तमिलनाडु और पुडुचेरी में चक्रवाती तूफान निवार कमजोर पड़ गया है, लेकिन निवार का असर दिखाई दे रहा है. चक्रवाती तूफान के चलते हुई भारी बारिश से कई इलाकों में भारी जलभराव है.
मौसम विभाग के अनुसार चक्रवाती तूफान अब कमजोर पड़ गया है, लेकिन चन्नई समेत तमाम इलाकों में अभी कल तक मध्यम से तेज बारिश जारी रहेगा. मछुआरों को अभी समुद्र किनारे ना जाने की चेतावनी दी गई है.
चक्रवात निवार के कारण चेन्नई एयरपोर्ट (Chennai Airport) पर विमान परिचालन कल शाम 7 बजे से आज सुबह 7 बजे तक के लिए निलंबित कर दिया गया था. जिसे कुछ समय के लिए बढ़ा दिया गया है. ताजा जानकारी के मुताबिक चेन्नई एयरपोर्ट अब सुबह 9 बजे तक बंद रहेगा.
तमिलनाडु के मुख्यमंत्री V Narayanswamy ने Cycone Nivar के बारे में जानकारी देते हुए आजतक से खास बातचीत में बताया कि चक्रवाती तूफान से अभी तक किसी के हताहत होने की खबर नहीं है. करीब 2000 लोगों को राहत शिविरों में सुरक्षित ले जाया गया है. भारी बारिश की वजह से अधिकतर इलाकों में जलजमाव है. सीएम आवास के चारों ओर भी पानी भर गया था.
चक्रवाती तूफान निवार पुदुचेरी में समुद्र तट से टकरा चुका है. 25 नवंबर की रात 11.30 बजे से लेकर 26 नंवबर को रात 2.30 बजे तक निवार का लैंडफॉल हुआ. इसके बाद इसका रफ्तार कम होता जा रहा है. अब इसकी कैटेगरी severe cyclonic storm की है. पुदुचेरी से आगे अब हवा की रफ्तार कम होकर 65 से 75 किलोमीटर प्रतिघंटा रह जाएगी.
हालांकि इस तूफान ने तमिलनाडु और पुदुचेरी में काफी नुकसान पहुंचाया है. रात होने की वजह से प्रभावित क्षेत्रों की सही तस्वीरें नहीं आ पा रही है. लेकिन बारिश और तूफान की वजह से इलाके में जिंदगी ठप हो गई है.
चक्रवाती तूफान निवार की रफ्तार कमजोर पड़ गई है. मौसम विभाग के मुताबिक इस तूफान की कैटेगरी अब 'बहुत भीषण चक्रवाती तूफान' से 'भीषण चक्रवाती तूफान' हो गई है. इसके साथ चक्रवात की गति भी कम हो गई है. रात 2.30 बजे तक इस चक्रवात की गति 100 किलोमीटर प्रति घंटा से 110 किलोमीटर प्रति घंटा रही. मौसम विभाग के मुताबिक ये चक्रवाती तूफान उत्तर और उत्तर पश्चिम दिशा की ओर बढ़ता रहेगा और आगे जाकर कमजोर पड़ जाएगा.
एलजी किरण बेदी ने ट्वीट कर कहा है कि पुदुचेरी में तेज गति से हवाएं चल रही है और सुबह 5 बजे तक ऐसा ही रहने का आसार है. उन्होंने सुबह भी सभी लोगों से घर में रहने की अपील की है.
पुदुचेरी की एलजी किरण बेदी ने थोड़ी देर पहले ट्वीट कर कहा है कि अभी रात के तीन बज रहे हैं और हालात नियंत्रण में हैं.
चक्रवाती तूफान निवार 25 तारीख की रात 11.30 से लेकर 26 तारीख की रात 2.30 बजे के बीच पुदुचेरी में समुद्र तट से टकराया. अच्छी बात ये है कि अब हवा की रफ्तार धीरे धीरे कम हो रही है. मौसम विभग के मुताबिक तूफान का स्तर अब बहुत भीषण चक्रवाती तूफान से भीषण चक्रवाती तूफान में बदल गया है.
मौसम विभाग के मुताबिक बारिश की तीव्रता में भी धीरे-धीरे कमी आएगी. हालांकि बारिश जारी रहेगी.
इस वक्त रात के ढ़ाई बज रहे हैं. तमिलनाडु के महाबलीपुरम में तेज रफ्तार के साथ हवाएं चल रही हैं. निवार के समुद्र तट से टकराने की प्रक्रिया जारी है. पिछले 6 घंटे में निवार तूफान 16 किलोमीटर प्रतिघंटे की रफ्तार से आगे बढ़ रहा है. इस वक्त तूफान कु्ड्डलोर से 45 किलोमीटर और पुदुचेरी से 30 किलोमीटर की दूरी पर है.
चक्रवाती तूफान निवार का सबसे ज्यादा असर पुदुचेरी में रहने की आशंका है. यहां कई घंटों से मूसलाधार बारिश हो रही है. लोग घरों में बंद है.
तमिलनाडु के महाबलीपुरम में तेज हवाएं चल रही हैं. यहां समुद्र तट के किनारे निवार चक्रवाती तूफान के टकराने की प्रक्रिया शुरू हो चुकी है. लगभग एक घंटे में चक्रवाती तूफान का केंद्र पुदुचेरी को पार करेगा. इस दौरान पुदुचेरी में 120-130 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से हवाएं चल सकती हैं.
तमिलनाडु राज्य आपदा प्रबंधन ने राज्य में भीषण बारिश और तेज हवाओं की चेतावनी दी है. मौसम विभाग के मुताबिक अगले 3 घंटों में तिरुवन्नामलाई, कुड्डलोर, कल्लाकुर्ची, विल्लपुरम में भारी बारिश हो सकती है.