Advertisement

Cyclone Asani: कहां पहुंचा चक्रवाती तूफान असानी? कितनी मचा रहा तबाही, पढ़ें अपडेट्स

aajtak.in | नई दिल्ली | 10 मई 2022, 6:59 PM IST

Asani Cyclonic Latest Update: बंगाल की खाड़ी के ऊपर बने चक्रवाती तूफान 'असानी' का असर आंध्र प्रदेश, ओडिशा, तमिलनाडु, पुडुचेरी और आस-पास के राज्यों में दिखना शुरू हो गया है. मौसम विभाग के मुताबिक, तेज हवाओं के साथ बारिश की गतिविधियां जारी हैं. साथ ही तूफान के मद्देनजर कई फ्लाइट्स रद्द कर दी गई हैं. चक्रवात असानी से जुड़े अपडेट्स के लिए इस पेज को रिफ्रेश करते रहें.

Cyclonic Asani Updates: चक्रवात 'असानी' विशाखापट्टनम से लगभग 330 किमी दक्षिण-दक्षिण पूर्व में है. Cyclone Asani के आज, 10 मई 2022 की रात तक उत्तर-पश्चिम की ओर आगे बढ़ने की संभावना है. इसके बाद इसके उत्तर-उत्तर पूर्व की ओर बढ़ने की संभावना है. असानी की चेतावनी  के बीच ओडिशा से लेकर आंध्र प्रदेश तक राज्य सरकारें अलर्ट पर हैं. 

6:57 PM (2 वर्ष पहले)

Cyclone Asani: स्थिति से निपटने के लिए NDRF की 50 टीमें तैनात

Posted by :- Harshita Pandey

Cyclone Asani: सुपर साइकलोन 'असानी' के चलते NDRF की कुल 50 टीमों को पश्चिम बंगाल, ओडिशा और आंध्र प्रदेश के लिए रखा गया है. इसमें से 22 टीमों को ग्राउंड पर तैनात किया गया है, जबकि 28 टीमों को स्थिति से निपटने के लिए राज्यों के भीतर अलर्ट पर रखा गया है. 

(इनपुट: जितेंद्र बहादुर सिंह)

6:12 PM (2 वर्ष पहले)

आंध्र की ओर बढ़ रहा चक्रवात असानी, प्रदेश में रेड अलर्ट जारी

Posted by :- Harshita Pandey

IMD वैज्ञानिक, संजीव द्विवेदी ने बताया कि चक्रवात असानी आंध्र कोस्ट की तरफ बढ़ रहा है. आंध्र प्रदेश में इसके चलते रेड अलर्ट जारी कर दिया हया है. तूफान कल सुबह काकीनाड़ा या विशाखापट्टनम के पास पश्चिम-मध्य बंगाल की खाड़ी तक पहुंच सकता है. 

5:44 PM (2 वर्ष पहले)

Asani Latest Updates: चक्रवात के असर को देखते हुए अलर्ट पर वायुसेना

Posted by :- Harshita Pandey

Cyclone Asani Alert: जरूरत पड़ने पर प्रभावित क्षेत्रों के हवाई सर्वेक्षण और राहत बचाव कार्यों के लिए विशाखापट्टनम में INS Dega और चेन्नई के पास INS Rajali को नौसेना वायु स्टेशनों पर तैयार रखा गया है. 

5:05 PM (2 वर्ष पहले)

Cyclone Asani: आंध्र प्रदेश में कल बहुत भारी बारिश की संभावना

Posted by :- Harshita Pandey

Cyclone Asani, Andhra Pradesh: आंध्र प्रदेश में IMD ने जानकारी दी है कि श्रीकाकुलम, विजयनगरम, विशाखापत्तनम, पूर्वी गोदावरी, कृष्णा, गुंटूर और पश्चिम गोदावरी जिलों में बुधवार सुबह 8.30 बजे तक 40-50 किमी प्रति घंटे से 60 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से तेज हवाओं के साथ बहुत भारी वर्षा होने की संभावना है.

Advertisement
4:14 PM (2 वर्ष पहले)

Cyclone Asani: ओडिशा के गंजाम जिले में समुद्र में पलटी मछुआरों की नाव

Posted by :- Harshita Pandey

 

4:04 PM (2 वर्ष पहले)

चक्रवात 'असानी' के चलते चेन्नई के कई इलाकों में भारी बारिश

Posted by :- Harshita Pandey

Chennai Heavy Rainfall: चक्रवात 'असानी' के कारण चेन्नई में मंगलवार को भारी बारिश हुई है. मौसम विभाग के मुताबिक, चेन्नई में अगले 48 घंटे तक घने बादल छाए रह सकते हैं. 

3:06 PM (2 वर्ष पहले)

Cyclone Asani: तूफान असानी के चलते विशाखापट्टनम में भारी बारिश

Posted by :- Harshita Pandey

 

2:17 PM (2 वर्ष पहले)

आंध्र प्रदेश के कुछ इलाकों में 11 मई की सुबह तक होगी बारिश

Posted by :- Harshita Pandey

Andhra Pradesh, Cyclone Asani: मौसम विभाग की मानें तो चक्रवात 'असानी' के कारण आंध्र प्रदेश के कई हिस्सों में 11 मई की सुबह तक तेज हवाएं और बारिश होत सकती है. इस दौरान 40 से 60 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से हवाएं चल सकती हैं. 

1:31 PM (2 वर्ष पहले)

Cyclone Route: किस दिशा में आगे बढ़ रहा तूफान असानी

Posted by :- Sana Zaidi
Advertisement
1:28 PM (2 वर्ष पहले)

Advisory Amid Cyclone: मछुआरों को समंदर किनारे ना जाने की सलाह

Posted by :- Sana Zaidi

मौसम विज्ञान विभाग के अनुसार, चक्रवात असानी के असर से समंदर में हलचल तेज होने की संभावना के बीच मछुआरों को अगले कुछ दिनों तक तट से दूर रहने को कहा गया है. तटीय क्षेत्रों और समुद्री तटों में पर्यटन संबंधी गतिविधियों को 13 मई तक निलंबित रखने का सुझाव भी दिया गया है.

12:51 PM (2 वर्ष पहले)

Andhra Pradesh: विशाखापट्टनम एयरपोर्ट पर भी रद्द हुईं कई फ्लाइट्स

Posted by :- Harshita Pandey

Rainfall in Visakhapatnam: असानी के असर को देखते हुए IndiGo ने विशाखापट्टनम एयरपोर्ट पर आने-जाने वाली 23 फ्लाइट्स रद्द कर दी हैं. विशाखापट्टनम अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे के निदेशक श्रीनिवास ने बताया कि विशाखापट्टनम एयरपोर्ट पर सभी 6E फ्लाइट्स को कल तक के लिए रद्द कर दिया गया है. 

12:34 PM (2 वर्ष पहले)

Odisha: चक्रवात असानी को लेकर अलर्ट पर गंजाम प्रशासन

Posted by :- Harshita Pandey

चक्रवात असानी के चलते ओडिशा के गंजाम में प्रशासन ने गोपालपुर समेत सभी समुद्र तटों को आज और कल के लिए बंद करने का ऐलान किया है. 

12:11 PM (2 वर्ष पहले)

Cyclone Asani: कोलकाता में असानी की वजह से भारी बारिश

Posted by :- Harshita Pandey

तूफान असानी की वजह से कोलकाता में भारी बारिश से जनजीवन अस्त व्यस्त हो गया है. कोलकाता के कई इलाके जलमग्न हो गए हैं. 

11:45 AM (2 वर्ष पहले)

Rain Alert Today: तमिलनाडु और पुडुचेरी में भी बारिश

Posted by :- Sana Zaidi

चक्रवाती तूफान असानी (Cyclone Asani) के असर से तमिलनाडु और पुडुचेरी में भी तेज हवाएं चलने के साथ बारिश हो रही है. चेन्नई, कांचीपुरम, तिरुवल्लूर, चेंगलपट्टू, विल्लुपुरम, कुड्डालोर, नागपट्टिनम, तिरुवरूर, अरियालुर, पेरम्बलुर, तिरुचिरापल्ली, नमक्कल, पुदुकोट्टई, सलेम, धर्मपुरी में मौसम का मिजाज बदला है. स्थानीय मौसम विभाग के मुताबिक, इरोड, कृष्णागिरी, थिरुपत्तूर, वेल्लोर, रानीपेट, तिरुवन्नामलाई, थिरुपुर, थेनी, मदुरै, शिवगंगई, विरुधुनगर, रामनाथपुरम और आस-पास के इलाकों में अगले कुछ घंटे बारिश की गतिविधियां जारी रहेंगी.

Advertisement
11:39 AM (2 वर्ष पहले)

Cyclone Latest Updates

Posted by :- Sana Zaidi

 

11:35 AM (2 वर्ष पहले)

Cyclone Asani: विशाखापट्टनम में चल रहीं तेज हवाएं, समंदर में उठीं लहरें

Posted by :- Sana Zaidi
11:24 AM (2 वर्ष पहले)

Cyclone Alert: चेन्नई एयरपोर्ट पर रद्द हुईं 10 उड़ाने

Posted by :- Harshita Pandey

Flights Cancelled due to Cyclone: चक्रवाती असानी की आहट के बीच चेन्नई हवाई अड्डे पर हैदराबाद, विशाखापत्तनम, जयपुर और मुंबई सहित 10 उड़ानें रद्द कर दी गईं हैं. 

11:22 AM (2 वर्ष पहले)

ओडिशा-आंध्र प्रदेश में दिखने लगा 'असानी' का असर

Posted by :- Harshita Pandey

चक्रवाती असानी के असर से आंध्र प्रदेश के विशाखापट्टनम औप ओडिशा के तट पर तेज हवाएं चल रही हैं. मौसम विभाग (IMD) की ओर से तूफान की चेतावानी को देखते हुए ओडिशा सरकार अलर्ट पर है. मौसम विभाग के अनुमान के मुताबिक, चक्रवात असानी के 10 मई की रात तक उत्तर पश्चिम की ओर बढ़ने और उत्तरी आंध्र प्रदेश तथा ओडिशा के तटों से पश्चिम मध्य और इससे सटे उत्तर-पश्चिम बंगाल की खाड़ी तक पहुंचने की संभावना है.