Advertisement

ओडिशा में चक्रवात 'दाना' से 36 लाख लोग प्रभावित, 14 जिलों में बाढ़ का कहर, बेघर हुए लोग

ओडिशा में आए दाना तूफान से भारी बर्बादी हुई है. राज्य के आपदा प्रबंधन मंत्री सुरेश पुजारी ने बताया कि दाना तूफान ने 14 जिलों में तबाही मचा दी है, जिससे कुल 35.95 लाख लोग प्रभावित हुए हैं. चक्रवात और बाढ़ के कारण लगभग 5,840 घर पूरी तरह या आंशिक रूप से क्षतिग्रस्त हुए हैं. सुरक्षित निकाले गए लोगों को 1,178 राहत केंद्रों में आश्रय दिया गया है, जहां उन्हें भोजन और अन्य आवश्यक सामग्री उपलब्ध कराई जा रही है.

तूफान से बेघर हुए हजारों लोग तूफान से बेघर हुए हजारों लोग
aajtak.in
  • भुवनेश्वर,
  • 27 अक्टूबर 2024,
  • अपडेटेड 5:07 PM IST

ओडिशा बीते दिनों आए चक्रवात 'दाना' और उसके बाद आई बाढ़ ने राज्य के 14 जिलों में तबाही मचा दी है, जिससे कुल 35.95 लाख लोग प्रभावित हुए हैं. राज्य के राजस्व और आपदा प्रबंधन मंत्री सुरेश पुजारी ने रविवार को यह जानकारी दी.

न्यूज एजेंसी की रिपोर्ट के मुताबिक मंत्री ने बताया कि 8,10,896 लोगों को सुरक्षित निकालकर 6,210 चक्रवात राहत केंद्रों में पहुंचाया गया है. मंत्री ने कहा कि सबसे अधिक प्रभावित जिलों में केंद्रापाड़ा, बालासोर और भद्रक शामिल हैं, लेकिन अभी तक किसी भी मानव जीवन की हानि नहीं हुई है.

Advertisement

उन्होंने बताया, "रविवार सुबह 10:30 बजे तक 1,178 राहत केंद्रों में निकाले गए लोगों को आश्रय दिया गया है, जहां उन्हें भोजन और अन्य आवश्यक सामग्री उपलब्ध कराई जा रही है.' चक्रवात और बाढ़ के कारण जिन लोगों के घर क्षतिग्रस्त हुए हैं, उन्हें प्लास्टिक शीट्स भी मुहैया कराई जा रही हैं. शुरुआती रिपोर्टों के अनुसार, चक्रवात और बाढ़ के कारण लगभग 5,840 घर पूरी तरह या आंशिक रूप से क्षतिग्रस्त हुए हैं.

सुरेश पुजारी ने बताया, 'जब भी कोई आपदा आती है, लोग अपने घर खो देते हैं और उन्हें मुआवजा मिलता है. इस बार हम एक स्थायी समाधान लाने की कोशिश कर रहे हैं और उन्हें चरणबद्ध तरीके से पक्का मकान देने की योजना बना रहे हैं.'

मंत्री ने आगे कहा कि राज्य सरकार उन कच्चे मकानों का सर्वेक्षण करने की योजना बना रही है जो चक्रवात और बाढ़-प्रवण क्षेत्रों में स्थित हैं, ताकि भविष्य में ऐसी आपदाओं से होने वाले नुकसान को कम किया जा सके. चक्रवात दाना शुक्रवार की सुबह ओडिशा के तट पर टकराया था, जिससे राज्य के 1,671 ग्राम पंचायतों और 108 ब्लॉकों में तबाही फैली है.

Advertisement


 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement