Advertisement

Cyclone Live: 'दाना' तूफान का दिखने लगा असर, ओडिशा में भारी बारिश जारी, रात को होगा लैंडफॉल

aajtak.in | नई दिल्ली | 24 अक्टूबर 2024, 8:54 PM IST

Cyclone Dana Live Updates: बंगाल की खाड़ी से उठने वाला तूफान दाना अपना रौद्र रूप दिखाने को बेताब है. ये बेहद ही तेज रफ्तार से तट की तरफ बढ़ रहा है. दाना तूफान 120 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से ओडिशा के पुरी और पश्चिम बंगाल सागर द्वीप के बीच पहुंच सकता है, जिसको लेकर मौसम विभाग ने अलर्ट जारी किया है. मौसम विभाग की इस चेतावनी को देखते हुए राज्य सरकारों ने तूफान से निपटने की तैयारी युद्धस्तर पर शुरू कर दी है.

IMD Cyclone Dana: ओडिशा और बंगाल में आने वाला चक्रवाती तूफान दाना आज, 24 अक्तूबर को तट से टकराएगा. जिस वक्त ये तूफान सतह से टकराएगा, इसकी रफ्तार 120 से 130 किलोमीटर प्रति घंटा हो सकती है. तूफान की वजह से ओडिशा और बंगाल में तेज हवाएं चलेंगी और बहुत भारी बारिश होने की संभावना है. बंगाल और ओडिशा के लिए मौसम विभाग ने रेड अलर्ट जारी किया है. तूफान को देखते हुए दोनों राज्यों में एनडीआरएफ की कई टीमें अलर्ट पर हैं. कोलकाता एयरपोर्ट पर आज शाम से कल सुबह तक उड़ानें बंद कर दी गई हैं. वहीं. 200 से ज्यादा ट्रेनों को रद्द कर दिया गया है. तूफान का असर बिहार और झारखंड तक दिखाई दे सकता है.

7:00 PM (5 महीने पहले)

अमित शाह ने ओडिशा सीएम से की बात

Posted by :- Rahul Chauhan

चक्रवात को लेकर के केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने ओडिशा के मुख्यमंत्री से बात की और केंद्र की तरफ से पूरी मदद देने का आश्वासन दिया है. गृह मंत्रालय पूरी स्थिति को मॉनिटर कर रहा है. MHA ने साइक्लोन प्रभावित राज्यों में अब तक 56 NDRF की कंपनियां भेजी रखी हैं.

4:48 PM (5 महीने पहले)

ओडिशा में रात में होगा चक्रवात का लैंडफॉल

Posted by :- Rahul Chauhan

चक्रवात का असर ओडिशा में दिखने लगा है. राज्य में भारी बारिश जारी है और बताया जा रहा है चक्रवात का लैंडफॉल रात को होगा. प्रशासन ने इससे निपटने की तैयारी कर ली है. लोगों को सुरक्षित इलाकों में शिफ्ट किया जा रहा है.

4:43 PM (5 महीने पहले)

Cyclone Dana: ओडिशा की तरफ तेजी से बढ़ रहा चक्रवात 'दाना'

Posted by :- Satya

बंगाल की उत्तर-पश्चिमी खाड़ी के ऊपर भीषण चक्रवाती तूफान "दाना" के उत्तर- उत्तर पश्चिम की ओर बढ़ने और 24 की मध्य रात्रि से 25 अक्टूबर, 2024 की सुबह तक एक गंभीर चक्रवाती तूफान के रूप में भितरकनिका और धमारा (ओडिशा) के करीब पुरी और सागर द्वीप के बीच उत्तरी ओडिशा और पश्चिम बंगाल तटों को पार करने की संभावना है. इस दौरान हवा की गति 100-110 किमी प्रति घंटे से लेकर 120 किमी प्रति घंटे तक रह सकती है. 
 

 

4:37 PM (5 महीने पहले)

थोड़ी देर में बंद हो जाएगा भुवनेश्वर एयरपोर्ट

Posted by :- Rahul Chauhan

'दाना' चक्रवात का काउंटडाउन जारी हो गया है. थोड़ी देर में भुवनेश्वर एयरपोर्ट बंद कर दिया जाएगा. प्रशासन की तरफ से बताया गया है कि चक्रवात के मद्देनजर शाम 5 बजे एयरपोर्ट को बंद कर दिया जाएगा. राज्य के कई इलाकों में मूसलाधार बारिश हो रही है. प्रशासन ने लोगों को अलर्ट जारी किया है.

Advertisement
4:04 PM (5 महीने पहले)

पश्चिम बंगाल: सुरक्षित स्थानों पर शिफ्ट की जा रहीं बोट

Posted by :- Satya

चक्रवात 'दाना' के खतरे को देखते हुए मछली पकड़ने वाले ट्रॉलरों, पूर्ब मेदिनीपुर के लिए दीघा के मोहोना में एक सुरक्षित क्षेत्र स्थापित किया गया है. 
 

 

4:04 PM (5 महीने पहले)

हम लोगों को निकालने की कोशिश कर रहे हैं: CM ममता

Posted by :- Rahul Chauhan

बंगाल की सीएम ममता बनर्जी ने कहा कि हम लोगों को निकालने की कोशिश कर रहे हैं. हमने 3 लाख 51 हजार 941 लोगों की पहचान की है. 1 लाख 59 हजार 837 लोग राहत शिविर में हैं. हम 851 राहत शिविर चला रहे हैं. 24x7 हेल्पलाइन नबंर जारी किए गए हैं.

2:42 PM (5 महीने पहले)

बंगाल: दीघा बीच पर उठ रहीं ऊंची लहरें

Posted by :- Sana Zaidi

 

2:10 PM (5 महीने पहले)

Cyclone Update: 100 से 120 किमी प्रति घंटा की रफ्तार से आगे बढ़ रहा चक्रवात 'दाना'

Posted by :- Satya

मौसम वैज्ञानिक डॉ मृत्युंजय महापात्र का कहना है कि आज 24 अक्टूबर की रात से कल 25 अक्टूबर की दोपहर तक 100 से 120 किलोमीटर प्रति घंटा की रफ्तार से चक्रवात दाना उत्तर-उत्तर-पश्चिम की ओर बढ़ेगा और 100 से 120 की हवा की गति के साथ एक गंभीर चक्रवाती तूफान के रूप में पुरी और सागर द्वीप के बीच ओडिशा, पश्चिम बंगाल तट को पार करेगा. इसके प्रभाव से वर्षा की तीव्रता भी बढ़ जाएगी.
 

 

2:00 PM (5 महीने पहले)

Cyclone Dana: हाई अलर्ट पर हैं ये 6 राज्य

Posted by :- Satya

चक्रवाती तूफान दाना विकराल होता जा रहा है. मौसम विभाग के मुताबिक, समुद्र में 2 मीटर ऊंची लहरें उठ रही हैं और इस समय चक्रवात दाना 120 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से आगे बढ़ रहा है. इस तूफान से सबसे ज्यादा प्रभावित होने वाले राज्य ओडिशा, बंगाल, झारखंड, बिहार, आंध्र प्रदेश और तमिलनाडु हैं. 

Advertisement
12:50 PM (5 महीने पहले)

Cyclone Dana: लोगों को राहत शिविरों में किया जा रहा शिफ्ट

Posted by :- Satya

तूफान दाना को देखते हुए ओडिशा के 14 राज्यों में अलर्ट जारी किया गया है. वहीं करीब 3 हजार गांवों से 10 लाख लोगों को राहत शिविरों में शिफ्ट किया जा रहा है. बंगाल के राज्यपाल आनंद बोस ने की लोगों से सतर्क रहने की अपील की है. इसके अलावा अंतर्राष्ट्रीय रेत कलाकार सुदर्शन पटनायक ने तूफान के प्रति लोगों को जागरूक करने के लिए रेत पर कलाकृति बनाकर लोगों से की सतर्क रहने की अपील की है. 

12:35 PM (5 महीने पहले)

Trains Cancelled due to Cyclone Dana

Posted by :- Sana Zaidi

 चक्रवाती तूफान दाना के चलते रेलवे ने रद्द कर दीं 203 ट्रेनें.
 

 

9:06 AM (5 महीने पहले)

Cyclone Dana Direction: किस तरफ बढ़ रहा तूफान दाना?

Posted by :- Sana Zaidi

 

9:04 AM (5 महीने पहले)

केंद्रपाड़ा में भी चल रहीं तेज़ हवाएं

Posted by :- Humra Asad

 

8:37 AM (5 महीने पहले)

10,60,336 लोगों को निकालने का लक्ष्य

Posted by :- Humra Asad

ओडिशा सरकार ने 14 जिलों से 10,60,336 लोगों को निकालने का लक्ष्य रखा है. हालांकि, अब ध्यान केवल तटीय बेल्ट पर है, जिसके चक्रवात से प्रभावित होने की संभावना है.

Advertisement
8:24 AM (5 महीने पहले)

Odisha Weather Update: ओडिशा में चल रही हैं तेज हवाएं

Posted by :- Sana Zaidi

 

8:13 AM (5 महीने पहले)

चक्रवात दाना: ओडिशा के मुख्यमंत्री ने लोगों से की सुरक्षित रहने की अपील

Posted by :- Sana Zaidi

ओडिशा के मुख्यमंत्री मोहन चरण माझी ने दावा किया कि राज्य सरकार चक्रवाती तूफान से उत्पन्न स्थिति से निपटने के लिए पूरी तरह तैयार है. उन्होंने लोगों से सुरक्षित रहने और नहीं घबराने की अपील की है. मुख्यमंत्री ने कहा कि उन्होंने चक्रवात प्रबंधन को संभालने के लिए विभिन्न जिलों में मंत्रियों और अनुभवी अधिकारियों को तैनात किया है. 

7:45 AM (5 महीने पहले)

भद्रक के धामरा में तेज हवाएं और बारिश

Posted by :- Humra Asad

साइक्लोन दाना की दस्तक के बीच भद्रक के धामरा में तेज हवाएं और बारिश हो रही है.

 

7:31 AM (5 महीने पहले)

लैंडफॉल वाले इलाके से निकाले गए 3 लाख लोग

Posted by :- Humra Asad

ओडिशा के मुख्यमंत्री मोहन चरण माझी ने कहा कि चक्रवात दाना के राज्य के तटीय क्षेत्र की ओर बढ़ने के कारण 10 लाख लोगों को हटाने का लक्ष्य रखा गया है. बुधवार शाम तक इसके 30 प्रतिशत से अधिक लोगों को सुरक्षित स्थानों पर पहुंचा दिया गया है. यानी 3 लाख लोगों को सुरक्षित स्थान पर पहुंचाया जा चुका है.

7:13 AM (5 महीने पहले)

Dana Cyclone Update: कहां होगा लैंडफॉल?

Posted by :- Humra Asad

अनुमान है कि तूफान दाना पुरी के बीच उत्तरी ओडिशा और पश्चिम बंगाल तटों से टकराएगा. लैंडफॉल 24 अक्टूबर की आधी रात से 25 की सुबह के दौरान भितरकनिका और धमारा (ओडिशा) के करीब सागर द्वीप पर हो सकती है. इस दौरान 100-110 किमी से 120 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से हवाएं चल सकती हैं.

Advertisement
7:05 AM (5 महीने पहले)

Cyclone Dana Speed: 15 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से बढ़ रहा तूफान

Posted by :- Humra Asad

ताजा अपडेट के मुताबिक, भीषण चक्रवाती तूफ़ान दाना मध्य और निकटवर्ती उत्तर पश्चिम बंगाल की खाड़ी के ऊपर पिछले 6 घंटों के दौरान 15 किमी प्रति घंटे की गति से उत्तर-उत्तरपश्चिम की ओर बढ़ा. हालांकि लैंडफॉल के समय तक ये रफ्तार 130 KM/h पहुंच सकती है.

7:01 AM (5 महीने पहले)

विमान सेवा पर भी रोक

Posted by :- Humra Asad

इसके साथ ही कोलकाता एयरपोर्ट पर आज शाम 6 बजे से कल सुबह 9 बजे तक विमान सेवा पर भी रोक लग गई है. 

7:00 AM (5 महीने पहले)

Trains Cancelled Due to Cyclone: 150 से अधिक ट्रेनें रद्द

Posted by :- Humra Asad

चक्रवाती तूफान दाना की आशंका को देखते हुए रेलवे ने 150 से अधिक एक्सप्रेस और पैसेंजर ट्रेनों को रद्द कर दिया है.

6:59 AM (5 महीने पहले)

बंगाल में भारी बारिश, समुद्र से दूर रहने की चेतावनी

Posted by :- Humra Asad

वहीं बंगाल के दक्षिण 24 परगना और मिदनापुर ज़िलों में अलर्ट जारी किया गया. मछुआरों को समुद्र से दूर रहने की चेतावनी भी जारी की गई है.

6:59 AM (5 महीने पहले)

Rains Alert in Odisha: ओडिशा के इन इलाकों में रेड अलर्ट

Posted by :- Humra Asad

ओडिशा के पुरी, खुर्दा, गंजम और जगतसिंहपुर जिलों में भारी बारिश का रेड अलर्ट जारी किया गया है.

Advertisement
6:55 AM (5 महीने पहले)

NDRF ने संभाला मोर्चा

Posted by :- Humra Asad

दाना तूफान को लेकर NDRF ने बंगाल और ओडिशा मे मोर्चा संभाल लिया है. दोनों ही राज्यों में NDRF की कई टीमों की तैनात कर दिया गया है.

6:55 AM (5 महीने पहले)

तूफान से निपटने की तैयारी

Posted by :- Humra Asad

तूफान का खतरा बड़ा है. ऐसे में कोई नुकसान ना हो, इसे लेकर हर संभव कोशिश की जा रही है. हर मोर्चे पर इस तूफान से निपटने की तैयारी जोरों पर है.