IMD Cyclone Dana: ओडिशा और बंगाल में आने वाला चक्रवाती तूफान दाना आज, 24 अक्तूबर को तट से टकराएगा. जिस वक्त ये तूफान सतह से टकराएगा, इसकी रफ्तार 120 से 130 किलोमीटर प्रति घंटा हो सकती है. तूफान की वजह से ओडिशा और बंगाल में तेज हवाएं चलेंगी और बहुत भारी बारिश होने की संभावना है. बंगाल और ओडिशा के लिए मौसम विभाग ने रेड अलर्ट जारी किया है. तूफान को देखते हुए दोनों राज्यों में एनडीआरएफ की कई टीमें अलर्ट पर हैं. कोलकाता एयरपोर्ट पर आज शाम से कल सुबह तक उड़ानें बंद कर दी गई हैं. वहीं. 200 से ज्यादा ट्रेनों को रद्द कर दिया गया है. तूफान का असर बिहार और झारखंड तक दिखाई दे सकता है.
चक्रवात को लेकर के केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने ओडिशा के मुख्यमंत्री से बात की और केंद्र की तरफ से पूरी मदद देने का आश्वासन दिया है. गृह मंत्रालय पूरी स्थिति को मॉनिटर कर रहा है. MHA ने साइक्लोन प्रभावित राज्यों में अब तक 56 NDRF की कंपनियां भेजी रखी हैं.
चक्रवात का असर ओडिशा में दिखने लगा है. राज्य में भारी बारिश जारी है और बताया जा रहा है चक्रवात का लैंडफॉल रात को होगा. प्रशासन ने इससे निपटने की तैयारी कर ली है. लोगों को सुरक्षित इलाकों में शिफ्ट किया जा रहा है.
बंगाल की उत्तर-पश्चिमी खाड़ी के ऊपर भीषण चक्रवाती तूफान "दाना" के उत्तर- उत्तर पश्चिम की ओर बढ़ने और 24 की मध्य रात्रि से 25 अक्टूबर, 2024 की सुबह तक एक गंभीर चक्रवाती तूफान के रूप में भितरकनिका और धमारा (ओडिशा) के करीब पुरी और सागर द्वीप के बीच उत्तरी ओडिशा और पश्चिम बंगाल तटों को पार करने की संभावना है. इस दौरान हवा की गति 100-110 किमी प्रति घंटे से लेकर 120 किमी प्रति घंटे तक रह सकती है.
'दाना' चक्रवात का काउंटडाउन जारी हो गया है. थोड़ी देर में भुवनेश्वर एयरपोर्ट बंद कर दिया जाएगा. प्रशासन की तरफ से बताया गया है कि चक्रवात के मद्देनजर शाम 5 बजे एयरपोर्ट को बंद कर दिया जाएगा. राज्य के कई इलाकों में मूसलाधार बारिश हो रही है. प्रशासन ने लोगों को अलर्ट जारी किया है.
चक्रवात 'दाना' के खतरे को देखते हुए मछली पकड़ने वाले ट्रॉलरों, पूर्ब मेदिनीपुर के लिए दीघा के मोहोना में एक सुरक्षित क्षेत्र स्थापित किया गया है.
बंगाल की सीएम ममता बनर्जी ने कहा कि हम लोगों को निकालने की कोशिश कर रहे हैं. हमने 3 लाख 51 हजार 941 लोगों की पहचान की है. 1 लाख 59 हजार 837 लोग राहत शिविर में हैं. हम 851 राहत शिविर चला रहे हैं. 24x7 हेल्पलाइन नबंर जारी किए गए हैं.
मौसम वैज्ञानिक डॉ मृत्युंजय महापात्र का कहना है कि आज 24 अक्टूबर की रात से कल 25 अक्टूबर की दोपहर तक 100 से 120 किलोमीटर प्रति घंटा की रफ्तार से चक्रवात दाना उत्तर-उत्तर-पश्चिम की ओर बढ़ेगा और 100 से 120 की हवा की गति के साथ एक गंभीर चक्रवाती तूफान के रूप में पुरी और सागर द्वीप के बीच ओडिशा, पश्चिम बंगाल तट को पार करेगा. इसके प्रभाव से वर्षा की तीव्रता भी बढ़ जाएगी.
चक्रवाती तूफान दाना विकराल होता जा रहा है. मौसम विभाग के मुताबिक, समुद्र में 2 मीटर ऊंची लहरें उठ रही हैं और इस समय चक्रवात दाना 120 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से आगे बढ़ रहा है. इस तूफान से सबसे ज्यादा प्रभावित होने वाले राज्य ओडिशा, बंगाल, झारखंड, बिहार, आंध्र प्रदेश और तमिलनाडु हैं.
तूफान दाना को देखते हुए ओडिशा के 14 राज्यों में अलर्ट जारी किया गया है. वहीं करीब 3 हजार गांवों से 10 लाख लोगों को राहत शिविरों में शिफ्ट किया जा रहा है. बंगाल के राज्यपाल आनंद बोस ने की लोगों से सतर्क रहने की अपील की है. इसके अलावा अंतर्राष्ट्रीय रेत कलाकार सुदर्शन पटनायक ने तूफान के प्रति लोगों को जागरूक करने के लिए रेत पर कलाकृति बनाकर लोगों से की सतर्क रहने की अपील की है.
चक्रवाती तूफान दाना के चलते रेलवे ने रद्द कर दीं 203 ट्रेनें.
ओडिशा सरकार ने 14 जिलों से 10,60,336 लोगों को निकालने का लक्ष्य रखा है. हालांकि, अब ध्यान केवल तटीय बेल्ट पर है, जिसके चक्रवात से प्रभावित होने की संभावना है.
ओडिशा के मुख्यमंत्री मोहन चरण माझी ने दावा किया कि राज्य सरकार चक्रवाती तूफान से उत्पन्न स्थिति से निपटने के लिए पूरी तरह तैयार है. उन्होंने लोगों से सुरक्षित रहने और नहीं घबराने की अपील की है. मुख्यमंत्री ने कहा कि उन्होंने चक्रवात प्रबंधन को संभालने के लिए विभिन्न जिलों में मंत्रियों और अनुभवी अधिकारियों को तैनात किया है.
साइक्लोन दाना की दस्तक के बीच भद्रक के धामरा में तेज हवाएं और बारिश हो रही है.
ओडिशा के मुख्यमंत्री मोहन चरण माझी ने कहा कि चक्रवात दाना के राज्य के तटीय क्षेत्र की ओर बढ़ने के कारण 10 लाख लोगों को हटाने का लक्ष्य रखा गया है. बुधवार शाम तक इसके 30 प्रतिशत से अधिक लोगों को सुरक्षित स्थानों पर पहुंचा दिया गया है. यानी 3 लाख लोगों को सुरक्षित स्थान पर पहुंचाया जा चुका है.
अनुमान है कि तूफान दाना पुरी के बीच उत्तरी ओडिशा और पश्चिम बंगाल तटों से टकराएगा. लैंडफॉल 24 अक्टूबर की आधी रात से 25 की सुबह के दौरान भितरकनिका और धमारा (ओडिशा) के करीब सागर द्वीप पर हो सकती है. इस दौरान 100-110 किमी से 120 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से हवाएं चल सकती हैं.
ताजा अपडेट के मुताबिक, भीषण चक्रवाती तूफ़ान दाना मध्य और निकटवर्ती उत्तर पश्चिम बंगाल की खाड़ी के ऊपर पिछले 6 घंटों के दौरान 15 किमी प्रति घंटे की गति से उत्तर-उत्तरपश्चिम की ओर बढ़ा. हालांकि लैंडफॉल के समय तक ये रफ्तार 130 KM/h पहुंच सकती है.
इसके साथ ही कोलकाता एयरपोर्ट पर आज शाम 6 बजे से कल सुबह 9 बजे तक विमान सेवा पर भी रोक लग गई है.
चक्रवाती तूफान दाना की आशंका को देखते हुए रेलवे ने 150 से अधिक एक्सप्रेस और पैसेंजर ट्रेनों को रद्द कर दिया है.
वहीं बंगाल के दक्षिण 24 परगना और मिदनापुर ज़िलों में अलर्ट जारी किया गया. मछुआरों को समुद्र से दूर रहने की चेतावनी भी जारी की गई है.
ओडिशा के पुरी, खुर्दा, गंजम और जगतसिंहपुर जिलों में भारी बारिश का रेड अलर्ट जारी किया गया है.
दाना तूफान को लेकर NDRF ने बंगाल और ओडिशा मे मोर्चा संभाल लिया है. दोनों ही राज्यों में NDRF की कई टीमों की तैनात कर दिया गया है.
तूफान का खतरा बड़ा है. ऐसे में कोई नुकसान ना हो, इसे लेकर हर संभव कोशिश की जा रही है. हर मोर्चे पर इस तूफान से निपटने की तैयारी जोरों पर है.