Advertisement

Cyclone Remal: 21 घंटे बंद रहेगा कोलकाता एयरपोर्ट, चक्रवात को लेकर ऑरेंज अलर्ट

चक्रवात रेमल के प्रभाव को देखते हुए रविवार दोपहर 12 बजे से सोमवार सुबह 9 बजे तक 21 घंटे के लिए कोलकाता एयरपोर्ट से उड़ानों का संचालन निलंबित रहेगा. कोलकाता एयरपोर्ट के अधिकारियों ने स्केट होल्डर्स के साथ बैठक के बाद संचालन को निलंबित करने की घोषणा की है.

Cyclone Remal: 21 घंटे बंद रहेगा कोलकाता एयरपोर्ट. Cyclone Remal: 21 घंटे बंद रहेगा कोलकाता एयरपोर्ट.
aajtak.in
  • कोलकाता,
  • 26 मई 2024,
  • अपडेटेड 4:28 PM IST

पश्चिम बंगाल में चक्रवात रेमल के प्रभाव को देखते हुए रविवार दोपहर 12 बजे से सोमवार सुबह 9 बजे तक 21 घंटे के लिए कोलकाता एयरपोर्ट से उड़ानों का संचालन निलंबित रहेगा. कोलकाता एयरपोर्ट के अधिकारियों ने स्केट होल्डर्स के साथ बैठक के बाद संचालन को निलंबित करने की घोषणा की है.

मौसम विभाग ने 26 और 27 मई को कोलकाता के लिए ऑरेंज अलर्ट जारी किया है. ऑरेंज अलर्ट 11 सेमी से 20 सेमी के बीच  भारी बारिश का संकेत है, जबकि रेड अलर्ट 24 घंटों में 20 सेमी से भी ज्यादा भारी से  बारिश का संकेत है.

Advertisement

बंगाल और ओडिशा में भारी बारिश की संभावनाएं

भारत मौसम विज्ञान विभाग (आईएमडी) के अनुसार, बंगाल की खाड़ी के ऊपर एक कम दबाव प्रणाली चक्रवाती तूफान रेमल में बदल गई है और रविवार आधी रात को पश्चिम बंगाल के सागर द्वीप और बांग्लादेश के निकटवर्ती समुद्री तटों पर टकराने की आशंका है. IMD ने 26 मई और 27 मई को पश्चिम बंगाल और उत्तरी ओडिशा के तटीय जिलों में भारी बारिश होने की संभावना है. साथ ही मछुआरों को 27 मई की सुबह तक उत्तरी बंगाल की खाड़ी से बाहर रहने की चेतावनी दी गई है.

वहीं, चक्रवात के समुद्र तट से टकराने के वक्त बंगाल और बांग्लादेश के निचले इलाकों में 1.5 मीटर तक की तूफानी लहर उठने का अनुमान है. साथ ही मछुआरों को 27 मई की सुबह तक उत्तरी बंगाल की खाड़ी से बाहर रहने की चेतावनी दी गई है.
 

Advertisement

तेज हवा चलने की भीं हैं आशंका

आईएमडी ने पश्चिम बंगाल के दक्षिण और उत्तर 24 परगना के तटीय जिलों के लिए रेड अलर्ट जारी किया है, जिसमें 26 और 27 मई को 80-90 से लेकर 100 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से हवा चलने के साथ भारी से बहुत भारी बारिश की चेतावनी दी गई है. कोलकाता, हावड़ा, नादिया और पुरबा मेदिनीपुर जिलों में 80-90 किमी प्रति घंटे से लेकर 100 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से हवा चलने के साथ भारी बारिश की आशंका है. बता दें कि रेमल इस सीजन में बंगाल की खाड़ी में पहला प्री-मानसून चक्रवात है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement