Advertisement

Cyclone Biparjoy के असर से गुजरात से राजस्थान तक मौसम का संकट! इन 8 राज्यों में तेज हवाओं के साथ बारिश की चेतावनी

चक्रवात बिपरजॉय के आगे बढ़ने के साथ ही देश के कई राज्यों पर इसका असर देखने को मिल रहा है. चक्रवात के चलते कई राज्यों के तटीय इलाकों में तेज हवाएं और बारिश का दौर शुरू हो गया है. अभी दो दिन ये मौसमी गतिविधियां और तेज होने की संभावना है.

Rainfall alert (File Photo) Rainfall alert (File Photo)
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 13 जून 2023,
  • अपडेटेड 1:18 PM IST

अरब सागर में तूफान मचा रहा चक्रवात बिपरजॉय उत्तर की ओर बढ़ रहा है और तट के करीब आते हुए उत्तर पूर्व की ओर बढ़ेगा. 15 जून को ये गुजरात और पाकिस्तान के कराची के तट ये टकराएगा. इसके बाद चक्रवात को कमजोर होने की उम्मीद है. लेकिन जैसे-जैसे ये आगे बढ़ रहा है, वैसे-वैसे देश के कई राज्यों पर इसका असर देखने को मिल रहा है. चक्रवात के चलते कई राज्यों के तटीय इलाकों में तेज हवाएं और बारिश शुरू हो गई है. आने वाले दिनों में ये मौसमी गतिविधियां और तेज होने की संभावना है.

Advertisement

गुजरात के कई इलाकों में बारिश

गुजरात के कई शहरों में तेज हवाओं और बारिश का सिलसिला शुरू हो चुका है. बिपरजॉय के आगे बढ़ने के साथ ही तेज हवाएं और बारिश की गतिविधियां तेज हो रही हैं. मौसम विभाग के मुताबिक, महुवा, पोरबंदर, ओखा, दीव, सोमनाथ, जामनगर, द्वारका आदि के तटीय क्षेत्रों और भुज, मांडवी, नलिया आदि में भी तेज बारिश देखने को मिलेगी.

राजस्थान में अच्छी बारिश के आसार 

वहीं, दक्षिण पश्चिम राजस्थान के कुछ इलाकों में भी आज बारिश की संभावना बनी हुई है. इसके अलावा राजस्थान में 16 से 18 जून के बीच अच्छी बारिश होने की उम्मीद है. मौसम विभाग के मुताबिक, तूफान के प्रभाव से जोधपुर और उदयपुर संभाग के जिलों में 15 जून की दोपहर बाद ही आंधी और बारिश की गतिविधियां शुरू होने की संभावना है.

Advertisement

वहीं, 16 जून को इसके प्रभाव से जोधपुर और उदयपुर के कुछ स्थानों पर भारी बारिश की संभावना है. इस दौरान दक्षिण-पश्चिमी राजस्थान में हवाओं की गति 45 से 55 किमी प्रति घंटा दर्ज किए जाने की संभावना है. 17 जून को भी जोधपुर, उदयपुर व अजमेर संभाग व आसपास के कुछ हिस्सों में तेज बारिश के रूप में तूफान का असर जारी रहने की संभावना है.

यहां देखिए Cyclone Biparjoy की पल-पल की मूवमेंट

गोवा में तेज हवाएं और बारिश

मौसम विभाग के मुताबिक, गोवा के कुछ इलाकों में भी आज और कल तेज हवाओं और बारिश के आसार हैं. गोवा के पेरनेम और मापुसा के लिए आईएमडी ने आमतौर पर बादल छाए रहने के साथ बारिश या गरज के साथ बारिश या धूल भरी आंधी चलने की संभावना जताई है. इस दौरान अधिकतम तापमान भी 34 डिग्री रह सकता है.

महाराष्ट्र में 15 जून तक बारिश

महाराष्ट्र में अभी मॉनसून नहीं पहुंचा है लेकिन चक्रवात के चलते कई इलाकों में बारिश देखने को मिल रही है. वहीं, आने वाले दिनों में अरब सागर में चक्रवात बिपरजॉय के कारण मुंबई में 12 से 15 जून के बीच शहर में बारिश की उम्मीद है. हालांकि ये फुहारें इस दौरान देखी जाने वाली फुहारों जैसी नहीं होंगी. 15 जून को बारिश की गतिविधि कम हो जाएगी क्योंकि तूफान तट को पार कर जाएगा. इसके अलावा आने वाले दिनों में मुंबई में प्री मॉनसून बारिश की संभावना है और फिर जल्द ही मॉनसून के आने की उम्मीद है.

Advertisement

कर्नाटक और केरल का मौसम

बता दें कि केरल और कर्नाटक में चक्रवात बिपरजॉय का असर सबसे पहले देखने को मिला था. अरब सागर में में चक्रवात इन इलाकों से आगे निकल रहा है लेकिन अब भी यहां के मौसम पर तूफान का असर देखने को मिल रहा है. कर्नाटक के कई तटीय इलाकों में आज भी बारिश के आसार हैं. वहीं केरल की बात करें तो केरल में मॉनसून दस्तक दे चुका है और चक्रवात का असर भी जारी है. इसके चलते यहां बारिश देखी जा रही है.

Cyclone Biparjoy के चलते फ्लाइट्स-ट्रेनें प्रभावित

इन राज्यों में भी बारिश के आसार

मौसम का पूर्वानुमान लगाने वाली एजेंसी, स्काईमेट के मुताबिक, आज अंडमान और निकोबार द्वीप समूह, पूर्वोत्तर भारत, उप-हिमालयी पश्चिम बंगाल, सिक्किम, केरल, तटीय कर्नाटक और सौराष्ट्र और कच्छ में हल्की से मध्यम बारिश हो सकती है. तमिलनाडु, जम्मू और कश्मीर, गिलगित-बाल्टिस्तान, मुजफ्फराबाद, उत्तर पूर्व बिहार, दक्षिण छत्तीसगढ़ और तटीय आंध्र प्रदेश में हल्की से मध्यम बारिश संभव है.

पंजाब, हरियाणा और उत्तरी राजस्थान के कुछ हिस्सों में धूल भरी आंधी के साथ हल्की बारिश की उम्मीद है. मध्य प्रदेश, विदर्भ, तेलंगाना, आंध्र प्रदेश और आंतरिक कर्नाटक में हल्की बारिश संभव है और गुजरात और उत्तरी महाराष्ट्र तट पर समुद्र की स्थिति खराब से बहुत खराब बनी रहेगी.

Advertisement

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement