Advertisement

Tauktae LIVE: गुजरात तट पर लैंडफॉल जारी, 14 जिलों पर चक्रवात का असर

भारतीय मौसम विज्ञान विभाग के अनुसार, गुजरात तट पर लैंडफॉल की प्रक्रिया जारी है. इस चक्रवात से 14 जिले प्रभावित हुए हैं. 

 Cyclone Tauktae Cyclone Tauktae
  • महाराष्ट्र में चक्रवाती तूफान तौकते का असर
  • अहमदाबाद में तेज हवा के साथ बारिश शुरू

Cyclone Tauktae, Forecast Updates: देश के दक्षिण पश्चिम राज्यों में चक्रवाती तूफान Tauktae कहर बनकर टूटा है. अब ये तूफान गुजरात के तट की ओर बढ़ रहा है. अहमदाबाद में तेज बारिश शुरू हो गई है. इसके मद्देनजर अहमदाबाद एयरपोर्ट सुबह 5 बजे तक के लिए बंद कर दिया गया है.

भारतीय मौसम विज्ञान विभाग के अनुसार, गुजरात तट पर लैंडफॉल की प्रक्रिया जारी है. इस चक्रवात से 14 जिले प्रभावित हुए हैं. 

Advertisement

- मौसम विभाग के मुताबिक,  Cyclone Tauktae के आज रात 11 बजे तक गुजरात तट से टकराने की बात कही गई थी, लेकिन अभी इसमें कुछ वक्त लग सकता है. इसकी प्रक्रिया शुरू हो गई है. अनुमान है कि इस दौरान हवा की रफ्तार 185 किलोमीटर प्रतिघंटा हो सकती है. 

- ताजा हालात की जानकारी के लिए वलसाड और गीर सोमनाथ के डीएम और अधिकारियों के साथ हॉट लाइन पर सीएम विजय रुपाणी ने बात की है.

- तूफान Tauktae गुजरात के करीब पहुंच चुका है.  बारिश के साथ तेज हवा के चलते कई जगहों पर पेड़ और बिजली के खंभे उखड़ गए हैं. बिजली आपूर्ति भी कई जगहों पर ठप हो गई है. तूफान से दीव के पास हवा की रफ्तार 133 किलोमीटर प्रतिघंटा हो गई है. 

- मुंबई एयरपोर्ट पर परिचालन फिर से शुरू हो गया है. 

Advertisement

- मौसम विभाग के मुताबिक चक्रवाती तूफान गुजरात तट के पास पहुंच गया है. यहां लैंडफॉल की प्रक्रिया शुरू हो गई है जो अगले दो घंटे तक जारी रहेगी.

चक्रवात को देखते हुए मुंबई एयरपोर्ट रात 10 बजे तक के लिए बंद कर दिया गया है. कई जगहों पर लोकल ट्रेनों की सेवा भी रोक दी गई है. लोगों को बिना जरूरत घरों से ना निकलने की सलाह दी गई है. 

इससे पहले महाराष्ट्र के अलग-अलग हिस्सों में चक्रवाती तूफान तौकते (Tauktae Cyclone) का असर देखा गया. मुंबई में तेज हवा चल रही है, लेकिन बारिश लगभग रुक गई है. 

- महाराष्ट्र में CycloneTauktae की वजह से 6 लोगों की मौत और 9 घायल हुए हैं. 4 जानवरों की भी मौत हुई है. मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे ने नुकसान का आकलन किया और राहत कार्यों में तेजी लाने के निर्देश दिए हैं.

- चक्रवात को देखते हुए मुंबई एयरपोर्ट रात 10 बजे तक के लिए बंद कर दिया गया है. जानकारी के मुताबिक अब तक 56 फ्लाइटें रद्द की गई हैं. 

चक्रवात ताऊते के कारण मुंबई में करीब 500 पेड़ गिर गए हैं. वहीं, 114 किलोमीटर प्रतिघंटे की रफ्तार से सबसे तेज हवा चली है. 

- मुंबई के कोलोबा में 108 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से हवा चली है. 

Advertisement

चक्रवाती तूफान Tauktae रात 8 से 11 बजे के बीच गुजरात तट से टकरा सकता है. दीव से तूफान गुजरात की तरफ बढ़ रहा है. इधर, मुंबई में रुक-रुककर बारिश जारी है और तेज हवा चल रही है. 

- अरब सागर में आए चक्रवाती तूफान ताऊते के कारण मुंबई में सोमवार दोपहर 114 किलोमीटर प्रतिघंटा की रफ्तार से आंधी चली. बताया जा रहा है कि आज दिन भर में यह सबसे तेज आंधी है. वहीं, राहत-बचाव कार्य के लिए मुंबई में एनडीआरएफ की तीन टीमें तैनात हैं, जबकि पूरे राज्य में 12 टीमें मुस्तैद हैं. 

- जुहू बीच की स्थिति

- महाराष्ट्र सरकार में मंत्री आदित्य ठाकरे ने कहा कि मुंबई में भारी बारिश की चेतावनी के बाद हम सभी को सतर्क रहना चाहिए. हम मुंबई में जल भराव पर ध्यान केंद्रित कर रहे हैं. ऐसा चक्रवात पहले मुंबई में नहीं देखा गया था. हम कोशिश कर रहे हैं कि जानमाल का नुकसान ना हो. इस त्रासदी से निपटने के लिए केंद्र और राज्य सरकारें मिलकर काम कर रही हैं. 

- तेज हवाओं के कारण घाटकोपर-विक्रोली सेक्शन के बीच लोकल ट्रेन पर पेड़ की शाखाएं गिर गईं. इसके चलते सेवा बाधित हो गई थी. एहतियात के तौर पर कई जगहों पर लोकल ट्रेनों की सेवा रोक दी गई है.

Advertisement

- मुंबई, ठाणे, रायगढ़, पालघर, रत्नागिरी, सिंधुदुर्ग में तेज हवाओं के साथ बारिश के बीच सड़कों पर जगह-जगह पेड़ गिर गए हैं. मुंबई के गेटवे ऑफ इंडिया पर सड़कों पर पानी भर गया है.

-मौसम विभाग ने महाराष्ट्र में ऑरेंज अलर्ट जारी किया है. तूफान के खतरे और मौसम बिगड़ने के मद्देनजर राज्य के समुद्र तटीय इलाकों में एनडीआरएफ की टीमें तैनात हैं. लोगों को तटों से दूर रहने की सलाह दी गई है.

मुंबई में अगले कुछ घंटे 120 kmph की रफ्तार से चलेंगी हवाएं
चक्रवाती तूफान तौकते मुंबई से होता हुआ गुजरात की ओर बढ़ रहा है.मौसम विभाग ने अगले कुछ घंटों के लिए महाराष्ट्र के कई हिस्सों में भारी बारिश का अलर्ट जारी किया है. इस दौरान 120 किमी/घंटे की रफ्तार से हवाएं चलने का अंदेशा है. मुंबई के प्रतिष्ठित बांद्रा-वर्ली सी लिंक पर चक्रवात के मद्देनजर वाहनों की आवाजाही बंद कर दी गई है.  

मुंबई में तेज हवाओं के साथ बारिश का सिलसिला जारी है. चक्रवाती तूफान के अलर्ट के बीच BMC ने मुंबई में बांद्रा-वर्ली सी लिंक को अगले आदेश तक के लिए बंद कर दिया गया है. प्रशासन एवं राज्य सरकार द्वारा लोगों से घरों में रहने की अपील की जा रही है. तूफान के खतरे के बीच मुंबई में 5 जगह अस्थायी शेल्टर होम बनाए गए हैं. पश्चिमी मुंबई में NDRF की 3 टीम और बाढ़ से बचाव के लिए फायर ब्रिगेड की 6 टीमें भी तैनात की गई हैं.

Advertisement

मुंबई में मोनोरेल सेवा बंद
तूफान की आहट के मद्देनजर मुंबई एयरपोर्ट (Chhatrapati Shivaji Maharaj International Airport) को 11 घंटे के लिए बंद किया गया. साथ ही सुबह के समय मुंबई की कुछ फ्लाइट्स को भी डायवर्ट किया गया. इसके अलावा मोनोरेल को बंद दिन भर के लिए कैंसिल किया गया है. 

मध्य प्रदेश में चक्रवाती तूफान का असर, कई जगह बारिश
चक्रवाती तूफान Tauktae का असर मध्य प्रदेश में भी दिखने लगा है. प्रदेश के कई हिस्सों में तेज़ हवाओं के साथ बारिश हुई. उज्जैन, भोपाल, होशंगाबाद, रायसेन, शहडोल, मंदसौर, कटनी, गुना, रतलाम, मंडला, छतरपुर और खंडवा में बारिश से मौसम का मिजाज बदला है. भोपाल मौसम केंद्र ने उज्जैन, इंदौर, भोपाल, जबलपुर, सागर, शहडोल, होशंगाबाद, ग्वालियर और चंबल संभाग के अलावा सतना और रीवा जिलों में भी 18 मई तक हल्की से मध्यम बारिश का पूर्वानुमान जताया है.

उत्तराखंड में ऑरेंज अलर्ट जारी
मौसम विभाग ने उत्तराखंड में 18 मई के लिए ऑरेंज अलर्ट जारी किया है, जबकि 19 और 20 मई के लिए भारी से बहुत भारी बारिश का रेड अलर्ट जारी किया है. देहरादून, उत्तरकाशी, चमौली, रुद्रप्रयाग और पिथौरागढ़ के लिए रेड अलर्ट जारी है.


 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement