Advertisement

Cyclone Dana Live Update: लैंडफॉल के बाद सुस्त पड़ा 'दाना' साइक्लोन, हालात सामान्य होने की ओर, भुवनेश्वर एयरपोर्ट पर फ्लाइट्स की लैंडिंग शुरू

aajtak.in | 25 अक्टूबर 2024, 1:24 PM IST

Cyclone Dana: चक्रवाती तूफान दाना ओडिशा का तट से टकरा गया है और अभी भी तेज हवाएं और बारिश जारी है. तूफान ओडिशा के धामरा और भितरकनिका के पास तूफान 120 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से गुजरा. दीघा में तूफानी हवाओं के चलते बड़े-बड़े पेड़ गिर गए. हालांकि, अब हालात सामान्य होने शुरू हो गए हैं.

मौसम विभाग के मुताबिक, ओडिशा के तट पर दाना तूफान का लैंडफॉल पूरा हो चुका है. Cyclone Dana ओडिशा के धामरा और भितरकनिका के पास तूफान 120 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से गुजरा. तूफान के असर से ओडिशा और बंगाल के कई इलाकों में तेज आंधी के साथ बारिश हो रही है. तेज हवाओं से कई जगहों पर पेड़ गिरने की खबर है. तूफान को लेकर ओडिशा और बंगाल में NDRF की कई टीमें अलर्ट पर हैं. भुवनेश्वर और कोलकाता एयरपोर्ट को सुबह 9 बजे तक बंद कर दिया गया था लेकिन अब सेवाएं बहाल कर दी गई हैं.

1:24 PM (4 महीने पहले)

भुवनेश्वर में फ्लाइट और ट्रेन सेवाएं फिर से शुरू

Posted by :- Humra Asad

 

शुक्रवार सुबह भुवनेश्वर में फ्लाइट्स और ट्रेन सेवाएं फिर से शुरू हो गईं. मुख्यमंत्री मोहन चरण माझी ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में बताया कि यहां बीजू पटनायक अंतरराष्ट्रीय हवाईअड्डे ने सुबह करीब नौ बजे पहली उड़ान लैंडिंग के साथ अपना परिचालन फिर से शुरू कर दिया.

10:53 AM (4 महीने पहले)

Impact of Cyclone Dana

Posted by :- Sana Zaidi

साइक्लोन दाना के असर से कोलकाता में भारी बारिश का दौर जारी है.

10:42 AM (4 महीने पहले)

Flight operations resumed: भुवनेश्वर एयरपोर्ट पर फ्लाइट्स की लैंडिंग शुरू

Posted by :- Sana Zaidi

चक्रवाती तूफान दाना के कारण बीते दिन नेताजी सुभाष चंद्र बोस अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे और भुवनेश्वर एयरपोर्ट पर गुरुवार शाम पांच बजे से शुक्रवार सुबह नौ बजे तक फ्लाइट्स ऑपरेशन बंद किया गया था. जो अब तूफान के लैंडफॉल के बाद हालात सामान्य होने के साथ शुरू कर दिया गया है.

 

9:49 AM (4 महीने पहले)

'zero casualty' लक्ष्य पूरा

Posted by :- Humra Asad

ओडिशा के मुख्यमंत्री मोहन चरण माझी ने प्रेस कॉन्फ्रेस कर चक्रवाती तूफान दाना के बारे में जानकारी दी. उन्होंने बताया, CycloneDana ने 24 और 25 अक्टूबर की मध्यरात्रि को भितरकनिका और धामरा तटों के बीच लैंडफॉल किया. यह प्रक्रिया आज सुबह 7:00 बजे तक जारी रही. सतर्क प्रशासन और तैयारियों के कारण कोई जान की हानि नहीं हुई. सरकार का 'zero casualty' का लक्ष्य हासिल कर लिया. लगभग 6 लाख लोगों को सुरक्षित स्थानों पर स्थानांतरित कर दिया गया है और 6,000 गर्भवती महिलाओं को हेल्थ केंद्रों में शिफ्ट कर दिया.

Advertisement
9:24 AM (4 महीने पहले)

हावड़ा रेलवे स्टेशन पर बारिश जारी

Posted by :- Humra Asad

 

9:19 AM (4 महीने पहले)

फ्लाइट ऑपरेशन्स फिर से शुरू

Posted by :- Humra Asad

चक्रवात दाना के मद्देनजर कल उड़ान संचालन बंद किए जाने के बाद कोलकाता के नेताजी सुभाष चंद्र बोस अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डे पर उड़ान सेवा सुबह 8 बजे फिर से शुरू कर दी गई.

9:14 AM (4 महीने पहले)

कोलकाता-हावड़ा में हल्की बारिश

Posted by :- Humra Asad

 

8:59 AM (4 महीने पहले)

दीघा समुद्र तट पर पहुंचा साइक्लोन दाना

Posted by :- Humra Asad

ओडिशा के धामरा और भितरकनिका के पास लैंडफॉल के बाद अब तूफान पश्चिम बंगाल के पूर्वी मेदिनीपुर के पुराने दीघा समुद्र तट पर पहुंच गया है.

 

8:46 AM (4 महीने पहले)

पश्चिम बंगाल के पूर्वी मेदिनीपुर के पुराने दीघा समुद्र तट से टकराया तूफान

Posted by :- Humra Asad

 

Advertisement
8:20 AM (4 महीने पहले)

तूफान का जायजा लेते ओडिशा के मुख्यमंत्री मोहन चरण माझी

Posted by :- Humra Asad

 

ओडिशा के मुख्यमंत्री मोहन चरण माझी ने चक्रवात दाना के बंगाल की खाड़ी में राज्य तट से टकराने से पहले भुवनेश्वर में राज्य आपातकालीन नियंत्रण कक्ष से स्थिति की निगरानी की. उन्होंने कहा कि राज्य के मंत्री और अधिकारी जमीनी स्तर पर स्थिति का आकलन कर रहे हैं और सभी व्यवस्थाएं सुनिश्चित कर रहे हैं.

8:17 AM (4 महीने पहले)

स्कूल-कॉलेज बंद

Posted by :- Humra Asad

ओडिशा और पश्चिम बंगाल में चक्रवात दाना के संभावित प्रभाव के मद्देनजर स्कूलों और अन्य शैक्षणिक संस्थानों को शुक्रवार को बंद रखने का निर्देश दिया गया है. झारखंड के कुछ हिस्सों में शैक्षणिक संस्थानों को भी बंद रखने का आदेश दिया गया है.

8:14 AM (4 महीने पहले)

रिलीफ कैंप में 1600 गर्भवती महिलाओं ने दिया बच्चों को जन्म

Posted by :- Humra Asad

ओडिशा (Odisha) के मुख्यमंत्री मोहन चरण माझी ने गुरुवार को कहा कि चक्रवात दाना की वजह से स्वास्थ्य केंद्रों में शिफ्ट की गईं 4,431 गर्भवती महिलाओं में से 1,600 ने बच्चे को जन्म दिया है. उन्होंने कहा कि राज्य में कुल 5,84,888 लोगों को खतरे वाली जगह से निकाला गया है. यह तादाद और ज्यादा बढ़ भी सकती है. माझी ने बताया, "ये लोग 6,008 चक्रवात आश्रयों में रह रहे हैं, जहां उन्हें भोजन, दवा, पानी और अन्य जरूरत की चीजें दी जा रही हैं. पूरी खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें.

8:05 AM (4 महीने पहले)

करीब 10 लाख लोग हटाए गए

Posted by :- Humra Asad

ओडिशा में चक्रवात दाना के बाद जानमाल के नुकसान को रोकने के लिए एहतियाती उपाय के रूप में अब तक लगभग 5.84 लाख लोगों को शिफ्ट किया गया है. वहीं,पश्चिम बंगाल में निचले इलाकों से निकासी के लिए 3.5 लाख से अधिक लोगों की पहचान की गई है.

7:43 AM (4 महीने पहले)

शेल्टर होम में मौजूद लोग

Posted by :- Humra Asad

 

संवेदनशील स्थानों से लोगों को निकाला गया और केंद्रपाड़ा में शेल्टर होम में लाया गया.

 

Advertisement
7:40 AM (4 महीने पहले)

धामरा में अशांत समंदर, तेज़ हवाएं और बारिश

Posted by :- Humra Asad

ओडिशा के धामरा में Cyclone Dana के प्रभाव से अशांत समुद्र, तेज़ हवाएं और बारिश का सिलसिला जारी है. मुख्यमंत्री मोहन चरण माझी के अनुसार, अब तक लगभग 5.84 लाख लोगों को आश्रय स्थलों तक पहुंचाया गया है.

 

7:10 AM (4 महीने पहले)

लैंडफॉल की प्रक्रिया जारी

Posted by :- Humra Asad

IMD की निदेशक, मनोरमा मोहंती ने बताया, तूफान अब धामरा से लगभग 15 किमी उत्तर और भितरकनिका से 30 किमी उत्तर-पश्चिम में है. अब वर्तमान तीव्रता एक गंभीर चक्रवाती तूफान है और हवा की गति 100-110 किमी/घंटा है. लैंडफॉल की प्रक्रिया जारी है, यह अगले 1-2 घंटों तक जारी रहेगी. इसके उत्तरी ओडिशा में पश्चिम उत्तर-पश्चिम की ओर बढ़ने और धीरे-धीरे कमजोर होकर चक्रवाती तूफान में तब्दील होने की संभावना है.

7:04 AM (4 महीने पहले)

अगले 1-2 घंटे तक जारी रहेगी लैंडफॉल की प्रक्रिया

Posted by :- Humra Asad

तूफान के लैंडफॉल की प्रक्रिया अब भी जारी है. माना जा रहा है कि लैंडफॉल की प्रक्रिया अगले 1-2 घंटे तक जारी रहेगी.

(इनपुट-अनुपम)

7:02 AM (4 महीने पहले)

बीजू पटनायक अंतर्राष्ट्रीय हवाईअड्डा बंद

Posted by :- Humra Asad

भुवनेश्वर और कोलकाता एयरपोर्ट को सुबह 9 बजे तक बंद कर दिया गया है. यहां आप बीजू पटनायक अंतर्राष्ट्रीय हवाईअड्डे के बाहर का माहौल देख सकते हैं.
 

 

6:45 AM (4 महीने पहले)

भद्रक में तूफान से तबाही जारी

Posted by :- Humra Asad

तेज हवाओं और भारी बारिश ने भद्रक में तबाही मचाई हुई है.

 

Advertisement
6:42 AM (4 महीने पहले)

ओल्ड दीघा में समुद्र तट पर तूफान का भयावह नजारा

Posted by :- Humra Asad

ओल्ड दीघा में समुद्र तट पर तूफान का भयावह नजारा देखने को मिला. यहां विशाल लहरें तट से टकराती दिखीं.

6:40 AM (4 महीने पहले)

तूफानी हवाओं के चलते बड़े-बड़े पेड़ गिरे

Posted by :- Humra Asad

दीघा में तूफानी हवाओं के चलते बड़े-बड़े पेड़ गिरे. राहत औऱ बचाव टीमों ने पेड़ों को काटकर रास्ता साफ किया.

6:39 AM (4 महीने पहले)

सड़क पर गिरे बिजली के खंभे, पेड़ और होर्डिंग

Posted by :- Humra Asad

भद्रक के कामारिया में तूफान के परिणाम देखने को मिले. यहां जगह-जगह सड़क पर बिजली के खंभे, पेड़ और होर्डिंग गिरे मिले.