिपुर पुलिस के अलावा करीब 40 हजार केंद्रीय सुरक्षा कर्मियों को तैनात किया गया है. शनिवार को ही चार महीने से बंद मोबाइल इंटरनेट सेवाओं को शुरू किया गया है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement