Advertisement

Indian Railway: साइक्लोन गुलाब के चलते उड़ीसा-बंगाल में ऑरेंज अलर्ट, रेलवे ने इन ट्रेनों को किया रद्द

Indian Railway Train Cancelled List: साइक्लोन गुलाब की तीव्रता बढ़ गई है जिसके चलते येलो अलर्ट से अपडेट करते हुए अब ऑरेंज अलर्ट कर दिया गया है. तूफान को देखते हुए रेलवे ने कई ट्रेनें रद्द, डायवर्ट और पुननिर्धारित, विनियमित और कुछ दिनों के लिए बंद कर दी हैं.

Indian Railway Latest Updates Indian Railway Latest Updates
आशीष पांडेय
  • नई दिल्ली,
  • 26 सितंबर 2021,
  • अपडेटेड 11:08 AM IST
  • साइक्लोन गुलाब के चलते ट्रेनें रद्द
  • कुछ ट्रेनों के रूट भी बदले गए

Indian Railway Train Cancelled List: भारतीय मौसम विज्ञान विभाग (IMD) ने जानकारी दी है कि चक्रवात गुलाब (Cyclone Gulab) रविवार शाम को दक्षिणी ओडिशा और उत्तरी आंध्र प्रदेश के तटीय क्षेत्रों में दस्तक दे सकता है. इस बीच तूफान की तीव्रता बढ़ गई है और येलो अलर्ट से अपडेट करते हुए ऑरेंज अलर्ट कर दिया गया है. तूफान को देखते हुए रेलवे ने कई ट्रेनें रद्द, डायवर्ट और पुननिर्धारित, विनियमित और कुछ दिनों के लिए बंद कर दी हैं.

Advertisement

ये ट्रेनें हुईं रद्द

1. 08463 भुवनेश्वर-बैंगलोर प्रशांति स्पेशल 26 सितंबर को भुवनेश्वर से
2. 02845 भुवनेश्वर-यशवंतपुर स्पेशल 26 सितंबर को भुवनेश्वर से
3. 08969 भुवनेश्वर-विशाखापत्तनम स्पेशल 26 सितंबर को भुवनेश्वर से
4. 08570 विशाखापत्तनम-भुवनेश्वर स्पेशल 26 सितंबर को विशाखापत्तनम से
5. 07015 भुवनेश्वर-सिकंदराबाद विशाखा स्पेशल 26 सितंबर को भुवनेश्वर से
6. 02071 भुवनेश्वर-तिरुपति स्पेशल 26 सितंबर को भुवनेश्वर से
7. 08417 पुरी-गुनुपुर स्पेशल 26 सितंबर को पुरी से
8. 02859 पुरी-चेन्नई सेंट्रल स्पेशल 26 सितंबर को पुरी से
9. 08521 गुनुपुर-विशाखापत्तनम स्पेशल 26 सितंबर को गुनुपुर से
10. 08522 विशाखापत्तनम-गुनुपुर स्पेशल 26 सितंबर को विशाखापत्तनम से

ये ट्रेनें हुईं डायवर्ट

1. 08401 पुरी-ओखा स्पेशल 
2. 02873 हावड़ा-यशवंतपुर स्पेशल
3. 08047 हावड़ा-वास्को डी अगमा स्पेशल हावड़ा से
4. 02821 हावड़ा-चेन्नई स्पेशल हावड़ा से
5. 02250 न्यू तिनसुकिया-बैंगलोर स्पेशल न्यू तिनसुकिया से
6. 02253 यशवंतपुर-भागलपुर स्पेशल 

Advertisement

उधर भारतीय मौसम विभाग के वरिष्ठ वैज्ञानिक उमाशंकर दास ने कहा कि चक्रवर्ती तूफान के तहत आंध्र प्रदेश और ओडिशा के लिए चेतावनी जारी की गई है. अनुमान जताया जा रहा है कि तूफान गुलाब दक्षिण ओडिशा और उत्तर आंध्र प्रदेश के तटीय इलाके कलिंगापटनम के पास रविवार शाम को लैंडफॉल करेगा. इस दौरान हवाएं 70-80 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से चलने के आसार हैं.

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement