Advertisement

Cyclone Mocha का इन इलाकों में असर, समुद्र में हलचल और 100 KM की रफ्तार से चलीं हवाएं

IMD के मुताबिक, चक्रवात तूफान मोका कॉक्स बाजार और म्यांमार में बंदरगाह के करीब क्योकप्यू (Kyaukpyu) के समुद्र तट से टकरा गया है. इस दौरान करीब 100 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से हवाएं चलीं. प्रशासन की ओर से लोगों को समुद्र तट से दूरी रखा गया.

Severe Cyclonic Storm Mocha Latest Updates Severe Cyclonic Storm Mocha Latest Updates
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 14 मई 2023,
  • अपडेटेड 1:26 PM IST

Cyclone Mocha Updates: चक्रवात मोका आज (रविवार), 14 मई को बांग्लादेश-म्यांमार सीमा के पास क्योकप्यू (Kyaukpyu) के समुद्र तट से टकरा गया है. मौसम विभाग के मुताबिक, बेहद खतरनाक चक्रवाती तूफान मोका तेजी से उत्तर-पश्चिम की ओर बढ़ा और सुबह करीब 11.30 बजे इसका लैंडफॉल हुआ. जिसके कारण 100 किलोमीटर प्रतिघंटे की रफ्तार से तेज हवाएं चलीं.

IMD के मुताबिक, चक्रवात तूफान कॉक्स बाजार और म्यांमार में बंदरगाह के करीब क्योकप्यू (Kyaukpyu) के समुद्र तट से टकराया. इस दौरान करीब 100 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से हवाएं चली. प्रशासन की ओर से लोगों को समुद्र तट से दूर रखा गया.  मछुआरों, जहाजों, नावों और ट्रॉलरों को मध्य और पूर्वोत्तर बंगाल की खाड़ी और उत्तरी अंडमान सागर में जाने पर पाबंदी है.

Advertisement

बांग्लादेश और म्यांमार के तटीय इलाकों से हजारों लोगों को निकालकर सुरक्षित स्थान पर पहुंचाया जा चुका है. बंगाल की खाड़ी से उठे शक्तिशाली चक्रवाती तूफान 'मोका' के मद्देनजर तटीय इलाकों के लोगों को दूर रहने की चेतावनी दी है. भारत के मौसम विज्ञान विभाग (IMD) ने बांग्लादेश के कॉक्स बाजार तथा म्यांमार में क्योकप्यू के बीच 210 किलोमीटर प्रति घंटे तक की रफ्तार से तेज हवाएं चलने की संभावना व्यक्त की है. तूफान के असर से समुद्र में ऊंची लहरें भी देखी गईं.

 

NDRF की टीमें तैनात
मौसम विभाग कार्यालय ने मछुआरों, जहाजों, नावों और ट्रॉलरों को मध्य और पूर्वोत्तर बंगाल की खाड़ी तथा उत्तरी अंडमान सागर में नहीं जाने की सलाह दी है. चक्रवाती तूफान के कारण दक्षिण राज्यों के मौसम में बदलाव और बारिश की संभावना है.  चक्रवात को देखते हुए पश्चिम बंगाल में एनडीआरएफ की आठ टीमों को तैनात किया गया है.

Advertisement

लैंडफॉल कब?
मौसम विभाग ने 14 मई की दोपहर को चक्रवाती तूफान मोका बांग्लादेश में कॉक्स बाजार और म्यांमार में क्योकप्यू के बीच दक्षिण-पूर्व बांग्लादेश और उत्तरी म्यांमार के तटों को पार कर करने का अनुमान जताया था  मोका ने बांग्लादेश और म्यांमार के सीमावर्ती क्षेत्रों में लैंडफॉल किया. इसके कॉक्स बाजार (बांग्लादेश) और क्योकप्यू (म्यांमार) के बीच 14 मई को सुबह 11.30 बजे के करीब टकराया.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement