निवार चक्रवाती तूफान की बारिश शुरू हो गई है. तमिलनाडु में तेज बारिश हो रही है. मौसम विभाग ने बताया कि तूफान थोड़ी देर पुडुचेरी के तटवर्ती क्षेत्र से होकर गुजरेगा. इस दौरान हवा की रफ्तार 145 किमी रहने के आसार हैं.
चक्रवाती तूफान निवार फिलहाल कुड्डलोर से लगभग 95 किलोमीटर दक्षिण-पूर्व और पुडुचेरी से 100 किलोमीटर दक्षिण-पूर्व में स्थित है. उत्तर-पश्चिम की ओर बढ़ते हुए आधी रात के दौरान पुड़ीचेरी के पास कराइकल और मामल्लपुरम के बीच तमिलनाडु और पुदुचेरी तटों को पार करते हुए तूफान दस्तक देगा.
मौसम विभाग ने जारी बयान में बताया कि एक घंटे के भीतर बारिश की प्रक्रिया शुरू हो जाएगी. चक्रवाती तूफान पुडुचेरी के तटवर्ती इलाकों से होकर आधी रात में गुजरेगा. बताया जा रहा है कि इस दौरान हवा की रफ्तार 145 किमी प्रतिघंटा होगी.
निवार चक्रवाती तूफान के चलते कर्नाटक के कई इलाकों में भी बारिश के आसार जताए जा रहे हैं. मौसम विभाग के मुताबिक कोलार और चिक्कबल्लापुरा जिलों में अलग-अलग स्थानों पर भारी से मध्यम बारिश होने की संभावना है. चमराजनगर, बेंगलुरु ग्रामीण और बेंगलुरु शहरी जिलों में मध्यम बारिश होने के आसार हैं.
तमिलनाडु में Cyclone Nivar की वजह से फ्लाइट्स कैंसिल कर दी गई है. इसलिए चेन्नई एयरपोर्ट आज शाम 7 बजे से कल सुबह 7 बजे तक बंद रहेगा.
चक्रवाती तूफान निवार को देखते हुए 26 नवंबर को तमिलनाडु के 13 जिलों में सार्वजनिक अवकाश का ऐलान किया गया है. इन जिलों में कल रहेगी सार्वजनिक छुट्टी
- Kanchipuram
- Tiruvallur
- Chennai
- Cuddalore
- Chengalpattu
- Tiruvanamalai
- Villupuram
- Thanjavur
- Nagapattinam
- Perambur
- Ariyalur
चक्रवाती तूफान निवार आज देर शाम ममल्लापुरम (Mamallapuram) और कराइकल (Karaikal) के बीच तट से टकरा सकता है.
चक्रवाती तूफान निवार के अलर्ट की वजह से तमिलनाडु और पुडुचेरी के तटीय इलाकों को खाली करा लिया गया है. साथ ही मछुआरों को समुद्र किनारे जाने पर पूरी तरह पाबंदी लगा दी गई है.
तमिलनाडु में तूफान निवार के बढ़ते खतरे को देखते हुए 7 जिलों में बस सेवा बंद कर दी गई है. लोगों से घरों से बाहर नहीं निकलने और सुरक्षित रहने की अपील की जा रही है.
Cyclone Nivar इन इलाकों में मचा सकता है तबाही! जानें कैसे मिला नाम
रेलवे की ओर से मिली जानकारी के मुताबिक 2 ट्रेनें 25 नवंबर को पूर्ण रूप से कैंसिल रहेंगी. जबकि 3 ट्रेनें कल यानी 26 नवंबर को पूर्ण रूप से रद्द रहेंगी.
तमिलनाडु में स्वास्थ्य विभाग ने तटीय इलाकों में 465 एंबुलेंस को तटीय इलाकों में हाई अलर्ट पर रखा है.
मौसम विभाग के अलर्ट के बाद Southern Railway ने कई ट्रेनों को रद्द करने का ऐलान कर दिया है. रेलवे ने ट्वीट कर जानकारी दी कि चक्रवाती तूफान की वजह से कुछ ट्रेनों को पूर्ण रूप से जबकि कुछ ट्रेनों को आंशिक रूप से कैंसिल किया जा रहा है. पूरी तरह से कैंसिल की गई ट्रेन के टिकट की पूरी राशि नियमानुसार रिफंड की जाएगी.
चक्रवाती तूफान निवार को देखते हुए विमान सेवा इंडिगो ने आज की 49 उड़ानों को रद्द कर दिया है.
Cyclone Nivar के खतरे को देखते हुए चेन्नई में 129 राहत शिविर बनाए गए हैं. वहीं, 8 राहत केंद्रों पर पहले से ही 312 लोग शरण लिए हुए हैं. एनडीआरफ की टीमें तीनों राज्यों में अपनी तैयारियों के साथ अलर्ट हैं.
तमिलनाडु के पुडुकोट्टाई, नागापट्टिनम, कुड्डालोर, विल्लुपुरम, थंजावुर, चेंगाल्पेट, अरियालुर, पेरमबलूर, कलाकुरुचि, तिरुवन्नामलाई और तिरुवल्लूर में तूफान का सबसे ज्यादा असर देखने को मिल सकता है. इसके अलावा पड़ोसी केंद्र शासित प्रदेश पुडुचेरी और कराइकल को भी हाई अलर्ट पर रखा गया है. अगर इस तूफान ने भयावह रूप धारण कर लिया तो आशंका जताई जा रही है कि तटीय इलाकों आंध्र प्रदेश, कर्नाटक का दक्षिणी अंदरुनी इलाका और ओडिशा के दक्षिणी इलाकों में भी इसका असर हो सकता है.
तमिलनाडु के तट से टकराने वाला है तूफान, 150 KMPH की रफ्तार से मचा सकता है तबाही
निवार चक्रवात का असर तमिलनाडु में दिखाई दे रहा है. राज्य के तटीय इलाकों में तेज बारिश का सिलसिला जारी है.
तूफान निवार आज यानी 25 नवंबर की शाम को कराईकल और मामल्लापुरम के बीच तमिलनाडु और पुडुचेरी के तट से टकरा सकता है. तमिलनाडु सरकार ने चक्रवात निवार के खतरे को देखते हुए राज्य में आज के लिए सार्वजनिक अवकाश घोषित किया है. भारतीय मौसम विभाग के अनुसार चक्रवात के 25 नवंबर की देर शाम ममल्लापुरम और कराईकल के बीच 120 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से हवा चलने की संभावना है.