Advertisement

Cyclone Burevi: पीएम मोदी ने केरल के सीएम से जाना हाल, मदद का आश्वासन

मौसम विभाग के अनुसार आज यानी 2 दिसंबर को चक्रवात बुरेवी (Cyclone Burevi) श्रीलंकाई तट को पार कर सकता है. भारतीय मौसम विज्ञान विभाग (IMD) के अनुसार श्रीलंका के त्रिंकोमाली पहुंचने के बाद बुरेवी के तमिलनाडु पहुंचने की संभावना है.

Cyclonic Storm Burevi Tracker (फोटो-PTI) Cyclonic Storm Burevi Tracker (फोटो-PTI)
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 02 दिसंबर 2020,
  • अपडेटेड 7:26 PM IST
  • तमिलनाडु-केरल में साइक्लोन की चेतावनी
  • तटीय इलाकों में भारी बारिश का अलर्ट जारी
  • मछुआरों को समुद्र किनारे ना जाने की सलाह

बंगाल की खाड़ी पर बने गहरे दबाव के क्षेत्र ने मजबूत होकर चक्रवाती तूफान बुरेवी (Cyclonic Storm Burevi) का रूप लिया है. मौसम विभाग के अनुसार आज यानी 2 दिसंबर को चक्रवात बुरेवी श्रीलंकाई तट को पार कर सकता है. भारतीय मौसम विज्ञान विभाग (IMD) के अनुसार श्रीलंका के त्रिंकोमाली पहुंचने के बाद बुरेवी के तमिलनाडु पहुंचने की संभावना है. इस बीच, तमिलनाडु के धनुषकोडि के पास पालम से 360 लोग को थांगचीमडम के नारायणपुर शेल्टर भेज गया है. इनमें 120 पुरुष, 120 महिलाएं और 30 बच्चे शामिल हैं. 

Advertisement

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने केरल के मुख्यमंत्री पिनराई विजयन से फोन पर बात की चक्रवाती तूफान के मद्देनजर हालात का जायजा लिया. पीएम ने ट्वीट कर बताया कि उन्होंने केरल को केंद्र की तरफ से हर संभव मदद का आश्वासन दिया. साथ ही प्रधानमंत्री ने इससे प्रभावित होने वाले लोगों के सुरक्षित रहने की कामना की. 

देखें: आजतक LIVE TV

मौसम विभाग (IMD) ने कहा कि चक्रवात बुरेवी के मन्नार की खाड़ी और तमिलनाडु में कन्याकुमारी के आस-पास के इलाके की ओर आने की आशंका है. चक्रवात बुरेवी दक्षिण पश्चिम की ओर बढ़ेगा और 4 दिसंबर की सुबह कन्याकुमारी और पम्बन के बीच दक्षिण तमिलनाडु तट को पार करेगा. 


मौसम विभाग ने तमिलनाडु और दक्षिण केरल में भारी वर्षा होने का अनुमान लगाया है. चक्रवाती तूफान के अलर्ट को देखते हुए मछुआरों को समुद्र तट पर नहीं जाने की सलाह दी गई है.

Advertisement

NDRF की टीम अलर्ट

चक्रवात के खतरे को देखते हुए तमिलनाडु, कन्याकुमारी और केरल के तटीय इलाकों में राष्ट्रीय आपदा बचाव दल (NDRF)  की टीमों को तैयार रखा गया है. 

जिन इलाकों में तेज बारिश की संभवना है उनमें दक्षिण-उत्तर तमिलनाडु, पुडुचेरी, कराईकल, दक्षिण-उत्तर केरल, दक्षिण तटीय आंध्र प्रदेश और लक्षद्वीप के कुछ इलाके शामिल हैं.


मौसम विभाग ने केरल में 2-3 दिसंबर को भारी बारिश का अनुमान जताते हुए 4 जिलों में रेड अलर्ट जारी किया है. जिन जिलों में रेड अलर्ट जारी किया गया है उसमें तिरुवनंतपुरम, कोल्लम, पथनमथिट्टा और अलप्पुझा शामिल हैं. जबकि कोट्टायम, एर्नाकुलम और इडुक्की जिले में ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है.

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement