Advertisement

Cyclone Tauktae LIVE Tracker: देखें कितनी तेजी से महाराष्ट्र-गुजरात की ओर बढ़ रहा है तूफान

गोवा, गुजरात, महाराष्ट्र जैसे इलाकों में सुरक्षा के इंतज़ाम किए गए हैं, कई जगहों पर इसका असर दिखना भी शुरू हो गया है. मौसम विभाग का कहना है कि अगर तौकते राज्यों से टकराता है तो इस दौरान हवाएं 150 किमी. प्रति घंटा या उससे तेज़ रफ्तार से भी चल सकती हैं.

गोवा में चक्रवाती तूफान Tauktae का असर दिखना शुरू (फोटो: PTI) गोवा में चक्रवाती तूफान Tauktae का असर दिखना शुरू (फोटो: PTI)
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 17 मई 2021,
  • अपडेटेड 12:20 PM IST
  • महाराष्ट्र, गुजरात, गोवा पर तौकते का खतरा
  • तेज़ रफ्तार से तट की ओर बढ़ रहा है तूफान

अरब सागर से उठा चक्रवाती तूफान तौकते को लेकर पश्चिमी राज्यों में अलर्ट है. गोवा, गुजरात, महाराष्ट्र जैसे इलाकों में सुरक्षा के इंतज़ाम किए गए हैं, कई जगहों पर इसका असर दिखना भी शुरू हो गया है. मौसम विभाग का कहना है कि अगर तौकते राज्यों से टकराता है तो इस दौरान हवाएं 150 किमी. प्रति घंटा या उससे तेज़ रफ्तार से भी चल सकती हैं.

तौकते का असर दिखना हो गया है शुरू
चक्रवाती तूफान ने टकराने से पहले ही अपना असर दिखाना शुरू कर दिया है, कई राज्यों में तेज़ हवाएं, बारिश और आंधी-तूफान आ रहा है. कर्नाटक, गोवा में अभी तक इसके कारण 6 लोगों की मौत हो गई है. केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने बीते दिन खुद सभी प्रभावित राज्यों के साथ मिलकर बैठक की, तैयारियों का जायजा लिया और केंद्र की ओर से संपूर्ण मदद का भरोसा दिया.

कितनी तेज़ी से बढ़ रहा है तूफान तौकते
मौसम विभाग की मानें, तो अगले 24 से 48 घंटे समुद्र से सटे इलाकों के लिए काफी अहम हैं. क्योंकि इसी दौरान तूफान अपना असर दिखाना शुरू करेगा. तेज़ हवाएं, बारिश, आंधी-तूफान आएगा. ऐसे में ये तूफान किस रफ्तार से बढ़ रहा है, वो भी आप देख सकते हैं... 

Advertisement


कोरोना महामारी के बीच संकट
चक्रवाती तूफान तौकते उस वक्त भारत पर अपना कहर दिखा रहा है, जब देश पहले ही कोरोना वायरस की मार झेल रहा है. तौकते का असर कोरोना से जारी लड़ाई पर भी पड़ा है. गुजरात में वैक्सीनेशन का काम दो दिन के लिए रोक दिया गया है.

मुंबई में भी 17 मई को वैक्सीनेशन का काम तूफान के कारण बंद रहेगा. इतना ही नहीं, समुद्र के पास सटे अस्पतालों को भी कुछ हदतक शिफ्ट किया गया है और मरीज़ों को सुरक्षित स्थान पर पहुंचाया गया है. 

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement