Advertisement

तमिलनाडु-पुडुचेरी से गुजरा Cyclone, कई इलाकों में कई फुट तक भरा पानी

aajtak.in | नई दिल्ली | 26 नवंबर 2020, 2:27 PM IST

चक्रवाती तूफान निवार (Cyclone Nivar) आधी रात के बाद तमिलनाडु और पुडुचेरी के तटों से गुजरता हुआ आगे निकल चुका है. मौसम विभाग (IMD) के मुताबिक टकराने के बाद चक्रवाती तूफान अब पहले की तरह खतरनाक नहीं रहा लेकिन तेज हवा के साथ बारिश अभी जारी है. पुडुचेरी और तमिलनाडु कराइकल,नागापट्टनम और चेन्नई में बुधवार से ही बारिश हो रही है. बारिश की वजह से अधिकतर इलाकों में कई फुट तक जलभराव है.

हाइलाइट्स

  • समुद्र तट से टकराया चक्रवाती तूफान निवार
  • चेन्नई, कुड्डलोर और पुदुचेरी में तेज हवाएं
  • लगातार 2 दिन से हो रही है मूसलाधार बारिश
  • तमिलनाडु-पुडुचेरी में सुरक्षित स्थान पर भेजे गए लोग
1:31 PM (4 वर्ष पहले)

Posted by :- Sana Zaidi
12:13 PM (4 वर्ष पहले)

Cyclone Niver: पुडुचेरी के अधिकतर इलाकों में कई फुट पानी

Posted by :- Sana Zaidi

तमिलनाडु और पुडुचेरी में चक्रवाती तूफान निवार कमजोर पड़ गया है, लेकिन निवार का असर दिखाई दे रहा है. चक्रवाती तूफान के चलते हुई भारी बारिश से कई इलाकों में भारी जलभराव है. 

11:23 AM (4 वर्ष पहले)

Posted by :- Sana Zaidi
10:08 AM (4 वर्ष पहले)

तमिलनाडु में निवार से नहीं हुआ नुकसान, मछुआरों ने जाहिर की खुशी

Posted by :- Sana Zaidi
Advertisement
9:54 AM (4 वर्ष पहले)

चेन्नई में कल तक बारिश होने की संभावना, मछुआरों को समुद्र तट पर ना जाने की सलाह

Posted by :- Sana Zaidi

मौसम विभाग के अनुसार चक्रवाती तूफान अब कमजोर पड़ गया है, लेकिन चन्नई समेत तमाम इलाकों में अभी कल तक मध्यम से तेज बारिश जारी रहेगा. मछुआरों को अभी समुद्र किनारे ना जाने की चेतावनी दी गई है.

8:48 AM (4 वर्ष पहले)

तमिलनाडु में भारी बारिश, चेन्नई के कई इलाकों में जलभराव

Posted by :- Sana Zaidi
8:31 AM (4 वर्ष पहले)

Cyclone Nivar: 9 बजे तक बंद चेन्नई एयरपोर्ट

Posted by :- Sana Zaidi

चक्रवात निवार के कारण चेन्नई एयरपोर्ट (Chennai Airport) पर विमान परिचालन कल शाम 7 बजे से आज सुबह 7 बजे तक के लिए निलंबित कर दिया गया था. जिसे कुछ समय के लिए बढ़ा दिया गया है. ताजा जानकारी के मुताबिक चेन्नई एयरपोर्ट अब सुबह 9 बजे तक बंद रहेगा.

8:28 AM (4 वर्ष पहले)

Cycone Nivar: तमिलनाडु में अब तक कोई हताहत नहीं

Posted by :- Sana Zaidi

तमिलनाडु के मुख्यमंत्री V Narayanswamy ने Cycone Nivar के बारे में जानकारी देते हुए आजतक से खास बातचीत में बताया कि चक्रवाती तूफान से अभी तक किसी के हताहत होने की खबर नहीं है. करीब 2000 लोगों को राहत शिविरों में सुरक्षित ले जाया गया है. भारी बारिश की वजह से अधिकतर इलाकों में जलजमाव है. सीएम आवास के चारों ओर भी पानी भर गया था.

8:04 AM (4 वर्ष पहले)

पुडुचेरी में बारिश का सिलसिला जारी

Posted by :- Sana Zaidi
Advertisement
5:38 AM (4 वर्ष पहले)

बारिश-तूफान ने ठप की जिंदगी

Posted by :- Panna Lal

चक्रवाती तूफान निवार पुदुचेरी में समुद्र तट से टकरा चुका है. 25 नवंबर की रात 11.30 बजे से लेकर 26 नंवबर को रात 2.30 बजे तक निवार का लैंडफॉल हुआ. इसके बाद इसका रफ्तार कम होता जा रहा है. अब इसकी कैटेगरी severe cyclonic storm की है. पुदुचेरी से आगे अब हवा की रफ्तार कम होकर 65 से 75 किलोमीटर प्रतिघंटा रह जाएगी. 

हालांकि इस तूफान ने तमिलनाडु और पुदुचेरी में काफी नुकसान पहुंचाया है. रात होने की वजह से प्रभावित क्षेत्रों की सही तस्वीरें नहीं आ पा रही है. लेकिन बारिश और तूफान की वजह से इलाके में जिंदगी ठप हो गई है. 

 

4:33 AM (4 वर्ष पहले)

कमजोर पड़ी निवार की रफ्तार

Posted by :- Panna Lal

चक्रवाती तूफान निवार की रफ्तार कमजोर पड़ गई है. मौसम विभाग के मुताबिक इस तूफान की कैटेगरी अब 'बहुत भीषण चक्रवाती तूफान' से 'भीषण चक्रवाती तूफान' हो गई है. इसके साथ चक्रवात की गति भी कम हो गई है. रात 2.30 बजे तक इस चक्रवात की गति 100 किलोमीटर प्रति घंटा से 110 किलोमीटर प्रति घंटा रही. मौसम विभाग के मुताबिक ये चक्रवाती तूफान उत्तर और उत्तर पश्चिम दिशा की ओर बढ़ता रहेगा और आगे जाकर कमजोर पड़ जाएगा. 

3:40 AM (4 वर्ष पहले)

सुबह 5 बजे तक सावधान रहें- किरण बेदी

Posted by :- Panna Lal

एलजी किरण बेदी ने ट्वीट कर कहा है कि पुदुचेरी में तेज गति से हवाएं चल रही है और सुबह 5 बजे तक ऐसा ही रहने का आसार है. उन्होंने सुबह भी सभी लोगों से घर में रहने की अपील की है.  
 

3:38 AM (4 वर्ष पहले)

हालात नियंत्रण में है- किरण बेदी

Posted by :- Panna Lal

पुदुचेरी की एलजी किरण बेदी ने थोड़ी देर पहले ट्वीट कर कहा है कि अभी रात के तीन बज रहे हैं और हालात नियंत्रण में हैं. 

3:35 AM (4 वर्ष पहले)

पुदुचेरी में समुद्र तट से टकराया चक्रवाती तूफान निवार

Posted by :- Panna Lal

चक्रवाती तूफान निवार 25 तारीख की रात 11.30 से लेकर 26 तारीख की रात 2.30 बजे के बीच पुदुचेरी में समुद्र तट से टकराया. अच्छी बात ये है कि अब हवा की रफ्तार धीरे धीरे कम हो रही है. मौसम विभग के मुताबिक तूफान का स्तर अब बहुत भीषण चक्रवाती तूफान से भीषण चक्रवाती तूफान में बदल गया है. 

मौसम विभाग के मुताबिक बारिश की तीव्रता में भी धीरे-धीरे कमी आएगी. हालांकि बारिश जारी रहेगी. 

Advertisement
2:38 AM (4 वर्ष पहले)

महाबलीपुरम में 'महा'तूफान

Posted by :- Panna Lal

इस वक्त रात के ढ़ाई बज रहे हैं. तमिलनाडु के महाबलीपुरम में तेज रफ्तार के साथ हवाएं चल रही हैं. निवार के समुद्र तट से टकराने की प्रक्रिया जारी है. पिछले 6 घंटे में निवार तूफान 16 किलोमीटर प्रतिघंटे की रफ्तार से आगे बढ़ रहा है. इस वक्त तूफान कु्ड्डलोर से 45 किलोमीटर और पुदुचेरी से 30 किलोमीटर की दूरी पर है. 

2:27 AM (4 वर्ष पहले)

पुदुचेरी में तेज बारिश

Posted by :- Panna Lal

चक्रवाती तूफान निवार का सबसे ज्यादा असर पुदुचेरी में रहने की आशंका है. यहां कई घंटों से मूसलाधार बारिश हो रही है. लोग घरों में बंद है. 

2:25 AM (4 वर्ष पहले)

महाबलीपुरम में विकराल रूप

Posted by :- Panna Lal

तमिलनाडु के महाबलीपुरम में तेज हवाएं चल रही हैं. यहां समुद्र तट के किनारे निवार चक्रवाती तूफान के टकराने की प्रक्रिया शुरू हो चुकी है. लगभग एक घंटे में चक्रवाती तूफान का केंद्र पुदुचेरी को पार करेगा. इस दौरान पुदुचेरी में 120-130 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से हवाएं चल सकती हैं. 

2:22 AM (4 वर्ष पहले)

अगले 3 घंटे रहें सावधान

Posted by :- Panna Lal

तमिलनाडु राज्य आपदा प्रबंधन ने राज्य में भीषण बारिश और तेज हवाओं की चेतावनी दी है. मौसम विभाग के मुताबिक अगले 3 घंटों में तिरुवन्नामलाई, कुड्डलोर, कल्लाकुर्ची, विल्लपुरम में भारी बारिश हो सकती है.